Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Sunday, November 22, 2020

A new book on Astrology written by Jyotishguru Deepak Kapoor

Any field of knowledge requires experience and expertise and that can come with proper guidance and a lot of patience. The new book by Deepak Kapoor, “The fundamentals of Varshphal and advanced predictive techniques” is a perfect guide to master this fascinating subject. It is written lucidly and arranged properly. The fundamentals are explained so well that the entire scheme of astrology unfolds beautifully. If the foundation is strong, then learning the advanced concepts becomes a breeze. This book will immensely benefit the students as well as the advanced learners of astrology to master the technique of varshphal.

Tuesday, November 17, 2020

A landmark work on Varshphal or Annual horoscopes 
by world-renowned astrologer Deepak Kapoor
 A book that explains the fundaments of varshphal 
and takes you to the level of advanced predictive techniques 
in a step-by-step manner
Many research-based concepts have been added 
that shows the knowledge of varshphal in a new light 
Astrological classics can show the path 
but modern perspective gives it a definite direction
This book fulfills that purpose 
The ups and downs of Abraham Lincoln's life 
are elaborately covered 
in this book through his various varsh charts


A must-have book for any astrologer to master this fascinating subject
The book will be available on Amazon.in from 22nd November 2020

Wednesday, November 4, 2020

For personal appointment

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

Call 9868463900

Friday, October 23, 2020

Buy books written by

Jyotishguru Deepak Kapoor

at www.amazon.in


Saturday, July 11, 2020

We are discontinuing with the rashi phal posts on this blog. It has been a long journey of nearly 12 years that I have been associated with you through the daily forecasts and you all have supported me all along.

I can understand that it is normal human nature to get guidance in life. For which I strongly urge that you may take consultation reports whenever there is any such need, by placing your order at www.jyotishguru.com.

If you have any inclination to learn astrology, you may join online astrology classes which I propose to start. Astrology is a wonderful knowledge, not only for unraveling the unknown but more importantly to understand the intricacies of life and to get proper guidance. More than anything else, astrology changes the perspective towards life and brings humility to understand and appreciate others viewpoint. For that bigger purpose, I invite you to join these classes and be a part of this wonderful journey

With best regards

Deepak Kapoor

Thursday, July 9, 2020

Daily astrological forecasts - Dainik rshiphal - 9 July 2020

राशी 09 जुलाई 2020, बृहस्पतिवार 
आज 09 जुलाई 2020 है और बृहस्पतिवार का दिन
श्री विक्रमी संवत 2077 है और शक संवत 1942
सावन मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष
चतुर्थी तिथि है सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक और उसके बाद पंचमी तिथि है.
शतभिषा नक्षत्र है देर रात 03 बजकर 09 मिनट तक और उसके बाद पूर्व-भाद्रपद नक्षत्र है.
चंद्रमा चल रहे हैं कुम्भ राशि में.

मेष (Aries)अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर आपके मन में बहुत सारी परेशानियाँ चल रही हैं. आपको लगता है की आपको अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिला और इसी वजह से आपकी मेहनत में भी कमी आती चली जा रही है. यह दो धारी तलवार है. अगर आप पैसे के प्रति अपने असंतोष को दूर कर लेंगे तो आपकी मेहनत भी उभर आएगी और उससे आपको फायदा भी मिलता चला जाएगा.
क्या करें – गलतियाँ हम सबसे होती हैं पर समय के साथ उसका रंग और रूप बदलता रहता है. आपकी इस समय की गलती यह है की आप अपनी चुनोतियों से दूर भाग जाना चाह रहे हैं पर किसी भी समस्या का समाधान उससे दूर भागने की बजाये उससे झूंझ लेने में छुपा हुआ होता है.
क्या न करें – कामकाज से जुड़े हालात बेहतर होते हैं जिसमें किसी भी तरह की कामी न आने दें. किसी भी काम को अपनी मेहनत से बढ़ावा देना अच्छी बात है पर एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे हटाते चले जाना ठीक नहीं है.

वृषभ (Taurus)काम के प्रति आपकी मेहनत बरकरार है पर लाभ को लेकर आप संतुष्ट नहीं हैं. कभी-कभी आपको यह भी लगता है की लोग आपको पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे जिसकी वजह से घर-परिवार में भी तकरार की स्तिथि बनी रह सकती है. अगर इंसान अपनी उपलब्धियों को कमी की नजर से ही देखता चला जाए तो भी मन बुझा ही रहता है. इन सारी चीजों को ओर ध्यान देना होगा और अपने विचारों को बदलने की कोशिश करनी होगी.
क्या करें – कोई बड़ी उम्मीद लगाकर लोगों से तालमेल बढाने से नुक्सान ही होता है क्योंकि ऐसा करते हुए आप किसी स्वार्थ के तहत अपना तालमेल बढ़ाना चाह रहे हैं. निस्वार्थ रूप से अगर अपनों से जुड़ा जाए तो लाभ भी होता है और ज़िन्दगी की खुशियाँ भी बढती हैं.
क्या न करें – आपकी मेहनत इस समय आपके कामकाज को सुधार रही है और तकदीर आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मदद करती चली जा रही है, तो इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता जब हालात आपके लिए हर तरह से अनुकूल बने हुए हो और ऐसे ही किसी अच्छे दौर में लापरवाही करके अपना नुकसान करना ठीक नहीं है.

मिथुन (Gemini)रिश्तों को किसी कमी की नजर से देखेंगे तो हालात भी आपका साथ नहीं देंगे और ऐसा लगता है जैसे आपके मन में छुपी हुई इच्छाएं बहुत ज्यादा हैं जिस वजह से आपके मन का भटकाव लगातार बना रहता है और अपनी इच्छाओं को पूरा करना हमेशा ही कठिन होता है.
क्या करें – इच्छाएं मृगतृष्णा की तरह होती हैं, वो लगातार बढती चली जाती हैं और आप लगातार उसके पीछे भागते चले जाते हैं और ज़िन्दगी कट जाती है. ज़िन्दगी में व्यावहारिकता अपनानी होगी और हर चीज़ में सुख और सुकून तलाशना होगा.
क्या न करें – अगर किसी परेशानी में भी इंसान अच्छाईयों को ढूँढने की कोशिश कर ले तो वो परेशानियाँ भी उतनी बुरी नहीं लगती और अगर परेशानियों को ही जरूरत से ज्यादा बढ़ा लिया जाए तो कोई भी अच्छाई इन्सान को सुख नहीं दे पाती.

कर्क (Cancer)नुकसान की चिंता लगाते चले जाना ठीक नहीं है बल्कि नुकसान क्यों हो रहा है इस बात की तह तक जाना होगा ताकि आप अपनी एकाग्रता बढ़ा पाए और अपने कामकाज को बढ़ावा देने का प्रयास कर पायें. थोड़ा सा आशावादी नजरिया तो अपनाना ही पड़ेगा.
क्या करें – आपकी क्षमताएं अच्छी हैं जिन्हें सही रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह समय वैसे भी आपको इस रूप से मदद कर सकता है की आप कुछ नया सीख लें और कुछ नया करने की कोशिश कर लें. मन में बिठाई हुई परेशानियों को हटाना ही पड़ेगा तभी जाकर आपको अपना रास्ता साफ़ नज़र आएगा.
क्या न करें – बहुत ज्यादा सोचकर आपने अपनी परेशानियाँ बढाई हैं और लोगों पर ज्यादा भरोसा करके आपने अपना नुकसान बढाया है और इस समय यह दोनों ही चीज़ें ठीक नहीं है. बहुत सारे ऐसे परिवर्तन लाने होंगे जो आपकी कमियों को सुधार सकें.

सिंह (Leo)आपको लग रहा है की आपके हालात लोगों की वजह से बिगड़ रहे हैं, जबकि यह आपके मन की उधेड़बुन है जो आपको ऐसा सोचने पर मजबूर कर रही है. अगर इंसान अच्छी-भली स्तिथियों को भी कमी की नजर से देखना शुरू कर दे तो फिर परेशानियाँ ही हाथ लगती हैं, इसलिए भी आपको अपनी परिस्थितियों को बेहतर तरीके से देखने की आदत डालनी होगी.
क्या करें – किसी भी तरह का जोखिम उठाने से मुश्किलें पैदा हो सकती है और इसी चीज़ का बुरा असर आपके घर-परिवार के रिश्तों पर भी पड़ सकता है. कोशिश यह करनी होगी की रिश्तों में सहजता अपनाई जाए ताकि किसी भी स्तिथि में विचारों के मतभेद से बचा जाए.
क्या न करें – ऐसे विचार न बनायें की आप हर चीज़ में लाभ का ही सोचते चले जाएँ, यहाँ तक की लोगों को तकलीफ पहुंचाकर भी आप अपने लाभ का सोच रहे हैं और ऐसा करना कभी भी ठीक नहीं होता. हमेशा लोगों के खिलाफ सोचते चले जाना और उनको मुश्किलों में डालते चले जाना भी ठीक नहीं है.

कन्या (Virgo)कामकाज से जुड़े अपने प्रदर्शन को सुधारने की जरूरत है, तभी जाकर आप अपने काम के प्रति लगन पैदा कर पायेंगे और ज़िन्दगी में कुछ बेहतर कर पायेंगे. पैसे के लेनदेन को भी आपसी संबंधों के परिपेक्ष में देखना होगा ताकि पैसे से जुडा तनाव भी जिंदगी की बाक़ी चीज़ों पर बुरा असर न डालता चला जाए. 
क्या करें – रिश्तों के प्रति मधुरता बनाये रखने का समय है ताकि रोज़मर्रा की चुनोतियों को भी संभाला जा सके. किसी प्यार के रिश्ते की वजह से भी घर-परिवार में तनाव का माहोल बना रह सकता है. हर चीज़ को मेहनत से सँभालने की कोशिश कर लेंगे तो आपके प्रयास कारगर जरुर होंगे और रिश्तों को भी आप भलीभांति संभाल पायेंगे.
क्या न करें – कामकाज के क्षेत्र में लापरवाही न बरतें और अपनी जिम्मेदारियों को लोगों के भरोसे न छोड़ते चले जाएँ क्योंकि ऐसा करने से लोगों की नजरों में आपकी कमियां उभरती चली जायेंगी और इस समय यही ठीक नहीं है.

तुला (Libra)आपके अंदर मेहनत करने की क्षमता है और थोड़ी सी कोशिश करने से आप अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं, पर आपका किसी भी चीज़ में मन नहीं लग रहा. यहाँ तक की अपने अच्छे भले हालात में भी आप कोई न कोई परेशानियाँ ढूँढ़ते चले जा रहे हैं. असंतुष्ट रहना कभी भी अच्छा नहीं होता.
क्या करें – आपकी परेशानियों का एक बड़ा कारण यह भी है की आपने कई लोगों को नाराज़ कर रखा है. अगर अपने व्यवहार को सख्त बना लिया जाए तो भी लोगों से दूरियां बढ़ जाती हैं और इन्हीं कमियों की ओर ध्यान देने की जरूरत है.
क्या न करें – घर-परिवार की खुशियों को सिर्फ लाभ के सन्दर्भ में न देखें. अगर लोगों से आपसी तालमेल बना रहे तो ज़िन्दगी की कोई भी परिस्थिति संभाली जा सकती है. आपको भी अपनों की हर बात को समझना होगा और उनकी हर तरह की जरूरतों को पूरा करना होगा ताकि लोग आपकी किसी बात में गलती न निकालते चले जाएँ.

वृश्चिक (Scorpio)अपनों के प्रति सहनशीलता अपनाना बहुत बड़ी बात होती है और कभी कभी खुद को दुखी करके भी लोगों को खुश रखना बहुत जरूरी होता है. आप भी इस समय ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं जिसमें आपकी परेशानियाँ बढी हुई लग रही हैं.
क्या करें – अपनी रोज़मर्रा की चुनोतियों को अपनी सूझबूझ से सँभालने की ही कोशिश करनी होगी. कामकाज से जुड़े तकरार भी सहनशीलता बनाये रखने से ही बन पायेंगे. लोगों के प्रति अच्छा सोचेंगे तो वो अच्छाई आपको वापिस जरुर मिलेगी.
क्या न करें – आपकी मेहनत के बावजूद लोग आपसे नाराज़ है और आपकी अच्छाई को समझ नहीं पा रहे. पर ऐसा लगता है आपने अपनी सारी मेहनत अपने कामकाज में लगा रखी है और लोगों को सँभालने की दिशा में आपकी ओर से कमियां रही हैं और इस समय यही ठीक नहीं है.

धनु (Sagittarius)लोगों को साथ लेकर चलना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप अपने हालात को बेहतर कर पायेंगे पर लोगों का दिल जीतने के लिए उन पर भरोसा करना होगा. 
क्या करें – रिश्तों की मधुरता तब बनती है जब आप अपनों को समझने का प्रयास करें और यह समय आपके लिए ऐसे मौके दे रहा है जो आप अपनों को बेहतर तरीके से समझ पायें और उनसे जुड़ पायें, पर अपने व्यवहार को उसी अनुपात में विनम्र बनाते चले जाना बहुत जरूरी होगा.
क्या न करें – अपनी आर्थिक स्थिति को बढाने के प्रयास में कोई बड़ा जोखिम उठाते चले जाना ठीक नहीं है, और लोगों से कोई बड़ी उम्मीद लगाते चले जाना भी ठीक नहीं है क्योंकि यह समय लोगों की ओर से बनते हुए अविश्वास को भी ज़ाहिर कर रहा है जो ठीक नहीं है.

मकर (Capricorn)पूरी बात को समझे बिना ज़िन्दगी में कई तरह की गलतियाँ हो जाती हैं पर किसी भी बात को समझने के लिए अपने विचारों में लचीलापन लाना बहुत जरूरी होता है. अपनी ही बात कहते चले जाने से बात बिगडती ही है.
क्या करें – अपनों में कौन पराया है और परायों में कौन अपना है इस बात को भलीभांति समझ लें ताकि रिश्तों को संभाले रखना आसान हो जाये. आपकी सूझबूझ के बावजूद विचारों का मतभेद बने रहना भी इसी चीज़ का एक पहलु है जिसमें रिश्तों को बेहतर तरीके से समझना होगा.
क्या न करें – अपना व्यवहार कुछ ऐसा बना लें की लोग आपसे जुड़े रहें, जबकि इस समय आपका व्यवहार कुछ ऐसा है की लोग आपसे खुश नहीं हैं. ज़िन्दगी में रिश्तों को न संभाल पाना और दूरियां बनाते चले जाना भी बहुत बड़ी गलती होती है.

कुम्भ (Aquarius)आपके मन में बहुत कुछ एक साथ चल रहा है जिसकी वजह से आप अपने हालात को संभाल नहीं पा रहे. किसी प्यार के रिश्ते में भी अविश्वास के बादल मंडरा रहे हैं जबकि आपको अपनों का हर तरह का सहयोग मिला हुआ है फिर भी हालात बेकाबू होते चले जा रहे हैं.
क्या करें – गलती भरे समय में हालात को संभालना बहुत कठिन होता है. फासले बनाने से भी बचना होगा और किसी से चुभती हुई बात कहने से भी बचना होगा, तभी जाकर उस तरह का भरोसा बन पायेगा जो जरूरी है.
क्या न करें – नुकसान भरी परिस्थितियां लगातार बनी रहें तो बहुत तकलीफ होती है और उसका बुरा असर ज़िन्दगी की और चीज़ों पर भी पड़ता चला जाता है. अपनी ही धुन में किसी गलती को बार-बार दोहराते चले जाना भी ठीक नहीं है.

मीन (Pisces)मन बहुत उचाट है और घर-परिवार के सुख से भी आप वंचित होते चले जा रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे आपने कोई एकतरफा सोच बना ली है और सिर्फ काम में ही इतने ज्यादा व्यस्त हो गए हैं की बाकि चीज़ों की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे.
क्या करें – ज़िन्दगी की अच्छाई तब बनती है जब सबको साथ लेकर चला जाए. खुशियों का माहोल बनाये रखने से ही आपसी तालमेल में सुधार हो पाता है. पहले से चला हुआ कोई अविश्वास है तो उसे भी दूर कर देने की जरूरत है.
क्या न करें – अपनी आर्थिक स्थिति के प्रति लापरवाह होते चले जाना ठीक नहीं है और ज़ल्दबाज़ी में कोई ऐसा फैसला भी न करें जिसमें आप अपनी ही इच्छाओं को पूरा करने का सोच रहे हों और जिसकी वजह से भी फिर गलती होती चली जाए.

आज के दिन में खास – सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन में खास यह है जी की रिश्तों को कमी की नजर से नहीं देखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने की भी आदत पड़ जाती है. यह समय ही ऐसा है जिसमें रिश्तों को संभालना कठिन हो सकता है. ऐसे में अगर भरोसा टूट जाए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं और रिश्ते बिखर सकते हैं.



Monday, July 6, 2020

Daily astrological forecasts - Dainik rashiphal 6 July 2020

राशी 06 जुलाई 2020, सोमवार 
आज 06 जुलाई 2020 है और सोमवार का दिन
श्री विक्रमी संवत 2077 है और शक संवत 1942
श्रवण मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष
प्रतिपदा तिथि है सुबह 09 बजकर 23 मिनट तक और उसके बाद द्वितीया तिथि है.
उत्तर-आषाढ़ नक्षत्र है रात 11 बजकर 12 मिनट तक और उसके बाद श्रवण नक्षत्र है.
चंद्रमा चल रहे हैं मकर राशि में.
आज सावन महीने का पहला सोमवार है और व्रत शुरू हो रहे हैं और आज अशून्य शयन व्रत है.

मेष (Aries)अपने काम और कारोबार को अपनी क्षमताओं और अपनी उपलब्धियों के सन्दर्भ में देखना होगा और अच्छे समय की शुरुआत हो चुकी है जिसमें अब धीरे-धीरे आपकी मेहनत में इजाफा होता चला जाएगा. जिन-जिन चीज़ों को लेकर आपको अपने कदम पीछे हटाने पर मजबूर होना पड़ा था अब उनमे भी आपको तेज़ी से आगे बढने के मौके मिलते चले जायेंगे.
क्या करें – कामकाज की स्थिरता बनी हुई है जिसे बेहतर किया जा सकता है. इसी के चलते लाभ से जुडी परिस्थितियां भी बेहतर होती चली जा रही हैं. इस सारे प्रयास में आपको अपनों का सहयोग मिलता चला जाएगा जो बहुत बड़ी बात है पर यह सबकुछ ज़िन्दगी की स्थिरता बनाते हुए ही संभव हो पायेगा.
क्या न करें – हालात आपकी हर तरह से मदद कर रहे हैं पर हालात को आजमाने की कोशिश करना ठीक नहीं है क्योंकि यह समय ऐसा है जिसमें आप कामकाज को लेकर कोई ऐसा परिवर्तन करना चाहें जिसमें आपको नुकसान हो जाए, इसलिए परिवर्तन का बिलकुल न सोचें और स्थिरता बनाये रखें. अपने मन में किसी भी तरह का असंतोष पैदा करना इस समय ठीक नहीं है.

वृषभ (Taurus)आप लोगों से कोई सहायता लेना चाह रहे हैं और उसके लिए अपनी बात कहना चाह रहे हैं पर मन में अजीब सी घुटन है की क्या आपको यह बात कह देनी चाहिए या पीछे हट जाना चाहिए. आप अपनी घबराहट को हटाकर अगर कोशिश करेंगे तो लोग आपकी बात को समझ पायेंगे और आपकी उम्मीदें भी पूरी होती चली जायेंगी.
क्या करें – कामकाज की स्तिथि भी संभली हुई है और तकदीर भी आपका साथ निभा रही है और इसी प्रयास में आपकी मेहनत उसमें चार चाँद लगाती चली जा रही है. आपने अपने भरोसे को जगाकर अपने लिए उपलब्धियों के द्वार खोल लिए हैं जिसे भविष्य में भी बनाये रखना बहुत जरूरी है. इस समय की कमी यह है की थोड़ा सा आपके विचारों का उतार-चढ़ाव बना रहता है जिसकी वजह से आप एक कदम आगे बढाकर दो कदम पीछे हटने की कोशिश करते हैं और इसी चीज़ से बचने की जरूरत है.
क्या न करें – अगर आपका पैसा कहीं फंसेगा तो आपके लिए नुकसान की स्तिथि बनेगी और आपकी अच्छी-भली आर्थिक स्थिति में भी कमियां नजर आनी शुरू हो जायेंगी इसलिए कोई ऐसा कदम न उठायें जिसमें आपका पैसा कहीं फंस जाये या आप का कोई गलत फायदा उठाता चला जाए.

मिथुन (Gemini)मन परेशान है, खर्चे बढ़े हुए हैं, और यहाँ तक की पैसे से जुड़ी जरूरतें भी बढती चली जा रही हैं, पर इस सारी प्रक्रिया में एक उम्मीद की किरण है जो आपको इस समय बचा सकती है और वो है आपकी मेहनत और उस मेहनत के भरोसे आप अपने हर तरह के हालात को संभालने के लिए सक्षम हैं.
क्या करें – ज़िन्दगी की चुनोतियाँ का सही तरह से आंकलन करना चाहिए और इस बात को समझना चाहिए की बहुत सारी चुनोतियाँ आपकी अपनी मेहनत और लगन से ही संभलती हैं. आप अपनी मुश्किलों को अपने पैसे से सँभालने की कोशिश कर रहे हैं और यही सबसे बड़ी परेशानी है. ऐसा करने से मुश्किलें भी बनी रह सकती है और आपका पैसा भी कहीं फंस सकता है.
क्या न करें – लोगों पर आँख बंद करके भरोसा बिलकुल न करें बल्कि जिस भी चीज़ में कमी नज़र आ रही है उसमें अपनी कोशिशों को बढ़ा लें. अपने मन में छुपी हुई घबराहट को अगर आप हटा देंगे तो वैसे ही कोई कमी नहीं रहेगी.

कर्क (Cancer)आपको अपने हालात को कई रूप से समझना पड़ेगा. लोगों से तालमेल भी बढ़ाना होगा और अपने पैसे को भी संभालकर चलाने की कोशिश करनी होगी क्योकि आपकी बचत पर किसी न किसी तरह का दबाव भी नजर आ रहा है.
क्या करें – हर इंसान अपने हित का पहले सोचता है. इसका यह मतलब नहीं है की वो इंसान गलत है. आपको अपनी स्तिथि को संभालना पड़े यह दूसरी बात है, इसलिए आपके नजरिये में और किसी दुसरे के नजरिये में थोड़ा सा फर्क हो सकता है. इस बात को भी समझना बहुत जरूरी है.
क्या न करें – विचार न मिलें तो कामकाज की स्तिथि बिगडती है और कामकाज की स्तिथि बिगड़े तो उसका बुरा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. इसलिए ऐसा कुछ न होने दें जो आपके कामकाज को किसी भी तरह से कमज़ोर करता चला जाए.

सिंह (Leo)मन परेशान रहेगा तो आपका नुक्सान बढेगा और ऐसे में लोगों को समझना और संभालना भी कठिन होता चला जाएगा. इस बात को भलीभांति समझें ताकि ज़िन्दगी का हर पहलु आप संभाल पायें.
क्या करें – विचारों का मतभेद बना रह सकता है और रिश्तों को सम्भालना भी घर-परिवार में कठिन हो सकता है. ऐसे में अपनी नकारात्मकता को बढाते चले जाने से बचना होगा. इस समय की अच्छी बात यह है की कामकाज में आपका मन लग रहा है और काम से लाभ भी बना हुआ है, पर रिश्तों के प्रति भी थोडा सा वक्त निकालना होगा ताकि उन्हें भी संभाला जा सके.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते में बहुत कुछ ऐसा है जो आपको इस समय समझ में नहीं आ रहा क्योंकि आप अपनी इच्छाओं को बढाकर ही अपने फैसले लेना चाह रहे हैं. जबकि यह बदलता हुआ समय है जिसमें आपको आगे चलकर अपने विचारों को फिर से बदलना पड़ सकता है, इसलिए किसी प्यार के रिश्ते में ज़ल्दबाज़ी दिखाने की जरूरत नहीं है.

कन्या (Virgo)आप बहुत दूर का सोच रहे हैं और इसलिए अपने अच्छे-भले हालात को किसी न किसी तरह के खतरे में भी डालते चले जा रहे हैं. मुश्किल इस रूप से भी बनी हुई है क्योंकि कामकाज के प्रति आपका मन नहीं लग रहा इसलिए भी आप ज़ल्दबाज़ी दिखाकर कोई न कोई परिवर्तन करना चाह रहे हैं.
क्या करें – किसी भी विचार को बनाने से पहले अपनी क्षमताओं पर एक नजर रखनी होगी पर अपनी आर्थिक स्थिति का और अपनी देनदारी का भी साथ ही साथ आंकलन करना होगा ताकि ज़ल्दबाज़ी से जुड़े किसी भी तरह के विचार को त्याग दिया जाए और सूझबूझ से अपने काम को सँभालने की कोशिश की जाए. चुनोती भरा समय है इसलिए संभलकर ही फैसले लेने की जरूरत है.
क्या न करें – आपके साथी-सहयोगी आपका साथ निभाना चाह रहे हैं पर आपको उन पर भरोसा नहीं हो पा रहा इसलिए आप हर चीज़ को शक की नजर से देख रहे हैं. शायद यही वजह है की आप अपनी मुश्किलों को भी बढाते ही चले जा रहे हैं जिन्हें समय रहते संभाला जा सकता है.

तुला (Libra)कामकाज की स्तिथि भी संभली हुई है और घर-परिवार का सुख भी बना हुआ है. यहाँ तक की लाभ से जुड़ी परिस्थितियां भी अब बेहतर होती चली जा रही हैं क्योंकि उसमें भी आपके सुख और सुकून में वृद्धि हो रही है.
क्या करें – अपने काम और कारोबार को स्थिरता प्रदान करने की कोशिश करनी होगी और उसके लिए अपने मन में बहुत सारा धैर्य भी बिठाना होगा. आपके प्रयास अच्छे हैं और आपने हर तरह से अपने हालात को सँभालने की कोशिश की है और आपकी कोशिशों का अच्छा फल भी मिला है पर कुछ नया सीखने के प्रयास को अभी भी आगे बढाने की जरूरत है.
क्या न करें – अगर अपनी कार्यक्षमताओं को बढ़ाना है तो उसमें दो बातों की ओर ध्यान देना होगा. अपने व्यवहार को इतना सख्त न बनायें की आपकी कोई बात आपको तकरार की ओर ले जाती चली जाए और दूसरा अपनी क्षमताओं पर शक भी न करें क्योंकि ऐसा करके भी आप अपनी मेहनत को कमज़ोर ही करते चले जा रहे हैं और इस समय यही ठीक नहीं है.

वृश्चिक (Scorpio)अपनी कोशिशों से आपने अपने हालात को बेहतर करने का प्रयास किया है पर कामकाज से जुड़े दबाव फिर भी बने हुए हैं जिसे रोज़मर्रा की मेहनत के रूप में आपको सँभालने की जरूरत है. अच्छी बात यह है की आप अपनी परेशानियों को पीछे छोड़ आये हैं और अब बहुत शिद्दत के साथ आगे बढने का आपने मन बना लिया है.
क्या करें – हर आगे बढ़ता हुआ कदम इस रूप से लेना होगा जिसमें आप लोगों को भी साथ लेकर चल सकें और आपसी ताल्लुकात को भी सँभालते चले जाएँ. लोगों को नाराज़ करते चले जाने से बचना होगा तभी जाकर आपकी ज़िन्दगी का सुख बना रहेगा और आपकी उपलब्धियों में भी इजाफा होता चला जाएगा.
क्या न करें – अपनी बचत को पूरी तरह से न समझना और उसे खतरे में डालते चले जाना ठीक नहीं है. वैसे भी आपके खर्चे ऐसे हैं जो बेकाबू हो सकते हैं, इसलिए सही योजना बनानी होगी और पैसे से जुड़े फैसलों में कोई गलती करते चले जाना इस समय ठीक नहीं होगा.

धनु (Sagittarius)अचानक धन लाभ का योग बन सकता है और आपकी समृधि में इजाफा हो सकता है. कोई भी अच्छा बनता हुआ समय अपने साथ बहुत सारी खुशियाँ भी लाता है जिसमें आप अपनों के करीब आ सकें और उन खुशियों को आपस में बाँट सकें.
क्या करें – अपनी कोशिशों को हर रूप से बढ़ावा देना होगा और अपने पैसे से जुड़ी सही योजना बनानी होगी. लाभ कमा लेना एक बात है पर किसी निवेश से जुड़ा सही फैसला कर लेना इस समय बहुत ज्यादा जरूरी है. 
क्या न करें – घर-परिवार की खुशियों को किसी वजह से कम न होने दें और सिर्फ दूरस्थान के सपने ही न देखते चले जाएँ. उपलब्धियों के रूप में ज़िन्दगी ने आपको बहुत कुछ दिया है पर उसे लापरवाही के रूप से बिखेरते चले जाना ठीक नहीं है.

मकर (Capricorn)लोगों से आपको हर तरह का सहयोग मिला हुआ है पर लोगों को ही आप खुश नहीं रख पा रहे. मन बहुत चंचल होता है और हर छोटी बात को लेकर आपको किसी न किसी तकरार से झूझना पड़ रहा है.
क्या करें – विनम्रता अपनानी होगी और अपनी बात कहने की बजाए लोगों की बात ज्यादा सुननी होगी. अगर ध्यानपूर्वक सोचें तो किसी का भी दिल जीतना आसान ही होता है बशर्ते आप ऐसा मन बना लें. अगर किसी रास्ते पर अपने कदम बढ़ा लिए जाएँ तो वो रास्ता भी आसान ही होता चला जाता है.
क्या न करें – नुकसान सिर्फ पैसे का ही नहीं होता अपने प्रयास और अपनी कोशिशों का भी हो जाता है. अगर समय ही व्यर्थ होता चला जाए तो फिर वो वापिस नहीं आता, इसलिए कोई ऐसी स्तिथि न बनने दें जो आपको आगे चलकर परेशान करती चली जाए.

कुम्भ (Aquarius)गलतियों भरा समय है और आप किसी न किसी बड़ी मुश्किल में पड़ते चले जा रहे हैं. मन में अविश्वास बिठाते चले जाने से भी मुश्किलें ही हाथ लगती हैं. अगर इस समय की अच्छाई की ओर देखें तो रिश्तों को संभालना बहुत आसान है बशर्ते आप ऐसे कदम अपनी ओर से आगे बढ़ा लें.
क्या करें – अपनी ही धुन में इंसान नुकसान को कर लेता है पर आगे जाकर पछतावा बहुत होता है इसलिए अभी से रुक जाने की जरूरत है. खुद को सही साबित करने के प्रयास में भी मुश्किलें ही हाथ लगती हैं इसलिए भी बचना होगा और अपने हालात को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है पर ऐसी उम्मीद न लगायें की रातोंरात कोई ओर चमत्कार हो जाए और आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा हो जाए क्योंकि ऐसा करने से भी आप अपने हालात को किसी न किसी तरह के खतरे में ही डालते चले जा रहे हैं जो ठीक नहीं है.
     
मीन (Pisces)आपकी मेहनत में और आपकी क्षमताओं में निखार आया है जिसकी वजह से आपके लाभ में वृद्धि हुई है पर पैसे का लेनदेन बहुत ध्यानपूर्वक लेना होगा क्योंकि उसमें छुपी हुई परेशानियाँ हो सकती हैं. ज्यादा पैसा जुटाने के प्रयास में भी आपकी जरूरतें बढ़ सकती हैं जो आपको फिर किसी न किसी तरह के नुकसान की ओर ही ले जाएँ. 
क्या करें – आमदनी के जरिये बने हुए हैं पर खर्चे भी उसी अनुपात में बने हुए हैं. आप मेहनत कर रहे हैं पर कामकाज के प्रति अपनी लगन को बढाने की जरूरत है ताकि लाभ में भी वृद्धि होती चली जाए और आपके खर्चे भी पूरे होते चले जाएँ.
क्या न करें – काम और कारोबार के क्षेत्र में न तो आप किसी पर ज्यादा आश्रित होते चले जाएँ और ना ही लोगों को नाराज़ करते चले जाएँ. अगर पहले से मन में कोई खटका है तो किसी से भी कोई ऐसा वायदा न करें जिसे आगे चलकर आपको निभाना मुश्किल होता चला जाए.

आज के दिन में खास – मकर राशि वालों के लिए आज के दिन में खास यह है जी की अच्छे भले हालात में भी कोई न कोई मुश्किलें छुपी हुई हो सकती हैं और इस बात को समझना बहुत जरूरी है. ज़िन्दगी की कुछ मुश्किलों को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता पर कोई न कोई समय ऐसा होता है जिसमें लापरवाही बरतना ठीक नहीं होता क्योंकि उससे नुक्सान होता चला जाता है और यह समय भी ऐसा है जिसमें आपको हर कदम फूंक-फूंककर ही रखना होगा.



Saturday, July 4, 2020

Daily astrological forecasts - Dainik rashiphal - 4 July 2020


राशी 04 जुलाई 2020, शनिवार
आज 04 जुलाई 2020 है और शनिवार का दिन
श्री विक्रमी संवत 2077 है और शक संवत 1942
आषाढ़ मास चल रहा है और शुक्ल पक्ष
चतुर्दशी तिथि है सुबह 11 बजकर 34 मिनट तक और उसके बाद पूर्णिमा
मूल नक्षत्र है रात 11 बजकर 22 मिनट तक और उसके बाद पूर्व-आषाढ़ नक्षत्र है.
चंद्रमा चल रहे हैं धनु राशि में. आज भद्रा है सुबह 11 बजकर 34 मिनट से रात 10 बजकर 54 मिनट तक.
श्री सत्यनारायण व्रत है. कोकिला व्रत है. श्री शिव शयन उत्सव है. वायु परिक्षा है और गंडमूल है रात 11 बजकर 22 मिनट तक.

मेष (Aries)कई तरह की बनती बिगडती परिस्थितियां रही हैं जिसकी वजह से हालात को लेकर आप चिंतित हैं. जो कुछ अच्छा भी हुआ है उसको भी आप पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे क्योंकि अस्थिरता का माहोल है पर कुछ ऐसा लगता है जैसे तकदीर ने अभी भी आपके लिए बहुत कुछ रोक रखा है.
क्या करें – उस अच्छाई पर भरोसा करना सीख लें जो आपके लिए बन रही है क्योंकि सिर्फ चिंताएं लगाने से मुश्किलें ही हाथ लगती हैं. चिंताओं की वजह से ही लगता है जैसे आपकी कोशिशें भी मध्यम पड़ी हुई हैं जिसे सुधारने की जरूरत है. कोई ऐसा फैसला लेते चले जाने से भी बचना होगा जो सिर्फ आपके खर्चों को या नुकसान को बढ़ा ही रहा हो.
क्या न करें – किसी भी तरह के विचारिक मतभेद को बढने न दें. यह समय ऐसा है जो किसी प्यार के रिश्ते पर भी बुरा असर डाल सकता है और रिश्तों में अविश्वास बढ़ सकता है. ऐसे में अपने कदम पीछे हटाकर आप लोगो से दूरियां न बढाते चले जाएँ.

वृषभ (Taurus)ज़िन्दगी की कुछ चुनोतियाँ तो हैं और कुछ आपके बहुत ज्यादा सोचकर अपने लिए बढ़ा रखी हैं. इसी वजह से आप लोगों पर भी उस तरह का भरोसा नहीं कर पा रहे जिसकी जरूरत है. घबरा जाने की बजाये ज़िन्दगी की चुनोतियों को समझना होगा ताकि उन्हें अपने भरोसे और अपनी मेहनत से आप संभाल सकें.
क्या करें – अपनी कोशिशों को फिर से बहाल करना होगा और जो भी रुकावटें आपके सामने आ रही हैं उन्हें एक-एक करके दूर करने की कोशिश भी करनी होगी, खासकर पैसे से जुड़े फैसलों को इस रूप से लेना होगा जिसमें आप किसी भी तरह के नुकसान से बच सकें.
क्या न करें – अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति से असंतुष्ट हैं तो इसका यह मतलब नहीं हैं की आप लोगों को कुछ ऐसा कह जाएँ जो उनका बुरा लगे. लोगों ने आपकी मदद की है और यह सच्चाई है, पर ऐसा लगता है आपकी उम्मीदें कुछ ज्यादा रही हैं. अपने हालात का सही रूप से आंकलन न करना भी बहुत बड़ी गलती होती है.

मिथुन (Gemini)जिन लोगों से आपको फिर से मदद मिल रही है आप उन्हीं को शक की नजर से देख रहे हैं. कोई भी विचार जो रिश्तों को कमज़ोर करता चला जाए वो इस समय ठीक नहीं है.
क्या करें – कामकाज से जुड़े हालात भी लोगों से तालमेल बनाये रखने से ही संभलेंगे जिसके लिए आपको अपने साथी-सहयोगियों पर भरोसा करना होगा. अपनी बढती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए भी आपको संबंधों को सुधारना होगा. किसी भी स्तिथि में आपसी तालमेल बना रहे यही जरूरी है.
क्या न करें – बहुत ज्यादा सोचकर आप अपनी कोशिशों को कहीं कम न करते चले जाएँ. वैसे भी यह समय आपके अंदर छुपी हुई घबराहट को दर्शा रहा है पर उस घबराहट को इतना भी अपने ऊपर हावी न होने दें की उसका बुरा असर ज़िन्दगी की बाकि चीज़ों पर पड़ता चला जाए.

कर्क (Cancer)मन परेशान रहेगा तो छोटी समस्याएँ भी बड़ी लगनी शुरू हो जाएंगी. किसी भी बात को पूरी तरह से समझने के लिए भी मन में बिठाई हुई दुविधाओं को तो हटाना ही पड़ता है और यह समय कुछ ऐसा है जिसमें रोज़मर्रा के दबाव बढ़े रहें.
क्या करें – तकदीर के भरोसे चलने से बचना होगा और अपनी मेहनत को सुधारना होगा, तभी जाकर इस समय की परेशानियों से आप बच पायेंगे. अगर अच्छाई की ओर देखें तो काम और काम से लाभ सुनिश्चित है पर कई तरह के तकरार ऐसे हैं जो अच्छी-भली स्तिथि को भी कमज़ोर करते हुए नजर आ रहे हैं इसलिए थोड़ा सा संभलकर चलने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – किसी भी चीज़ को पूरी तरह से समझे बिना उसमें अपना पैसा बिलकुल न लगायें क्योंकि यह समय ऐसा है जिसमे आपकी उम्मीदें पूरी होने में कमी रह जाए. इसलिए कोई ऐसा कदम ही न उठायें जो आपको किसी भी तरह की नुक्सान की ओर ले जाए.

सिंह (Leo)किसी प्यार के रिश्ते को बढ़ावा देने का बहुत मन है पर आपको अपनों का सहयोग नहीं मिल पा रहा इसलिए आपकी परेशानियाँ बढी हुई नजर आ रही हैं. जिन लोगों से आपको मदद मिलनी चाहिए वो भी लगता है पीछे हटते चले जा रहे हैं.
क्या करें – रिश्तों को बेहतर तरीके से समझने का और आपसी तालमेल बढाने का समय है. कुछ नया सीखने और करने के प्रयास भी कारगर हो सकते हैं. संबंधों से जुड़ी जो भी कमियां है उन्हें भी दूर कर लेने की जरूरत है.
क्या न करें – पैसे से जुड़ा कोई भी फैसला असमंजस के तहत करना ठीक नहीं है. कामकाज की स्तिथि ऐसी है जिसमें आपकी मेहनत रंग ला सकती है और आपको बड़ी सफलता मिल सकती है पर काम से जुड़े लाभ को किसी कमी की नजर से देखने की गलती बिलकुल न करें.

कन्या (Virgo)रिश्तों की अच्छाई हर रूप से बनी हुई है पर आप उस अच्छाई को समझ नहीं पा रहे, इसलिए आप हर परिस्थिति में कमियां निकाल रहे हैं. अच्छी बात यह है की आप अपनों की हर तरह की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं जिसके चलते निजी जीवन की खुशियाँ बनाई जा सकती हैं.
क्या करें – रुकावटें रहेंगी पर फिर भी लोगों से आपको हर तरह का सहयोग मिलेगा. इसी वजह से आप अपनी कोशिशों से अपनी चुनोतियों को भलीभांति संभाल भी पायेंगे, ऐसे में तकदीर आपका पूरा साथ निभाएगी ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या न करें – किसी भी चीज़ को पूरी तरह से समझे बिना अपने कामकाज में कोई परिवर्तन न करते चले जाएँ. वैसे भी अपने काम या कारोबार को किसी कमी की नजर से न देखें क्योंकि ऐसा करने से आप अपनी अच्छी-भली स्तिथि को बिगाड़ रहे हैं और यही ठीक नहीं है.

तुला (Libra)आपके अंदर ऐसी हर तरह की क्षमता है जो आपको ज़िन्दगी में बड़ी सफलता दे सके पर इस भरोसे को भी जगाना होगा और हर प्रयास में नियमति भी होना होगा तभी जाकर उस तरह का अच्छा फल मिल पायेगा.
क्या करें – मेहनत करने का समय है पर साथ ही साथ किसी भी तरह के तकरार से बचकर निकल जाने का भी समय है. अपने काम के प्रति लगन पैदा करने के लिए भी आपको अपने मन में बिठाई हुई दुविधाओं को हटाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – हालात ने आपका पूरा साथ निभाया है और उसी के चलते आपकी आर्थिक स्थिति भी आपकी हर तरह की जरूरतों को पूरा कर रही है. पर अपने मन में ऐसी चिंताएं न लगाते चले जाएँ की कोई कमी है. ऐसा करके आप अपनी रोज़मर्रा की परेशानियों को भी कहीं बढाते न चले जाएँ.

वृश्चिक (Scorpio)आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है पर आप फिर भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. अपनी मानसिकता को इस रूप से थामना होगा की आपकी आमदनी भी सुरक्षित रहे.
क्या करें – अपनी समृद्धि को बनाये रखने का समय बना हुआ है और उसके लिए सूझबूझ से फैसले भी किये जा सकते हैं फिर से कोई अच्छा मौका मिल सकता है जिसमें आप कोई ऐसा निवेश करने जिसका आपको भविष्य में फायदा मिले.
क्या न करें – कामकाज के क्षेत्र में किसी भी तरह की ग़लतफहमी में पड़ना ठीक नहीं है, और ग़लतफहमी की वजह से लोगों को नाराज़ करते चले जाना भी ठीक नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से छोटी समस्याएँ भी जटिल हो सकती हैं.

धनु (Sagittarius)हालात आपके भरोसे को जगाना चाह रहे हैं पर आपका मन फिर भी परेशान है क्योंकि आपको ऐसा लगता है की कोई न कोई आपके खिलाफ चल रहा है और आपको नुकसान पहुँचाना चाह रहा है पर अगर आप ध्यानपूर्वक सोचें तो यह समय आपकी हर तरह से मदद ही कर रहा है.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियों को इस रूप से बनाये रखें की आप लोगों को बेहतर तरीके से समझ पायें. अपनों के करीब आने का जो भी मौका है उसका भी पूरा फायदा उठा लें और हर हाल में अपनी विनम्रता बनाये रखें.
क्या न करें – कामकाज से जुड़ी अच्छाई बनानी है तो अपने साथी-सहयोगियों को किसी कमी की नजर से न देखें. ऐसा न सोचें की उनके मन में कोई स्वार्थ है. अपने विचारों को सख्त करते चले जाना भी ठीक नहीं है.

मकर (Capricorn)मन का भटकाव आपके खर्चों को बढ़ा सकता है और ज़ल्दबाज़ी में आप कोई ऐसा कदम उठाना चाह रहे हैं जिसमें आपकी उत्सुकता बहुत बढ़ी हुई है. हालात का सही आंकलन कर लेना ऐसे में बहुत जरूरी है.
क्या करें – आपकी आर्थिक स्थिति संभली हुई है जिसे सही दिशा में लगाया जा सकता है क्योंकि ज़ल्दबाज़ी में उठाया गया कोई भी कदम आपके नुकसान को बढ़ा सकता है इसलिए सूझबूझ से फैसले करने की जरूरत है. रिश्तों को बनाये रखने के लिए आपकी हर कोशिश इस समय कामयाब हो सकती है.
क्या न करें – अपने व्यवहार को इतना प्रबल न बनायें की कोई ग़लतफहमी पैदा हो जाए और लोगों से तकरार बढ़ जाए. इस बात को समझ लें की लोगों को इस समय नाराज़ करते चले जाना भी ठीक नहीं है.

कुम्भ (Aquarius)काम की स्थिरता बनी हुई है और धन का आगमन भी बना हुआ है, शायद यही कारण है की आप अपने फैसलों में थोड़े से लापरवाह होते चले जा रहे हैं. शायद आप अपने लाभ को लेकर उतने ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं जितनी जरूरत है. इसलिए आप कोई बड़ा खतरा भी मोल ले रहे हैं.
क्या करें – काम से जो लगातार लाभ बना हुआ है उसे अपनी बचत को बढाने के रूप में देखना होगा और इसलिए कुछ ऐसे फैसले भी करने होंगे जिसमें आप घर-परिवार में अपनों की खुशियों को बढ़ा सकें. रिश्तों के प्रति अपनी अच्छाई बनाये रखने का बहुत अच्छा समय है.
क्या न करें – लोगों की किसी ऐसी बात में न आयें जिसमें कोई ग़लतफहमी बढ़ जाए और किसी प्यार के रिश्ते पर बुरा असर पड़ना शुरू हो जाए. ज़िन्दगी में ऐसे दौर आते हैं जिनमें लापरवाही से चलना कभी भी ठीक नहीं होता.

मीन (Pisces)कामकाज की स्तिथि संभली हुई है पर आपको लगता है की उसमें और ज्यादा सुधार लाया जा सकता है. जब भी इस तरह का विचार बने तो इंसान की प्रेरणा जगती है और उसकी मेहनत कारगर हो सकती है. आपको भी किसी ऐसे विचार को सुधार के रूप में देखना होगा और अपने जूनून को बढ़ाना होगा.
क्या करें – काम और कारोबार को लेकर कई तरह के अच्छे विकल्प हो सकते हैं आपके सामने जिसमें आपके लाभ में बढ़ोतरी हो, पर फैसला इस रूप से करना होगा की वो काम आपकी इच्छा के अनुरूप हो और आप उसमें मेहनत कर पायें.
क्या न करें – घर-परिवार की खुशियों में किसी भी तरह के तकरार को जगह न बनाने दें, इसलिए अगर मन में किसी भी तरह की घुटन है तो उसे बातचीत के माध्यम से दूर करने की कोशिश कर लें ताकि कोई भी बात व्यर्थ में बिगडती न चली जाए.

आज के दिन में खास – धनु राशि वालों के लिए आज के दिन में खास यह है जी की जितना लोगों पर भरोसा बनायेंगे उतना ही आपका विश्वास बढ़ता चला जाएगा और आपसी तालमेल को बनाये रखने में आपको मदद मिलती चली जायेगी. ज़िन्दगी में ऐसे मौके भी कभी-कभी मिला करते हैं जब हर तरह से खुशियाँ बनी रहें. आपको भी अपने हालात को उसी सुख और सुकून के साथ देखने की कोशिश करनी होगी.