Thursday 1st May 2014, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष – बहुत अच्छाई है आपमे लेकिन खुद पे भरोसा नहीं, इसी व्जह से लोगो को
खुश नहीं कर पाते.
क्या करें – अपने ज्ञान को ओर अपनी मेचुरिटी को इस्तेमाल करें, मेहनत का फल आपको ज़रूर मिलेगा.
क्या ना करें – बहुत प्रबलता से किसी बहस में ना पड़े, पैसे को बचानाहोगा, अपना नुकसान ना कहीं कर बैठे.
वृषभ – किसी स्थान परिवर्तन से आप परेशानी में आ सकते हैं, खर्चा भी बढ सकता है ओर नुकसान की स्तिथि भी बन सकती है.
क्या करें – आसानी से बनने वाले लाभ की उम्मीद ना लगाये, खुद अपनी मेहनत पर
भरोसा कर लें.
क्या ना करें – कोई एसा फ़ैसला ना करें जिस से आप कठिनाई मे आ जाएँ, रिश्तों को भी इसी वजह से संभालने की ज़रूर्रत है
मिथुन – परिवारिक ज़रूरते बढ़ रही हैं ओर आपकी चिंताएँ भी इसे वजह से बड़ी हुई हैं, आप अपनी आर्थिक स्तिथि से खुश नहीं हैं.
क्या करें – काम की ओर तवज्जो देनी चाहिए,
किसी भी त्रह का बदलाव
परेशान हो के नहीं करना चाहिए.
क्या ना करें – अपनी मेहनत पर शक बिल्कुल ना करें, अपनी बचत को भी किसी
ख़तरे में ना डाले.
कर्क – काम काज की स्तिथि में बहुत सारे उतार चढ़ाव हैं, कारोबार में पैसा की भी ज़रूरत पढ़ सकती हैं.
क्या करें – निज़ी जीवन में परेशानियाँ हो सकती हैं, फिर भी अपनो से सलाह
या मदद ले सकते हैं.
क्या ना करें – अपने काम मे या कारोबार में बहुत ज़्यादा पैसा ना लगाए, ये समय मध्यम है खर्चों को या नुकसान को बढ़ने ना दे.
सिंहा – किसी तरह के बदलाव को ले के प्रबल विचार हो सकते हैं, फिर भी चिंताएँ घेरे हुए हैं.
क्या करें – अपनी परेशानियों को समझे, भाग्या भरोसे चलने से नुकसान हो सकता है.
क्या ना करें – अपनी मेहनत को दिशा हीन ना होने दे, आर्थिक स्तिथि ठीक
है फिर भी पैसे को बर्दाद ना करें.
कन्या – कई छुपी हुई चिंताएँ है मंन में,
पर कोई बदलाव इस समय
सुखद नहीं हो सकता.
क्या करें – किसी भी परिवर्तन से पहले अपनी स्तिथि को परख ले, जल्दबाज़ी ठीक नहीं है.
क्या ना करें – पैसे की स्तिथि ठीक होने के बावजूद कोई ख़तरा मोल ना ले, किसी को भी नाराज़ करने से हानि हो सकती है.
तुला – लोगों पर भरोसा नहीं है, इसी वजह से आपकी परेशानी बड़ी हुई है.
क्या करें – लोगो की ग़लती निकालना ठीक नही है, नुकसान को बचाना ज़्यादा
ज़रूरी है.
क्या ना करें – बहुत ज़्यादा उदारवादी ना बने,
उधार ले के चलने से
हानि हो सकती है.
वृश्चिक – ग़लत फ़हमी बढ़ने का समय है, अपने काम की अच्छाई पर भरोसा करना होगा.
के करें – काम काज की कठनाएओ को समझें, लोग आप से खुश नहीं है इसलिए बच के चलना होगा.
क्या ना करें – अपने ज्ञान ओर अपनी शामताओ को नज़रअंदाज़ ना करें, ये समय कठिन है ग़लती ना कर बैठे.
धनु – भाग्यशाली समय है लेकिन आप खुश फिर भी नहीं है, मानसिक रूप से कुछ
तनाव हो सकता है
क्या करें – रिश्तों को ओर सुधारना होगा, अपनी अच्छाई को ओर आगे बड़ना होगा, ज़रूर फाय दा मिलेगा.
क्या ना करें – किसी भी तरह की तेज़ी में बिल्कुल ना पड़े, बहुत विनम्र हो कर
चलेगे तो सब कुछ ठीक रहेगा.
मकर – घर परिवार में थोड़ी शांति बनानी होगी, अगर अड़चने है तो उन्हे
संभालने की ज़रूरत है.
क्या करें – लोग अगर खुश नहीं है तो उन्हे समझे, रिश्तो की अच्छाई आपके
लिए बनी रह सकती है.
क्या ना करें – अपने काम काज की स्तिथि को बिगड़ने ना दे, किसी भी तरह का उतार
चड़ा व ठीक नहीं है.
कुंभ – लोग आप के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हो सकते हैं, आप की मेहनत इसी वजह
से उभर सकती है.
क्या करें – अपनी मेहनत को विफल ना जाने दे,
दिशा बनाना है ओर अपनी
मेहनत को बनाए रखना है.
क्या ना करें – घर परिवार में किसी झगड़े में पड़ना ठीक नहीं होगा, खुद शांति बनाए रखें सब कुछ ठीक रहेगा.
मीना – आर्थिक स्तिथि बेहतर हो रही है लेकिन फिर भी बहुत परेशानियाँ है, अपनी बचत को थोडा बचाना होगा.
क्या करें – अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, छुपी हुई अड़चनो को भी समझना पड़ेगा की क्यों परेशानी है.
क्या ना करें – घर परिवार में किसी भी तारेह की कलह ठीक नहीं है, शांति बनाना ज़्यादा ज़रूरी है.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.