Friday 2nd May 2014, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष – मन में धन की चिंता हो सकती है क्यूंकी खर्च बहुत बड़े हुए हैं, लेकिन आपके आतमविश्वास में कमी नहीं है.
क्या करें – यात्रा ओर बदलाव से जुड़े फ़ैसलो पर नज़र रखनी होगी, लोगो की वजह से भी धन की स्तिथि बिगड़े नहीं इस से बचना होगा.
क्या ना करें – अपनी बचत को ख़तरे में ना पड़ने दे, कोई ऐसी बात ना कहें
जिससे आप का ही नुकसान हो रहा हो.
वृषभ – आपकी मेहनत रंग लाएगी, धन लाभ की स्तिथि भी बनी रहेगी.
क्या करें – पैसा कहीं से आ भी रहा है तो भी पैसे की स्तिथि को संभालना होगा, किसी भी तरह का बदलाव आपको कठ नाई में डाल सकता है.
क्या ना करें – सेहत की स्तिथि को बिगड़ने ना दे,
सब कुछ ठीक भी लग रहा
है तो भी ध्यान रखाए.
मिथुन – जल्दबाज़ी से लिए फ़ैसलों से नुकसान हो सकता है, कोई भी बदलाव सोच समझ
के ही करना होगा.
क्या करें – कामकाज से जुड़े फ़ैसले कुछ ऐसे ले की आपकी शमताए उभर के आयें, विचार विमर्श करने से लाभ हो सकता है.
क्या ना करें – अपनी ग़लतियों से अपने पर्दर्शन पे असर ना आने दे,कोई प्यार का रिश्ता भी इसी वजह से दिक्क्त में है.
कर्क – पैसे की स्तिथि लाभदायक बनी हुई है, धन लाभ का सुंदर योग
है.
क्या करें – परिवारिक समसयों के बावजूद खुशियाँ बनी रहेगी, अपनी और से उन खुशियों
को बढ़ाना है.
क्या ना करें – भाग्या को ना आज़माए, नुकसान हो सकता है, उधार भी ना ले इस समय.
सिंहा – कामकाज की स्तिथि को संभालना होगा, कई तरह की दिक्कतो
का सामना कर पढ़ सकता है.
क्या करें – अपनी मेहनत में फोकस बनाए राखे,
अपने विचारों का भटकाव
इस समय ठीक नहीं है.
क्या ना करें – अपनी पारेशानि को नज़रअंदाज़ ना करें, जो भी कारण हो परेशानी
के उन्हे समझ के दूर करें.
कन्या – भाग्या मददगार ओर हालत सुंदर बने हुए है, रिश्तों को सुधारने
में मदद मिल सकती है.
क्या करें – पैसे की स्तिथि को सुधारने के लिए जो विकल्प हो उन्हे सोचा जा सकता है, लेकिन अपनी बचत को ख़तरे में नहीं डालना.
क्या ना करें – खुद से ग़लती फिर भी ना करें,
बहुत उदार हो जाना
भी ठीक नहीं.
तुला – काम का बोझ बढ़ सकता है, इसी वजह से आपकी प्रेशानिया भी बढ़ सकती है
क्या करें – विनम्र हो जाने से फ़ायदा होगा,
मंन को शांत रखने से
स्तिथि को संभालने में मदद मिलेगी.
क्या ना करें – किसी भी झगड़े को बढ़ने ना दे,
अगर विचार नहीं मिल
रहे तो भी स्तिथि को बिगड़ने ना दे.
वृश्चिक – रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी,
लेकिन रिश्तों में
किसी चमत्कार की उमीद ना लगाये.
क्या करें – पैसे की स्तिथि को बहुत संभाल के चलाना, अपने खर्चों पर ज़रूर
नज़र रखनी है.
क्या ना करें – कोई ऐसे बात ना कहें जो आपको कठ नाई में डाल दे, इसलिए लोगो को समझने
की ज़्यादा कोशिश करनी होगी.
धनु – परिवारिक सुख भी है लेकिन मॅन में उलझन भी है, खुद शांत हो के देखीय
तो सही ज़रूर फाय्दा होगा.
क्या करें – घर परिवार में तालमेल बनाए रखे,
रिश्तों की मधुरता
जीवन में ज़रूर सुख लाएगी.
क्या ना करें – बहुत ज़िद्दी बिल्कुल ना बने,
विनम्र बने रहने से
आपकी अच्छाई ज़रूर उभर के आएगी.
मकर – आपकी मेहनत ओर आपकी क़ाबलियत ज़रूर रंग लाएगी, काम को आगे बड़ाने
में आपके पार्ट्नर्स मददगार हो सकते हेँ.
क्या करें – जो भी कर रहे हैं उसमे अपनी प्रेरणा को बनाए रखे, किसी प्यार के रिश्ते की ओर भी झुकाव बहुत ज़्यादा है.
क्या ना करें – अपनी ही धुन में अपना नुकसान ना करें, जो भी कर रहें हैं
उसमे एक दिशा बनाए रखना बहुत ज़रूरी है.
कुंभ – घर परिवार के खुशियाँ बरकरार है,
धनलाभ की स्तिथि भी
मददगार है.
क्या करें – अपनी बचत को सही रूप से इस्तेमाल करने की ज़रूरत है, उधार लिया गया पैसा भी सही रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या ना करें – भाग्या को आज़माना ठीक नहीं है,
रिश्तों की ओर ध्यान
देने से फय्दा होगा.
मीना – अपनी मेहनत से आप बहुत कुछ कर सकते हैं, अपनी क़ाबलियत पर थोड़ा
भरोसा रखे.
क्या करें – घर परिवार की खुशियाँ बनाए रखे,
छूट-पुट बातों को ज़यादा
तूल ना दे.
क्या ना करें – अपनी परेशानि को ब्द्ने ना दे ये वो परेशानिया है जिन्हे अपनी मेहनत से संभाला
जा सकता है.
Sir,Waiting for 3rd May 2014 rashiphal update blog. Regards.
ReplyDelete