Saturday 31st August 2019, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal
आज 31
अगस्त
2019 है और शनिवार का दिन
श्री
विक्रमी संवत 2076 है और शक संवत 1941
भाद्रपद
मास चल रहा है और शुक्ल पक्ष
प्रतिपदा
तिथि है दोपहर 12 बजकर 14 मिनट तक और उसके बाद द्वितिया
तिथि है.
पूर्वफाल्गुणी
नक्षत्र है दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक और उसके
बाद उत्तर फाल्गुणी नक्षत्र है.
चंद्रमा
चल रहे हैं सिंह राशी में और चंद्रमा कन्या राशी में प्रवेश करेंगे शाम 7 बजकर 22
मिनट पर.
मेष (Aries) – जो
भी नए रास्ते टटोलने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें आप यह चाह रहे हैं कि आपके ज्ञान
और आपकी काबिलियत का पूरा इस्तमोल हो सके, रिश्तों को संभाले रखने का वैसे ही
अच्छा समय है. ऐसे में आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती चली जाए, ऐसा ही कहते हैं आपके
तारे.
क्या
करें – कामकाज के प्रति ज्यादा लगन बनाए रखने की जरूरत है,
क्यों आपके मन में अभी भी बहुत सारे ऐसे विचार हैं जो आपके भरोसे को कम करते चले
जा रहे हैं. अपने हालात को और अपनी क्षमताओं को नई नजर से देखेंगे तो आपको इस बात
का आभास होगा कि आप बहुत कुछ कर सकते हैं और बहुत कुछ पा सकते हैं.
क्या
न करें – बदलता हुआ दौर है इसलिए रिश्तों की बेहतर होती हुई
स्थिति में कमियां न निकालें. किसी प्यार के रिश्ते को लेके जो पहले मन में घुटन
सी थी अब वो भी दूर हो रही है पर रिश्तों में किसी भी तरह की जल्दबाजी दिखाना भी
ठीक नहीं.
वृषभ (Taurus) – किसी निवेश का
विचार हो सकता है आपके मन में, जिसके लिए आप पैसा भी जुटाना चाह रहे हैं. अगर आप
कोई loan
लेना
चाह रहे हैं तो भी आसानी से मिल सकता है ताकि आप अपने सपनों का घर बना सके. आपके
अपनों के सहयोग से जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लाई जा सकती हैं.
क्या
करें – लोगों की आलोचना से बचना है तो लोगों के प्रति अपने
मन को साफ कर लें. जितना लोगों के प्रति भरोसा बनाए रखेंगे, उतना ही आपको उनका
सहयोग भी मिलता चला जाएगा और जिंदगी की रूकावटों को संभालना भी आसान होता चला
जाएगा.
क्या
न करें – घर-परिवार की अच्छी-भली स्थिति को किसी कमी की नजर
से न देखें. कोई ऐसा विचारों का मतभेद न बनाते चले जाएं जो किसी गलतफहमी की वजह से
बना हुआ हो इसलिए अपने व्यवहार को बहुत ज्यादा सख्त भी न बनाते चले जाएं.
मिथुन (Gemini) – किसी भी तरह की
यात्रा या बदलाव का विचार आपको नई प्ररेणा दे सकता है, उसमें आपकी इच्छाएं भी छुपी
हुई हो सकती हैं. हो सकता है अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए आप किसी के साथ
किसी यात्रा पर जाना चाहें.
क्या
करें –अपनी
जिंदगी की खुशियां बनाए रखने के लिए थोड़ा सा संभलना होगा क्योंकि पीठ पीछे बहुत
कुछ ऐसा है जो आपकी मुश्किलों को बढ़ा भी सकता है इसलिए भी आपको अपना अगला कदम
उठाने से पहले एक बार फिर सोचना होगा. इच्छाएं बहुत है पर इच्छाओं को पूरा करने
में कठिनाईयों से भी झूझना पड़ सकता है.
क्या
न करें –जिस
भी विचार को बना रहे हैं उसमें अपनी कोशिशों को भी बनाए रखें क्योंकि आपकी मेहनत का
पूरा फल आपको जरूर मिलेगा पर ऐसे में अपनी लापरवाही से अपना नुकसान करते चले जाना
भी ठीक नहीं.
कर्क (Cancer) – लाभ की स्थिति बनी
हुई है. कामकाज से भी अच्छे नताजे प्राप्त हो रहे हैं, इन्ही कारणों से कुछ ओर
बेहतर करने का भरोसा भी जगा हुआ है आपके मन में. किसी जमीन-जायदाद से भी लाभ के
संकेत मिल रहे हैं.
क्या
करें – जानकारी के अभाव में सेहत को नजरअंदाज करते चले
जाने से बचना होगा इसलिए इस बात को भी समझना होगा कि आपसी तालमेल आपकी विनम्रता
बनाए रखने से ही बन पाएगा इसलिए भी आपको रिश्तों के प्रति थोड़ा सा और ज्यादा समर्पित
करने की जरूरत पड़ेगी.
क्या
न करें – पैसे से जुड़ा किसी भी तरह का गुरूर अच्छा नहीं. एक
ओर तो खर्चों के बढ़ जाने से नुकसान हो सकता है, दूसरी ओर लोगों के प्रति आपका
व्यवहार सख्त होता चला जाए तो मुश्किलें पैदा हो सकती हैं इसलिए ऐसा कुछ न करें कि
लोग आपके खिलाफ सवाल खड़े करते चले जाएं.
सिंह (Leo) – कामकाज के प्रति
आपका समर्पण बहुत अच्छा है, आपकी थोड़ी सी मेहनत आपको बड़ी सफलता दे सकती है इसलिए
तरक्की पाने का समय बना हुआ है. हालात भी आपके हित मे बनते चले जा रहे हैं.
क्या
करें – कामकाज में अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा इसलिए
जिस तरह की भी कमियां है उन्हें भी सुधारने की केशिश करनी होगी. कुछ सीखने के लिए
भी आपको अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे.
क्या
न करें – लोगों पे अपना दबदबा बनाने की कोशिश न करें क्योंकि
ऐसा करने से लोगों की नाराजगियां बने रहना स्वाभाविक सी बात है इसलिए कोई ऐसी
स्थिति न उत्पन्न होने दें कि लोग आपको किसी कमी की नजर से देखें.
कन्या (Virgo) – लापरवाही से लिए
गए फैसले आपको मुश्किलों में डाल सकते हैं और कोई बड़ा खतरा मोल लेने से भी
परेशानियां उभरकर आ सकती हैं. अपनी आमदनी को और अपनी बचत को बचाके चलाना ऐसे में
बहुत जरूरी है.
क्या
करें – निजी जीवन में किसी भी तरह के तकरार से बचके निकल
जाने का समय है. अपने मन में बिठाई हुई घबराहट को भी हटाना पड़ेगा और अपने नुकसान
को बढ़ाते चले जाने से भी बचना होगा इसलिए दूरियां बनाने की बजाय अपना बनाए रखने
से ही लाभ होगा.
क्या
न करें – इस बात को याद रखें कि अगर लोग ही आपके खिलाफ हो
जाएंगे तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा इसलिए किसी को भी नाराज न करें. अपने
व्यवहार में भी कोई ऐसी कटुता न लाते चले जाएं कि परेशानियों को संभालना मुश्किल हो
जाए.
तुला (Libra) – बड़ा लाभ कमाने की
दिशा में आप प्रयत्नशील हैं और उन कारणों से भी लाभ बन सकता है जिनकी आपने पहले
उम्मीद न की हो इसलिए हर तरह से मददगार समय हैं जो आपकी जिंदगी में खुशियां ला
सके.
क्या
करें – बिना कोशिशों के कुछ भी करना या कुछ भी पा लेना
मुश्किल ही होता है पर इस बात को समझने में आपकी ओर से वक्त लगता चला जा रहा है,
इस बात को समझके जब आप अपनी जिंदगी की धारा को बदल देंगे तो आगे बढ़ना बहुत आसान
हो जाएगा. लगातार इस प्रयास को करना होगा कि आप अपनी स्थिति का सही आंकलन कर सकें.
क्या
न करें – अपनी बेहतर होती हुई आर्थिक स्थिति की वजह से आप
कहीं लापरवाह न होते चले जाएं इसलिए कुछ भी ऐसा न करें जो आपके लाभ को किसी भी तरह
की हानि में परिवर्तित कर दे.
वृश्चिक (Scorpio) – सबकुछ ठीक चल रहा
है लेकिन आपके मन में कही तरह के विचार हैं कि कोई बड़ा बदलाव किया जाए. अगर ध्यानपूर्वक
स्थिति का आंकलन करें तो उसके पीछे भी कोई बड़ा लाभ छुपा हुआ हो सकता है पर
जल्दबाजी में किसी भी तरह का कदम उठाने से मुश्किलों से भी झूझना पड़ सकता है
इसलिए बहुत सारी सूझबूझ अपनाने की जरूरत है.
क्या
करें – अपने सख्त होते हुए विचारों से बचना होगा. हर चीज
में विनम्रता अपनाए रखेंगे तो रिश्तों को संभालने मे भी मदद मिलेगी, ऐसा करना
मुश्किल होगा पर फिर भी कोशिश तो करनी ही पड़ेगी.
क्या
न करें – कामकाज की स्थिति में किसी भी तरह की कमी न निकालें
बल्कि उसे बढ़ावा देने की कोशिश करनी होगी. यह समय आपके लिए हर तरह से बड़ी
उपलब्धियों के द्वार खोल सकता है इसलिए किसी ऐसे मौके को हाथ से जाने न दें जिसमें
तकदीर आपका साथ निभाना चाह रही है.
उपाय – वृश्चिक
राशी वालों के लिए खास उपाय यह है जी कि आने वाले 4 शुक्रवार को किसी भी मंदिर या
पूजा स्थल पर जाएं. मंदिर में लक्ष्मी माता की मूर्ति के आगे माथा टेक लें और बहुत
शांति के साथ बैठकर अपने हालात का सही जायजा ले लें. ऐसा करते हुए आपको सही फैसले
करने में मदद जरूर मिलेगी.
धनु (Sagittarius) – अपने से बड़े
भाई-बहनों से तालमेल बनाए रखना आपके लिए फायंदेमंद हो सकता है. वैसे भी जिंदगी की
खुशियां अपनों से मिलकर ही बनती है इसलिए घर-परिवार में जो भी तनाव पैदा हो रहा है
उसे भी समय रहते संभाल लेने की जरूरत है.
क्या
करें – बहुत सारी सहनशीलता अपनानी होगी, बार-बार बदलते हुए
विचारों से भी बचना होगा ताकि जिंदगी का धैर्य बना रहे और आपकी मेहनत उभरकर आए.
गलती भरे समय में कुछ भी ऐसा हो जाता है जिसके लिए बाद में पछताना पड़े.
क्या
न करें – हालात हर तरह से मददगार हैं पर लापरवाही बिल्कुल न
बरतें. लोगों के प्रति कोई ऐसा सख्त व्यवहार न बनाएं जो आपकी अच्छी-भली स्थिति को
व्यर्थ में कमजोर करता चला जाए. किसी पे भी अनुचित दबाव डालते चले जाना कभी भी ठीक
नहीं होता.
मकर (Capricorn) – हालात उस रूप से
नहीं बन पा रहे जैसा की आप चाह रहे हैं. कामकाज से जुड़े दबाव भी बने रह सकते हैं
और रिश्तों को संभालना भी कठिन हो सकता है इसलिए भी आपको बहुत कुछ ऐसा करना होगा
जो आपकी क्षमताओं को निखारें.
क्या
करें – अपनी ही गलतियों से अपना नुकसान हो सकता है इसलिए
कोई भी कदम उठाने से पहले एक बार फिर सोचना होगा. मुश्किलों के बने रहने का भी
अंदेशा है इसलिए भी अपने बढ़ते हुए दबाव को संभाले रखने के लिए सही योजना बनाना
होगी.
क्या
न करे – न तो रिश्तों में कोई कमी आने दें और न ही पैसे से
जुड़े फैसलों में कोई गलती करें. अगर लोग आपके खिलाफ हो जाए तो किसी भी स्थिति को
संभालना मुश्किल हो सकती है इसलिए किसी को भी नाराज न करते चले जाएं.
कुंभ (Aquarius) – हालात हर तरह से
मददगार हैं. आप अपने आस-पास के लोगों पे भरोसा कर सकते हैं, लोगों से तालमेल बनाए
रखने से भी मुश्किलों को संभालना आसान हो सकता है.
क्या
करें – पैसों से जुड़े हालात कुछ ऐसे हैं जिस ओर ध्यान
देना होगा क्योंकि पैसे से जुड़ी बहुत सारी चीजें आपके लिए बेकाबु होती चली जा रही
हैं इसलिए भी संभलकर चलने की जरूरत पड़ेगी.
क्या
न करें – जो लोग आपकी मदद कर रहे हैं उन्हीं के खिलाफ अपने
सवाल खड़ें न करें, अपनी मानसिकता को भी ऐसा न बनाएं कि आपको हर चीज बुरी लगनी
शुरू हो जाए.
मीन (Pisces) – आपकी कोशिशों में कमी
आएगी तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ेंगी और विचारों का मतभेद बढ़ता चला जाएगा इसलिए
ऐसा न सोचें कि सबकुछ ठीक है पर उसे ठीक करने के लिए आपको बहुत सारे प्रयत्न तो
करने ही पडेंगे.
क्या
करें – कामकाज की स्थिति आपकी तवज्जो मांगती है पर इस चीज
की भी जरूरत है कि किसी भी तरह के फैसले को बहुत संयम से लिया जाए. बढ़ते हुए
खर्चें भी एक नुकसान का रूप धारण कर सकते हैं.