राशी 06 जुलाई 2020,
सोमवार
आज 06 जुलाई 2020 है और
सोमवार का दिन
श्री विक्रमी संवत 2077
है और शक संवत 1942
श्रवण मास चल रहा है और
कृष्ण पक्ष
प्रतिपदा तिथि है सुबह 09
बजकर 23 मिनट तक और उसके बाद द्वितीया तिथि है.
उत्तर-आषाढ़ नक्षत्र है
रात 11 बजकर 12 मिनट तक और उसके बाद श्रवण नक्षत्र है.
चंद्रमा चल रहे हैं मकर
राशि में.
आज सावन महीने का पहला
सोमवार है और व्रत शुरू हो रहे हैं और आज अशून्य शयन व्रत है.
मेष
(Aries) – अपने काम और कारोबार को अपनी क्षमताओं और अपनी
उपलब्धियों के सन्दर्भ में देखना होगा और अच्छे समय की शुरुआत हो चुकी है जिसमें
अब धीरे-धीरे आपकी मेहनत में इजाफा होता चला जाएगा. जिन-जिन चीज़ों को लेकर आपको
अपने कदम पीछे हटाने पर मजबूर होना पड़ा था अब उनमे भी आपको तेज़ी से आगे बढने के
मौके मिलते चले जायेंगे.
क्या करें – कामकाज की स्थिरता बनी हुई है जिसे बेहतर किया जा
सकता है. इसी के चलते लाभ से जुडी परिस्थितियां भी बेहतर होती चली जा रही हैं. इस
सारे प्रयास में आपको अपनों का सहयोग मिलता चला जाएगा जो बहुत बड़ी बात है पर यह
सबकुछ ज़िन्दगी की स्थिरता बनाते हुए ही संभव हो पायेगा.
क्या न करें – हालात आपकी हर तरह से मदद कर रहे हैं पर हालात को
आजमाने की कोशिश करना ठीक नहीं है क्योंकि यह समय ऐसा है जिसमें आप कामकाज को लेकर
कोई ऐसा परिवर्तन करना चाहें जिसमें आपको नुकसान हो जाए, इसलिए परिवर्तन का बिलकुल
न सोचें और स्थिरता बनाये रखें. अपने मन में किसी भी तरह का असंतोष पैदा करना इस
समय ठीक नहीं है.
वृषभ
(Taurus) – आप लोगों से कोई सहायता लेना चाह रहे हैं और उसके
लिए अपनी बात कहना चाह रहे हैं पर मन में अजीब सी घुटन है की क्या आपको यह बात कह
देनी चाहिए या पीछे हट जाना चाहिए. आप अपनी घबराहट को हटाकर अगर कोशिश करेंगे तो
लोग आपकी बात को समझ पायेंगे और आपकी उम्मीदें भी पूरी होती चली जायेंगी.
क्या करें – कामकाज की स्तिथि भी संभली हुई है और तकदीर भी
आपका साथ निभा रही है और इसी प्रयास में आपकी मेहनत उसमें चार चाँद लगाती चली जा
रही है. आपने अपने भरोसे को जगाकर अपने लिए उपलब्धियों के द्वार खोल लिए हैं जिसे
भविष्य में भी बनाये रखना बहुत जरूरी है. इस समय की कमी यह है की थोड़ा सा आपके
विचारों का उतार-चढ़ाव बना रहता है जिसकी वजह से आप एक कदम आगे बढाकर दो कदम पीछे
हटने की कोशिश करते हैं और इसी चीज़ से बचने की जरूरत है.
क्या न करें – अगर आपका पैसा कहीं फंसेगा तो आपके लिए नुकसान की
स्तिथि बनेगी और आपकी अच्छी-भली आर्थिक स्थिति में भी कमियां नजर आनी शुरू हो
जायेंगी इसलिए कोई ऐसा कदम न उठायें जिसमें आपका पैसा कहीं फंस जाये या आप का कोई
गलत फायदा उठाता चला जाए.
मिथुन
(Gemini) – मन परेशान है, खर्चे बढ़े हुए हैं, और यहाँ तक की
पैसे से जुड़ी जरूरतें भी बढती चली जा रही हैं, पर इस सारी प्रक्रिया में एक उम्मीद
की किरण है जो आपको इस समय बचा सकती है और वो है आपकी मेहनत और उस मेहनत के भरोसे
आप अपने हर तरह के हालात को संभालने के लिए सक्षम हैं.
क्या करें – ज़िन्दगी की चुनोतियाँ का सही तरह से आंकलन करना
चाहिए और इस बात को समझना चाहिए की बहुत सारी चुनोतियाँ आपकी अपनी मेहनत और लगन से
ही संभलती हैं. आप अपनी मुश्किलों को अपने पैसे से सँभालने की कोशिश कर रहे हैं और
यही सबसे बड़ी परेशानी है. ऐसा करने से मुश्किलें भी बनी रह सकती है और आपका पैसा
भी कहीं फंस सकता है.
क्या न करें – लोगों पर आँख बंद करके भरोसा बिलकुल न करें बल्कि
जिस भी चीज़ में कमी नज़र आ रही है उसमें अपनी कोशिशों को बढ़ा लें. अपने मन में छुपी
हुई घबराहट को अगर आप हटा देंगे तो वैसे ही कोई कमी नहीं रहेगी.
कर्क
(Cancer) – आपको अपने हालात को कई रूप से समझना पड़ेगा. लोगों
से तालमेल भी बढ़ाना होगा और अपने पैसे को भी संभालकर चलाने की कोशिश करनी होगी
क्योकि आपकी बचत पर किसी न किसी तरह का दबाव भी नजर आ रहा है.
क्या करें – हर इंसान अपने हित का पहले सोचता है. इसका यह मतलब
नहीं है की वो इंसान गलत है. आपको अपनी स्तिथि को संभालना पड़े यह दूसरी बात है,
इसलिए आपके नजरिये में और किसी दुसरे के नजरिये में थोड़ा सा फर्क हो सकता है. इस
बात को भी समझना बहुत जरूरी है.
क्या न करें – विचार न मिलें तो कामकाज की स्तिथि बिगडती है और
कामकाज की स्तिथि बिगड़े तो उसका बुरा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. इसलिए
ऐसा कुछ न होने दें जो आपके कामकाज को किसी भी तरह से कमज़ोर करता चला जाए.
सिंह
(Leo) – मन परेशान रहेगा तो आपका नुक्सान बढेगा और ऐसे में
लोगों को समझना और संभालना भी कठिन होता चला जाएगा. इस बात को भलीभांति समझें ताकि
ज़िन्दगी का हर पहलु आप संभाल पायें.
क्या करें – विचारों का मतभेद बना रह सकता है और रिश्तों को
सम्भालना भी घर-परिवार में कठिन हो सकता है. ऐसे में अपनी नकारात्मकता को बढाते
चले जाने से बचना होगा. इस समय की अच्छी बात यह है की कामकाज में आपका मन लग रहा
है और काम से लाभ भी बना हुआ है, पर रिश्तों के प्रति भी थोडा सा वक्त निकालना
होगा ताकि उन्हें भी संभाला जा सके.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते में बहुत कुछ ऐसा है जो आपको
इस समय समझ में नहीं आ रहा क्योंकि आप अपनी इच्छाओं को बढाकर ही अपने फैसले लेना
चाह रहे हैं. जबकि यह बदलता हुआ समय है जिसमें आपको आगे चलकर अपने विचारों को फिर
से बदलना पड़ सकता है, इसलिए किसी प्यार के रिश्ते में ज़ल्दबाज़ी दिखाने की जरूरत
नहीं है.
कन्या
(Virgo) – आप बहुत दूर का सोच रहे हैं और इसलिए अपने
अच्छे-भले हालात को किसी न किसी तरह के खतरे में भी डालते चले जा रहे हैं. मुश्किल
इस रूप से भी बनी हुई है क्योंकि कामकाज के प्रति आपका मन नहीं लग रहा इसलिए भी आप
ज़ल्दबाज़ी दिखाकर कोई न कोई परिवर्तन करना चाह रहे हैं.
क्या करें – किसी भी विचार को बनाने से पहले अपनी क्षमताओं पर
एक नजर रखनी होगी पर अपनी आर्थिक स्थिति का और अपनी देनदारी का भी साथ ही साथ
आंकलन करना होगा ताकि ज़ल्दबाज़ी से जुड़े किसी भी तरह के विचार को त्याग दिया जाए और
सूझबूझ से अपने काम को सँभालने की कोशिश की जाए. चुनोती भरा समय है इसलिए संभलकर
ही फैसले लेने की जरूरत है.
क्या न करें – आपके साथी-सहयोगी आपका साथ निभाना चाह रहे हैं पर
आपको उन पर भरोसा नहीं हो पा रहा इसलिए आप हर चीज़ को शक की नजर से देख रहे हैं.
शायद यही वजह है की आप अपनी मुश्किलों को भी बढाते ही चले जा रहे हैं जिन्हें समय
रहते संभाला जा सकता है.
तुला
(Libra) – कामकाज की स्तिथि भी संभली हुई है और घर-परिवार का
सुख भी बना हुआ है. यहाँ तक की लाभ से जुड़ी परिस्थितियां भी अब बेहतर होती चली जा
रही हैं क्योंकि उसमें भी आपके सुख और सुकून में वृद्धि हो रही है.
क्या करें – अपने काम और कारोबार को स्थिरता प्रदान करने की
कोशिश करनी होगी और उसके लिए अपने मन में बहुत सारा धैर्य भी बिठाना होगा. आपके
प्रयास अच्छे हैं और आपने हर तरह से अपने हालात को सँभालने की कोशिश की है और आपकी
कोशिशों का अच्छा फल भी मिला है पर कुछ नया सीखने के प्रयास को अभी भी आगे बढाने
की जरूरत है.
क्या न करें – अगर अपनी कार्यक्षमताओं को बढ़ाना है तो उसमें दो
बातों की ओर ध्यान देना होगा. अपने व्यवहार को इतना सख्त न बनायें की आपकी कोई बात
आपको तकरार की ओर ले जाती चली जाए और दूसरा अपनी क्षमताओं पर शक भी न करें क्योंकि
ऐसा करके भी आप अपनी मेहनत को कमज़ोर ही करते चले जा रहे हैं और इस समय यही ठीक
नहीं है.
वृश्चिक
(Scorpio) – अपनी कोशिशों से आपने अपने हालात को बेहतर करने का
प्रयास किया है पर कामकाज से जुड़े दबाव फिर भी बने हुए हैं जिसे रोज़मर्रा की मेहनत
के रूप में आपको सँभालने की जरूरत है. अच्छी बात यह है की आप अपनी परेशानियों को
पीछे छोड़ आये हैं और अब बहुत शिद्दत के साथ आगे बढने का आपने मन बना लिया है.
क्या करें – हर आगे बढ़ता हुआ कदम इस रूप से लेना होगा जिसमें
आप लोगों को भी साथ लेकर चल सकें और आपसी ताल्लुकात को भी सँभालते चले जाएँ. लोगों
को नाराज़ करते चले जाने से बचना होगा तभी जाकर आपकी ज़िन्दगी का सुख बना रहेगा और
आपकी उपलब्धियों में भी इजाफा होता चला जाएगा.
क्या न करें – अपनी बचत को पूरी तरह से न समझना और उसे खतरे में
डालते चले जाना ठीक नहीं है. वैसे भी आपके खर्चे ऐसे हैं जो बेकाबू हो सकते हैं,
इसलिए सही योजना बनानी होगी और पैसे से जुड़े फैसलों में कोई गलती करते चले जाना इस
समय ठीक नहीं होगा.
धनु
(Sagittarius) – अचानक धन लाभ का योग बन सकता है और आपकी समृधि में
इजाफा हो सकता है. कोई भी अच्छा बनता हुआ समय अपने साथ बहुत सारी खुशियाँ भी लाता
है जिसमें आप अपनों के करीब आ सकें और उन खुशियों को आपस में बाँट सकें.
क्या करें – अपनी कोशिशों को हर रूप से बढ़ावा देना होगा और
अपने पैसे से जुड़ी सही योजना बनानी होगी. लाभ कमा लेना एक बात है पर किसी निवेश से
जुड़ा सही फैसला कर लेना इस समय बहुत ज्यादा जरूरी है.
क्या न करें – घर-परिवार की खुशियों को किसी वजह से कम न होने
दें और सिर्फ दूरस्थान के सपने ही न देखते चले जाएँ. उपलब्धियों के रूप में
ज़िन्दगी ने आपको बहुत कुछ दिया है पर उसे लापरवाही के रूप से बिखेरते चले जाना ठीक
नहीं है.
मकर
(Capricorn) – लोगों से आपको हर तरह का सहयोग मिला हुआ है पर
लोगों को ही आप खुश नहीं रख पा रहे. मन बहुत चंचल होता है और हर छोटी बात को लेकर
आपको किसी न किसी तकरार से झूझना पड़ रहा है.
क्या करें – विनम्रता अपनानी होगी और अपनी बात कहने की बजाए
लोगों की बात ज्यादा सुननी होगी. अगर ध्यानपूर्वक सोचें तो किसी का भी दिल जीतना
आसान ही होता है बशर्ते आप ऐसा मन बना लें. अगर किसी रास्ते पर अपने कदम बढ़ा लिए
जाएँ तो वो रास्ता भी आसान ही होता चला जाता है.
क्या न करें – नुकसान सिर्फ पैसे का ही नहीं होता अपने प्रयास और
अपनी कोशिशों का भी हो जाता है. अगर समय ही व्यर्थ होता चला जाए तो फिर वो वापिस
नहीं आता, इसलिए कोई ऐसी स्तिथि न बनने दें जो आपको आगे चलकर परेशान करती चली जाए.
कुम्भ
(Aquarius) – गलतियों भरा समय है और आप किसी न किसी बड़ी मुश्किल
में पड़ते चले जा रहे हैं. मन में अविश्वास बिठाते चले जाने से भी मुश्किलें ही हाथ
लगती हैं. अगर इस समय की अच्छाई की ओर देखें तो रिश्तों को संभालना बहुत आसान है
बशर्ते आप ऐसे कदम अपनी ओर से आगे बढ़ा लें.
क्या करें – अपनी ही धुन में इंसान नुकसान को कर लेता है पर
आगे जाकर पछतावा बहुत होता है इसलिए अभी से रुक जाने की जरूरत है. खुद को सही
साबित करने के प्रयास में भी मुश्किलें ही हाथ लगती हैं इसलिए भी बचना होगा और
अपने हालात को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है पर ऐसी उम्मीद न लगायें
की रातोंरात कोई ओर चमत्कार हो जाए और आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा हो जाए क्योंकि
ऐसा करने से भी आप अपने हालात को किसी न किसी तरह के खतरे में ही डालते चले जा रहे
हैं जो ठीक नहीं है.
मीन
(Pisces) – आपकी मेहनत में और आपकी क्षमताओं में निखार आया है
जिसकी वजह से आपके लाभ में वृद्धि हुई है पर पैसे का लेनदेन बहुत ध्यानपूर्वक लेना
होगा क्योंकि उसमें छुपी हुई परेशानियाँ हो सकती हैं. ज्यादा पैसा जुटाने के
प्रयास में भी आपकी जरूरतें बढ़ सकती हैं जो आपको फिर किसी न किसी तरह के नुकसान की
ओर ही ले जाएँ.
क्या करें – आमदनी के जरिये बने हुए हैं पर खर्चे भी उसी
अनुपात में बने हुए हैं. आप मेहनत कर रहे हैं पर कामकाज के प्रति अपनी लगन को
बढाने की जरूरत है ताकि लाभ में भी वृद्धि होती चली जाए और आपके खर्चे भी पूरे
होते चले जाएँ.
क्या न करें – काम और कारोबार के क्षेत्र में न तो आप किसी पर
ज्यादा आश्रित होते चले जाएँ और ना ही लोगों को नाराज़ करते चले जाएँ. अगर पहले से
मन में कोई खटका है तो किसी से भी कोई ऐसा वायदा न करें जिसे आगे चलकर आपको निभाना
मुश्किल होता चला जाए.
आज के
दिन में खास – मकर राशि वालों के लिए आज
के दिन में खास यह है जी की अच्छे भले हालात में भी कोई न कोई मुश्किलें छुपी हुई
हो सकती हैं और इस बात को समझना बहुत जरूरी है. ज़िन्दगी की कुछ मुश्किलों को
शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता पर कोई न कोई समय ऐसा होता है जिसमें लापरवाही
बरतना ठीक नहीं होता क्योंकि उससे नुक्सान होता चला जाता है और यह समय भी ऐसा है
जिसमें आपको हर कदम फूंक-फूंककर ही रखना होगा.