Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Tuesday, April 29, 2014

Wednesday 30th April 2014, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष- रिश्तों का विचार बहुत है मंन में, आप किसी संबंध को आगे भी बड़ाना चाह रहे हैं.
क्या करें मेहनत करने का और बात चीत करने का समय है, एसा करते हुए किसी से उलझे नहीं.
क्या ना करें आप के अपने विचारों का भटकाव बहुत है, इसी वजह से उतार चढ़ाव है, किसी से भी उलझाना नहीं.

वृषभ किसी से फासला बढ़ गया है तो आप परेशान हो सकते हैं, अपनो से दूरी भी आपको उलझन में डाल रही है.
क्या करें रिश्तों को संभालना होगा, पैसे को भी बचा के चलना होगा, किसी तरह का नुकसान इस समय ठीक नहीं.
क्या ना करें अपनो से दूरी बाढ़ाए नही, किसी प्रेम संबंध मे बच के चलना होगा, अगर खुद परेशान है तो भी लोगों को समझने की कोशिश करें.

मिथुन - आपकी मेहनत ज़रूर रंग लायगी, स्फलता का समय है, आप बहुत कुछ कर सकते है.
क्या करें घर परिवार मे खुशियाँ बनाए ओर बाँटे, मित्रो से ओर चाहने वालो से हर तरह का सुकून बना रहेगा.
क्या ना करें निज़ी जीवन मे किसी तरह की परेशानी को ना ब्दने दे, अगर विचार नहीं भी मिल रहे तो भी खुद शांत हो जाएँ.

कर्क काम काज में कारोबार मे पैसा लगाने की ज़रूरत पड़ेगी, ऐसा करते हुए खुद अपनी प्रेरणा को जगाना होगा.
क्या करें सफलता का योग बना हुआ है, खुद जितनी मेहनत कर लेंगे उतनी अछाई आपको मिल जाएगी.
क्या ना करें अपनी पड़ाई लिखाई मे उतार चढ़ाव या अस्थिरता ठीक नहीं, नियमित रहेने की ज़रूरत है ताकि आपका भविषय बन जाए.

सिंह बहुत भाग्या शालि समय है, हालात पूरी तरह से आपकी मदद कर रहें है, आर्थिक स्थिती भी सुखद बनी हुई है.
क्या करें बात चीत करें पर बहुत विनम्रता के साथ, कोई भी तीखी बात कही हुई इस समय परेशानी में डाल सकती है.
क्या ना करें घर परिवार मे लोगो को समझने की कोशिश करें, अपने विचार किसी पर थोपे नहीं.

कन्या कुछ नुकसान का समय है इसलिए बच के चलना होगा, जल्दबाज़ी में फ़ैसला न करें नुकसान हो सकता है.
क्या करें मन मे शांति बनानी होगी, तभी आपकी मेहनत फल देगी, हालत मददगार हेँ.
क्या ना करें अड़चने बनी रह सकती है उनपर नज़र रखनी होगी, ग़लती ना करें इस दिशा में और छूट-पुट बातों को लेके खुद को परेशान भी ना करें.

तुला धन का आगमन सुंदर बना हुआ है, कोई कमी नहीं है, आपके दोस्त भी आपके साथ हैं इसी वजह से.
क्या करें क्यूंकी हालात मददगार हैं इसलिए कोई लापरवाही ठीक नही होगी, खुद विनम्र बन जाने से बहुत कुछ संभाला जाएगा.
क्या ना करें किसी भी वजह से अपना नुकसान बदाए नहीं, अगर आपके आस पास के लोगों की वजह से नुकसान बढ़ रहा है तो भी उस पर नज़र रखनी होगी.

वृश्चिक काम काज के शेत्रा में किसी भी तरह का मत भेद ठीक नहीं होगा, इसलिए अपने काम काज से जुड़ी ज़रूरतों को भी समझना होगा आपको.
क्या करें सेहत से जुड़ी समस्याएँ बढ़ सकती है इसलिए थोड़ा सा अपना ख़याल रखना होगा, सेहत की ओर वैसे भी आप ज़रा कम ही ध्यान देते हैं.
क्या ना करें अपनी प्राथमिकताओं को नज़र अंदाज़ बिल्कुल ना करें, पैसा एक ज़रूरी चीज़ हो सकती है लेकिन पैसा ही सब कुछ होता नहीं है.

धनु भाग्यशाली स्थति है क्यूंकी हर तरह से मदद मिल रही है, आपके चाहने वाले, आपके प्रियजन सही रूप से आगे बढ रहें हैं जिस से आपको खुशी ज़रूर मिलेगी.
क्या करें काम काज की ओर ध्‍यान दे, अपने प्रदर्शन को बेहतर करें, आपकी सफलता इसी बात पर निर्भर करती हैं.
क्या ना करें किसी भी तरह का बदलाव बिल्कुल ना करें, अपनी शामताओं को समझते हुए ही कोई अपना कदम आगे बदाए, जल्दबाज़ी ठीक नहीं है.

मकर घर परिवार में मुश्किलों का समय है, कई तरह की बातें साथ साथ चल रही हैं जो आपको दुविधा में डाल रही हैं.
क्या करें छूट पुट बातों को बहुत ज़यादा तूल ना दे, थोडा शांत रहने की ज़रूरत है ताकि कोई परेशानी बड़े नहीं.
क्या ना करें अपने बड़े बूज़र्गो की ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ ना करें, कई बिगड़े काम जीवन में आशीर्वाद लेने से बन जाते हैं.

कुंभ घर परिवार में या शादीशुदा जीवन मे कुछ तनाव हो सकता है, ध्यान देने की ज़रूरत है, बात चीत करने की ज़रूरत है.
क्या करें कोई प्यार का रिश्ता भी आपके मन पर हावी हो सकता है, उस वजह से भी कुछ काढनाईयाँ उभर रही हैं, थोड़ा सँभल के चलना होगा.
क्या ना करें अपने काम काज को नज़र अंदाज़ करना ठीक नहीं होगा, ऐसा कुछ भी ना करें जिस से आपके प्रयास विफल हो जाएँ.

मीना सेहत की और ध्यान देना होगा क्यूंकी आप ध्यान दे नहीं रहे, घर परिवार में अपनो की ज़रूरतों को भी साथ ही साथ समझना होगा.
क्या करें मन से परेशानी को हटाना है, तभी आप अपनो को समझ पाएँगे या अपने विचारों को सही रूप से आगे रख पाएँगे.

क्या ना करें कोई ऐसी बात ना करें जिस से लोग आप के खिलाफ हो जाएँ, अगर मंन मे परेशानी है तो उसे समझें के क्यों ऐसा हो रहा है, तभी बात बनेगी.

3 comments:

  1. Thank you deepak ji hindi anuvad ke liye

    ReplyDelete
  2. Thanks for putting daily rahifal in Hindi. Now everyone in my family can read and understand by themselves. Please keep this up. Many thanks.

    ReplyDelete
  3. Would it be possible to translate to english? Thanks!

    ReplyDelete

Please do not post any message with links. It will not be approved.