Thursday 8th January 2009, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष:- आपको ज़मीन ज़ायदाद या घर परिवार से लाभ हो सकता है, और इस वज़ह से आर्थिक स्थिति ठीक ठाक बनी हुई है
क्या करे:- इस अछाई को बनाए रखने के लिए अपना नज़रिया इस दिशा में लगाए रखें, यह भाग्यशाली समय है इस रूप से और इससे फायदा उठाना चाहिए.
क्या ना करें :- बेवज़ह भाग्या के भरोसे ना रहे उसकी आवशयकता नही है और उससे कोई बड़ा लाभ होने की उमीद ना लगायें.
वृष :- अपने ही प्रयास बड़ाने होंगे ताकि आप इस परिस्थिति से लाभ उठा सकें, आपका अपना नज़रिया और आपकी अपनी मेहनत सुन्दर तरीके से उभर रही है और इसे बनाए रखें
आज के लिए ख़ास:- अपनी मानसिकता को आशावादी बनाए रखने से ही आपको लाभ होगा और यह एक सुन्दर परीस्थीती है आपका अपना नज़रिया वयव्साय में भी आपको भरपूर सफलता दे सकता है इससे और भी आप प्रेरित रहिये
मिथुन :- अपने धन को बचाना होगा नही तो खर्चो का योग बना हुआ है, मानसिक रूप से आप कुछ अड़ियल भी हो रहे है और इस वज़ह से भी नुकसान हो सकता है.
क्या करें:- अपने आपको धीमा बनाइए ताकि जीवन में तालमेल बना रहे, पारिवारिक मुद्दो को भी सम्भलके चलाना होगा ताकि उसमे कोई परेशानी ना आए.
क्या ना करें :- बेवज़ह यात्रा या बदलाव का सोचने से लाभ नही होगा, उसमे छुपी हुई अड़च्ने हैं और परीस्थीतियो में उतार चदव हो सकता है. इसलिए उस रास्ते पर ना चलें
कर्क :- आपकी अपनी मेहनत और प्रयास से आपको धन लाभ का सून्दर योग बना हुआ है लेकिन अपने धन को बचाए रखना होगा नही तो आपका संचित धन किसी ना किसी अरचन में पड़ सकता है
आज के लिए ख़ास;- अपने धन को किसी भी जोखिम में ना डाले नही तो आपका पैसा कही फस सकता है, लेकिन यह तभी कर पाएँगे जब आप अपने आपको विनम्र बना लेंगे, ऐसा करना इस समय आपके हित में है
सिहं;- खर्चो का बदलाव का और कुछ परेशानियो का योग है लेकिन फिर भी आरती और व्यवसाय से जुड़ी स्थिति प्रबल बनी हुई है, इसमे कोई परेशानी नही.
क्या करें:-अपना फोकस अपने काम के प्रति बनाए रखें इसीमे लाभ होगा, आपकी अपनी मेहनत आपको इस समय आपको बहुत कुछ दे सकती है
क्या ना करें:- बेवज़ह लोगों पर शक़ करने से नुकसान ही होगा , विचारों का मतभेद बाडेगा जिसे बचाने की जर्रोरत है.
कन्या:- आर्थिक लाभ का सुंदर योग बना हुआ है , और यह एक बहुत भाग्यशाली परिस्थिति है जिससे आपको फायदा होगा, किसी प्रेम संभंध में आपके अपने ही आपके खिलाफ हो जायें ऐसा भी योग है
आज के लिए ख़ास:- संबंधों में विचारों के मतभेद से बचना होगा, उस रास्ते पर चलना इस समय अनुकूल नही है, उससे हट जाइए, अपने काम काज पर समय लगायें क्योंकि यह धन लाभ का सुंदर योग है.
तुला:- काम काज में किसी तरेह की कमी नही है लेकिन काम का दबाव बना रहेगा, इस वज़ह से आप कुछ तनाव में रह सकते हैं.
क्या करें:- अपनी शामताओ को बड़ाने की कोशिश करें उसी से आपका आर्थिक लाभ बढेगा सुखद और भाग्यशाली परीस्थीती है इससे लाभ उठायें, किसी प्रेम संबंध से भी खुशियाँ मिलने का योग है.
क्या ना करें:- बहुत अधिक तनाव में भी ना आयें और अपने कर्म शेत्र में लोगो पर शक भी ना करें, उससे कोई लाभ होगा भी नही और उससे परेशानियाँ ही बढेंगी
वृश्चिक:- भाग्यशाली और उत्तम समय है हर तरह की खुशियाँ देने के लिए, ख़ासकर पारिवारिक खुशियाँ हैं और इससे लाभ उठाना चाहिए
आज के दिन में ख़ास:- कोई भी परिवर्तन या बदलाव जीवन में सोच समझ कर करें, खर्चों पर पैनी नज़र रखना ही आपके हित में होगा, लेकिन बहुत से ऐसे खर्चे हैं जो आवशयक है और आप उनसे दूर भाग नही सकते
धनु:- कुछ तनाव भरा समय है इस वज़ह से आप को बहुत संयम रखना होगा, यहाँ तक कहूँगा की अपनी सेहत का भी ख़याल रखें ताकि उसमे कोई परेशानी ना आए , बहुत अड़ियल स्वभाव रखना भी सही नही हैं इस नज़रिए को भी बदलने की कोशिश करें
क्या करें:- मानसिक रूप से अपने आपको संयम में रखें और अपनी सेहत का ख़याल करें, कोई भी अड़ियल स्वभाव आपके विचारों का मतभेद बढा सकता है, इसलिए भी अपने आपको विनम्र बनाना आवश्यक है
क्या ना करें:- अपने नज़रिए को नेगेटिव ना बनने दें, जीवन में आशावादी बने रहें तभी परिस्थितियों में सुधार बन पायेगा
मकर:- प्रेम संबंधों में इसलिए उत्तम समय हैं क्योंकि आपको बातचीत करने का रास्ता खोल के रखना है, गुस्सा बिल्कुल ना करें और दूसरो के विचारों को समझने की कोशिश करें, शादीशुदा ज़िंदगी में भी अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बड़ाने की कोशिश करें ये आवश्यक है
आज के दिन में ख़ास:- अपनी और से अपने नज़रिए को नेगेटिव ना बनने दें, अपने विचारों को भी स्थिर बनायें क्योंकि उसमे उतार चढाव रखना भी आपके हित में नही है
कुम्भ:-आप लोगों के प्रति बहुत मददगार हैं और यही आपकी अच्छाई इस समय उभर के आ रही है , लेकिन घर परिवार में आप तानावना उभरने दें, वैसे बी आपके अपने चाहने वाले आपके लिए हर प्रकार से मददगार है
क्या करें:- यह बहुत भाग्यशाली समय है इससे लाभ उठायें, परिवार में किसी भी मतभेद को ना उभरने दें औरझगड़े की परीस्थीती ना पैदा होने दें, व्यावसाए में भी स्थिरता है और ईश्वर की कृपा है
क्या ना करें:- अपने आपको धीमा बनाना होगा इस वज़ह से किसी भी अड़ियल स्वभाव को ना बढ़ने दें, इससेआपकी खुशियाँ बरकरार रहेंगीयौर आपके जीवन में सुख स्म्रिधि बनी रहेंगी, बेवज़ह बिना सोचे समझे खर्चा नाकरें इसे समझना ज़रूरी है
मीन:- पड़ाई लिखाई में मेहनत करने का सुन्दर योग बना हुआ है, इस समय की मेहनत आपको जीवन में बहुतकुछ उपलब्धियों की और ले जा सकती है और आपका भाग्य बना सकती है,बेवज़ह यात्रा के बारे में सोचना भी ठीक नही है
आज के दिन में ख़ास:-दूर स्थान से जुड़ा कोई भी मुद्दा आपके हित में नही है इससे परेशानियाँ बढ़ सकती हैं अड़चने हो सकती हैं, इस बात को सोच के ही सूझ बुझ से काम लेना होगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.