Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Thursday, May 1, 2014

Friday 2nd May 2014, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष मन में धन की चिंता हो सकती है क्यूंकी खर्च बहुत बड़े हुए हैं, लेकिन आपके आतमविश्वास में कमी नहीं है.
क्या करें यात्रा ओर बदलाव से जुड़े फ़ैसलो पर नज़र रखनी होगी, लोगो की वजह से भी धन की स्तिथि बिगड़े नहीं इस से बचना होगा.
क्या ना करें अपनी बचत को ख़तरे में ना पड़ने दे, कोई ऐसी बात ना कहें जिससे आप का ही नुकसान हो रहा हो.

वृषभ आपकी मेहनत रंग लाएगी, धन लाभ की स्तिथि भी बनी रहेगी.
क्या करें पैसा कहीं से आ भी रहा है तो भी पैसे की स्तिथि को संभालना होगा, किसी भी तरह का बदलाव आपको कठ नाई में डाल सकता है.
क्या ना करें सेहत की स्तिथि को बिगड़ने ना दे, सब कुछ ठीक भी लग रहा है तो भी ध्यान रखाए.

मिथुन जल्दबाज़ी से लिए फ़ैसलों से नुकसान हो सकता है, कोई भी बदलाव सोच समझ के ही करना होगा.
क्या करें कामकाज से जुड़े फ़ैसले कुछ ऐसे ले की आपकी शमताए उभर के आयें, विचार विमर्श करने से लाभ हो सकता है.
क्या ना करें अपनी ग़लतियों से अपने पर्दर्शन पे असर ना आने दे,कोई प्यार का रिश्ता भी इसी वजह से दिक्क्त में है.

कर्क पैसे की स्तिथि लाभदायक बनी हुई है, धन लाभ का सुंदर योग है.
क्या करें परिवारिक समसयों के बावजूद खुशियाँ बनी रहेगी, अपनी और से उन खुशियों को बढ़ाना है.
क्या ना करें भाग्या को ना आज़माए, नुकसान हो सकता है, उधार भी ना ले इस समय.

सिंहा कामकाज की स्तिथि को संभालना होगा, कई तरह की दिक्कतो का सामना कर पढ़ सकता है.
क्या करें अपनी मेहनत में फोकस बनाए राखे, अपने विचारों का भटकाव इस समय ठीक नहीं है.
क्या ना करें अपनी पारेशानि को नज़रअंदाज़ ना करें, जो भी कारण हो परेशानी के उन्हे समझ के दूर करें.

कन्या भाग्या मददगार ओर हालत सुंदर बने हुए है, रिश्तों को सुधारने में मदद मिल सकती है.
क्या करें पैसे की स्तिथि को सुधारने के लिए जो विकल्प हो उन्हे सोचा जा सकता है, लेकिन अपनी बचत को ख़तरे में नहीं डालना.
क्या ना करें खुद से ग़लती फिर भी ना करें, बहुत उदार हो जाना भी ठीक नहीं.

तुला काम का बोझ बढ़ सकता है, इसी वजह से आपकी प्रेशानिया भी बढ़ सकती है
क्या करें विनम्र हो जाने से फ़ायदा होगा, मंन को शांत रखने से स्तिथि को संभालने में मदद मिलेगी.
क्या ना करें किसी भी झगड़े को बढ़ने ना दे, अगर विचार नहीं मिल रहे तो भी स्तिथि को बिगड़ने ना दे.

वृश्चिक रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन रिश्तों में किसी चमत्कार की उमीद ना लगाये.
क्या करें पैसे की स्तिथि को बहुत संभाल के चलाना, अपने खर्चों पर ज़रूर नज़र रखनी है.
क्या ना करें कोई ऐसे बात ना कहें जो आपको कठ नाई में डाल दे, इसलिए लोगो को समझने की ज़्यादा कोशिश करनी होगी.

धनु परिवारिक सुख भी है लेकिन मॅन में उलझन भी है, खुद शांत हो के देखीय तो सही ज़रूर फाय्दा होगा.
क्या करें घर परिवार में तालमेल बनाए रखे, रिश्तों की मधुरता जीवन में ज़रूर सुख लाएगी.
क्या ना करें बहुत ज़िद्दी बिल्कुल ना बने, विनम्र बने रहने से आपकी अच्छाई ज़रूर उभर के आएगी.

मकर आपकी मेहनत ओर आपकी क़ाबलियत ज़रूर रंग लाएगी, काम को आगे बड़ाने में आपके पार्ट्नर्स मददगार हो सकते हेँ.
क्या करें जो भी कर रहे हैं उसमे अपनी प्रेरणा को बनाए रखे, किसी प्यार के रिश्ते की ओर भी झुकाव बहुत ज़्यादा है.
क्या ना करें अपनी ही धुन में अपना नुकसान ना करें, जो भी कर रहें हैं उसमे एक दिशा बनाए रखना बहुत ज़रूरी है.

कुंभ घर परिवार के खुशियाँ बरकरार है, धनलाभ की स्तिथि भी मददगार है.
क्या करें अपनी बचत को सही रूप से इस्तेमाल करने की ज़रूरत है, उधार लिया गया पैसा भी सही रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या ना करें भाग्या को आज़माना ठीक नहीं है, रिश्तों की ओर ध्यान देने से फय्दा होगा.

मीना अपनी मेहनत से आप बहुत कुछ कर सकते हैं, अपनी क़ाबलियत पर थोड़ा भरोसा रखे.
क्या करें घर परिवार की खुशियाँ बनाए रखे, छूट-पुट बातों को ज़यादा तूल ना दे.

क्या ना करें अपनी परेशानि को ब्द्ने ना दे ये वो परेशानिया है जिन्हे अपनी मेहनत से संभाला जा सकता है.

1 comment:

  1. Sir,Waiting for 3rd May 2014 rashiphal update blog. Regards.

    ReplyDelete

Please do not post any message with links. It will not be approved.