Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Sunday, December 31, 2017

2018 Annual Finances Special Rashiphal, Vedic Astrology Forecast

मेष (Aries) धनलाभ के बने रहने का और आर्थिक सुख-समृद्धि के बढने का सुंदर संयोग बना हुआ है. आनेवाले तीन महीने में और आगे चलकर मई-जून 2018 में आपकी बचत भी बढ़ सकती है. यह सारी अच्छी बनती हुई संभावनाएं आपकी ज़िन्दगी को खुशनुमा बनाने के लिए सक्षम है. इसी बात को अगर बारीकी से समझें तो अब से लेकर मार्च 2018 तक आप अपने फैसलों में कोई गलती न करें. मार्च से दिसम्बर 2018 तक आपके काम के प्रति लगन बढ़ेगी और धनलाभ की संभावनाएं भी बेहतर हो जाएँगी. इस बात का सारा दारमोदार इस रूप से भी है की तकदीर आपका पूरा साथ निभा रही है. अच्छी बनती हुई परिस्थिति का यह मतलब नहीं है की आप किसी भी रूप से लापरवाह हो जाएँ. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में किसी भी तरह के नुकसान से बचना होगा.

वृषभ (Taurus) पैसे के सन्दर्भ में आनेवाला वर्ष बहुत अहम है, इस वजह से नहीं की आप कितना लाभ कमा पाते हैं बल्कि इस वजह से की आप कितना अपने पैसे की स्तिथि को संभाल पाते हैं. पैसे के लेनदेन में हर तरह की सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. खर्चों का आलम यह है की अब से लेकर अप्रैल 2018 तक आप उन्हें पकड़ न पायें, इसलिए हर आगे बढ़ता हुआ कदम बहुत ध्यानपूर्वक ही लेना होगा. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में आपकी आर्थिक सुख-समृद्धि में ओर ज्यादा इजाफा होगा और आप अपनों के लिए भी बहुत कुछ कर पाएंगे. पैसे की स्तिथि को इस रूप से भी समझना चाहिए की आनेवाले वर्ष में किसी तरह के नुकसान का खतरा तो नहीं है. अब से अप्रैल 2018 तक आपको अपने खर्चों की ओर या नुकसान की ओर भी एक नजर रखने की जरूरत पड़ेगी. आपके पैसे के बनते बिगड़ते हालात की स्तिथि का एक कारण यह भी है की आप अपनी कोशिशों से उतना संतुष्ट नहीं हैं, इसी वजह से पैसे को लेकर भी वो संतोष नहीं उभर रहा जो होना चाहिए.

मिथुन (Gemini) आनेवाला वर्ष पैसे की स्तिथि को लेकर ऐसा है जिसमे आपके दबाव बढ़ेंगे, इसे भविष्यवाणी के रूप में न लें बल्कि इसे एक मार्गदर्शन के रूप में लें की आपको अपने पैसे को किस रूप से संभालना है या चलाना है. आपके अपनों की जरूरतें बढ़ रही हैं जिस ओर आपको पैसा जुटाना पड़ सकता है. अब से लेकर मार्च तक और उसके बाद मई से अक्टूबर 2018 तक अपने पैसे को कहीं भी फंसाने से बचना होगा. अगर कोई देनदारी है तो उसे तो चुकता करना पड़ेगा ही और साथ ही साथ एक बचाव का माहोल भी बनाना पड़ेगा. अब से आनेवाला डेढ़ महीना कुछ ऐसा भी है जिसमे आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और नुकसान की स्तिथि भी पैदा हो सकती है, खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे तो वो भी एक नुकसान का ही रूप है. इस साल की अच्छी बात यह है की अब से सितम्बर 2018 तक आपकी काम के प्रति लगन आपके धनलाभ को बचाए रहेगी और यही इस समय का सबसे बड़ा आशीर्वाद भी है.

कर्क (Cancer) आनेवाले तीन महीने तक आपको अपने खर्चों पर और अपनी आमदनी पर एक नजर रखनी होगी. अगर ज़िन्दगी की जरूरतें पूरी होती रहें तो बहुत कुछ सम्भला रहता है पर आपकी जरूरतें बढती जा रही हैं. घर-परिवार में बढ़ते हुए तनाव का भी यह एक बड़ा कारण है. मार्च से मई 2018 में आपकी आर्थिक स्तिथि सुंदर तरीके से बेहतर होती हुई नजर आ रही है, पर रोज़मर्रा के खर्चों को काबू में रखने की जरूरत है. जुलाई से अगस्त 2018 में भी आपके पैसे की स्तिथि मज़बूत बनी रहेगी पर इस बात को समझ लें की उतार-चढ़ाव बहुत हैं, इसलिए अपने पैसे से जुड़े फैसलों को बहुत ध्यानपूर्वक संभालना होगा. अब से मार्च 2018 तक कामकाज से लाभ सुंदर बना हुआ है पर मार्च-अप्रैल में और नवम्बर-दिसम्बर में अपने कामकाज के दबाव का असर आपके पैसे की स्तिथि पर आ सकता है इसलिए भी अपना हाथ खींच लेने की जरूरत है. ऐसे में खुद पर भरोसा बनाये रखना बहुत जरूरी होगा.

सिंह (Leo) आनेवाला वर्ष कुछ ऐसा है जो आपके पैस की स्तिथि को आशीर्वाद के रूप में संभाले हुए है. रोज़मर्रा का उतार-चढ़ाव बना रहना स्वाभाविक सी बात है पर आपकी मेहनत और आपकी क्षमताएं इसमें इजाफा करें ऐसा ही कहते हैं आपके तारे. अपने कामकाज के प्रति लगन बनाये रखने से आपका धनलाभ सुनिश्चित रहेगा. आपकी कुंडली का यह सुंदर योग है जो आपके काम और आपके पैसे की स्तिथि का तालमेल बनाये हुए है. आनेवाले वर्ष की परेशानी यह है की आपके खर्चे बेकाबू रहते हैं. भावनाओं में बहकर पैसे से जुड़े फैसले करने से गलती हो जाएगी और आनेवाले तीन महीने में किसी भी तरह के उधार पर आश्रित रहने से तो बचना ही होगा. भावुकता बनाये रखना अच्छी बात है खासकर रिश्तों को संभालने में, लेकिन पैसे की स्तिथि को सँभालने के लिए कुछ व्यावहारिकता भी अपनानी पड़ेगी इसलिए भी संभलकर ही चलना होगा. अब से अप्रैल 2018 तक भाग्यशाली स्तिथि है लेकिन मई  से अक्टूबर 2018 तक किसी भी तरह का खतरा मोल लेने से बचना होगा क्योंकि तकदीर शायद आपका उतना साथ न निभाए. आपके लिए बहुत कुछ ऐसा है जिसे एक-एक करके समझना पड़ेगा.

कन्या (Virgo) आपकी सुख-समृद्धि आनेवाले वर्ष में बरकरार है और यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है. खासकर अब से सितम्बर 2018 तक आपको अपनों से हर तरह का सहयोग मिलेगा और मदद मिलेगी जिसके चलते आपके लिए कोई कमी नहीं रहेगी. ज़िन्दगी में घर-परिवार का सुख बना रहे और अपनों की जरूरतें पूरी होती रहें तो फिर ओर कुछ नहीं चाहिए. इस वजह से भी आनेवाला साल कई रूप से आपके लिए मददगार है. पैसे से जुडी दिक्कत यह है की आप की इच्छाएं ज्यादा हैं और इस वजह से आपके मन में असंतोष बहुत है, इसी कारण मतभेद की स्थिति भी बढती है. अपने अंदर बहुत सारे सकारत्मक बदलाव लाने की कोशिश तो आपको करनी ही पड़ेगी. आनेवाले तीन महीने में आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी और उसके बाद आपको अपनी रुकावटों पर एक नजर रखनी होगी ताकि उन्हें भी एक-एक करके संभाला जा सके. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में आपकी अपनी मेहनत बढ़ेगी जिसके चलते आपकी आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा. अप्रैल-मई 2018 में और अगस्त-सितम्बर 2018 में अपने बढ़ते हुए खर्चों को थाम लें ताकि उसका बुरा असर आपकी आर्थिक स्तिथि पर बिलकुल न पड़े.

तुला (Libra) आपकी आर्थिक सुख-समृद्धि आपकी अपनी मेहनत से जुड़ी हुई है और उस मेहनत में कोई कमी नहीं है. यह और बात है की आप अपने आसपास के लोगों को उतना खुश नहीं रख पाते और आपके अपने विचार भी इसी वजह से बार-बार बदलते चले जाते हैं. अपनी मेहनत को अंजाम देने के लिए आनेवाला वर्ष आपकी पूरी सहायता कर रहा है. आपके अंदर जूनून की भावना बने रहने का योग है जो आपसे मेहनत को करवा ही लेगा, इसलिए भी आपकी आर्थिक स्तिथि आपकी मदद करती चली जायेगी. अब से अक्टूबर 2018 तक आपकी बचत भी बढ़ रही है और आप अपने पैसे से अपनों की जरूरतों को भी पूरा कर पा रहे हैं. पर इस बात को भी समझें की जिंदगी की खुशियाँ सिर्फ पैसे से नहीं बनती, अपनी मानसिकता को सकारत्मक बनाने से बनती हैं. अपने आसपास बिखरी हुई उस अच्छाई को जरुर देख लें जो आपको ज़िन्दगी की सच्ची ख़ुशी दे सकती है.

वृश्चिक (Scorpio) खर्चे बढ़े रहेंगे तो उसका असर आपकी बचत पर आएगा इसलिए अपने हालात को भलीभांति समझना होगा. जब भी कामकाज से आपका लाभ बढ़ता है तो आपके खर्चे भी बढ़ जाते हैं. इस बात का आपको अब तक आभास हो चुका होगा. अप्रैल-मई में और जून-जुलाई 2018 में अपने काम से जुड़े दबाव भी सँभालने होंगे और पैसे की स्तिथि को भी सँभालने की कोशिश करनी होगी. 2018 का पूरा वर्ष आपसे मेहनत करवाएगा और अपनी मेहनत पर आपको भरोसा करना होगा ताकि उसमे और निखार आ जाए. तकदीर से कोई बड़ी उम्मीद लगाने से या तकदीर को सिर्फ कोसते चले जाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. आनेवाला वर्ष आपके भरोसे को सुंदर तरीके से जगा सकता है जिसके चलते आप अपनी ज़िन्दगी की खुशियों में इजाफा कर पाएंगे.

धनु (Sagittarius) आनेवाला वर्ष आपकी जागरूकता को बनाये रखेगा और पैसा कई रूप से आ जायेगा. इसी के चलते धीरे-धीरे आपकी समृद्धि में ओर इजाफा होने का सुंदर योग बना हुआ है, पर साथ ही साथ अपने बढ़ते हुए खर्चों को भी थामना पड़ेगा, जो बेलगाम हो रहे हैं. अच्छी बात यह है की आपकी अपनी मेहनत में और बढोत्तरी हो रही है जिसके चलते आप अपने दम पर बहुत कुछ कर पायें. ऐसे में अपने व्यवहार में थोड़ी सी विनम्रता तो लानी ही होगी. अपने पैसे को या अपनी समृद्धि को प्रदर्शित करने की कोशिश न करें. कहीं ऐसा न हो की लोग आपको किसी ओर नजर से देखें जो आपके हित में न हो.

मकर (Capricorn) आनेवाला एक वर्ष ऐसा है जिसमे आप अपनी मेहनत से अपने काम को और बढ़ा पाएंगे, जिसके अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे और धनलाभ भी बढ़ेगा, पर आपकी बचत उस अनुपात में न बढ़ पाए ऐसा बहुत हद तक संभव है. क्योंकि आप न तो अपने पैसे को संभाल पा रहे हैं और ना ही अपनी बचत को. मार्च-अप्रैल 2018 में खासकर अपनी बचत पर एक नजर रखने की जरूरत पड़ेगी, पर कुलमिलाकर पूरा साल ऐसा है जिसमे अपनी बचत को व्यर्थ में बर्बाद करते चले जाने से तो बचना ही होगा. स्थिरता और धैर्य यह दो चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें अपने कामकाज में भी लाना होगा और अपनी पैसे की स्तिथि को संभाले रखने के लिए भी इस्तेमाल करना होगा, तब जाकर ज़िन्दगी का भरपूर सुख बन पायेगा.

कुम्भ (Aquarius) आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय है. अब से अप्रैल 2018 तक इस अच्छाई में आपके कामकाज का भी पूरा योगदान है. यह और बात है की उसके बाद आपके रोज़मर्रा के खर्चे बढ़ जायेंगे और यहीं पर आपके लिए मार्गदर्शन छुपा हुआ है. मई  से अक्टूबर 2018 में अपने कामकाज की स्थिरता को भी बनाना होगा और अपने बढ़ते हुए खर्चों को भी थामना होगा, तभी जाकर ज़िन्दगी का चैन आपके लिए बन पायेगा. आनेवाले दो महीने में लोगों की बातों में आकर आप अपना नुकसान न बढ़ाएं, बल्कि अपने फैसलों में सूझबूझ भी ले आयें और व्यावहारिकता भी ले आयें.


मीन (Pisces) पैसे की स्तिथि ठीक है और अब से अक्टूबर 2018 तक कोई कमी नहीं है. इस बात को समझ लें की ऐसी अच्छी संभावनाएं भी रोज़-रोज़ नहीं बनती. पर अपने पैसे की स्तिथि से ख़ुशी पाने की कोशिश करनी होगी. ज़िन्दगी का एक बहुत बड़ा लक्ष्य है की इंसान खुश रहे, पर आपकी स्तिथि यह है की आपका असंतोष आपके ऊपर हावी है, इसी वजह से आप अपने पैसे से जुड़े फैसलों को संभलकर नहीं ले पाते. यह आपकी सबसे बड़ी गलती है. अच्छी भली स्तिथि में भी कोई न कोई गलती का योग छुपा हुआ होता है इसलिए किसी भी तरह की गलती से बचें और अपनी ज़िन्दगी की स्थिरता बनाये रखें. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में अपने काम या कारोबार को भाग्यशाली रूप से सँवारने में मदद मिल जाएगी जिसके चलते काम से लाभ और बेहतर हो जायेगा.

Saturday, December 30, 2017

2018 Annual Career and Profession Special, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – काम या कारोबार में हालात आपके लिए मददगार हैं. यह और बात है की मई से अगस्त 2018 में कुछ उतार-चढ़ाव बना रह सकता है जिस ओर आपको ध्यान देना पड़ेगा, फिर भी ज़िन्दगी में आगे बढने का समय है कि अपनी मेहनत से बहुत कुछ हासिल कर लिया जाए. जनवरी से सितम्बर 2018 में काम या कारोबार में लोगों से अच्छा तालमेल बना रहेगा, लेकिन अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में किसी को नाराज़ करके अपनी परेशानियाँ न बढ़ाएं. वैसे भी अक्टूबर से दिसम्बर में तकदीर को आजमाने के प्रयास में कोई बड़ा खतरा मोल न लें. अगर कामकाज की स्थिरता को बनाये रखना है तो जनवरी से मार्च 2018 में किसी से उलझने की कोशिश न करें. अप्रैल से नवम्बर 2018 तक आपकी काम के प्रति लगन आपको भरपूर फायदा पहुंचा सकती है. कुलमिलाकर स्तिथि यह है की अपने काम के प्रति अपनी लगन और अपने भरोसे को जगाये रखना होगा.

वृषभ (Taurus) – काम या कारोबार के सन्दर्भ में चुनौती भरा वर्ष है जिसे अपनी मेहनत और अपने फोकस से संभाला जा सकता है. आपकी ओर से कोशिश यह होनी चाहिए की जनवरी 2018 में और आगे चलकर अप्रैल-मई 2018 में आप किसी को भी नाराज़ न करें. ऐसा करने से अपनी चुनौतिओं को संभालने में मदद मिल जाएगी. काम या कारोबार में अपने से वरिष्ठ लोगों से तालमेल बनाये रखना होगा. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में वही लोग आपकी सहायता भी करना चाहेंगे, इसी दौरान 2018 में कुछ ऐसी परिस्थितियां उभरेंगी जब लोग आपकी मदद करें, खासकर फरवरी और मार्च 2018 में और आगे चलकर मई से नवम्बर 2018 में आपके आसपास के लोगों की आपकी ज़िन्दगी में अहम भूमिका रहेगी, जिसके चलते आपके career में इज़ाफ़ा होगा. मार्च और अप्रैल 2018 में किसी भी तरह के बड़े बदलाव से आपको बचना होगा ताकि आप अपने लिए किसी भी परेशानी को व्यर्थ में बुलावा न दें.

मिथुन (Gemini) – अपने कामकाज में अपने बेहतर प्रदर्शन को बनाये रखने का वर्ष है. जनवरी से सितम्बर 2018 में ऐसे मौके मिलेंगे जब आपकी क्षमताएं उभरकर आयें और लोग उनकी सरहना कर पायें, पर अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में विचारिक मतभेद की परिस्थितियां भी बन सकती हैं, जिनसे खुद को बचाए रखना होगा. पीठ पीछे क्या हो रहा उसे भी समझने की जरूरत पड़ेगी ताकि अपनी रुकावटों को संभाले रखने में मदद मिल सके. अगर आप किसी कारोबार या बिज़नस में हैं तो अपने पैसे की स्तिथि को समझने का और संभाले रखने का समय है ताकि आप अपने पैसे को कहीं फंसाते न चले जाएँ, इस चीज़ का असर आपके रिश्तों पे पड़ सकता है इसलिए भी अपने कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए जागरूक रहना होगा. मार्च 2018 से मई 2018 में आपकी मेहनत आपका पूरा साथ निभाएगी जिसके चलते आपको बड़ी सफलता मिल सके.

कर्क (Cancer) – अब से लेकर मार्च तक का समय अपने काम या कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आपकी मदद कर रहा है. इसी के चलते आपके लिए भाग्यशाली परिस्थितियां बनी रहें ऐसा बहुत हद तक संभव है, पर मार्च और अप्रैल 2018 में आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी, ताकि किसी भी तरह का मतभेद आपके लिए परेशानियाँ न खड़ी करे. काम या कारोबार में अपने आसपास के लोगों से जो आप उम्मीद लगायेंगे शायद वो भी उतनी पूरी न हो पाए, पर मई से नवम्बर 2018 का समय कुछ ऐसा है जिसमे लोगों के तालमेल से आपके काम या कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी. इस बात को मार्गदर्शन के रूप में समझ लीजिये ताकि आपको उसका पूरा फायदा मिल सके. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में अपने काम की क्वालिटी को भी बेहतर करना होगा और अपने प्रदर्शन को भी सुधारने की जरूरत पड़ेगी. अच्छे भले हालात को शक की नजर से देखते चले जाने से भी बचना होगा, ताकि आप अपने बलबूते पर अपनी कोशिशों को अंजाम दे पायें.

सिंह (Leo) – आपका ज्ञान और आपकी क्षमताएं आपको मदद कर रही हैं कि कामकाज को ओर सुधार लिया जाए. इसी तरह की प्रेरणा ज़िन्दगी में आगे बढने में मदद करती है. अब से सितम्बर 2018 तक इस तरह की मेहनत कर लीजिये ताकि उसके बाद आपको उसके अच्छे नतीजे भी प्राप्त हो सकें और ज़िन्दगी में सुख और चैन की बढोत्तरी भी हो सके. अब से मार्च 2018 तक कामकाज के क्षेत्र में अपने आसपास के लोगों से बनते बिगड़ते हालात बने रहेंगे, फिर भी बहुत धैर्य बनाये रखना होगा. अब से लेकर अप्रैल 2018 तक तकदीर की भूमिका अच्छी है जो आपको आपके कामकाज में भी मदद करे, लेकिन मई से दिसम्बर 2018 में किसी भी तरह का खतरा मोल लेने से बचना होगा ताकि आपकी परेशानियाँ बढ़ें नहीं. उस दौरान अपने मतभेद को भी संभाले रखने की कोशिश तो करनी ही पड़ेगी.

कन्या (Virgo) – लोगों की मदद और सलाह से अपने काम या कारोबार को स्थिरता प्रदान की जा सकती है. आप अपनी बात धैर्य से कहेंगे तो लोग भी आपकी बात का पूरा सम्मान करेंगे. ऐसा अच्छा सा समय बना हुआ है अब से लेकर सितम्बर 2018 तक. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में आपकी मेहनत बढ़ेगी ताकि उन चुनोतियों का सामना किया जा सके जो उस समय बनती हुई नजर आ रही हैं. हालात कई रूप से मददगार हैं पर अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए खुद पर भरोसा भी करना ही पड़ेगा, खासकर मई से दिसम्बर 2018 में जो भी चुनौतियाँ सामने आएँगी वो अपनी कोशिशों से ही संभाली जा सकेंगी. फरवरी से अप्रैल 2018 में किसी भी अहम व्यक्ति को नाराज़ करके अपने कामकाज की चुनौतिओं को आप बढ़ाएं नहीं. कामकाज के क्षेत्र में अपने सहकर्मियों से भी शान्ति बनाये रखने से फायदा जरुर होगा.

तुला (Libra) – काम या कारोबार को लेकर अपने अंदर भरोसा जगाये रखने की जरूरत पड़ेगी. अच्छी भली स्थिति को भी आप कमी की नजर से देखेंगे तो गलती आपकी होगी, जबकि यह समय आपसे मेहनत भी करवा रहा है और आपको नयी मंजिलों को छूने की मदद भी कर रहा है. आनेवाले तीन महीने में काम से लाभ भी बढ़ेगा और कामकाज को सँवारने के अच्छे मौके भी मिलेंगे. हालात इस वजह से भी मददगार हैं क्योंकि आपकी मेहनत आपके career को और दृढ़ता प्रदान करने में सक्षम है. लोग आपकी पूरी सहायता करना चाह रहे हैं और नयी उभरती हुई परिस्थितियां आपकी सफलता के नए द्वार खोल सकती हैं.

वृश्चिक (Scorpio) – अब से लेकर मार्च 2018 तक और उसके बाद जुलाई से लेकर सितम्बर 2018 तक काम या कारोबार के लिए अच्छा समय है, पर परेशानी यह है की आपके ज्ञान में कोई इजाफा नहीं हो रहा. कामकाज से लाभ भी बन रहा है लेकिन वो लाभ बचत में परिवर्तित नहीं हो रही. कुलमिलाकर हालात जैसे चल रहे हैं वैसे भी चलते रहें तो भी एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है. सबसे बड़ी बात यह है की जनवरी से ही आपका भरोसा लौट आएगा जो आपको कुछ बेहतर करने के लिए सहायक होगा, फिर भी सतर्कता बनाये रखें. कोई ऐसी बात न कहें जो आपके काम या कारोबार को हानि पहुंचाए.

धनु (Sagittarius) – 2018 का वर्ष आपके कामकाज को नयी दिशा दे सकता है. वो इस वजह से क्योंकि आपने मेहनत के रास्ते को अपना लिया है और नयी उभरती हुई संभावनाओं से जुड़कर अपने काम या कारोबार को नयी दिशा प्रदान करने की कोशिश की है. इस तरह की सूझबूझ ज़िन्दगी में बहुत काम करती है. अब से सितम्बर 2018 तक यही अच्छाई आपको आगे बढने में मदद करेगी. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में गलती न करें और किसी भी तरह के ज़ल्दबाज़ी के फैसले से बचें. अब से मार्च 2018 तक अपने बढ़ते हुए दबाव को भी काबू में रखें. अप्रैल से दिसम्बर 2018 में कामकाज के प्रति आपका प्रदर्शन धीरे-धीरे बेहतर होता चला जायेगा. अपनी मानसिकता को इस रूप से संभालना होगा की आप व्यर्थ की चिंताओं में न पड़ें. अपने काम के प्रति समर्पित रहने से ही ज़िन्दगी का रास्ता खुलेगा.

मकर (Capricorn) – 2018 में कामकाज की स्तिथि ऐसी है जो स्थिरता मांगती है पर आपका मन बहुत भटक रहा है और आप बार-बार अपनी परिस्थिति को बदलना चाह रहे हैं जिसकी वजह से स्थिरता नहीं बन पा रही. ऐसे में ही गलतियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अब से लेकर मार्च तक काम से लाभ तो सुनिश्चित है लेकिन अप्रैल 2018 में काम या कारोबार की स्थिरता बनाये रखने से ही आप अपनी स्तिथि को संभाल पाएंगे, इसलिए इस बात की एहमियत को तो समझना ही पड़ेगा. काम या कारोबार से जुड़े कोई ऐसे फैसले न लें जो आपकी स्तिथि को खतरे में डालें. किसी नए काम में पैसा भी उतना ही लगायें जिसका असर आपकी बचत पर न आये, तो कुलमिलाकर अपने फैसलों में धैर्य बनाये रखने का समय है.

कुम्भ (Aquarius) – कामकाज की स्तिथि हर तरह से मददगार है क्योंकि काम से लाभ बना हुआ है. अब से अप्रैल 2018 तक अपने काम को आगे बढाने के और कामकाज में तरक्की पाने के अच्छे मौके बनेंगे. अगर मन में किसी नए कारोबार का विचार है तो अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में ऐसी संभावनाएं भी बन जाएँगी. अगर किसी बदलाव का विचार है तो मई से अक्टूबर 2018 में किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी दिखाने से बचना होगा. पहले अपनी स्तिथि का पूरी तरह से आंकलन कर लें फिर किसी विकल्प को पूरी तरह से समझें और तभी जाकर कोई फैसला करें. जो इस समय बहुत अच्छा लगे शायद उसके पीछे कोई परेशानियाँ भी छुपी हुई हो सकती हैं. शायद यही कारण है की मई से अक्टूबर 2018 में आपकी कोशिशें विफल होती चली जाएँ, इसलिए भी अपने कदम आगे बढाने से पहले सोचना होगा ताकि वो कदम आपको सही दिशा में ले जाए.

मीन (Pisces) – कामकाज से जुड़े दबाव बने रहेंगे पर यह अपने आप में पूरी बात नहीं है. अपने कामकाज की स्तिथि का पूरी तरह से आंकलन करना है तो खुद की गलतियों की ओर भी एक नजर रखनी होगी. खासकर जनवरी से सितम्बर 2018 में अपने कामकाज से जुड़े दबाव को समझेंगे तभी उनका समाधान ढूंढ पाएंगे. अगर आप किसी कारोबार से जुड़े हैं तो अपने काम में और ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत पड़ेगी. इस बात को भलीभांति समझें क्योंकि काम में जरूरत से ज्यादा पैसा लगाने से भी नुकसान हो सकता है. आपके लिए कुंडली का अच्छा इशारा यह है की अब से लेकर अक्टूबर 2018 तक तकदीर आपका पूरा साथ निभाएगी जिसके चलते अपने कामकाज के दबाव को भी आप संभालने में कामयाब होंगे.

Friday, December 29, 2017

2018 Annual Relationship and Health Special, Rashiphal, Vedic Astrology Forecast

मेष (Aries) – आप बहुत मन से रिश्तों को समझने की और संभालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपसी तालमेल बना रहेगा. मार्च 2018 में फिर भी अपनी अच्छाई बनाये रखनी होगी ताकि रिश्तों में गर्माहट बनी रहे. रिश्तों को बनाये रखने के लिए हालात आपकी पूरा साल मदद करेंगे, पर अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में दूरियां बढ़ सकती हैं जिस ओर ध्यान देना होगा. अपनों के प्रति भरोसा बनाये रखना बहुत जरूरी है. अपने कामकाज की मसरूफियत से आपको घर-परिवार में अपनों के लिए समय निकालना होगा. हालात हर तरह से मददगार हैं जिसके चलते आप रिश्तों को सम्भाले रखने में जरुर सफल होंगे.

वृषभ (Taurus) – रिश्तों से जुड़े बनते-बिगड़ते हालात आपको यह समझायेंगे की आपके अंदर भरपूर अच्छाई है, उसका इस्तेमाल कर लें. अपनों की जरूरतों को समझें. आपकी अच्छाई यह है की आप लोगों की बात समझ भी लेते हैं और मान भी लेते हैं, इसी से लोगों का दिल जीतने में आपको सहायता मिलती है. आपकी सेहत ठीक है पर ज़िन्दगी में अनुशासन बनाये रखने की जरूरत है. चाहे रिश्तेनाते हो या सेहत, मार्च से जून 2018 में कुछ उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, उसके बाद धीरे-धीरे सुधार भी हो जायेगा और बहुत सारी चीज़ें आपकी पकड़ में भी आ जायेंगी . अक्टूबर से दिसम्बर 2018 का समय उत्तम है जब आप अपनों की जरूरतें भी पूरी कर पायें और लोगों को भी बेहतर तरीके से समझ पायें.

मिथुन (Gemini) – 2018 का पूरा वर्ष ऐसा है जिसमे आपको रिश्तों की एहमियत को और बेहतर तरीके से समझना पड़ेगा. कोई प्यार का रिश्ता आपके दिलोदिमाग पर छाया रहे ऐसा बहुत हद तक संभव है. आपकी सच्चाई और आपकी ईमानदारी रिश्तों में आपको मदद करती चली जाएगी. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में रिश्तों में बढ़ते हुए मनमुटाव को संभालने की जरूरत पड़ेगी. अपनी बात इस रूप से कहें जो साफ़ हो और स्पष्ट हो ताकि लोग उसे भलीभांति समझ सकें. किसी भी तरह की गलतफ़हमी की सम्भावना ही न पैदा होने दें. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में अपनों की सेहत का ख़याल रखना पड़ सकता है, पर आपकी सूझबूझ हर तरह से मदद करती चली जाएगी, ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.

कर्क (Cancer) – घर-परिवार में सुख बनाये रखने के लिए हालात मददगार हैं, जिसके चलते आपकी ज़िन्दगी की खुशियाँ बनी रहें. थोड़ी सी कोशिश करने से किसी प्यार के रिश्ते को संभालना भी आसान हो जायेगा, पर अपने मन में बिठाई हुई उथल-पुथल को तो हटाना ही पड़ेगा. शादीशुदा जीवन में जो भी विचारों का मतभेद है उसे संभाले रखें. अपनों की सेहत से जुडी परेशानियों को अगर आप समझ पाएंगे तो आपसी तालमेल भी अच्छे हो जायेंगे और उन परेशानियों को संभालना भी आसान हो जायेगा. मार्च-अप्रैल 2018 में और आगे चलकर जुलाई- अगस्त 2018 में कारोबारी रिश्तों को संभाले रखने के लिए भी अपनी कोशिशों को बढ़ाना पड़ेगा.

सिंह (Leo) – कोई प्यार का रिश्ता ऐसा है जिसमें उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा और कई सारी चुनोतियाँ भी बनी रहेंगी, फिर भी आपकी कोशिशों के अच्छे परिणाम आपको जरुर मिलेंगे. धीरे-धीरे ही सही पर खासकर अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में आपको अपनों की सहमति और समर्थन भी मिल ही जायेगा जिस के चलते आप किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ा सकें. आनेवाले तीन महीने में अपनी सेहत का ख्याल रखें. मई-जून 2018 में अपनों की सेहत की ओर भी नजर रखनी होगी. कुलमिलाकर 2018 में रिश्तों की एहमियत बहुत है जिस ओर आपको ध्यान तो देना ही पड़ेगा.

कन्या (Virgo) – रिश्तों में मधुरता बनाये रखने के लिए जनवरी 2018 में अपनी बात विनम्रता से कहें. अप्रैल 2018 में भी पारिवारिक रिश्तों को संभाले रखने की कोशिश करनी होगी. पारिवारिक रिश्तों को संभाले रखने के लिए आपकी तवज्जो और आपकी लगन बनी रहे यह आपकी अच्छाई है. अपनी जिम्मेदारियों को सँभालने के लिए आपकी ओर से कोई कमी नहीं है, फिर भी मई से अगस्त 2018 में अपनों की सेहत का ख्याल रखने की जरूरत पड़ सकती है, जिस ओर आपको ध्यान देना होगा, इसी उतार-चढ़ाव के बीच कोई प्यार का रिश्ता अपनी ही समस्याओं से झूझता रहेगा, पर रिश्तों को शक की नजर से न देखें, भरोसा बनाये रखें ताकि हालात संभले रहें.

तुला (Libra) – अब से लेकर सितम्बर 2018 तक सेहत का ख्याल तो रखना ही पड़ेगा. इस वजह से आप रिश्तों के प्रति चिंतित रहें ऐसा भी बहुत हद तक संभव है, फिर भी आपकी कोशिशों से बहुत कुछ आपकी पकड़ में बना रहेगा. रिश्तों की अच्छाई को बनाये रखने के लिए भी आपकी मेहनत इस साल अपना पूरा काम करेगी. अपनी कही हुई बात में इस साल किसी भी तरह की विसंगति न लायें, ताकि आपकी बात का कोई और मतलब न निकाला जाए. इस वर्ष की अच्छाई आपके लिए यह है की आप अपनी कोशिशों से पारिवारिक रिश्तों में सदभावना बनाये रखेंगे.

वृश्चिक (Scorpio) – किसी भी प्यार के रिश्ते को संभालने का या आगे बढाने का अच्छा समय नहीं है. आपकी ओर से अगर फासले बढ़ते चले जायेंगे तो रिश्तों में तकरार पैदा होगा, इसलिए अपनी कही हुई बात में विनम्रता को तो अपनानी ही पड़ेगा. अच्छी बात यह है की आपके आसपास के लोग आपको समझना चाह रहे हैं और आपसे जुड़ना चाह रहे हैं, फिर भी बहुत ज्यादा सतर्कता बनाये रखने की जरूरत है ताकि ज़िन्दगी में रिश्तों की गर्माहट बनी रहे और सुख बना रहे. अब से लेकर मार्च 2018 तक आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2018 तक वो बढ़ता हुआ आत्मविश्वास आपके अहंकार को बढ़ाएगा, इस बात से बचना होगा. अपना स्वाभाव धीमा बनाये रखने से आपकी ज़िन्दगी की खुशियाँ बनी रहेंगी. अप्रैल-मई 2018 में भी कामकाज से जुड़े किसी फैसले में मतभेद से आपको बचना ही होगा.

धनु (Sagittarius) – रिश्तों से हर तरह का सुख बना हुआ है और लोग आपको समझना चाह रहे हैं. घर-परिवार की खुशियाँ इसी बात पर निर्भर करेंगी और रिश्तों में नजदीकियां बनाये रखने के लिए आप अपना योगदान देते रहेंगे. अपनी बात इस रूप से कहें की लोग आपकी बात को साफ़ और स्पष्ट समझ सकें. अक्टूबर से दिसम्बर 2018 में थोडा और सतर्क हो जाएँ ताकि अपनों से आप फासले न बना लें. जनवरी से मार्च 2018 में कोई प्यार का रिश्ता परेशानियाँ दर्शा रहा है, इसलिए संभलकर चलना होगा. अप्रैल 2018 से आगे बढ़ता हुआ समय किसी प्यार के रिश्ते को ओर बढ़ावा देगा जिसके चलते ज़िन्दगी की खुशियाँ बनी रहें. अगर आप बहुत ज्यादा सोचेंगे तो कुछ न कुछ नेगेटिव भी सोचेंगे और यही ठीक नहीं है. अब से लेकर अप्रैल 2018 तक और उसके बाद अगस्त से लेकर अक्टूबर 2018 तक रिश्तों से जुड़े हालात संभले रहेंगे और आपको अपनों का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा.

मकर (Capricorn) – रिश्तों का उतार-चढ़ाव बना रहना स्वाभाविक सी बात है. आपके लिए भी हालात कुछ ऐसे हैं जिसमे आपको अपनों के प्रति भरोसा जागाये रखना है. उसके लिए खुद पर  भी भरोसा करना होगा. समस्या यह है की आप खुद ही लोगों से दूरियां बनाते चले जा रहे हैं, यह और बात है की किसी यात्रा या बदलाव की वजह से भी आपको अपनों से दूर रहना पड़ सकता है, फिर भी अपनों को समझने के और अपनों के करीब आने के कई सारे मौके मिलते रहेंगे जिनका पूरा फायदा उठा लें. मार्च-अप्रैल 2018  में रिश्तों में फासले बढ़ सकते हैं, पर आगे चल के मई से अक्टूबर 2018  में आपके लिए घर परिवार का सुख पूरी तरह से बना रहेगा. सेहत ठीक है पर सेहत से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही से तो बचना ही होगा.

कुम्भ (Aquarius) – कोई प्यार का रिश्ता आपके लिए प्राथमिकता का क्षेत्र बना हुआ है. ज़िन्दगी की खुशियाँ बनाये रखने के लिए भी आप जागरूक हैं, इसलिए भी आपकी मेहनत इस रूप से काम कर रही हैं की आप अपनों के लिए कुछ करते चले जाएँ. सेहत को लेकर बहुत सारे ऐसे विचार हैं जो आपको परेशान ही कर रहे हैं, पर बहुत कुछ ऐसा है जो आपके मन का बनाया हुआ है और उसमे इतनी सच्चाई नहीं है. फिलहाल आपका सारा झुकाव किसी प्यार के रिश्ते की ओर है, पर अक्टूबर 2018 से आप घर-परिवार में अपनों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे जिसके चलते ज़िन्दगी की खुशियाँ बढ़ जाएँ.

मीन (Pisces) – आप फिलहाल गलती भरे दौर से गुज़र रहे हैं और अपनों को नाराज़ कर लेना भी एक तरह की गलती ही है. कुछ बनते बिगड़ते हालात इस रूप से भी हैं की रिश्तों को संभालने के लिए आपके पास समय नहीं है. आपकी मसरूफियत और कामों में इतनी ज्यादा लगी हुई है की आपको वो समय तो निकालना ही पड़ेगा. कोई प्यार का रिश्ता भी अपनी ही परेशानियों से गुजर रहा है, जिस ओर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. फरवरी 2018 से आगे बढ़ता हुआ समय भाग्यशाली रूप से आपकी परिस्थितियों को सुधारने में सक्षम है. उसका पूरा फायदा उठा लें.

Thursday, December 28, 2017

Thursday 28 December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) जितना कामकाज के प्रति अपने मन में भरोसा जगा लेंगे उतनी आपको बड़ी सफलता मिल जाएगी. वो इस वजह से भी क्योंकि घर-परिवार में खुशियाँ बनी रहेंगी तो काम के प्रति ध्यान देना और आसान हो जायेगा.
क्या करें – लोगों से तालमेल बनाये रखने का अच्छा समय है. जिन से पहले दूरियां बन गयी थीं अब उनके करीब आने का भी मौका मिल जायेगा. लोगों से ख़ुशी का माहोल बनांये रखने के साधन तो जुटाने ही पड़ेंगे.
क्या न करें – रोज़मर्रा की बातों को लेकर मन में कोई कटुता न आने दें. अगर लोग आपको नहीं भी समझ पा रहे तो भी अपने कामकाज पर या अपनी मेहनत पर उसका असर न आने दें.

वृषभ (Taurus) मन की घबराहट कुछ ऐसी बढ़ रही है की आपको कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा और जो हालात आपकी मदद करते रहे हैं वो भी आपको परेशानी में ही डालते चले जा रहे हैं. मन का भटकाव बहुत है.
क्या करें – नुकसान की स्तिथि चाहे अपनी वजह से बन रही हो या किसी और की वजह से, यह परेशानी का कारण हो सकता है. ज़िन्दगी की रुकावटों को संभाले रखना इस समय की सबसे बड़ी चुनोती है. ऐसे में किसी भी तरह के झगडे से भी बचना होगा.
क्या न करें – ज़िन्दगी की सारी तवज्जो पैसे के प्रति या किसी प्यार के रिश्ते के प्रति न लगाये रखें. ज़िन्दगी के और भी बहुत सारे पहलु हैं जिस ओर ध्यान देना पड़ेगा. लोगों से दूरियां बनाकर भी अपनी परेशानियाँ बढ़ाएं नहीं.

मिथुन (Gemini) पीठ पीछे क्या हो रहा है इस बात को लेकर आप बहुत ज्यादा चिंतित हैं. यही वजह है की आपकी बात में कुछ उलझन सी झलक रही है. फिर भी रिश्तों को संभालने में आपकी अच्छाई बरकरार है.
क्या करें – हर बात आपको परेशान ही करती चली जाए इससे बचना होगा. खासकर निजी जीवन में सुख और सुकून बनाये रखने के लिए आपसी तालमेल को तो बेहतर करना ही पड़ेगा. पैसे से कहीं ज्यादा रिश्तों की ओर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – हर बात को लेकर लोगों से विचारिक मतभेद न बढाते चले जाएँ. ऐसा करके आप लोगों को भी नाराज़ न करते चले जाएँ. इस वजह से हर बात में गलतियाँ ढूंढना ठीक नहीं है.

कर्क (Cancer) पारिवारिक रिश्तों में अगर ज़रा सी भी कमी रहेगी तो उसका असर कई चीज़ों पर पड़ेगा, यहाँ तक की आपका प्रदर्शन भी कम हो जाने का अंदेशा है. इस वजह से भी लोगों की आकाँक्षाओं को समझें.
क्या करें – अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को उजागर करने का समय है क्योंकि कामकाज में भी उसी अच्छाई से सफलता के रास्ते खुलेंगे. कामकाज के प्रति आपका समर्पित रुझान भी बहुत बड़ा काम कर सकता है.
क्या न करें – रिश्तों को संभाले रखना है तो अपने आसपास नाराजगियां न बढाते चले जाएँ. कोई ऐसी एकतरफा इच्छा न पालें जो बाकी चीज़ों पर अपना बुरा असर बढ़ा दे.

सिंह (Leo) सेहत को लेकर अगर किसी भी तरह की जानकारी में कमी रहेगी तो परेशानी बढ़ सकती है और उसका असर आपके कामकाज पर या कारोबार पर भी पड़ सकता है, इसलिए हर बात को भलीभांति समझना होगा.
क्या करें – अच्छाई इस बात से जुडी हुई है की आपके अंदर कुछ अच्छा करने की भावना है. जब भी इंसान अपने अंदर जूनून ले आये तो बड़ी सफलता के रास्ते खुल जाते हैं.
क्या न करें – पैसे से जुडी संभावनाओं में कोई गलती न करें. सिर्फ कोई एक तरफा निवेश करने की भी कोशिश न करें. अपने पैसे को इस वजह से बचाए रखना ज्यादा जरूरी होगा.

कन्या (Virgo) रिश्तों से मन बेज़ार होता चला जा रहा है. यही कारण है की कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा. पैसे से जुडी बढती हुई जरूरतें भी इसका एक बड़ा कारण हो सकता है.
क्या करें – अपनों से हर तरह की मदद मिल रही है और अचानक धनलाभ के योग भी बने हुए हैं. पैसे को बचाए रखने की और पैसे को बचत के रूप में एकत्रित करने की कोशिश करनी होगी ताकि आड़े वक्त में वो पैसा काम आये.
क्या न करें – कामकाज को आगे बढ़ाना है तो अपनी प्रेरणा में कोई कमी न आने दें. हर चीज़ में एक कमी निकालते चले जाने से भी कभी कोई लाभ नहीं होता.

तुला (Libra) घर-परिवार की खुशियाँ बनाये रखनी है तो ज़िन्दगी का अर्थ समझना होगा, की उनका लक्ष्य क्या है और किस रूप से आपको अपनी ज़िन्दगी को एक दिशा देनी है यह समझना बहुत जरूरी है.
क्या करें – लोग आपको समझ सकें और आप लोगों के लिए कुछ कर सकें यह अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है, तभी जाकर ज़िन्दगी की खुशियाँ बनती हैं. आपके लिए भी ऐसा करने के मौके बने हुए हैं.
क्या न करें – नुकसान से जुडी किसी भी तरह की परिस्थिति को बढ़ावा न दें. हालात के भरोसे चलना और अपनी स्तिथि को खतरे में डालते चले जाना इस समय ठीक नहीं होगा.

वृश्चिक (Scorpio) अपनी कोशिशों को बहुत ऊंचे स्तर का बनाना पड़ेगा. इसके लिए जितना खुद पर भरोसा करेंगे उतनी आपकी मेहनत उभरकर आएगी.
क्या करें – हर ऐसी परिस्थिति को समझने की कोशिश कर लें जो आपके खिलाफ है. तभी जाकर आप अपनी आर्थिक सुख समृधि को बनाये रख सकेंगे. जो कुछ मेहनत से बन पा रहा है उसे हल्के में गँवा देने से तो बचना ही होगा.
क्या न करें – अचानक धनलाभ के योग भी बने हुए हैं. इस बात को लेकर भी अपने मन में कोई शक न आने दें और किसी भी तरह के लाभ की वजह से अपने लिए कोई बड़ा खतरा मोल न लें.

धनु (Sagittarius) किसी का भी दिल दुखाने से तो बचना होगा. रिश्तों में फासले बन जाएँ तो बहुत तकलीफ होती है. इस बात को लेकर भी आपको सतर्क रहना होगा.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियाँ बनाये रखना भी आपके अपने हाथ में है, बिगाड़ लेना भी. इसलिए हर छोटी बात को बढने से रोक लें. कामकाज के क्षेत्र में भी हालात संभले रहें तो ही अच्छा है.
क्या न करें – किसी की भी बातों में आकर अपना नुकसान न करें. पूरी बात को समझे बिना किसी स्थान परिवर्तन की योजना भी न बनायें.

मकर (Capricorn) हालात कुछ इस रूप से बन रहे हैं जिन्हें खतरे में डालना ठीक नहीं होगा. इसलिए हर ऐसी बात लोगों आपको परेशान करती चली जा रही है उसके बारे में भी ध्यानपूर्वक सोचना ही पड़ेगा.
क्या करें – कामकाज की ओर अपनी तवज्जो बढानी होगी और हर ऐसा विचार जो आपको काम से भटका रहा है उससे बचकर निकल जाना होगा, तभी जाकर ज़िन्दगी की स्थिरता बन पायेगी.
क्या न करें – हालात मददगार हैं इसका यह मतलब नहीं है की आप अपनी देनदारी बढ़ा लें, इसलिए भी अपने पैसे की प्लानिंग में किसी तरह की कमी न आने दें.

कुम्भ (Aquarius) बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जिसपर आपका कोई जोर नहीं चल रहा है, इसलिए आपकी परेशानियाँ समझ में आ रही हैं. फिर भी अपनी कोशिशों को बढाये रखने से फायदा हो सकता है.
क्या करें – सिर्फ अपने काम से पैसे की उम्मीद लगायें. ऐसा करने से आपकी कोशिशें बहुत केन्द्रित बनी रहेंगी जिसका बड़ा फायदा भी आपको मिलेगा.
क्या न करें – कामकाज के क्षेत्र में किसी प्यार के रिश्ते को बढाकर अपने लिए परेशानियाँ न बटोरें. किसी बड़ी इच्छा को अंजाम देने के लिए भी आप अपने पैसे को कहीं फंसाते न चले जाएँ.

मीन (Pisces) आपके दोस्त आपकी हर तरह से मदद करना चाह रहे हैं. यहाँ तक की आपको आपके काम या कारोबार में भी सही रास्ता दिखा रहे हैं. फिर भी जो आसान लग रहा है वो उतना आसान नहीं है.
क्या करें – इस समय की परेशानियों को समझना बहुत जरूरी होगा. जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे अपनी लगन को बढाने की जरूरत पड़ेगी. तभी जाकर हर तरह की परेशानी को संभाला जा सकेगा.

क्या न करें – घर-परिवार की अच्छी भली बनती हुई स्तिथि को किसी भी वजह से कम न होने दें. खासकर कोई बड़ा खतरा मोल लेकर अपनी ज़िन्दगी की स्थिरता को इस समय कम न करें.

Wednesday, December 27, 2017

Wednesday 27 December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – हर बात को लेकर अगर चिंता करेंगे तो खुशियाँ आपसे दूर हो जाएगी, इसलिए हर चीज़ को आशावादी नजरिये से देखें और अपने विचारों को सकारत्मक बना लें. व्यर्थ के मतभेद में पड़ने से तो बचना ही होगा.
क्या करें – लोगों की बात का सम्मान करना बहुत अच्छी आदत है. आपको भी इसे इस समय अपनाना पड़ेगा. अपने मन की दुविधाओं को हटाकर लोगों को समझने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – घर-परिवार की खुशियों को किसी भी वजह से कम न होने दें. सिर्फ नेगेटिव सोचकर अपनों से दूरियां न बनाते चले जाएँ. ज़िन्दगी की इस अच्छाई को समझें की हम सब किसी न किसी परेशानी से गुजरते हैं.

वृषभ (Taurus) – कोई प्यार का रिश्ता आपको अपनी ओर खीच रहा है और आगे बढने में मदद कर रहा है, पर हालात कुछ यह हैं की आपको किसी भी रिश्ते को आगे बढाने के लिए अपनों का समर्थन नहीं मिल पा रहा.
क्या करें – आपके मित्र हो, आपके चाहनेवाले हों या आपके बड़े बुज़ुर्ग हों, उन पर भरोसा तो करना ही पड़ेगा. व्यर्थ के मतभेद से भी बचना होगा. अपनी बात कहें जरुर पर लोगों की बात भी सुन लें.
क्या न करें – अपने काम या अपनी मेहनत को किसी भी वजह से कम न करें. किसी भी कार्य में अगर कोई ख़ास रूचि है तो उसे भी बढ़ावा देने की कोशिश कर लें ताकि आपकी काबलियत उभरकर आये. अपनी ही अच्छाइयों के खिलाफ सवाल खड़ा करने की गलती न करें.

मिथुन (Gemini) – लोगों की गलती निकालकर अपने लिए दुविधाएं खड़ी कर लेना ठीक नहीं है. ऐसा करने से घर-परिवार में भी तनाव का माहोल बना रह सकता है. ज़िन्दगी का सुख इस बात में है की अपनों की बात भी सुन ली जाए.
क्या करें – अपनों से बड़ों की बात को सुनेंगे तो रिश्तों को संभालना और संवारना आसान हो जायेगा. ऐसा करने से किसी प्यार के रिश्ते की अच्छाई या बुराई भी आपको बखूबी नजर आनी शुरू हो जाएगी.
क्या न करें – पैसे से जुड़ी या बचत से जुडी कोई गलतफ़हमी अपने मन में बिलकुल न पालें. अपने काम या कारोबार में कितना पैसा लगेगा इस बात को समझने में भी कोई गलती न करें ताकि आपके फैसलों में कोई कमी न रह जाए.

कर्क (Cancer) – किसी प्यार के रिश्ते को लेकर आपके मन में इच्छाएं बहुत बढ़ रही हैं, इसलिए आप किसी चमत्कार की उम्मीद अपने मन में लगाये हुए हैं. चमत्कार की जरूरत नहीं है, आपकी अपनी कोशिशें ही आपके लिए बड़ा काम कर सकती हैं.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियाँ इस बात पर निर्भर करेंगी की आप लोगों से कितना तालमेल बना पाते हैं. कामकाज के क्षेत्र में भी इसी वजह से रिश्तों की अच्छाई उभरकर आ सकती है.
क्या न करें – खुद पर भरोसा करने से सफलता के नए द्वार खुल सकते हैं, इसलिए अपनी काबलियत पर शक न करें. लोगों की भावनाओं को भी किसी भी वजह से कोई ठेस न पहुंचाएं.

सिंह (Leo) – घर-परिवार की खुशियों को बनाये रखना आसान होगा, बस थोडा सा खुद पर भरोसा करना होगा. अपने मन के भटकते हुए विचारों को थाम लेने की ऐसे में जरूरत पड़ेगी.
क्या करें – कोई प्यार का रिश्ता आपके लिए ऐसे मुकाम पर खड़ा है जहाँ पर अच्छाई भी है और चुनोतियाँ भी, और हालात आपकी मदद करना चाह रहे हैं और यह भी बहुत बड़ी बात है. ऐसे में चिंताएं लगाना छोड़ दें.
क्या न करें – बहुत दूर का सोचकर अपने आपको दुखी न करते चले जाएँ. बहुत ज्यादा सोचकर घबराते चले जाना या अपनी मानसिकता को बिगाड़ लेना भी ठीक नहीं है.

कन्या (Virgo) – हालात आपके लिए इस वजह से मददगार हैं क्योंकि थोड़ी सी कोशिश से आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. कामकाज को आगे बढाने के लिए मन में प्रेरणा जगी रहेगी तो बहुत कुछ आसानी से हासिल किया जा सकेगा.
क्या करें – निजी जीवन की खुशियाँ इस बात पर निर्भर करेंगी की आप लोगों से कितनी विनम्रता से पेश आते हैं. आपका कठोर स्वभाव इस अच्छाई को बिगाड़ भी सकता है, इसलिए संभलकर चलना होगा.
क्या न करें – पैसे से जुड़े लेनदेन में किसी बात को समझने में कोई गलती न करें. ऐसा न सोचें की आपके लिए किसी तरह की कमी है. लोगों से किसी भी तरह की बहस में भी बिलकुल न पड़ें.

तुला (Libra) – धनलाभ के लिए अच्छा समय है लेकिन खर्चे कुछ ऐसे हैं जो पकड़ में नहीं आ रहे. इस वजह से हर कदम बहुत ध्यानपूर्वक उठाना पड़ेगा ताकि आपकी बचत बनी रहे.
क्या करें – किसी भी तरह के विकल्प को समझने के लिए अपनी सूझबूझ बनाये रखनी होगी. अपनी सीमाओं को समझते हुए अपनी काबलियत को भी तराश लें, आपको जरुर फायदा होगा.
क्या न करें – जिस भी काम में जुड़े हुए हैं उससे अपना दिल न चुराएँ, क्योंकि कारण कोई भी क्यों न हो पर अपनी लगन को कम कर लेना इस समय ठीक नहीं होगा.

वृश्चिक (Scorpio) – धनलाभ के योग अच्छे बने रहेंगे पर हर छोटी बात आपको परेशान करती रहेगी, इसलिए अपने मन में बहुत सारा धैर्य बनाकर चलना होगा. हर चीज़ को सूझबूझ से समझ लेने का समय है.
क्या करें – जब भी इंसान के सपने बहुत बड़े हों तो उन सपनो के टूटने का भी अंदेशा होता है. अच्छी बात यह है की आपके लिए लाभ और सफलता कई रूप से बना हुआ है, पर किसी भी तरह के नुकसान को बढ़ाने से बचना होगा.
क्या न करें – तकदीर ने क्या दिया और क्यों नहीं दिया इस बात को लेकर परेशान न होते चले जाएँ. इस बात को समझ लें की अभी भी तकदीर आपको बहुत कुछ देना चाह रही है, इसलिए अपने मन में किसी भी तरह की दुविधाएं न बढ़ाएं.

धनु (Sagittarius) – रोज़मर्रा की चुनोतियाँ बहुत सारी हैं जिन्हें एक-एक करके संभालना पड़ेगा. इसमें कामकाज से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं जिसमे लोगों की बात को भी समझना होगा.
क्या करें – सिर्फ लाभ का सोच लेना अच्छी बात है, लेकिन लाभ के साथ साथ नुकसान पर भी एक नजर रखनी पड़ेगी. एक से दूसरी चीज़ किसी कड़ी के रूप में जुड़ी हुई है जिसे अलग करना मुश्किल होगा.
क्या न करें – अपने नेगेटिव विचारों का असर अपने घर-परिवार की खुशियों पर बिलकुल न पड़ने दें. हर चीज़ को शक की नजर से न देखें और हर चीज़ में अपनी गलतियाँ निकालकर अपनी मानसिकता को बिगाड़ें भी नहीं.

मकर (Capricorn) – हालात कई रूप से मददगार हैं और भाग्यशाली रूप से धन आगमन बना हुआ है. अपने पैसे को सही रूप से इस्तेमाल कर लेने की संभावनाएं भी बहुत सुंदर बनी हुई हैं.
क्या करें – कामकाज से जुडी परिस्थितियों से लाभ उठाने का समय है. लोगों की अच्छी सलाह लेकर भी अपने फैसलों को एक सही दिशा दी जा सकती है.
क्या न करें – लोगों के विचारों पर आप व्यर्थ में शक न करते चले जाएँ. ऐसा करके भी आप कहीं लोगों को अपने खिलाफ न कर लें. क्योंकि आपकी गलतियाँ नजर आ रही हैं इसलिए अपने फैसलों में ज़ल्दबाज़ी दिखाना ठीक नहीं होगा.

कुम्भ (Aquarius) – कामकाज से जुडी चुनोतियों को समझना भी होगा और एक-एक करके संभालना भी होगा. जिसमे आपकी अपनी अच्छाई आपका पूरा साथ निभाएगी.
क्या करें – पैसे से जुड़े हालात इस वजह से बेहतर हैं क्योंकि काम से निरंतर लाभ का योग बना हुआ है, इसलिए भी अपने कामकाज की ओर लगन बनाये रखनी होगी. हालात आपको हर तरह से मदद ही करना चाह रहे हैं.
क्या न करें – सेहत से जुड़े किसी भी मामले में बातचीत करने से करताये नहीं. यह भी न सोचते चले जाएँ की सबकुछ ठीक है. लोगों की बात को समझने में कोई कमी न रखें.

मीन (Pisces) – बड़े बुजुर्गों की सेहत का भी ख्याल रखना पड़ेगा. विचार-विमर्श भी करना होगा और कोई दूसरी सलाह भी लेने की जरूरत पड़ सकती है.
क्या करें – कामकाज से जुडी परिस्थितियां ठीक हैं पर आसान नहीं हैं, इसलिए बहुत केन्द्रित होकर अपने हालात से झूझने की जरूरत पड़ेगी. अपने bosses को भी खुश रखने की कोशिश करनी पड़ेगी.
क्या न करें – सिर्फ काबलियत होना ही काफी नहीं है. अपने प्रदर्शन में किसी भी तरह की कमी न आने दें. ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह हो जाना कभी भी ठीक नहीं होता.

Tuesday, December 26, 2017

26 December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – कामकाज को आगे बढाने की संभावनाएं बढती चली जा रही हैं पर ऐसे में अपने घर से दूर जाने की या किसी यात्रा की बात भी हो सकती है जिसके चलते आपके मन में बहुत सारे बनते बिगड़ते विचार हैं.
क्या करें – हालात जैसे भी हों अपनों का ख़याल रखना पड़ेगा. अपनों की उम्मीदों और आकाँक्षाओं को पूरा करना इस समय आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए.
क्या न करें – जो भी विकल्प आपके सामने उभरते चले जा रहे हैं उसमे ज़ल्दबाज़ी में फैसला न करें. सिर्फ दूरस्थान से जुड़ी इच्छाओं को पूरा करना ही ज़िन्दगी का लक्ष्य नहीं हो सकता.

वृषभ (Taurus) – आर्थिक सुख समृद्धि को बढ़ाने के बहुत सारे विचार हैं मन में, जिन्हें पूरा करने के लिए मुश्किल भरे दौर से भी गुजरना पड़ेगा. मेहनत कर लेना ज़िन्दगी की एक ऐसी सच्चाई है जिसे पूरा तो करना ही पड़ेगा.
क्या करें – पैसा कमा लेना अच्छी बात है पर किसी ऐसे प्रयास में पैसा गँवा देना या पैसे से जुड़े मतभेद में पड़ जाना कुछ ऐसा है जिसे बहुत ध्यान से ही समझना पड़ेगा. आपकी प्राथमिकता यह हो की आपका पैसा संभला रहे.
क्या न करें – ज़िन्दगी की इच्छाएं कैसी भी क्यों न हों पर अपनी कोशिशों को कम न होने दें. अपने मन में किसी भी तरह की घबराहट बिलकुल न पैदा करें ताकि उसका असर भी आपकी कोशिशों पर न पड़े.

मिथुन (Gemini) – अपने कामकाज को आगे बढाने के लिए लोगों से जुड़ना पड़ेगा. ऐसे में अपने आपको बदल लेने की भी जरूरत पड़ेगी. लोगों से तालमेल बनाये रखने से भी ज़िन्दगी की ख़ुशी बनी रह सकती है.
क्या करें – कोई प्यार का रिश्ता है जो आपको अपनी ओर खींच रहा है. अगर पहले कोई मतभेद रहे हैं तो वो भी आपको परेशान ही कर रहे हैं इसलिए भी अपने आलोचनात्मक रवय्ये को बदलने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – कामकाज से जुड़ी प्राथमिकताओं को किसी भी वजह से कम न होने दें. रिश्तों से जुडी अपनी बढती हुई इच्छाओं का असर अपने कामकाज पर बिलकुल न आने दें.

कर्क (Cancer) – आप अपनी जगह सही हैं यह बहुत हद तक संभव है, पर कुलमिलाकर हालात ऐसे हैं की लोग आपसे खुश नहीं हैं. यही वजह है की आप भी लोगों पर उतना भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
क्या करें – आप चाह रहे हैं की हालात अपने आप सही हो जाएँ और इसीलिए लोगों की बात को समझने की भी कोशिश करनी होगी. रिश्तों का तालमेल अपनों के करीब आने से ही बनेगा.
क्या न करें – क्योंकि हालात आपकी मदद करना चाह रहे हैं इसके चलते आप सिर्फ तकदीर पर ही आश्रित न हो जाएँ, क्योंकि ऐसा करने से भी आप लोगों को नाराज़ करते चले जायेंगे और यही ठीक नहीं है.

सिंह (Leo) – मन परेशान है क्योंकि घर-परिवार से जुड़ी बहुत सारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. अगर कोई प्यार का रिश्ता आपके दिलोदिमाग पर छाया रहेगा तो फिर गलतियाँ होती चली जायेंगीं.
क्या करें – रिश्तों से जुड़ी इच्छाएं आपके मन में बनी रहेंगी. ऐसे में अपनों की आलोचना को भी सहना पड़ सकता है. अपनी बात को मनवाने के लिए लोगों से बात तो करनी ही पड़ेगी.
क्या न करें – ज़िन्दगी की चुनोतियों को समझते हुए किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी बिलकुल न करें. बहुत कुछ इस समय ऐसा है जो आपकी समझ से परे है, इसलिए भी तेज़ी से आगे बढना ठीक नहीं है.

कन्या (Virgo) – निजी जीवन के हालात सुधारना इस समय की प्राथमिकता होनी चाहिए. आपको ऐसे मौके भी मिलेंगे तो आपसी तालमेल को बढ़ा सकें.
क्या करें – यह सच्चाई है की लोगों की सलाह इस समय आपके लिए बहुत मायने रखेगी पर ऐसा न सोचते चले जाएँ की लोग ही आपकी हर समस्या का हल ढूंढ लेंगे. अपनी रुकावटों को समझते हुए अपने हालात को इतना भी आसान न समझें.

तुला (Libra) – अपने भटकते हुए विचारों को थाम लें. थोड़ी सी कोशिश करने से आपकी प्रेरणा और जगेगी जिसके चलते आपको बड़ी सफलता मिल सके. यह सबकुछ अपने मन में शान्ति बनाने से भी सम्भव होगा.
क्या करें – हालात आपकी कोशिशों से ही बेहतर होंगे और नए रास्ते भी खुलेंगे, जिनपर चलकर आप लोगों का मूल्यवान समर्थन प्राप्त कर सकें.
क्या न करें – जो भी करें पर अपने कामकाज की स्तिथि को कमज़ोर न पड़ने दें. अपने से वरिष्ठ लोगों को नाराज़ करके किसी नए रास्ते को टटोलना इस समय ठीक नहीं होगा.

वृश्चिक (Scorpio) – कामकाज से जुडी सम्भावनाओं को बहुत ध्यानपूर्वक समझना होगा और किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी से बचना होगा. अगर अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे तो आपका लाभ भी लगातार बना रहेगा.
क्या करें – बढ़ते हुए खर्चों को भी संभाल लें और किसी भी तरह की देनदारी को बढाने से बचें. अपनी आर्थिक स्तिथि को समझना और संभालना इस समय बहुत जरूरी है.
क्या न करें – रिश्तों की अच्छाई भरपूर है पर अपनी इच्छाओं को बेकाबू न होने दें, इसलिए किसी प्यार के रिश्ते से भी इस समय कोई बहुत बड़ी उम्मीद न लगायें.

धनु (Sagittarius) – आप ज़िन्दगी की खुशियाँ हर कीमत पर बनाये रखना चाह रहे हैं फिर भी मन का उतार-चढ़ाव ऐसा है जो कुछ न कुछ परेशानी पैदा करता चला जा रहा है.
क्या करें – बहुत ज्यादा सोचने से बचना होगा और ज़िन्दगी में धैर्य बनाये रखना होगा. अपने मन में बढ़ती हुई उथल-पुथल को तो संभालना ही पड़ेगा.
क्या न करें – घर-परिवार की खुशियाँ आपके लिए बहुत अहम हैं उन्हें किसी भी वजह से कम न होने दें. न तो इस समय अपने खर्चों को बेकाबू होने दें और ना ही अपने मन को भटकाकर आप ज़िन्दगी की खुशियों को कम करें.

मकर (Capricorn) – नुकसान की परिस्थितियां कई रूप से बन सकती हैं. बचत का खतरे में पड़ जाना या लोगों का नाराज़ हो जाना यह भी नुकसान का ही एक रूप है.
क्या करें – जो भी कर रहे हैं उसमे स्थिरता बनाये रखें, इस वजह से किसी भी तरह के बिज़नस या कारोबार के विचार को मन में लाने से बचना होगा.
क्या न करें – अपनी मेहनत को बढ़ा लेना अच्छी बात है पर अपनी मेहनत को बढाकर अपने मन में किसी भी तरह की गलत अवधारणा न बनायें. ऐसा करके आप अपने लिए कोई नुकसान की स्तिथि न पैदा कर लें.

कुम्भ (Aquarius) – पैसा भाग्यशाली रूप से भी आ सकता है और किसी की मदद के रूप से भी आ सकता है, पर जो अच्छाई अपनी मेहनत से बनेगी उसकी तुलना किसी और चीज़ से नहीं की जा सकती.
क्या करें – आर्थिक दृष्टिकोण से सुंदर समय है और आपकी योजना कारगर हो जाए ऐसा हो सकता है, पर जो भी योजना बनायें उसमे उधार लेने से बचें.
क्या न करें – अपनी बात बहुत साफ़ और स्पष्ट रूप से कहें. किसी भी तरह की गलतफ़हमी को उत्पन्न न होने दें. कुछ भी ऐसा न हो जिसके चलते आपकी बात का कोई गलत मतलब निकाल लिया जाए.

मीन (Pisces) – कामकाज की प्राथमिकता बहुत है पर कामकाज से जुड़ी चुनोतियाँ भी बहुत सारी हैं, इसलिए कुछ भी गलत होने का अंदेशा बना रह सकता है. ऐसे में अपने काम या कारोबार में बहुत ज्यादा पैसा लगाने से भी बचना होगा.
क्या करें – अपना भरोसा बनाये रखना अच्छी बात है, लेकिन जरूरत से ज्यादा भरोसा बनाकर अपना ही नुकसान होता है. अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को तराश लें और उन्हें इस्तेमाल करने से भी फायदा हो सकता है.
क्या न करें – कामकाज से जुड़ा किसी भी तरह का रिस्क बिलकुल न लें. अपने पैसे को भी कहीं फंसाए नहीं. खासकर गलती भरे समय में अपने विचारों को बहुत ज्यादा अड़ियल न बनायें.

Monday, December 25, 2017

Monday 25th December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – लोगों के प्रति हर तरह का अच्छा विचार आपकी ज़िन्दगी के मायने बदल सकता है. लोग आपकी कोशिशों को समझें और आप लोगों के लिए कुछ कर पायें इससे अच्छा तो ओर कुछ हो ही नहीं सकता.
क्या करें – कामकाज की स्तिथि में बड़ी सफलता पाने के लिए अपने मन की दुविधाओं को हटाना पड़ेगा, तभी जाकर आपके पैसे की स्तिथि भी आपको पूरी तरह से मदद कर पायेगी. अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को सही रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत है.
क्या न करें – ज़िन्दगी के हर पहलु को धनलाभ के नजरिये से तोलने की कोशिश न करें. रिश्तों को एहमियत दें. लोगों के प्रति अपने मन में किसी भी तरह का द्वेष रखना ठीक नहीं होगा.

वृषभ (Taurus) – पैसे के लेनदेन में सतर्कता बरतनी होगी. कोई भी चीज़ अनजाने में भी आपको नुकसान की ओर ले जाए इस चीज़ से बचना ही पड़ेगा.
क्या करें – कामकाज से जुडी चुनोतियों को समझेंगे तभी कारोबारी रिश्तों में तालमेल बेहतर हो पायेगा. क्योंकि गलती भरा समय है इसलिए लोगों के प्रति अपने व्यवहार को बहुत लचीला बनाना होगा.
क्या न करें – कामकाज के प्रति मेहनत करना अच्छी बात है, पर ऐसा करते हुए अपने भरोसे को कम न होने दें, ताकि अच्छी भली बनती हुई परिस्थिति किसी वजह से बिगड़े नहीं.

मिथुन (Gemini) – काम से लाभ का योग इस वजह से है क्योंकि आप अपनी अच्छाई को और अपनी काबलियत को पूरी तरह से इस्तेमाल कर पा रहे हैं. इसी वजह से रिश्तों में आपको हर तरह का सहयोग और समर्थन मिल रहा है.
क्या करें – हालात जब भी आपकी मदद करें तो उसका पूरा फायदा उठा लेना चाहिए. यह समय ही कुछ ऐसा है जब आप कोई अच्छी योजना बनाकर उसे पूरा करने का प्रयास कर पायें.
क्या न करें – धन का आगमन ठीक है पर बचत उस रूप से नहीं बन पा रही जितनी की आप चाह रहे हैं. इस बात को लेकर भी अपने मन में व्यर्थ की चिंताएं न पालें. आपकी और आपके बढ़ते हुए बच्चों की जरूरतें बखूबी पूरी हो जाएँगी इसलिए घबराएँ नहीं.

कर्क (Cancer) – मन में बैठी हुई नकारात्मकता को हटा देंगे तो ज़िन्दगी की अच्छाई भरपूर नजर आएगी. यह ओर बात है की घर-परिवार से जुड़े तालमेल को भी साथ ही साथ संभालना होगा.
क्या करें – लोगों की बात को समझेंगे तभी उनसे तालमेल बिठा पाएंगे, जबकि हो यह रहा है की लोग आपसे कुछ हद तक खफा से हैं. अपने ऊपर काम करने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – अपने रवय्ये को बहुत आलोचनात्मक न बनायें. लोगों की कमियां निकालने से पहले अपनी कमियों की ओर भी देख लें. अपनी सोच को किसी भी वजह से सिमित कर लेना ठीक नहीं होगा.

सिंह (Leo) – तकदीर साथ देगी तो आपकी प्रेरणा ओर जगेगी. अपनी काबलियत को तराशने का बहुत अच्छा समय बना हुआ है जिससे पूरा फायदा उठाया जा सकता है.
क्या करें – हर अच्छी भली स्तिथि में भी कुछ न कुछ चुनोती भरा होता है. आपको भी इस बात को समझना पड़ेगा की लोगों की आलोचना आपको क्या सिखाना चाह रही है, उसी से अपनी परिस्थितियों को सुधारने का मौका मिल जायेगा.
क्या न करें – किसी बड़े परिवर्तन का फिलहाल बिलकुल न सोचें. अभी की स्तिथि को ओर स्थिरता प्रदान करने की कोशिश कर लें ताकि ज़ल्दबाज़ी में कोई नुकसान न हो.

कन्या (Virgo) – घर-परिवार की खुशियाँ बनी हुई हैं पर रुकावटें साथ ही साथ चलती चली जा रही हैं. किसी भी तरह की रुकावट को अपनी लगन से ही दूर करने की कोशिश करनी पड़ेगी.
क्या करें – चाहे कोई प्यार का रिश्ता हो या घर-परिवार के हालात, किसी भी चीज़ को आसान समझने से तो बचना ही होगा. मुश्किलों को सामना करने का ज़ज्बा अगर हो मन में तभी जाकर हालात आपकी पकड़ में आयेंगे.
क्या न करें – पैसे की स्तिथि को लेकर किसी भी वजह से आप लापरवाह न हो जाएँ. अपने मन की चिंताओं को इस रूप से न बढ़ाएं की आपके फैसले गलत होते चले जाएँ.

तुला (Libra) – कोई भी ऐसा विकल्प अच्छा होगा जो आपको नयी प्रेरणा दे सके की आप कुछ बेहतर कर सकें. हालात इसी रूप से आपके लिए बनते चले जा रहे हैं जिसमे अपने मन में प्रतियोगिता की भावना बनानी होगी.
क्या करें – अपनी काबलियत को सँवारने और सुधारने से बड़े लाभ की उम्मीद लगायी जा सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह समय आपके लिए मददगार ही बनता चला जायेगा.
क्या न करें – ना तो काम के प्रति अपने मन में असमंजस बिठाएं और ना ही अपनी मेहनत को किसी शक की निगाह से देखें. कुछ भी नया सीखने या समझने के लिए किसी तरह की कमी न आने दें.

वृश्चिक (Scorpio) – बढ़ते हुए खर्चों का दूसरा नाम नुकसान भी हो सकता है पर आपकी स्तिथि कुछ भिन्न है. आपके लिए परिस्थितियाँ लाभदायक भी बनती चली जा रही है, इस गणित को समझने की जरूरत है.
क्या करें – निजी जीवन में बनता हुआ तालमेल आपको बड़ी ख़ुशी प्रदान कर सकता है. इसी कारण आपको अपनी बात बहुत विनम्रता से कहनी होगी ताकि आपकी बात को समझा जा सके.
क्या न करें – तकदीर की भूमिका अच्छी है और यह एक आशीर्वाद है, लेकिन तकदीर को ज़िन्दगी का आधार न बनायें. जो कुछ आपकी मेहनत आपको दे सकती है वो कोई ओर चीज़ संभवतः दे ही नहीं सकती.

धनु (Sagittarius) – धनलाभ की सम्भावना भी है और खर्चे भी बढ़ रहे हैं. कुलमिलाकर हालात आपकी मदद ही करना चाह रहे हैं. ऐसे में कामकाज के प्रति थोडा रुझान कम हो जाए यह बहुत हद तक संभव है.
क्या करें – जब भी ज़िन्दगी के नए आयाम खुलते हैं तो हर चीज़ को ओर बेहतर समझने की जरूरत पड़ती है. आपको भी बेहतर होती हुई परिस्थितियां यह बताना चाह रही हैं की ज़िन्दगी को नए नजरिये से देखा जा सके.
क्या न करें – मेहनत जरूर करें पर अपने मन को उचाट न करें. हर अच्छी भली परिस्थिति में भी कुछ उतार-चढ़ाव होते ही हैं इसलिए घबराए नहीं.

मकर (Capricorn) – कामकाज एक ऐसा क्षेत्र है जिसे समझना भी है और बहुत बचाकर भी चलना है. जो कुछ बहुत अच्छा लग रहा है उसके पीछे भी बहुत सारी चुनोतियाँ छुपी हुई हो सकती हैं.
क्या करें – किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी से बचना होगा. ऐसे में लोगों की नाराज़गी को संभालना इस समय की बहुत बड़ी प्राथमिकता हो सकती है.
क्या न करें – इच्छाएं बहुत हैं लेकिन इच्छाओं को दिशा देना मुश्किल हो रहा है. ऐसा कुछ न करें जो आपकी परेशानियों को बढ़ा दे. ज़िन्दगी में जब भी फैसला करने में मुश्किल हो तो नयी मंजिलें नहीं ढूंढनी चाहियें.

कुम्भ (Aquarius) – काम से लाभ भी है और हर तरह की अच्छाई भी बनी हुई है. यहाँ तक की घर-परिवार की खुशियाँ भी आपको अपनों से जोड़े रखने में सक्षम हैं.
क्या करें – अपनी अच्छी बनती हुई परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाएं लेकिन अपने दिल की आवाज़ भी सुनें. अगर कहीं कोई धुआं उठ रहा है तो उसके पीछे कोई चिंगारी भी हो सकती है.
क्या न करें – मन में किसी भी तरह का असंतोष बिठाकर कोई नया रास्ता न खोजें. किसी भी गलतफ़हमी के चलते भी आप किसी मतभेद में न पड़ते चले जाएँ.

मीन (Pisces) – कामकाज से जुड़े बहुत से दबाव हैं जो आपकी पकड में नहीं आ रहे और यह एक ऐसा लम्बा चलने वाला दौर है जिसमे आपको बहुत सारा संयम भी रखना पड़ेगा.
क्या करें – ज़िन्दगी की रुकावटें या परेशानियाँ किसी भी इंसान का मन भटका सकती हैं, ऐसे में उन परेशानियों के कारण समझने बहुत जरूरी हैं तभी जाकर रास्ता खुलेगा.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते से बहुत बड़ी उम्मीद न लगायें. जो जैसा चल रहा है उसे चलने दें और अच्छे समय का इंतज़ार कर लें, ताकि इस समय कोई बड़ी गलती न हो जाए.

Sunday, December 24, 2017

Sunday 24 December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – अपनों की चिंता बनी रहेगी मन में तो कामकाज से जुड़े फैसले भी गलत होते चले जायेंगे, इसलिए घर-परिवार में अपनों की बात को समझें और अगर उनकी आपके प्रति अपेक्षा है तो उन्हें पूरा करने की कोशिश कर लें.
क्या करें – आपकी ज़िन्दगी का तालमेल इस समय अपनों से जुड़कर ही बन पायेगा. जितना समर्पित होकर आप लोगों को मदद करेंगे उतने ही आपके लिए भाग्यशाली परिस्थितियां बनती चली जाएँगी.
क्या न करें – ऐसा न सोचते चले जाएँ काम या कारोबार ही सबकुछ है और अगर काम से जुड़ी कोई दुविधा है आपके मन में तो उसे भी अपने ऊपर हावी न होने दें, हालात को समझें जो हर तरह से आपके लिए मददगार ही बने हुए हैं.

वृषभ (Taurus) – थोडा सा भरोसा रखेंगे तो आपकी मेहनत आपके काम में लगेगी और बड़ी सफलता भी देगी. यह ओर बात है की चुनोती भरा समय है इसलिए लोगों को समझना और सम्भालना थोडा सा कठिन भी होगा.
क्या करें – पैसे को सम्भालना है तो अपने खर्चों को सम्भालना पड़ेगा और अगर अपनी बचत बढानी है तो लोगों से सलाह भी लेनी पड़ेगी. कुलमिलाकर पैसे के लेनदेन को समझने की और सम्भालने की जरूरत है.
क्या न करें – तकदीर को आजमाने के प्रयास में अपने घर की जमा पूँजी को किसी खतरे में न डालें. ऐसा करके आप अपनी ज़िन्दगी का सुख और सुकून कहीं बिगाड़ न लें.

मिथुन (Gemini) – धन आगमन के साधन अच्छे बने हुए हैं पर बचत आपको परेशान कर रही है, हो सकता है आपकी उम्मीदें ज्यादा हों पर फिर भी बचत आड़े वक्त में काम आएगी यह भी एक बड़ी सच्चाई है.
क्या करें – अपनी ओर से आप रिश्तों की अच्छाई को बनाये रख पा रहे हैं, पर कुछ न कुछ ऐसा होता चला जाता है जो मतभेद का कारण बन जाता है, फिर भी आपके प्रयास अच्छे है और काम के प्रति आपका प्रदर्शन भी बेहतर हो रहा है.
क्या न करें – ज़िन्दगी की किसी भी तरह की परेशानी या रुकावट को बेकाबू न होने दें. उससे जुड़ा हुआ योग यह है की व्यर्थ में आपका नुकसान हो जाए. अपने लिए इतना बचाव बना लें की किसी भी तरह का नुकसान आपको छूने न पाए.

कर्क (Cancer) – कामकाज की स्तिथि ठीक है पर घर-परिवार में फिर भी तनाव हो सकता है. इसी वजह से आप अपने फोकस को निजी जीवन की ओर लगाये हुए हैं ताकि वो समस्याएँ सम्भाल ली जाएँ.
क्या करें – अगर कोई प्यार का रिश्ता किसी समस्या का कारण बना हुआ है तो उसे भी संभालना ही पड़ेगा. कामकाज के क्षेत्र में भी बढती हुई परेशानियों से तो बचना ही होगा.
क्या न करें – मन परेशान रहेगा तो कुछ न कुछ बेकाबू होता चला जायेगा, और आपके भटकते हुए विचार भी इन परेशानियों को बढाते चले जायेंगे, इसलिए हर छोटी बात को किसी बड़ी समस्या मे परिवर्तित न होने दें.

सिंह (Leo) – बहुत सारे ऐसे विचार जिनके बारे में पूरी जानकारी नहीं है वो आपको परेशान कर रहे हैं. उसमे दूरस्थान से जुड़े कई तरह के मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं.
क्या करें – ज़िन्दगी में सफलता पानी है तो पढाई भी करनी पड़ेगी और पढाई करने के लिए दूरस्थान के विकल्प भी खोजने होंगे. अपने भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए अपनी लगन को तो बढाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – पारिवारिक मसलों को अपने हाथ से फिसलने न दें और अगर कोई प्यार का रिश्ता परेशानी का कारण बना हुआ है तो उसे भी समझें. जरूरी नहीं की उसमे आपको अपनों का समर्थन मिल ही जाए.

कन्या (Virgo) – आर्थिक स्तिथि ठीक है पर लेनदेन के दबाव बहुत सारे हैं इसलिए इस समय की परेशानियों को संभालना थोडा सा कठिन भी हो रहा है. आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
क्या करें – किसी ज़मीन ज्यदाद से पैसा आ जाये ऐसा हो सकता है, पर साथ ही साथ आपको किसी निवेश के बारे में भी सोचना पड़ेगा ताकि आपका पैसा सम्भला रहे.
क्या न करें – रिश्तों में तकरार न बढने दें. किसी बहस में पड़कर भी आप अपनों से दूरियां न बढ़ा लें. अपने मन को उचाट करके ऐसा कुछ न करें जो आपकी समस्याओं में इजाफा करे.

तुला (Libra) – काम को लेकर मन में बहुत सारी चिंताएं हैं. अपने बलबूते पर आप आगे भी बढना चाह रहे हैं और उसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं, फिर भी वो तसल्ली नहीं बन पा रही जो की होनी चाहिए.
क्या करें – अपने फोकस को बढाने की जरूरत है और जो भी नयी संभावनाएं खुल रही हैं उनके बारे में ध्यानपूर्वक सोचना भी पड़ेगा, तभी जाकर आपको इस समय की तस्वीर साफ़ नजर आएगी.
क्या न करें – मेहनत का रास्ता कठिन ही होता है इसलिए सिर्फ ऐशोआराम का न सोचते चले जाएँ. मुश्किल रास्ते पर चलकर ही मंजिल मिलेगी. इस बात को समझने में कोई गलती न करें.

वृश्चिक (Scorpio) – हालात कई रूप से मददगार हैं जिसके चलते ज़िन्दगी की खुशियाँ बनी हुई हैं पर आपको यह भी लगता है की हालात ने आपका पूरा साथ नहीं दिया जितना की होना चाहिए था.
क्या करें – बहुत कुछ ऐसा है जो बेकाबू होता चला जा रहा है, उसमें सेहत से जुड़े मुद्दे भी हो सकते हैं. ज़िन्दगी में अनुशासन लाना बहुत जरूरी है ताकि सेहत सम्भली रहे.
क्या न करें – कामकाज में और निजी जीवन में तालमेल बनाये रखने की जरूरत है ताकि ज़िन्दगी का कोई भी एक क्षेत्र कमजोर न पड़ जाए. किसी भी वजह से आप लोगों से दूरियां न बढ़ाएं.

धनु (Sagittarius) – अनजान चिंताओं ने आपको घेर रखा है. जबकि सच्चाई यह है की आप अपनी मेहनत से बहुत कुछ काबू में ला सकते हैं फिर भी मन का भटकाव आपको चैन से बैठने नहीं दे रहा.
क्या करें – पैसा आ भी जायेगा और खर्चा भी बना रहेगा. यहाँ तक की रोज़मर्रा के खर्चे भी आपको कुछ हद तक परेशान ही करते रहेंगे. इन्हीं बातों को भलीभांति समझने की और सम्भालने की जरूरत है.
क्या न करें – किसी भी बहस में लोगों पर हावी होने की कोशिश न करें. अपनी विनम्रता बनाये रखें. जो सुख बात मान लेने में है वो सुख बात मनवाने में नहीं है.

मकर (Capricorn) – अपने आसपास के लोगों से तालमेल बनाये रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. आपकी बात का कोई ओर मतलब निकाल लिया जाए ऐसा बहुत हद तक सम्भव है, इसलिए अपनी बात को कहने से पहले रुक जाएँ और फिर सोच लें.
क्या करें – कामकाज में प्रति अपनी लगन की ताकत को समझें. कोशिश यह करें की जिस भी काम में जुड़े हुए हैं उसमे आपकी मेहनत भी लग जाए और आपका पैसा भी लग जाए, पर फिर भी विनम्रता बनी रहे और धैर्य बना रहे.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते में अपनी इच्छाओं को बहुत ज्यादा न बढ़ाएं. खासकर किसी के विचारों को प्रभावित करने के लिए किसी पर भी कोई अनुचित दबाव न डालें.

कुम्भ (Aquarius) – अपने मन को बहुत शांत करना पड़ेगा ताकि ज़िन्दगी का सुख और सुकून बना रहे. विनम्रता से ही अपनी परिस्थितियों को सँभालने की कोशिश करनी होगी.
क्या करें – काम से धनलाभ भी है और काम से जुडी चुनोतियाँ भी हैं. रोज़मर्रा की चुनोतियों को एक-एक करके सम्भाले रहेंगे तो वक्त आपका साथ जरुर निभाएगा. इस बात को समझ लें ताकि इस बात का फायदा आपको मिल सके.
क्या न करें – अगर आपके अपने आपकी मदद करेंगे तो आपसे कुछ अपेक्षाएं भी रखेंगे. उन अपेक्षाओं पर खरे उतरने के लिए अपनी ओर से कोई कमी न रखें, पर साथ ही साथ अपने हित को पहचानें ताकि अनजाने में भी कोई गलत फैसला न हो जाए.

मीन (Pisces) – किसी प्यार के रिश्ते में बढती हुई इच्छाएं आपको परेशानी में डाल सकती हैं और उसका बुरा असर ज़िन्दगी की बाकी चीज़ों पर भी अनजाने में पड़ सकता है.
क्या करें – बहुत छुपे हुए रूप से आपके कामकाज की स्तिथि अच्छी बनी हुई है. जो कुछ भी आप करना चाह रहे हैं उसमे आपकी सफलता के योग भी बने हुए हैं पर इस बात को समझ लें की आपके लिए चुनोतियाँ बहुत हैं और चुनोतियों से पार पाना ही ज़िन्दगी है.
क्या न करें – किसी अहम व्यक्ति को नाराज़ करके आप अपनी दिक्कतों को बढ़ाएं नहीं. वैसे भी यह समय नुकसान दे सकता है और अपनी गलतियों से किसी नुकसान में पड़ जाना ठीक नहीं.

Saturday, December 23, 2017

Saturday 23rd December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – लोगों की मदद करने से आप उनका दिल जीत सकते हैं. ऐसा करने से जो आपको ख़ुशी मिलेगी उसकी तुलना किसी ओर चीज़ से नहीं की जा सकती. इस समय का पूरा फायदा उठाईये और अपनों से जुड़े रहिये.
क्या करें – रिश्तों को भी संभाले रखना है और अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा भी करनी है. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपकी मदद करता रहेगा की आप ऐसा सबकुछ कर सकें जो आप करना चाह रहे हैं. यह भी एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है.
क्या न करें – इस समय कोई बड़ा फैसला करने की कोशिश न करें. अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई खटका है तो आगे बढने से पहले एक बार फिर सोच लें ताकि कोई गलती न हो जाए.

वृषभ (Taurus) – कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. अगर विचार न मिलें तो यह भी एक बहुत बड़ी ज़िन्दगी की रुकावट है जो सुख का आभास नहीं दे सकती, इसलिए भी किसी परेशानी से बचकर ही चलना होगा.
क्या करें – कामकाज से जुड़ी परेशानियों को समझें. अगर आपके बॉस या आपके सीनियर आपकी बात को नहीं समझ पा रहे हैं तो उसे भी संभालने की कोशिश कर लें.
क्या न करें – पैसे से जुड़ी एहमियत को समझने में कोई कमी न रखें. अगर लोगों की जरूरतें बढ़ रही हैं तो उन्हें भी सम्भालना है, पर किसी भी तरह के लेनदेन में कोई लापरवाही न बरतें.

मिथुन (Gemini) – रिश्तों की ओर झुकाव बढ़ रहा है. कोई प्यार का रिश्ता भी ऐसा है जो आपको अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में आपके मन का उतार-चढ़ाव फिर भी बना रह सकता है.
क्या करें – रिश्तों की अच्छाई को समझने की कोशिश करेंगे तभी बात बनेगी. बहुत ज्यादा आलोचनात्मक रवय्या अपनाने से तो बचना ही पड़ेगा, तभी जाकर रिश्तों में गर्माहट बन पायेगी.
क्या न करें – कामकाज के क्षेत्र में लोगों से तालमेल बनाये रखने में कोई कमी न आने दें. वैसे भी आपका ज्ञान और क्षमताएं ऐसी हैं जिन्हें आपको सुधारना पड़ेगा, ताकि आपके खिलाफ कोई उंगली न उठा सके.

कर्क (Cancer) – घर-परिवार की खुशियाँ बनाये रखना इस समय की प्राथमिकता होनी चाहिए. आपके अंदर कुछ नकारात्मकता है जो आपको लोगों से अलग-थलग करती चली जा रही है. यही इस समय की परेशानियों का कारण हो सकता है.
क्या करें – अगर लोग नाराज़ हैं तो उन कारणों को समझें. अपनी बातों में बहुत सारी विनम्रता ले आयें ताकि किसी भी परेशानी को संभालना आसान हो जाए.
क्या न करें – पढाई-लिखाई या कामकाज का क्षेत्र ऐसा है जिसे बहुत आसानी से आगे बढ़ाया जा सकता है. अच्छी बनती हुई परिस्थितियों में इसलिए कोई कमी न आने दें. लोगों के प्रति अपने व्यवहार को भी कठिन न बनाते चले जाएँ.

सिंह (Leo) – हालात इसलिए मददगार हैं क्योंकि आप से मेहनत करवा पा रहे हैं. ज़िन्दगी को आगे बढाने के लिए यह एक ऐसा ज़ज्बा है जो आपको हर तरह से मदद कर सकता है.
क्या करें – अपनी मेहनत को ओर मज़बूत कर लें. अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को इस्तेमाल कर लें क्योंकि ऐसे अच्छे मौके भी कभी-कभी ही मिलते हैं.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते से जुड़ी कठिनाइयों को समझें पर अपनों से मिलती हुई मदद को भी किसी कमी की नजर से न देखें. जो लोग आपकी मदद करना चाह रहे हैं उन्हें किसी भी वजह से नाराज़ न करें.

कन्या (Virgo) – अचानक धन लाभ की सम्भावना बनती चली जा रही है. इसी वजह से घर-परिवार में खुशियाँ बनी रहें और आप अपनों से जुड़े रहें ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या करें – घर-परिवार की जरूरतों को समझना होगा तभी आप उनसे जुडी चुनोतियों से पार पा पाएंगे. ऐसे में अपने पैसे की स्थिति को समझने की भी जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – लोगों से जो अच्छी सलाह मिल रही है उसकी अहमियत को कम न समझें. ऐसी कोई गलती न करें की आप उस अच्छी सलाह के चलते लोगों की ही गलती निकालना शुरू कर दें.

तुला (Libra) – हालात कई तरह से आपकी पकड में आते चले जा रहे हैं, उसका एक बड़ा कारण यह भी है की आप अपनी परिस्थितियों को बहुत सूझबूझ से संभालना चाह रहे हैं.
क्या करें – आपकी ज़िन्दगी का रास्ता आपकी अपनी मेहनत से खुलेगा. इस प्रयास में आपकी काबलियत आपको हर तरह से मदद भी करेगी. आपकी सुंदर बनती हुई मानसिकता इसमें पूरा योगदान दे सकती है.
क्या न करें – ना तो बड़े बुजुर्गों की आलोचना करें और ना ही अपनी मेहनत के खिलाफ सवाल खड़े करें. हर बात के पीछे कुछ न कुछ ध्येय छुपा हुआ होता है इसलिए जो भी अच्छे मौके मिल रहे हैं उन्हें गवाएं नहीं.

वृश्चिक (Scorpio) – बढ़ते हुए खर्चों का असर कुछ यह भी है की आपका मन भटका रहें और आप ज़ल्दबाज़ी में भी फैसले करें, इसलिए जो भी करें बहुत शान्ति के साथ और संयम के साथ.
क्या करें – आपकी आर्थिक स्तिथि में भी इजाफा हो रहा है और आपकी ज़िन्दगी की खुशियाँ भी बढ़ रही हैं. लोगों से बेहतर होता हुआ तालमेल आपकी ज़िन्दगी में सुकून की भावना ला सकता है. यह भी अपने आप में बहुत बड़ा आशीर्वाद है.
क्या न करें – कोई ऐसी बात न कहें जो आपके अपनों का या आपके बच्चों का दिल दुख दे, इसलिए कुछ भी कहने या करने से पहले एक बार फिर सोच लें ताकि किसी भी तरह की कोई गलती अनजाने में भी न हो.

धनु (Sagittarius) – आपके लिए लाभ की स्तिथि आपकी अपनी क़ाबलियत से बनेगी. पढाई की ओर ध्यान देकर जो आप अपने लिए भविष्य का रास्ता बना रहें है वो आपका बहुत दूर तक साथ निभा सकता है.
क्या करें – मेहनत करने का समय है और मेहनत से ही आपकी ज़िन्दगी की शुभता बढ़ेगी. धनलाभ के साधन भी इसी वजह से बेहतर होते चले जायेंगे.
क्या न करें – जब भी हालात आपकी मदद कर रहे हों तो थोडा बहुत खर्चा ज्यादा हो जाना स्वाभाविक सी बात है, ऐसे में घबराएँ नहीं, पर अपने खर्चों को इतना न बढ़ा लें की वो एक नुकसान का रूप धारण कर ले.

मकर (Capricorn) – कामकाज की स्तिथि को बहुत ध्यानपूर्वक समझना होगा. किसी भी काम या कारोबार में पैसा भी लग सकता है और आपकी मेहनत भी लग सकती है. यह दोनों ही चीज़ें आपको आगे चलकर मदद जरुर करेंगी.
क्या करें – किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी के विचार से बचना होगा. किसी भी चीज़ में हाथ डालने से पहले यह सोच लें की उसमे उतार-चढ़ाव की कितनी गुन्जायिश है, ताकि कोई भी कदम उठाने से पहले आप उन परेशानियों को भी पहले से समझ लें.
क्या न करें – लोगों की वजह से अपने खर्चों को बढ़ाएं नहीं पर अपने खर्चों को थामने के प्रयास में लोगों को नाराज़ न करें, तो यह स्तिथि ऐसी है जैसे आगे कुआँ पीछे खाई, इसलिए किसी भी स्तिथि को सम्भालने के लिए अपनी सूझबूझ न गवाएं.

कुम्भ (Aquarius) – हालात मददगार हैं क्योंकि भाग्यशाली स्तिथि है. इसी के चलते धनलाभ की अच्छी संभावनाएं भी बनी हुई हैं.
क्या करें – आपके मित्र और आपके चाहनेवाले आपकी हर तरह से मदद करना चाह रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है, पर आप अपने मन में शक की भावना लाकर उस अच्छाई को कम करते चले जा रहे हैं जिसे संभालना होगा, हर अच्छाई के पीछे कोई न कोई मार्गदर्शन भी छुपा हुआ होता है.
क्या न करें – अपने पैसे से जुड़े फैसलों में किसी भी तरह की गलती न करें. सही योजना बनाकर अपने पैसे को सही दिशा में लगाना भी होगा. उसके लिए मन में संयम भी बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी, पर अपने मन में किसी भी तरह की शक की भावना न उभरने दें.

मीन (Pisces) – हालात कठिन हैं क्योंकि कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. किसी काम या कारोबार में आपका पैसा भी फंस सकता है, इसलिए भी अपने कदम सूझबूझ से ही आगे बढाने होंगे.
क्या करें – अपने कामकाज की स्तिथि को बहुत ध्यानपूर्वक सम्भालना होगा. अगर किसी भी तरह अपने नुकसान का अंदेशा है तो वो हो जायेगा, इसलिए भी एक बचाव का माहोल बनाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – पैसे से जुड़े फैसलों में आपकी कोई गलती महंगी पड़ सकती है इसलिए ऐसी कोई गलती न करें. जब भी इस तरह की परिस्थितियां होती हैं तो थोडा सा रुक जाने में ही फायदा है.

Friday, December 22, 2017

Friday 22nd December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – काम के प्रति रुझान भी है पर चिंताएं भी बहुत हैं. कैसे होगा, कब होगा? यह कब, क्यों और कहाँ के सवाल हमेशा आपके मन में खड़े हैं.
क्या करें – अपने मन से काम कारोबार की सारी चिंताओं को हटाकर आगे बढने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि यह बहुत सारे विचार आपने खुद अपने मन में बिठा रखे हैं जो खुद की बनाई हुए चिंताओं का ही एक स्वरुप है. थोडा सा आशावादी नजरिया तो अपनाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – अपने कामकाज में अपनी भावुकता के चलते कमियां न निकालें. सिर्फ यह न सोचते चले जाएँ की किस चीज़ से कितना लाभ होगा.

वृषभ (Taurus) – हालात उतने मददगार नहीं हैं जितने की आप चाह रहे हैं. यही वजह है की कुछ न कुछ परेशानी बनी रहती है मन में जो आपको सुकून नहीं दे रही. कुछ हद तक गलतियों भरा समय है इसलिए बचकर चलना होगा.
क्या करें – तकदीर को कोसने से बचना होगा, बल्कि अपने आसपास की अच्छाई को समझकर अपने हालात को बेहतर करने की कोशिश करनी होगी. यही ज्योतिषिय मार्गदर्शन का एक आधार है की किसी भी कमजोर क्षेत्र को सुधारने के लिए उस ओर अपने प्रयास बढ़ा दिए जाएँ.
क्या न करें – कामकाज से जुड़े दबाव के चलते आप कोई गलती न कर जाएँ. वैसे भी लोगों को किसी भी वजह से नाराज़ कर लेना भी आपकी ही गलती होगी.

मिथुन (Gemini) – छुपी हुई चिंताओं के बारे में सोचते रहेंगे तो मन परेशान ही रहेगा और ऐसे में गलतफ़हमी होने का अंदेशा आपके लिए बना रहेगा इसलिए थोडा सा अपने मन को शांत रखकर चलें.
क्या करें – हर चीज़ पर शक करते चले जाने से तो बचना ही होगा. अगर कोई चीज़ परेशान भी कर रही है तो भी उसमे कुछ न कुछ अच्छाई ढूँढने की कोशिश करें ताकि आप अपने लिए एक सही रास्ता बना सकें.
क्या न करें – ज़िन्दगी की रुकावटें नुकसान दे सकती हैं, पर अपने मन की चिंताओं को बढाकर अपने नुकसान को बुलावा न दें. हर परेशानी की स्तिथि में उस आशीर्वाद को भी समझ लें जो आपको बचाना चाह रहा है ताकि गलती न हो.

कर्क (Cancer) – लोगों की बात को समझना और लोगों के लिए कुछ बेहतर करना यह आपकी कोशिश होनी चाहिए. ऐसा करने से परेशानियाँ पूरी तरह से दूर नहीं होंगी लेकिन परेशानियों को समझने में मदद जरुर मिल जाएगी.
क्या करें – लोगों की बात को समझने की और लोगों का सम्मान करने की कोशिश करनी होगी. किसी भी ऐसी बात को कहने से बचना होगा जो लोगों से आपकी दूरियां बना दे.
क्या न करें – चाहे घर-परिवार में आपके प्रियजन हों या आपके साथी सहयोगी, किसी से भी मतभेद को बढ़ाएं नहीं. पैसे को लेकर भी किसी तरह के झगडे में इस समय बिलकुल न पड़ें.

सिंह (Leo) – सेहत से जुड़ी परेशानियाँ बनी रह सकती हैं और कोई प्यार का रिश्ता भी किसी न किसी वजह से बिगड़ता चला जाए ऐसा हो सकता है. आपको अपनी आदतों को सुधारने की कोशिश करनी होगी, जिसमे व्यर्थ में चिंता लगाने की आदत भी बहुत ज्यादा है.
क्या करें – किसी प्यार के रिश्ते की अच्छाई को समझेंगे तो ज़िन्दगी में खुशियाँ बनी रहेंगी. वैसे भी आपका रुझान ऐसा है की आप किसी का दिल जीतना चाह रहे हैं. ऐसे में अपनी अच्छाई और ईमानदारी बनाये रखनी होगी.
क्या न करें – किसी भी बात को समझने में कोई गलती न करें. अगर कोई बात नहीं समझ में आ रही तो भी व्यर्थ में लोगों से उलझते न चले जाएँ.

कन्या (Virgo) – रिश्तों की ओर ध्यान देना इस समय की प्राथमिकता होनी चाहिए. घर-परिवार की खुशियाँ ऐसे ही बनी रहें तो लोगों से तालमेल बनाये रखना भी आसान हो जायेगा.
क्या करें – अपनी बात इस रूप से कहें की वो लोगों को साफ़ और स्पष्ट समझ में आये. मन में कुछ रखने से और जुबान पर कुछ ओर लाने से आपको बचना ही होगा.
क्या न करें – किसी निवेश के विचार को लेकर या पैसे के लेनदेन को लेकर किसी परेशानी को बुलावा न दें. किसी से भी झगडे में बिलकुल न पड़ें. विनम्रता बनाये रखने से लाभ जरुर होगा.

तुला (Libra) – घर-परिवार की चिंताएं बहुत हैं मन में पर अच्छी बात यह है की आप अपनों के लिए बहुत कुछ करना चाह रहे हैं. ऐसे में चिंता बनी रहना स्वाभाविक है क्योंकि यह इंसानी फितरत है जो हमें कुछ न कुछ चिंताओं में डाले रखती है.
क्या करें – चिंताएं हटा दें और खुश रहने की कोशिश करें. व्यर्थ में नेगेटिव सोचने से तो बचना ही होगा.
क्या न करें – अपनी कोशिशों को कम न होने दें. मेहनत करने से जो हासिल हो सकता है वो किसी ओर चीज़ में नहीं है. इसलिए आगे बढने का रास्ता तलाश लें.

वृश्चिक (Scorpio) – आपको इस बात का आभास है की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और यही वजह है की आपकी कोशिशें हर तरह से मज़बूत हैं. कामकाज से भी लाभ सुनिश्चित है और लगातार बना हुआ है.
क्या करें – अपनी मेहनत को अपने काम में जोड़े रखें और ऐसे में घर-परिवार में अपनों की आकाँक्षाओं को भी पूरा करने की कोशिश कर लें. अगर सलाह मशवरा करें तो उस सलाह को मान भी लें.
क्या न करें – अपने भरोसे को बहुत ऊंचे स्तर का बनाये रखें. कहीं ऐसा न हो की आपकी अपनी कोशिशें ही सवालों के घेरे में आ जाएँ, इसलिए भी ज़ल्दबाज़ी में कोई बड़ा कदम उठाने से बचें.

धनु (Sagittarius) – पैसे की स्तिथि ठीक होने के बावजूद आप अपनी बातचीत में असंतोष प्रकट करते चले जा रहे हैं. ऐसा करने से लोगों से व्यर्थ के फासले बढ़ भी सकते हैं.
क्या करें – किसी से भी कोई चुभती हुई बात करने से बचना होगा. अनजाने में भी कोई गलतफ़हमी उत्पन्न हो जाए तो मुश्किल ही होगी.
क्या न करें – आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा होने का मतलब यह नहीं है की आप बाकी चीज़ों को खतरे में डालते चले जाएँ. लोगों की बात को न समझना भी इस समय गलती होगी, इसलिए ऐसा कुछ न करें जो आपके कामकाज में या आपके साथी सहयोगियों से कोई दिक्कत पैदा कर दे.

मकर (Capricorn) – ज़िन्दगी में लोगों से तालमेल बना रहे तो इंसान बड़े से बड़ा कदम उठा लेता है. आपका तालमेल तो बना हुआ है पर आपको कोई बड़े कदम उठाने से फिर भी बचना ही होगा. वैसे भी आप लोगों पर इस समय भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
क्या करें – खुद पर भी भरोसा करें और लोगों को समझने की भी कोशिश करें. हो सकता है लोग आपकी तरफदारी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो आपके लिए अच्छा सोचते हैं.
क्या न करें – काम या कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला न करें. पैसे को भी कहीं फंसाते न चले जाएँ. किसी भी मुश्किल भरी स्तिथि को पूरी तरह न समझना भी एक तरह की गलती ही है.

कुम्भ (Aquarius) – अति भावुकता भी ठीक नहीं है. ऐसे में इंसान घबरा जाए तो गलती होने का अंदेशा भी बढ़ जाता है.
क्या करें – थोडा सा आशावादी नजरिया तो अपनाना ही पड़ेगा तभी जाकर आप अपने भटके हुए विचारों को संभाल पाएंगे. सिर्फ ऐसा न सोचते चले जाएँ की लोग क्या सोचते हैं.
क्या न करें – किसी बड़े धनलाभ की उम्मीद में आप लोगों की बातों में न आ जाएँ, इसलिए भी पैसे को आधार बनाकर आप कोई बड़ा कदम न उठायें. अपने दिल की आवाज़ को सुनें, शायद वो आपसे कुछ कहना चाह रही है.

मीन (Pisces) – पैसे की स्तिथि अच्छी है पर बचत नहीं हो पा रही, आपकी बढती हुई जरूरतों का भी यह असर हो सकता है क्योंकि पैसे से जुड़े दबाव बने रहें यह बहुत हद तक सम्भव है.
क्या करें – अपनी इच्छाओं और आकाँक्षाओं को समझना होगा. घर-परिवार में रिश्तों से जुड़े हुए उतार-चढ़ाव से भी बचना होगा ताकि ज़िन्दगी का सुकून बना रहे.
क्या न करें – कामकाज से जुड़े फैसलों में गलती न करें. यह चुनोती भरा समय है जिसके चलते हर तरह की रुकावट आपके सामने आ सकती है. ऐसे में सिर्फ तकदीर के भरोसे न चलें क्योंकि उससे कुछ होने वाला नहीं है.

Thursday, December 21, 2017

Thursday 21st December 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – कामकाज में समर्पित होने की कोशिश करेंगे तो आपकी क्षमताएं और ज्यादा निखर कर आएँगी. ऐसे में नयी उभरती हुई सम्भावनाओं से भी फायदा उठाया जा सकता है.
क्या करें – धनलाभ की स्तिथि बेहतर हो रही है और आपकी बचत में इजाफा हो सकता है. अपने काम या कारोबार को इसी रूप से सँभालने की जरूरत पड़ेगी. अपने मन में बिठाई हुई चिंताओं को तो हटाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – छोटी-छोटी बातों को लेकर घर-परिवार में तकरार न पैदा करें. हो सकता है लोग आपको उतना न समझ पायें पर वो आपके खिलाफ नहीं हैं.

वृषभ (Taurus) – रिश्तों में तकरार पैदा हो जाए तो ज़िन्दगी का सुख और चैन छिन जाता है और अगर आप खुद ऐसी परिस्थितियाँ बनायें तो यह फिर आपकी गलती है, इसलिए अपने विचारों को लचीला बनाकर लोगों की बात को समझना पड़ेगा.
क्या करें – काम या कारोबार से जुडी चुनोतियों को समझें तभी जाकर आप खुद को उस रूप से ढाल पाएंगे. जिन लोगों के साथ आप काम कर रहे हैं उन लोगों से भी तालमेल बनाने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – अपने खर्चों को बेकाबू करके अपने पैसे की प्लानिंग को न बिगाड़ें. घर-परिवार में अपनों को नाराज़ करके भी आप अपनी परेशानियों को बढ़ाएं नहीं.

मिथुन (Gemini) – अगर आप लोगों से हाथ मिलाकर चलें तो कोई भी कठिन रास्ता आसानी से तय किया जा सकता है, इसलिए अपनी कोशिशों को लोगों की कोशिशों के साथ जोड़ दें. ज़िन्दगी की परेशानियों को समझना और संभालना आसान हो जायेगा.
क्या करें – अपनी मानसिकता को बहुत सकारत्मक बना लें. किसी भी बात के पीछे छुपी हुई अच्छाई की ओर जरुर देख लें आपको अच्छा लगेगा.
क्या न करें – कामकाज से जुडी जिन बातों को अपनी मेहनत से संभाला जा सकता है उन्हें पैसे से सँभालने की कोशिश न करें. लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी आप अपने हाथ न खींचें.

कर्क (Cancer) – किसी भी तरह की बहस आपको लोगों से दूर कर सकती है ऐसे में ज़िन्दगी की कोई परेशानी बढ़ जाए तो हालात को संभालना कठिन हो सकता है.
क्या करें – अपने साथी सह्योगिओं की बात को समझें. घर-परिवार में भी रिश्तों को पूरा सम्मान देने की कोशिश करें और आप देखेंगे की सबकुछ ठीक होता चला जायेगा.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते को लेकर आप बहुत ज्यादा भावुक न होते चले जाएँ. पारिवारिक रिश्तों को सँभालने में किसी भी तरह की कोई कमी न रखें.

सिंह (Leo) – कोई प्यार का रिश्ता आपके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है. आप चाह रहे हैं की आप मेहनत कर सकें और लोगों की आकाँक्षाओं को पूरा कर सकें.
क्या करें – रिश्तों में तालमेल बनाये रखने के लिए अपने मन को बहुत साफ़ करना होगा. मन में बिठाई हुई दुविधाओं को दूर करेंगे तभी जाकर लोगों की बात समझ में आएगी.
क्या न करें – किसी भी तरह की गलतफ़हमी में पड़ने की कोशिश न करें. सिर्फ अपनी ही बात न कहते चले जाएँ. अपने बड़े बुजुर्गों को या अपने से वरिष्ठ लोगों को किसी भी वजह से नाराज़ न करें.

कन्या (Virgo) – अपनों के लिए खर्चा भी करना पड़ सकता है और उनकी जरूरतें पूरी करने से आपको ख़ुशी भी मिल सकती है. पर कोशिश यह करें की अपनों के विचारों को समझें ताकि ज़िन्दगी का तालमेल बेहतर हो जाए.
क्या करें – ज़िन्दगी की चुनोतियाँ भी बनी रहेंगी और कोई प्यार का रिश्ता भी परेशान करता रहेगा, फिर भी बहुत धैर्य से अपनी परिस्थितियों को समझने की कोशिश तो करनी ही पड़ेगी.
क्या न करें – अपनी बचत को किसी भी तरह के खतरे में डालकर आप अपनी ज़िन्दगी की रुकावटों को बढ़ाएं नहीं. ऐसे में अगर पैसा आसानी से आ रहा है तो उससे भी बहुत ज्यादा खुश न हों, बल्कि उसकी तह तक पहुँचने की कोशिश करें.

तुला (Libra) – वक्त आपसे मेहनत करवा ले और आपके लाभ की स्तिथि बनी रहे तो सबकुछ आपके हित में बना रहेगा. किसी भी अच्छे समय का एक और मापदंड है की लोग आपको समझ पायें.
क्या करें – अपनी पढाई-लिखाई में मेहनत करने का समय है ताकि आपका भविष्य बन जाए. इसी कोशिश से किसी इम्तेहान या इंटरव्यू में भी सफलता मिल सकती है.
क्या न करें – जो भी संभावनाएं आपके लिए बनती चली जा रही हैं उनसे घबरा न जाएँ. ज़िन्दगी को बहुत करीब से जानने की कोशिश कर लें. कामकाज से जुडी किसी अनजान राह पर चलने से पहले एक बार फिर सोच लें.

वृश्चिक (Scorpio) – काम से लाभ इस वजह से बना हुआ है क्योंकि उसमे आपकी मेहनत भी जुडी हुई है. दूरस्थान से भी आपके लिए लाभ की परिस्थितियां बन सकती हैं.
क्या करें – अच्छी ख़ुशी पैसे से नहीं बल्कि बेहतर होते हुए तालमेल से बनती है. ऐसे में खुद को नुकसान से बचाए रखने की भी जरूरत पड़ती ही है. आपको भी इस समय ऐसा करना पड़ेगा.
क्या न करें – किसी से भी झगडा करके आप अपना नुकसान न करें. अपने फैसलों में व्यर्थ के उतार-चढ़ाव बनाये रखना या बार-बार अपने फैसलों को बदलना भी ठीक नहीं है.

धनु (Sagittarius) – हालात कई रूप से मददगार है क्योंकि आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है. बहुत सारी बातें ऐसी होंगी जिसे अपने तक सिमित रखना होगा.
क्या करें – अपनी बात को और अपनी communication को बहुत स्पष्ट और साफ़ बनाना होगा ताकि लोग उसे भलीभांति समझ सकें. ऐसे में किसी यात्रा की संभावनाएं भी बन सकती हैं.
क्या न करें – न तो रोज़मर्रा के खर्चों को बढ़ाएं और ना ही अपने पैसे को व्यर्थ में लुटाते चले जाएँ. बहुत ज्यादा उदारता दिखाने की भी इस समय कोशिश न करें.

मकर (Capricorn) – लोगों की नाराजगियों की वजह से आपके लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं और आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में आपके मन की दुविधाएं बनी रहें ऐसा भी सम्भव है.
क्या करें – उत्तेजित होने से बचना होगा. कामकाज से जुड़े फैसले भी बहुत धैर्य से और मन में स्थिरता बनाये रखने से लेने होंगे, तभी जाकर फायदा होगा.
क्या न करें – काम या कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा लगायें पर अपने हाथ को बहुत खुला न करें. अपनी सीमाओं से बढ़कर किसी से कोई ऐसा वायदा न करें जिसे आगे चलकर निभाना मुश्किल हो जाए.

कुम्भ (Aquarius) – लोगों से अच्छी मिलती हुई सलाह और मदद आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. ऐसी ही परिस्थितियों को भाग्यशाली हालात कहते हैं, पर अजीब सी दुविधा है क्योंकि आप खुश फिर भी नहीं हैं.
क्या करें – बहुत ज्यादा भावुकता से तो बचना ही होगा क्योंकि ऐसा करने से आप अपने लिए नुकसान की स्तिथि बनाते चले जायेंगे. अच्छी बनती हुई परिस्थितियों को बहुत ध्यान से सम्भालने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – पैसे से जुड़ा लाभ अब आपकी अपनी मेहनत से ही बन पायेगा पर बहुत ज्यादा पैसा जुटा लेने की भी गलती न करें. अच्छी बनती हुई धन स्तिथि का असर रिश्तों पर कैसे पड़ेगा इस बात को समझने में कोई कमी न रखें.

मीन (Pisces) – कामकाज में बहुत चुनोती भरा समय है. जो चीज़ आसान लग रही है वो आसान है नहीं, हर चीज़ के पीछे कोई न कोई दिक्कत छुपी हुई है.
क्या करें - किसी भी तरह के बदलाव से तो आपको बचना होगा. अगर कोई चीज़ बहुत अच्छी भी लग रही है तो भी अपने भटकते हुए विचारों को थाम लेना होगा ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके.
क्या न करें – अपने पैसे को या अपनी बचत को कहीं फंसाए नहीं. घर-परिवार में बनते बिगड़ते विचारों से भी आप कहीं बहुत ज्यादा परेशान न हो जाएँ. किसी प्यार के रिश्ते से भी फिलहाल कोई ऐसी उम्मीद न लगायें की सबकुछ खुद-ब-खुद ठीक हो जायेगा.