Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Monday, July 31, 2017

Monday 31st July 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) रिश्तों को लेकर मन में असमंजस बना रह सकता है, इसके बावजूद की आप अपनी ओर से हर तरह की कोशिश कर रहे हैं फिर भी जैसे आगे बढने का रास्ता नजर नहीं आ रहा. ज़िन्दगी में यही दुविधाएं परेशान करती हैं.
क्या करें – लोगों को समझने की कोशिश भी करनी होगी और अपनों का ख़याल भी रखना होगा तभी जाकर आपकी मेहनत पूरा काम कर पायेगी. मन की घबराहट को तो हटाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – जो भी विकल्प उभर कर आ रहे हैं उनके बारे में सोचने में कोई कमी न रखें. अपने मन में किसी भी तरह का असंतोष पैदा कर लेना इस समय ठीक नहीं होगा.

वृषभ (Taurus) विचारों के न मिलने का असर आपके निजी जीवन के रिश्तों पर आ सकता है. वैसे भी सेहत से जुडी हर परिस्थिति को ध्यानपूर्वक ही समझना पड़ेगा.
क्या करें – रिश्तों में जो पहले फासले बन गए हैं उन्हें दूर करने की कोशिश तो आपको करनी ही पड़ेगी और यह तभी सम्भव हो पायेगा अगर आप अपने मन में बिठाये हुए मतभेद को हटा दें.
क्या न करें – ज़ल्दबाज़ी में अपना कोई नुकसान न करें. ज़िन्दगी के हर पहलु को भलीभांति समझ लें और परख लें. किसी भी तरह की ग़लतफहमी में पड़ना इस समय ठीक नहीं होगा.

मिथुन (Gemini) किसी प्यार के रिश्ते के बारे में आप बहुत ज्यादा सोच रहे हैं. फिर भी कुछ न कुछ ऐसा होता चला जा रहा है जो आपके हित में नहीं है. यही परेशानी का कारण हो सकता है.
क्या करें – अपने भाई-बहनों की सेहत का भी ख़याल रखना होगा. उनके प्रति अच्छा भी सोचें और इस बात को उन तक पहुंचाए भी, तभी जाकर फायदा होगा.
क्या न करें – अपनी इच्छाओं को बहुत ज्यादा बढाने की गलती न करें और ऐसा करते हुए कोई ऐसी बात न करें जिसके चलते आपकी परेशानियाँ बढ़ जाएँ.

कर्क (Cancer) क्योंकि रोज़मर्रा के खर्चे बढ़ रहे हैं इसलिए पैसे को लेकर चिंता हो सकती है. अपनों की जरूरतों को भी हर तरह से पूरा करना होगा और उसके लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी.
क्या करें – कामकाज के प्रति अपनी लगन भी बढ़ानी होगी और अपने प्रदर्शन को भी बेहतर करना होगा तभी जाकर आप रिश्तों से जुडी हुई कठिनाइयों को सम्भाल पाएंगे.
क्या न करें – ऐसा न सोचें की ज्यादा पैसा खर्च करके आप अपने हालात को संभाल पाएंगे. वैसे भी रिश्तों को संवारने का सिर्फ सोचते ही न चले जाएँ, उस दिशा में कुछ कदम भी बढ़ा लें.

सिंह (Leo) पैसे की स्तिथि ठीक होने के बावजूद आप संतुष्ट नहीं है. आपकी अपनी गलतियों का यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है.
क्या करें – कामकाज से बनते हुए लाभ को अपनी मेहनत से सुनिश्चित करना होगा और आपकी लगन और मेहनत इस समय बहुत बड़ा काम कर सकती है यह एक बड़ा आशीर्वाद है आपके साथ जुड़ा हुआ.
क्या न करें – तकदीर को फिर भी आजमाने की कोशिश न करें. वैसे भी रिश्तों में किसी भी तरह की रुकावटें न खड़ी करते चले जाएँ.

कन्या (Virgo) कामकाज से जुड़ा असंतोष आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसी वजह से काम के प्रति अपनी लगन को तो बढ़ाना ही पड़ेगा.
क्या करें – अपनी कोशिशों को और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है. ज़िन्दगी की रुकावटों को भी बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है तभी जाकर उनका हल निकल पायेगा.
क्या न करें – अपने काम या कारोबार से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में किसी भी तरह की कमी न आने दें. सिर्फ पैसे के बारे में ही न सोचते चले जाएँ, अपने काम को मज़बूत करने की कोशिश कर लें.

तुला (Libra) ज़िन्दगी से जुड़ी हुई परिस्थितियां ठीक ठाक हैं पर आप खुश नहीं है, इसी कारण आप तकदीर को कोसते चले जा रहे हैं और यह ठीक नहीं है.
क्या करें – कामकाज में लगन भी पैदा करनी होगी और स्थिरता भी पैदा करनी होगी. सिर्फ बदलाव का सोचते चले जाने से नुकसान हो सकता है इस बात को भी समझना होगा.
क्या न करें – तकदीर को आजमाने की कोशिश न करें और ऐसा करते हुए कोई ऐसा बड़ा कदम भी न उठायें जो शायद उतना फल न दे पाए.

वृश्चिक (Scorpio) कामकाज की ओर ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत है, तभी जाकर रोज़मर्रा की चुनोतियों को सँभालने में मदद मिलेगी.
क्या करें – अपने अंदर बहुत सारे सकारत्मक बदलाव लाने होंगे. ज़िन्दगी की एक सही दिशा बनाने के लिए झूझना तो पड़ेगा ही.
क्या न करें – किसी भी तरह के बड़े परिवर्तन की इच्छा मन में न पालें और ऐसा सोचते हुए आप अपनी ज़िन्दगी की रुकावटों को कहीं बढ़ा न लें. अपने मन को भटकाकर फैसले करना ठीक नहीं होगा.

धनु (Sagittarius) घर-परिवार में किसी भी तरह के असंतोष को सम्भालने की जरूरत है. ज़िन्दगी की अच्छाईयों की ओर देखेंगे तो ऐसा करना बहुत आसान हो जायेगा.
क्या करें – लोगों से तालमेल बनाने की जरूरत है. जितना लोगों को समझने की कोशिश करेंगे उतना ही आपका असंतोष भी खुद-ब-खुद दूर हो जायेगा.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते को लेकर अपने मन को दुखी न करें. वैसे भी कोई बड़ा खेल खेलने की कोशिश न करें. किसी भी वजह से अपने नुकसान को बढ़ा लेना ठीक नहीं होगा.

मकर (Capricorn) लोग आपकी मदद करना चाह रहे हैं और आप लोगों से ही खुश नहीं हैं. इसी वजह से हर छोटी बात परेशान ही कर रही है.
क्या करें – लोगों की मदद करें और लोगों की जरूरतों को समझें. पैसे की स्तिथि खुद-ब-खुद आपका साथ देती चली जायेगी.
क्या न करें – कामकाज से जुड़े किसी भी तरह के मतभेद में बिलकुल न पड़ें. वैसे भी लोगों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद न लगायें. इस वजह से अपने मन को दुखी करते चले जाना ठीक नहीं होगा.

कुम्भ (Aquarius) रिश्तों की अच्छाई को तो समझना ही पड़ेगा. कोई प्यार का रिश्ता सुखद परिस्थितियों से गुज़र सकता है बशर्ते आप उस अच्छाई को समझ लें.
क्या करें – अपने कामकाज को आगे को आगे बढाना है तो अपनी मेहनत को और ज्यादा मज़बूत कर लें तभी जाकर लोग आपकी अच्छाई को समझ पाएंगे.
क्या न करें – अपनी तकदीर की अच्छी भूमिका में व्यर्थ में गलती न निकालते चले जाएँ. अपनी मानसिकता को इस समय बिगाड़ लेना ठीक नहीं होगा.

मीन (Pisces)घर-परिवार की खुशियाँ बनाने की कोशिश करनी होगी. उसके लिए अपने मन में बहुत सारी अच्छाई और बहुत सारा भरोसा बनाये रखने की जरूरत है. यह तभी सम्भव होगा अगर आप अपने आसपास की अच्छाई को समझेंगे.
क्या करें – अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की जरूरत है. अपने रिश्तों को समझेंगे तो आपका माहोल खुशनुमा बन पायेगा जो आपके लिए एक अच्छी शुरुआत होगी.

क्या न करें – हर छोटी बात का असर अपने घर-परिवार की खुशियों पर बिलकुल न पड़ने दें. इसी वजह से अपनी मानसिकता को किसी भी वजह से नकारात्मक न बनायें. आनेवाले चार शुक्रवार को किसी भी मंदिर में या पूजा स्थल पर जाने से लाभ जरुर होगा.

Sunday, July 30, 2017

Sunday 30th July 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) - रिश्तों को लेके कुछ मन में घबराहट है, कभी आप दो कदम आगे बढ़ जाते हैं कभी पीछे हट जाते हैं, इसी तरह के असमंजस में दिन गुजर रहें है.
क्या करें - जो भी कर रहें हैं उसमें अपनी मेहनत को भी बढ़ाना पड़ेगा और अपनी नई बनती हुई संभावनाओं को भी समझना पड़ेगा, तभी जाके आप मेहनत कर पाएंगे.
क्या ना करें - रिश्तों की तरफ अपना मन उचाट ना कर लें, वैसे भी घर परिवार की खुशियों को किसी भी वजह से कम ना होने दें.

वृष (Taurus) - अगर जिंदगी से भरोसा उठ जाए तो काम में कभी भी मन नहीं लगता और फिर इंसान की मेहनत बिखरती चली जाती है, आप भी अपने मन में कुछ ऐसी ही परेशानियां बना रहें हैं.
क्या करें - सिर्फ पैसे का ही ना सोचें बात करें अपने विचारों को व्यक्त करें, ऐसा करने से आप रिश्तों को भी संभाल पाएंगे और मतभेद से भी बच जाएंगे.
क्या ना करें - किसी भी तरह के स्थान परिवर्तन के बारे में बिल्कुल ना सोचें, इस उम्मीद से आप वो आगे कदम बढ़ाएंगे वो भी पूरी नहीं होगी.

मिथुन (Gemini) - कामकाज के प्रति अपने प्रदर्शन को बढ़ाना है तो अपने मन की घबराहट को हटाना पड़ेगा,  जिंदगी को आशावादी नजरिए से देखना अच्छी बात है पर अपने मन को बेजार कर लेना ठीक नहीं है.
क्या करें - कोई प्यार का रिश्ता प्रबल है आपके मन में और आपके कदम आगे बढ़ रहें हैं, मन में इच्छाएं बहुत हैं जिन्हें आप हर कीमत पे पूरा भी करना चाह रहें हैं.
क्या ना करें - अपने खर्चों को व्यर्थ में बढ़ने ना दें, अपनी आर्थिक स्थिति को देख के भी परेशान ना होते चले जाएं बल्कि थोड़ी और योजना बंद रुप से आगे बढ़ लें.
आने वाले 4 शुक्रवार को मंदिर जाएं और लक्ष्मी माता की मूर्ति के आगे नतमस्तक हो जाएं.

कर्क (Cancer) - आपकी परेशानियों के कई सारे कारण हो सकते हैं, अपनों से बढ़ती हुई दूरियां और आपके बढ़ते हुए खर्चे यह दोनों चीजें भी उसमें शामिल हो सकती हैं.
क्या करें - निजी जीवन के रिश्तों को समझने की और संभालने की जरुरत पड़ेगी, साथ ही साथ पैसे की प्लानिंग भी करनी होगी ताकि हर चीज पर नजर रखी जा सके.
क्या ना करें - नई उभरती हुई संभावनाओं को समझने में कोई गलती ना करें, बहुत ज्यादा भी उम्मीद ना लगाएं, पर बेहतर होती हुए स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश जरूर कर लें.

सिंह (Leo) - आपके मन में बैठी हुई घबराहट का असर इस रूप से पड़ सकता है कि आप गलती करते चले जाएँ, और उन्ही गलतियों की वजह से लोगों से फासले भी बढ़ सकते हैं.
क्या करें - कामकाज की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, कारण यह है कि थोड़ी सी मेहनत से बड़े लाभ की प्राप्ति की जा सकती है, यह भी इस समय बहुत बड़ी बात है.
क्या ना करें - ना तो अपनी ओर से जल्दबाजी करें और ना ही किसी बड़े परिवर्तन की योजना बनाएं, इस समय ऐसा कुछ भी करने से गलती हो सकती है, रिश्तों का उतार-चढ़ाव भी इस समय ठीक नहीं है.

कन्या(Virgo) अगर काम में मन नहीं लगेगा तो उसका असर आपके काम या कारोबार की स्थिरता पर पड़ेगा इसलिए अपने अंदर घबराहट को बढा लेने से तो बचना ही पड़ेगा.
क्या करें - अपने काम को एक नए नजरिए से देखने की जरूरत है, बेहतर होती हुई संभावनाओं को भी टटोल लें, कुछ अच्छा करने का मौका जरूर मिल जायेगा.
क्या ना करें - अपनी कोशिशों में भी कमी ना आने दें और अपने पैसे को भी कई फसाएं नहीं, किसी की बात में आके अपना नुकसान कर लेना ठीक नहीं होगा.

तुला (Libra) - कामकाज की ओर आपका रुझान अच्छा है पर काम से उतना लाभ नहीं मिल पा रहा है जो आपको खुश करे, इसलिए जिंदगी में बहुत सारा ऐसा उतार-चढ़ाव है जो आपको परेशान ही किए हुए है.
क्या करें – काम या कारोबार में पैसा लगाना पड़ेगा तभी जाके हालात बदलेंगे, किसी नए काम में हाथ डालने से तो फिलहाल बचना ही होगा.
क्या ना करें - ऐसा ना सोचते चले जाएं कि परिवर्तन से ही समस्याओं का हल होगा बल्कि मन में शांति बनाए रखने की कोशिश करें, अपने पैसे की स्थिति को लेके अपने मन में असंतोष पैदा करते चले जाना भी ठीक नहीं है.

वृश्चिक (Scorpio) आपके मन का भटकाव कुछ ऐसा है कि आपको अपना काम भी अच्छा नहीं लग रहा, कारण कोई भी क्यों ना हो पर अपने मन में असंतोष पैदा करते चले जाना भी ठीक नहीं है.
क्या करें - तकदीर को आजमाने से तो बचना ही होगा अपने बढ़ते हुए खर्चों को भी थामना ही पड़ेगा, कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले फिर से सोच लें.
क्या ना करें - अपने व्यवहार में किसी भी तरह की कमी ना आने दें, अपने कामकाज की स्थिरता हर सूरत में बनाए रखें किसी भी तरह के बड़े फेरबदल के बारे में बिल्कुल ना सोचें.

धनु (Sagittarius) - लोगों के व्यवहार से भी आप संतुष्ट नहीं है और अपने कामकाज से भी, हर परिस्थिति को आप पैसे की नजर से ही देखना चाह रहें हैं.
क्या करें - लोगों की बात को समझने की कोशिश करनी होगी, हर व्यक्ति अपने नजरिए से सही ही होता है अगर इंसान एक दूसरे को समझने की कोशिश करे तो जिंदगी का सुख बना रह सकता है.
क्या ना करें - ऐसी उम्मीद ना लगाएं कि कोई प्यार का रिश्ता खुद-ब-खुद समभल जाएगा, किसी भी वजह से रिश्तों को इस समय बिगड़ने ना दें, तकदीर को आजमा के अपना नुकसान करते चले जाना ठीक नहीं होगा.

मकर (Capricorn) कामकाज में अगर मतभेद रहेगा तो कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा, लोगों से मिलती हुई मदद में भी आप कमियां ही ढूंढते चले जाएंगे.
क्या करें - अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की जरूरत है, अपने ज्ञान और काबिलियत को भी बढ़ाने से कई तरह की उपलब्धियां बन पाएंगी, विचारों के ना मिलने का असर आपके रिश्तों पे आ सकता है.
क्या ना करें - हालात कैसे भी क्यों ना हो लोगों की गलती निकालते चले जाना ठीक नहीं होगा, बात बिगड़ने में देर नहीं लगती इसलिए किसी भी वजह से लोगों को नाराज बिल्कुल ना करें.

कुंभ (Aquarius) रिश्तों से आप बहुत उम्मीदें लगा रहें हैं और वो उम्मीदें उस रूप से पूरी नहीं हो रही जैसा कि आप चाह रहें हैं, यह इस समय की कमी हो सकती है.
क्या करें - कोई प्यार का रिश्ता आपके मन पर हावी है, यहां तक कि आप उसे अपनी जिंदगी का स्थाई हिस्सा भी बनाना चाह रहें हैं इसलिए अपने मन को साफ तो करना ही पड़ेगा.
क्या ना करें - रिश्तों को प्राथमिकता देते हुए आप अपने कामकाज को नजरअंदाज ना करें, इस चीज का असर आपके रिश्तों पे भी देर सवेरे आ ही जाएगा इसलिए अपने काम से मन चुराना ठीक नहीं होगा.

मीन (Pisces) घर परिवार की खुशियां इस बात पर निर्भर करेंगी कि आप कितनी शांति बनाए रखते हैं, असंतोष को बढा लेने से परेशानियां ही पैदा होती हैं इस बात को समझ लें.
क्या करें - रिश्तों को प्राथमिकता दे लें और रिश्तों के प्रति समय लगा लें, घर परिवार की खुशियां हर कीमत पर बनाए रखें ताकि जिंदगी का सुख बना रहे.

क्या ना करें - किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश इस समय ना करें, उसमें छुपी हुई परेशानियां बहुत सारी हो सकती हैं जिसका असर जिंदगी की और चीजों पे आ सकता है इसलिए फिलहाल किसी प्यार के रिश्ते को अपने मन से हटा लें. 

Saturday, July 29, 2017

Saturday 29th July 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) - अपने आसपास के लोगों की अच्छाई को समझने की कोशिश करें, खुद को सही साबित करते चले जाना भी ठीक नहीं है.
क्या करें - रिश्तों को सुधारना है तो अपने मन को और ज्यादा शांत करने की जरूरत पड़ेगी, जितना आप अपने अंदर ठहराव ले आएंगे उतना ही आपके आसपास का नजारा सुखद बनता चला जाएगा.
क्या ना करें - सिर्फ दूर स्थान के सपने ना देखते चले जाएं, और ऐसा करते हुए अपने मन की दुविधाओं को बढ़ाएं नही जो जैसा है उसमें सुख पाने की कोशिश कर लें.

वृष (Taurus) - अपनी कोशिशों में कमी ले आने से बहुत सी बातें बिगड़ सकती है और उसका सीधा असर आपके रिश्तों पे भी पड़ सकता है, इसी बात को संभालने की जरूरत है.
क्या करें - घर परिवार की खुशियों को हर तरह की अहमियत दे दें, अपनी कही हुई बात में मधुरता ले आएंगे तो लोग आपकी बात को जरूर समझ पाएंगे.
क्या ना करें - ऐसा ना सोचते चले जाएं कि पैसा ही सब कुछ है, जिंदगी की चुनौतियों को संभालने के लिए अपनी सूझबूझ में किसी भी तरह की कमी ना आने दें.

मिथुन (Gemini) - व्यंग से कही हुई बात का असर बहुत दूर तक जाता है और कोई भी ऐसी परिस्थिति जो घर परिवार के सुकून को बर्बाद कर दे वो ठीक नहीं है.
क्या करें - जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने की कोशिश करनी होगी, बदलते हुए परिपेक्ष में कोई प्यार का रिश्ता भी आपके मन पर छाया रह सकता है उस ओर भी ध्यान देना होगा.
क्या ना करें - कामकाज की अच्छाई को समझें और उसमें किसी भी तरह की कमी ना आने दें, लोगों से मिलते हुए सहयोग को भी किसी कमी की नजर से बिल्कुल ना देखें.

कर्क (Cancer) - आपको ऐसा लग रहा है कि बहुत सारी कमियां हैं कामकाज में भी और रिश्तों में भी, फिर भी हालात ऐसे हैं जो आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं.
क्या करें - अपनी मेहनत से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की कोशिश करनी होगी और यह तभी संभव होगा अगर अपने काम में लगन को बढ़ाया जाए, अपनी क्षमताओं को पहचानने की कोशिश कर लें.
क्या ना करें - लोगों से मतभेद में बिल्कुल ना पडें, बढ़ते हुए खर्चों की वजह से अपने मन में परेशानियां बना लेना ठीक नहीं है इसलिए अपने पैसे को बर्बाद बिलकुल ना करें.

सिंह (Leo) - तकदीर को आजमाने से कोई बड़ा लाभ नहीं होगा, वैसे भी इस समय लोगों को नाराज करने से तो बचना ही पड़ेगा.
क्या करें - नई संभावनाओं को देख लें और नई उपलब्धियों के रास्ते पर चल लें, कामकाज से जुड़े फैसले बहुत सूझबूझ और संयम से ही करने होंगे.
क्या ना करें – रिश्तों में किसी भी तरह की कमी बिल्कुल ना आने दें, अगर लोग आप से खफा हैं तो उनकी गलती ना निकालें अपनी कमियों को संभालने की कोशिश कर लें.

कन्या(Virgo) अपनी कोशिशों को बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि आपकी परेशानियां भी इसी वजह से है क्योंकि आप उतनी मेहनत नहीं कर पा रहे हैं जितने की जरुरत है.
क्या करें - पीठ दिखा कर भाग जाने से बचना होगा, खुद जूझने की जरूरत है ताकि जिंदगी को और बेहतर किया जा सके, अपने मन की घबराहट भी हटानी होगी.
क्या ना करें - ऐसा ना सोचें कि लोगों की अच्छाई में कोई कमी है जबकि सच्चाई यह है कि लोग आपको हर तरह से मदद ही करना चाह रहे हैं, अपने रोजमर्रा के खर्चों को व्यर्थ में बढ़ने ना दें.

तुला (Libra) - कामकाज की कमियां इस वजह से है क्योंकि आपका मन नहीं लग रहा, ऐसे में परिवर्तन किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
क्या करें - काम से जो लाभ मिल रहा है उससे प्रेरणा ले लें और काम को आगे बढ़ाने की जो भी संभावना हैं उन्हें भी तलाश लें, पर कोई बडे चमत्कार की उम्मीद लगाने से फिलहाल बचें.
क्या ना करें - अपनी मेहनत को कम करके अपनी परेशानियां ना बढ़ाएं, वैसे भी कामकाज से दिल चुराना इस समय ठीक नहीं होगा.

वृश्चिक (Scorpio) अपने मन के भटकाव को काबू में लाने की जरूरत पड़ेगी तभी जाके अपने कामकाज में मन लग पाएगा, हर चीज अपने मनमुताबिक हो जाए ऐसा होता नहीं है.
क्या करें - जिंदगी कि हर छोटी चीज से खुशी पाने की कोशिश करनी होगी, ऐसे करने के लिए अपने मन को बहुत शांत कर लेने की जरुरत पड़ेगी तभी जाके कामकाज आगे बढ़ पाएगा.
क्या ना करें - अपनी बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को समझने में कोई गलती ना करें और ऐसे में अपनी सेहत को भी नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, जिंदगी में बहुत ज्यादा नियमित हो जाने की जरूरत है.

धनु (Sagittarius) - किसी भी तरह का परिवर्तन या नुकसान ठीक नहीं है इसलिए हर परिस्थिति को हर पहलु से समझना जरुरत है.
क्या करें - कामकाज भी ठीक है और रिश्तो की अच्छाई भी बनी हुई है इसलिए अपने उस सुख की स्थिति को भी समझ लें जो आपके आसपास बनी हुई है, अपने बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रख लें.
क्या ना करें - अपने घर परिवार की खुशियों को लेके अपने मन को भटकाए नहीं, किसी प्यार के रिश्ते में भी अपनी इच्छाएं व्यर्थ में बढ़ने ना दें, जिंदगी के उस सुख को पहचान लें जो आपके लिए बना हुआ है.

मकर (Capricorn) लोगों के प्रति अविश्वास बना लेना ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करने से मनमुटाव बढ़ सकता है, और इसी बात को संभालने की जरुरत है.
क्या करें - हर छोटी बात को लेके मतभेद से बचना होगा, जिंदगी में एक आशावादी नजरिया बनाए रखने की जरूरत है.
क्या ना करें - किसी भी तरह के बड़े परिवर्तन का बिल्कुल ना सोचें क्योंकि उस से वो उम्मीद पूरी नहीं हो पाएगी जिस उम्मीद से आप आगे बढ़ना चाह रहें हैं.

कुंभ (Aquarius) कामकाज की स्थिति ऐसी है जिसे बहुत ध्यान से संभालना होगा, हो सकता है लोग आपकी अच्छाई को भी समझ ना पाएं इसलिए नाराजगिओं को भी संभाले रखने की जरूरत पड़ेगी.
क्या करें - किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने की इच्छा भी है पर उस से जुड़ी परेशानियां भी है, प्राथमिकता का क्षेत्र अपने काम को संभालना होगा रिश्ते खुद ब खुद संभल जाएंगे.
क्या ना करें - पैसे से जुड़े फैसलों में किसी भी तरह की जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं, हो सकता है लोग आपकी अच्छी सलाह भी ना समझ पाएं.

मीन (Pisces) किसी प्यार के रिश्ते में अच्छाई बहुत है लेकिन आपकी ओर से बहुत सारी कमियां है, ऐसा हो सकता है कि आप किसी अच्छे भले रिश्ते को अपनी गलतियों से बिगाड़ लें.
क्या करें - लोगों को हर तरह से समझे और अपनी शांति बनाए रखें, इस वजह से अपने व्यवहार में तेजी लाने से तो बचना ही होगा.

क्या ना करें - घर परिवार के सुकून को किसी भी वजह से बिगड़ने ना दें, अगर कोई विचारों का मतभेद चल रहा है तो उसे इस समय बढ़ने बिल्कुल ना दें, कोई भी अगला कदम उठाने से पहले रुक जाना ही ठीक होगा. 

Friday, July 28, 2017

Friday 28th July 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) किसी भी तरह के परिवर्तन के बारे में सोचेंगे तो घर-परिवार की खुशियों पर उसका असर आएगा, इसलिए आपको किसी भी तरह के तकरार से इस समय तो बचना ही पड़ेगा.
क्या करें – अपने बड़े बुजुर्गों की बात को समझना पड़ेगा. उनके तजुर्बे से ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते की ओर अपना झुकाव इतना न बढ़ा लें की उसका असर ज़िन्दगी की बाकि चीज़ों पर आये. वैसे भी यह गलती भरा समय है इसलिए जानबूझ कर कोई गलती न करें.

वृषभ (Taurus) जितना अपनी कोशिशों को बढ़ा लेंगे उतना आप का लाभ भी बढ़ जायेगा. ज़िन्दगी की चुनोतियों को इसी तरह के आशावादी नजरिये से देखना होगा.
क्या करें – अपने दोस्तों से तालमेल बनाये रखने का समय है. घर-परिवार की खुशियाँ भी इसी वजह से बनी रहेंगी. रिश्तों में सुख बना रहे यही सबसे बड़ी बात है.
क्या न करें – अपने बढ़ते हुए असंतोष का असर अपने घर-परिवार के रिश्तों में बिलकुल न पड़ने दें. वैसे भी किसी तरह का फासला बनाने की कोशिश बिलकुल न करें.

मिथुन (Gemini) आप अपनों के लिए बहुत कुछ करना चाह रहे हैं और यह बहुत अच्छी बात है, पर आपकी योजनाओं में पैसे की स्तिथि बेकाबू हो सकती है.
क्या करें – अपने काम में मन लगाये रखें और आप देखेंगे की बहुत कुछ आपके काबू में ही रहेगा. वैसे भी लोगों की सलाह लेने से ज़िन्दगी का रास्ता आसान बनाया जा सकता है.
क्या न करें – अपने बेहतर होते हुए हालात पर व्यर्थ में शक न करते चले जाएँ. वैसे भी अपने मन में किसी भी तरह के असंतोष को जगह न बनाने दें.

कर्क (Cancer) ज़िन्दगी में आप हर व्यक्ति को खुश कर लें ऐसा संभव नहीं है, पर लोगों से तालमेल बना रहे ऐसी कोशिश तो फिर भी करनी ही पड़ेगी.
क्या करें – जो भी करना चाह रहे हैं उसे अपनी कोशिशों से ही प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए आपकी अपनी मेहनत ही आपके हालात को सुधारेगी.
क्या न करें – कामकाज के क्षेत्र में किसी ऐसी बहस को में न पड़ें जिससे आपका ही नुकसान हो. अपने काम को सुधारने के लिए पैसा लगाने से पहले एक बार फिर सोच लें.

सिंह (Leo) किसी नए रास्ते पर चलने से पहले आपको एक बार फिर सोचना होगा, क्योंकि रास्ता जोखिम भरा हो सकता है और इसे समझना बहुत जरूरी है.
क्या करें – अगर किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाना है तो अपनी इच्छाओं को फिलहाल थाम लें, क्योंकि आपको अपनों का समर्थन मिलने में कमी रह सकती है.
क्या न करें – सिर्फ पैसे के बलबूते पर अपने फैसले करने की कोशिश न करें. ऐसा करते हुए कहीं आप लोगों से दूरियां न बढ़ा लें.

कन्या (Virgo) पैसे की स्तिथि ठीक है और हालात मददगार हैं. सुख और सुकून का माहोल ज़िन्दगी में बना रहे यह भी बहुत बड़ी ही बात है.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियाँ बनाये रखनी होंगी. वैसे भी हालात मददगार हो रहे हैं जिसका पूरा फायदा उठाना होगा इसलिए अपने मन में सुकून पैदा कर लेने की जरूरत है.
क्या न करें – अपने मन में किसी भी वजह से उत्तेजना को न बढ़ाएं. खासकर कामकाज से जुड़े फैसले ज़ल्दबाज़ी में बिलकुल न करें.

तुला (Libra) किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी से बचना होगा. अगर अपनी कोशिशों में कमी आ जाएगी तो शायद वो उम्मीदें न पूरी हो पायें जो आप चाह हैं.
क्या करें – कामकाज के क्षेत्र में भी तालमेल बनाने की जरूरत है और लोगों को समझने की भी. यह सबकुछ करना आसान हो जाएगा अगर आप अपनी कोशिशों को बहुत ऊंचे स्तर का बना लें.
क्या न करें – पैसे से जुडी चुनोतियाँ बढ़ रही हैं इसलिए कोई गलती न करें और ऐसा करते हुए लोगों से कोई बहुत बड़ी उम्मीद भी न लगायें.

वृश्चिक (Scorpio) तकदीर की भूमिका ठीक है क्योंकि आपकी काबलियत आपका साथ निभा रही है. ज़िन्दगी का सुख और सुकून थोडा थोडा भी मिलता चला जाए तो भी बहुत बड़ी बात है.
क्या करें – अपने कामकाज की ओर ध्यान देना होगा ताकि आर्थिक स्तिथि ठीक-ठाक बनी रहे और साथ ही साथ अपने व्यवहार पर एक नजर भी रखनी होगी ताकि आप अपनी ओर से शांति का माहोल बना सकें.
क्या न करें – अपने काम को आगे बढ़ाना है तो अपनी ओर से कोई कमी न रखें. हर चीज़ को शक की नजर से देखने की आदत न डालें.

धनु (Sagittarius) कामकाज की स्तिथि ठीक है क्योंकि आप का रुझान बहुत बेहतर बना हुआ है फिर भी अपनी मानसिकता को थोडा सा काबू में बनाये रखने की जरूरत है.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियाँ इस समय बहुत मायने रखती हैं और वो तभी संभव हो पायेगा अगर आप लोगों को एक नए नजरिये से देखेंगे. हर व्यक्ति में कोई न कोई अच्छाई होती हैं उसे ढूंढ लें.
क्या न करें – ज़िन्दगी की खुशियाँ संयम बनाये रखने से ही मिलती हैं इसलिए अपने मन में कोई ऐसी उत्तेजना न पैदा करें जो उस संयम को कम कर दे.

मकर (Capricorn) घर-परिवार में फासले बनेंगे तो मुश्किल होगी इसलिए छोटी-छोटी बातों को संभाले रखना बहुत ज्यादा जरूरी है.
क्या करें – अपनी सोच में और अपनी कोशिशों में एक ठहराव लाना होगा तभी जाकर लोगों की अच्छाई आपको नजर आएगी और यही इस समय की प्राथमिकता है
क्या न करें – रिश्तों को सँभालने के लिए अपनी ओर से कमी न रखें. इस वजह से किसी भी तरह के तकरार में बिलकुल न पड़ें.

कुम्भ (Aquarius) अपनी मानसिकता को संभालना पड़ेगा तभी जाकर ज़िन्दगी की तस्वीर सुखद नजर आएगी. कोशिश करके तो देखिये आसान है मुश्किल नहीं है.
क्या करें – अगर अपने पैसे की स्तिथि को संभालना है तो पैसे को उतनी ही एहमियत दें जितनी जरूरत है. बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाने से गलती भी हो सकती है.
क्या न करें – किसी बेहतर होते हुए प्यार के रिश्ते में कमियां न निकालते चले जाएँ. वैसे भी अपने मन को इस समय भटका लेना ठीक नहीं होगा.

मीन (Pisces)अगर आप ठान लें तो रिश्तों की अच्छाई बनायीं जा सकती है. आपकी सूझबूझ इस समय बड़ा काम कर जाए ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या करें – कामकाज में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए अपनी काबलियत को और तराशना होगा और यह इस वजह से संभव है क्योंकि आप ऐसा अपनी ओर से करना भी चाह रहे हैं.

क्या न करें – घर-परिवार की खुशियों में किसी भी तरह की कमी न आने दें. अपनी बातो में तीखापन बिलकुल न लायें तभी जाकर ज़िन्दगी की खुशियाँ बनी रहेंगी.