Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Sunday, May 31, 2015

Monday 1st June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष राशि
हालात आपका साथ देंगे कि आप अपनों से जुड़ सकें, खुशियों भरा समय है, खुशियाँ अपनों से जुड़ कर ही बनेंगी, आप किसी रिश्ते में फिर जुड़ना चाह रहे हैं, ऐसा संभव है
 क्या करें - किसी निवेश या इनवेस्टमेंट का विचार है तो ज़रूर सोच लें, अपनों की केयर करें, अपनों का ख़्याल रखें
 क्या ना करें - योजना बनाने में ग़लती ना करें, स्थान परिवर्तन या खर्चों का फ़ैसला मन में परेशानी लाकर ना करें

वृषभ राशि
अपनी प्रेरणा जगाने का समय है, इच्छा है लेकिन इच्छापूर्ति में कमी हो सकती है, मन का भटकाव आपको दिशाहीन बना रहा है, ज़िन्दगी हर दिन चुनौतियाँ खड़ी कर रही है
 क्या करें - कम्पीट करना होगा, प्रतियोगिता की भावना और जगाना होगा, कुछ हासिल करने के लिए ज़िन्दगी में जुनून ही काम आयेगा
 क्या ना करें - रिश्तों के मामले में बार-बार अपने विचार ना बदलें, अग़र किसी को पसन्द करते हैं तो उस रिश्ते को शक की नज़र से ना देखें
 
 मिथुन राशि
किसी प्यार के रिश्ते में जुड़ने का अच्छा समय है, भावनाओं से खुशियाँ पाने का अच्छा समय है, इच्छा उतनी ही करें जितनी पूरी हो सके, जीवन में ज़्यादा या जल्दी नहीं मिल सकता
 क्या करें - कामकाज में आपकी मेहनत रंग लाएगी, कोशिश जारी रखें, लाभ और उपलब्धियाँ हासिल होंगी, खुद ख़ुश रहे और लोगों को भी ख़ुश रखें
 क्या ना करें - अपनों से किसी कारणवश दूरी ना बनायें, कोई बड़ी योजना ना बनायें जो आपका नुकसान करे, रिश्तों को सँभाले रखना भी ज़रूरी है
 
 कर्क राशि
खुशियों भरा समय है, आपकी अपनी अच्छाई प्रदर्शित हो रही है, तक़दीर का साथ आपके काम और लाभ को सुनिश्चित करेगा
 क्या करें - अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें, आपका प्रदर्शन आपको सफ़लता देगा, रिश्ते हों या काम सफ़लता ज़रूर मिलेगी
 क्या ना करें - घर-परिवार में तनाव ना बढ़ने दें, किसी भी तरह के मतभेद को बढ़ने ना दें, सुखद हालात को व्यर्थ ख़तरे में डालना ठीक नहीं है
 
 सिंह राशि
समय की अच्छाई है कि आप बहुत कुछ करना चाह रहे हैं, आप अपनी चाहत पूरी नहीं कर पा रहे हैं, कारणों को समझें कि चाहत क्यों पूरी नहीं कर पा रहे हैं
क्या करें - घर और कारोबार से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ें, नियमित प्रयास से लाभ सुनिश्चित होगा
 क्या ना करें - बहुत ज़्यादा कठोर व्यवहार ना रखें, कठोर व्यवहार से मेहनत और सम्भावनाओं में कमी आ सकती है
 
 कन्या राशि
धन लाभ का सुन्दर समय है, आपके हालात मददग़ार हैं, अपनों का समर्थन ज़रूर मिलेगा, आपसी तालमेल से सु:ख और सुकून बना रहेगा
 क्या करें - पैसे से जुड़ें फ़ैसले सफ़लता देंगे, अपनी योजना पर राय ज़रूर लें, राय सही विकल्प और सही कदम में सहायक होगी
 क्या ना करें - कामकाज में कोई बड़ा बदलाव ना करें, अड़चन पैदा करने वाली परेशानियों पर नज़र रखें 
 
 तुला राशि
कामकाज नौकरी और व्यवसाय का स्थिति सन्तोषजनक है , अपनी ज़्यादा भागीदारी से और सफ़ल होंगे
 क्या करें - हालात चुनौतीपूर्ण हैं, हर कदम पर सावधानी की ज़रूरत है, पैसे की प्लानिंग और सूझबूझ आपको बचायेगी
 क्या ना करें - बहुत झगड़ालू व्यवहार ना रखें, झगड़ालू व्यवहार से हालात मुश्किल भरे हो सकते हैं, तक़दीर के भरोसे बिलकुल ना रहें
 
 वृश्चिक राशि
आपकी तक़दीर और क़ाबिलियत का सुन्दर मिलन हो रहा है, लोग भी मददग़ार साबित होंगे
 क्या करें - लोगों की अच्छाई की सोच रखें, लोगों के लिए अच्छा करने से ख़ुशी मिलेगी
 क्या ना करें - बदलाव की इच्छा है लेकिन बड़ा बदलाव ना करें , समय की अच्छाई को आप खुद कम ना कर दें
 
 धनु राशि
लाभ की उम्मीद में आप ग़लती कर रहे हैं, पैसे-रुपये से जुड़े फ़ैसले सोच-समझकर करें 
 क्या करें - सेहत का विशेष ध्यान रखें, अपनों की सेहत पर और ज़्यादा ध्यान दें, घर-परिवार की शांति बनाये रखें
 क्या ना करें - तक़दीर की आज़माइश में खुद को कठिनाई में ना डालें, लोगों से किसी तरह का झगड़ा बिलकुल ना करें
 
 मकर राशि
आपके सामने कई अच्छे विकल्प हैं, आपकी क़ाबिलियत बड़ी सफ़लता दे सकती है
 क्या करें - अपनों से बात करें, सलाह लेकर ही फ़ैसला लें, आपके सहयोगी आपके लिये मददग़ार हो सकते हैं
 क्या ना करें - प्यार के रिश्ते से आने वाली परेशानियों से घबराएँ नहीं , आपके हित में परेशानियाँ सुलझ जायेंगी
 
 कुम्भ राशि
लोन और देनदारी को चुकता करने की कोशिश करें, समय वित्तीय योजना बनाने के लिये अनुकूल है
 क्या करें - पैसे को लेकर घर-परिवार में शान्ति बनाये रखें, किसी से भी किसी तरह की अनबन ठीक नहीं होगी
क्या ना करें - रिश्तों में समर्थन की बहुत ज़्यादा उम्मीद ना करें , लोग आपको समझेंगे लेकिन समाधान निकलने में समय लगेगा
 
 मीन राशि
काम में आपके जुड़ाव में कमी है, आपके प्रयास केन्द्रित नहीं हैं
 क्या करें - अपने मन की व्यथा को हटा दें, थोड़ा आशावादी हो जायें, काम की अड़चनों को खुद दूर करें
 क्या ना करें - घर परिवार में अपने व्यवहार को और मधुर बनायें, मन में क्रोध और अविश्वास बिलकुल ना आने दें

Saturday, May 30, 2015

31st May to 6th June 2015 Weekly Rashiphal By JyotishGuru Deepak Kapoor

Weekly Rashi phal by JyotishGuru Deepak Kapoor

Ask your questions and queries at our Facebook page and they will be answered in the coming weekly shows on You Tube :-  Facebook Page of JyotishGuru

Follow and subscribe for Weekly Rashi phal : - Click here for Weekly rashiphal Video



Sunday 31st May to 6th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal, Weekly

मेष
रिश्तों को लेकर आपकी परेशानी झलक रही है, जबकि आपके अपने हर कदम पे आपके साथ है, पैसो का नुक्सान भी हो सकता है.
क्या करें - ग़लतफहमी हो सकती है जिससे बचना होगा, खासकर यदि आप कोई चुब्ती हुई बात कहें.
क्या ना करें - व्यर्थ में बहस में ना पड़े, इससे हालत और बिगड़ सकते है ऐसा ना होने दे.

वृषभ
आपकी परेशानी इसी वजह से है क्योंकि आप रिश्तो पे भरोसा नही कर पा रहे, इस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति डामाडोल बानी हुई है, किसी भी तरह की अस्थिरता ठीक नहीं है.
क्या करें - आपकी अच्छाई कम हो रही है क्योंकि हर तरह की अड़चन है.
क्या ना करें - आपको लगेगा की आपको हर तरह का समर्थन मिल रहा है पर वास्तव में आपका नुक्सान होता जा रहा है, कई तरह की अड़चने है पर अपना नुक्सान ना होने दे.

मिथुन
किसी तरह के बदलाव या स्थान परिवर्तन से आप परेशान हो सकते है, पर यही वजह है घर परिवार में अशांति की.
क्या करें - कुछ विकल्प है आपके सामने जो लाभ के लिए आप करना चाह रहे है, लेकिन कोई भी बड़ा कदम थोड़ा संभल कर ही उठाये.
क्या ना करें - अपनी बचत पे किसी तरह का असर ना आने दे, ना ही अपनी सेहत को भुलाएं, नुक्सान चाहे सेहत का हो या पैसो का बिलकुल ना होने दे.

कर्क
घर परिवार में जो भी आप बात कर रहे है उससे अविश्वास ही उभर रहा है, यही इस समय की दिक्कत है जिससे बचना होगा.
क्या करें - जब लाभ हर तरह से बना हुआ है तो फिर चिंता की बात ही क्या है, आपकी अपनी परफॉरमेंस से तर्रकी भी मिलेगी इस परफॉरमेंस को बनाये रखना होगा.
क्या ना करें - अपनों को अविश्वास की नज़र से ना देखें, भावुकता से इंस्ताबिलिटी सकती है.

सिंह
क्यूंकि पैसो की जरुरत है इस समय इसलिए आप अपनी स्थिति से संतुस्ट नहीं है, यही वजह है की जो करना चाह रहे है वो कर नहीं पा रहे हो.
क्या करें - अपनों का सहयोग लेलें, खासकर अपने काम काज़ में ये सहयोग दूर तक ले जाएगा आपको.
क्या ना करें - पढाई में लापरवाही ना बरतें, काम काज में भी नए रस्ते ना तलाश करें, ये समय बदलाव के लिए ठीक नहीं है.

कन्या
अपने स्वार्थ के लिए आप ऐसी बात कर देंगे जो आपको भी दुःख पहुचायेगी, लाभ तो मिल जायेगा  पर संतोष नहीं मिलेगा.
क्या करें - उन अच्छाईओं की और उप्लाभ्दियों की और देखें जो आपको मिली हुई है, ये एक आशीर्वाद है आपके साथ बना हुआ.
क्या ना करें - तक़दीर को ना आज़माएं ना रिस्क लें, पर बड़ी बात ये है की अपनी मेहनत को ना काम होने दें.

तुला
कई तरह की चिंताएं है मन में, उनमे नुक्सान की चिंता भी है, अपनी ही धुन में कही आप गलती ना कर जाएँ कोई.
क्या करें - फोकस बनाए रखने का समय है, यही समय आपसे मेहनत भी करवा देगा और आपको पता भी नहीं चलेगा.
क्या ना करें - घर परिवार में कलह ना बनने दें, पैसा सब कुछ नहीं संभाल सकता ये भी ना भुलाये.

वृश्चिक
कई तरह की दुविधाओं से जूज रहे है आप, मन भी चिंताओं से घिरा हुआ है जैसे, जर्रूरतें बढ़ रही है इसलिए पैसो की भी चिंता हो सकती है.
क्या करें - थोड़ी सी केयर आपको के प्रति बनाएं रखे, ये प्रयास आपके जीवन की खुशियों को बनाएं रखने में मदद करेगा.
क्या ना करें - खर्चा नुक्सान रिस्क इत्यादि बिल्कुल ना होने दें , ये समय बहुत patience रख के चलने का है,

धनु
कम काज को लेके और अपने साथी सहयोगिओं को लेकर आप संतुस्ट नहीं है.
क्या करें - रिश्तों को संभाल लें , लोगो को खुश रखें, लोगो की परेशानिओं को भी समझना होगा.
क्या ना करें - पैसे को लेकर जरूर संभल के चलें, लापरवाही ना होने दें, यहाँ तक की निजी जीवन की स्थिति को भी बिगड़ने ना दें.

मकर
काम की ओर ध्यान है पर आप खुश फिर भी नहीं है, बिज़नेस पार्टनर से मन मुटाव में नहीं पड़ना है आपको.
क्या करें - किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने के अनुकूल विकल्प बन रहे है, क्यों ना इस बात पे विचार कर लें.
क्या ना करें - अपनों के थोड़े से समर्थन को आप कम ना समझे, ये अच्छाई अपनों का दिल जीतने में काम आएगी.

कुम्भ
कई छुपी हुई परेशानिया निजी जीवन की दिक्कतों को बढ़ा रही है, इसी वजह से जीवन में conflicts उभर रहे है.
क्या करें - काम को ही प्राथमिकता दें, अपनी मेहनत के बलबूते पे आगे बढ़ना ठीक होगा.
क्या ना करें - ना तो घर परिवार के सुकून को बिगड़ने दे और ना ही पैसो की स्थिति को यही सूज भूूज़ बनानी होगी.

मीन
आपकी negativity सोच कुछ ऐसी है की आप अपनों की अच्छाई ही नहीं देख पा रहें है, खुद दुखी रहने से कुछ होगा नहीं.
क्या करें - पढाई में या अपनी मेहनत में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अपनी सोच को बदलना होगा, बहुत जल्द आप इस नेगेटिविटी से हट सकते है.

क्या ना करें - अपने भाग्य को किसी भी कारण वश कोसे नहीं, यही भाग्य आपको सफलता देगा

Friday, May 29, 2015

Saturday 30 May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
आप जो भी कह रहे हैं या कर रहे हैं उस ओर पूरा ध्यान नहीं हैं, कुछ बिना सोचे-समझे कर रहे हैं, ऐसा करने से आप लोगों को ख़फ़ा ना कर लें 
क्या करें - अपनी uneasiness को सबसे पहले दूर कर लें, तभी आप अपनी परेशानियों से बच पाएंगे, धन के नुकसान का यही कारण हैं कि आपके विचार बहुत नेगेटिव हो रहे हैं
क्या ना करें - बदलता हुआ समय है जो आपको अपनों के करीब ला सकता है, लोगों को समझें उन्हें शक की निगाह से ना देखें 

वृषभ
जो भी विकल्प हों उनमें ये सोच लें कि कहीं आपका नुकसान तो नहीं हो जाएगा, तभी अपने कदम बढ़ाएं, आप देखेंगे कि लोग आपसे जुड़ना चाह रहे हैं और मदद भी करना चाह रहे हैं
क्या करें - एक ओर तो पैसों कि स्थिति को संभालना है, दूसरे ख़ुद को शांत रखना है, आपकी बात को कहीं लोग गलत ना समझ लें
क्या ना करें - अपने मित्रों से या चाहने वालों से उलझें नहीं, हो सकता है कि लोग आप पर हावी हो रहे हों, ये ना होने दें, अपना नुकसान ना कर बैठें आप

मिथुन
सेहत एक चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि आप अपनी CARE बिलकुल नहीं कर रहे हैं, .यही वजह है कि पैसों कि स्थिति भी संभालनी होगी
क्या करें - काम को भी आगे बढ़ाया जा सकता है, अपना फोकस कुछ ऐसे बना लें
कि काम को आगे बढ़ाने का जुनून हो मन में
क्या ना करें - कोई प्यार का रिश्ता आपको लुभा भी रहा है और विचलित भी कर रहा है इतना परेशान ना हों, अगर कोई आपसे दूरी बना रहा है तो वो वापस आएगा, समय लगेगा

कर्क
अपने प्रदर्शन से आप लाभ कमा सकते हैं, परेशानियां तो हैं फिर भी ये स्थिति आपके लिए मददगार है कि अपने प्रयास का भरपूर फल मिल जाए
क्या करें - तक़दीर मेहरबान है इसलिए शुक्रगुज़ार हों, ये sense of gratitudeness of thankfulness है, इस ज़रूर बनाएं, आपकी इज़्ज़त लोगों की नज़रों में बढ़ेगी
क्या ना करें - दिल चाह रहा है कि अपनों के क़रीब रहें पर हालात दूर ले जा रहे हैं, दूर स्थान के जो विकल्प हैं उन्हे ख़ारिज़ ना करें, उनके बारे में भी सोच लें

सिंह
बहुत लाभदायक समय है अपनी स्थिति को मज़बूत करने के लिए, निजी जीवन की खुशियां भी इसी वजह से बनी हुई हैं, काम में जितनी लगन बढ़ेगी उतना ही लाभ होगा
क्या करें - आपकी नेगेटिव सोच और चिंताएं बहुत दिक्कत में डाल सकती है इसलिए भरोसा रखना होगा, अपने सीनियर्स और सुपरियर से जुड़ें
क्या ना करें - अपनी क़ाबिलयत को कम ना समझें, आप वो सबकुछ कर सकते हैं जो आप आज सोच भी नहीं पा रहे हैं, लेकिन egostick बिलकुल ना बनें

वृश्चिक
जितना लोगों को समझेंगे उतना आपका जीवन सुखद बना रहेगा लेकिन किसी भी तरह का aggrretion ठीक नहीं है
क्या करें - अपनी क़ाबिलयत को और तलाशना होगा ताकि आपका ज्ञान और क्षमताएं मददगार बनी रहें, कोई कमी नहीं है आप बहुत कुछ अचीव कर सकते हैं इस दिशा में
क्या ना करें - किसी भी तरह का रिस्क ना लें, लोगों पर भी बहुत ज़्यादा भरोसा ना करें उनसे जुड़े पर थोड़ी दूरी ज़रूर रखें

धनु
खर्चों को सम्भालना होगा, बहुत wasteful बनने से आपकी LIABILITIES बढ़ सकती हैं, वैसे भी ये समय अपनी ओर से शांति बनाए रखने का है
क्या करें - लोगों का दिल जीतना है तो कुछ EXTRA करना होगा, कोई भेंट देने से भी ऐसा सम्भव हो सकता है 
क्या ना करें - बहुत अहम ना रखें, आप गलती कर लेंगे, घर-परिवार में सुख बनाए रखने के लिए अपनी नेगेटिविटी बढ़ने ना दें

मकर
अच्छाई इस रूप से बनी है कि आप रिश्तों को समझ पा रहे हैं, हालात कितने भी प्रतिकूल ना हों अपने फोकस को सही रखना है
क्या करें - थोड़ा पोजेटिव दृष्टिकोण रखते हुए अपनों की ज़रूरतें समझें और उन्हे पूरा करें, यही बात आपको सुख और सुकून को बढ़ाने में मदद करेगी
क्या ना करें - अगर रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन की कमी है तो आप बात को और COMPLICATED ना करें, हालात सुधर जाएंगे

कुंभ
अपने को समझने का और COMMUNICATE करने का अच्छा समय है वैसे रिश्तों की गर्माहट बनी रहेगी, कोई चिंता की बात नहीं है
क्या करें - आपकी UNEASYNESS पैसों को लेके हो सकती है, SAVING को और बढ़ाना होगा तभी ज़रूरतें पूरी होंगी
क्या ना करें - जीवन के सुख को पैसों से ना तोलें, वैसे भी बहुत कृपा है कि सब कुछ ठीक है

मीन
कुछ मानसिक दुविधा है कि हर तरह के प्रेशर हो सकते हैं कुछ भी जैसे ठीक नहीं चल रहा है, किसी प्यार के रिश्ते में भी तनाव चल रहा है
क्या करें - ख़ुद को बदलना होगा, अपने मन के वहन भी दूर करने होंगे तभी आप, लोगों की अच्छाई को भी समझ पाएंगे
क्या ना करें - निजी जीवन की दिक्कतों के कई सारे कारण हैं जिन्हे ignore ना करें, अड़चनों को नेगेटिव रूप से ना देखें, उनसे भी सीख ली जा सकती है 

Thursday, May 28, 2015

Thursday 29th May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
घर परिवार की और निजी जीवन की चिंताएं बनी रह सकती है, यही वजह है कि आप अपनों कि केयर करना चाह रहे हैं, उनके क़रीब आना चाह रहे हैं  
क्या करें - ये अच्छाई तभी बनेगी अगर आप अपना स्ट्रैस दूर करेंगे, व्यर्थ में अपनी परेशानी बढ़ाना भी ठीक नहीं है
क्या ना करें - ऐसा ना सोचें कि ज़्यादा पैसा कमा लेंने से या जुटा लेने से समस्याएं हल हो जाएंगी, यही प्रयास अपने फोकस को सुधारने में लगाएं तो बेहतर होगा

वृषभ
आपकी मोटिवेशन कुछ अच्छा करने के लिए बहुत मदद कर सकती है लेकिन ख़ुद अपनी सोच में उतार-चढ़ाव लाना ठीक नहीं 
क्या करें - लोगों की मदद लें, जो भरपूर बनी हुई है, इसी मदद से आपको भरोसा भी बनेगा और अपनी क़ाबलियत भी समझ में आएगी
क्या ना करें - सफलता का रास्ता कभी भी आसान नहीं होता, चुनौतियों का सामना करना है, पीठ दिखाकर भागना नहीं है, मन में किसी भी तरह का अविश्वास ना रखें 

मिथुन
investment करने की इच्छा है मन में, लेकिन घबराहट सी भी है कि क्या ये हो पाएगा, किसी भी असमंजस में किया हुआ काम या फ़ैसला परेशानी बढ़ा सकता है    
क्या करें - ये समझना होगा कि जिनके लिए आप इतना सोच रहे हैं वो लोग आपका साथ निभाएंगे या नहीं, कहीं ऐसा ना हो कि आप बहुत कुछ दांव पर लगा दें 
क्या ना करें - किसी बदलाव को ना करें या investment को ना करें, ऐसा हो सकता है कि आप कीमत से ज़्यादा पैसा चुका दें बस ये ना करें

कर्क
आपकी मेहनत भरपूर सफलता दे सकती है, ऐसा ही कहते हैं आपके सितारे, आपका भाग्य भी पूरी तरह से अच्छा साथ दे रहा है   
क्या करें - ख़ुद अपना भरोसा कुछ इस रूप से बढ़ाएं कि आप EGOISTIC ना बनें बल्कि सूझबूझ से अपनी क़ाबलियत को उजागर कर लें, विनम्र बने रहना भी बहुत बड़ी बात है 
क्या ना करें - किसी भी बात में तालमेल में कमी ना आने दें और रिश्तों में खटास ना आने दें, बस ये ना होने दें, थोड़ी सी केयर ही करनी होगी आपको 


सिंह
उत्तेजित होकर कदम बढ़ाने से अपना ही नुकसान हो जाएगा, अपनी मानसिकता को बहुत शांत बनाए रखना होगा 
क्या करें - यदि काम और कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसा लगाना चाह रहे हैं तो ऐसा कर लें लेकिन जो भी सोचें या कहें उसमें अपनी अच्छाई छलके
क्या ना करें - पैसे की ज़रूरतें ज़्यादा है इसलिए पैसे को बचाकर ही चलाना होगा, किसी भी फ़ैसले का असर अपनी SAVINGS पर ना पड़ने दें  

कन्या
धन लाभ हो सकता है पर आप ख़ुश फिर भी नहीं हैं , लोग आपको कई तरह से मदद पहुंचाना चाह रहे हैं 
क्या करें - अपनों से या अपने चाहनों वालों से सलाह ले लें, वो सलाह या समर्थन कारगर हो सकता है, इससे आपकी छवि भी बेहतर होगी 
क्या ना करें - कोई भी फैसला इस रूप से ना करें कि उसमें आपकी जल्दबाज़ी नज़र आए, वैसे भी कोई रिस्क ना लें, जो लोग आपका साथ देते हुए नज़र आ रहे हैं हो सकता है उनके विचार आपके प्रति नेगेटिव हो    

तुला 
जो भी आप कर रहे हैं उसमें सफलता को लेकर मन में शक है और चिंता है वैसे भी ये समय कुछ कमज़ोर ही है, बहुत ज़्यादा उम्मीद ना लगाएं, और थोड़ा शांत बने रहें 
क्या करें - नुकसान की स्थिति बनी हुई है जिससे बचना होगा, अपनी आज की स्थिति को संभाले और उसको बनाए रखें 
क्या ना करें - कोई ऐसी COMMITMENT  ना करें जिसे पूरा ना किया जा सके, किसी INVESTMENT के लिए पैसे की उम्मीद ना लगाएं क्योंकि  
 ऐसा कर पाना मुश्किल होगा 

वृश्चिक
भाग्यशाली समय इस वजह से हैं क्योंकि आपके प्रयास में आपकी क़ाबिलयत जुड़ी हुई है, इसी अच्छाई बनाए रखेंगे तो मन की शंकाए भी दूर हो जाएंगी  
क्या करें - हर तरह की अच्छाई है और लाभ है पर दिक्कतें भी हैं साथ ही साथ, इस समय इन चुनौतियों को झेल जाना ही आपकी बड़ी चुनौती है  
क्या ना करें - लोगों से जुड़ने में उनसे बात करने में कोई परहेज़ ना रखें, यही तालमेल आपकी परेशानियों को दूर करेगा 

धनू
जीवन के प्रेशर कुछ ऐसे हैं जिन्हे बहुत हद तक आपने ख़ुद बना रखा है, चाहे रिश्तों के प्रेशर हों या काम-काज के, आपको ही इन्हे दूर करना होगा
क्या करें - बहुत ज़्यादा शांत रहने की ज़रूरत है, भावुकता ठीक नहीं है, कोई भी विकल्प उतना अच्छा नहीं हो सकता जितना आप सोच रहे हैं
क्या ना करें - ना तो मन में conflicts पैदा करें और ना ही wasteful बनें, ये समय स्थिरता और संयम बनाए रखने का है

मकर
रिश्तों को संभालना भी है और रिश्तों में सुकून भी पैदा करना है, रिश्तों को असंतोष से नहीं निभाया जा सकता है, लोगों के प्रति अच्छे बने रहने होगा 
क्या करें - अपना प्रदर्शन सुधारना होगा चाहे पढ़ाई हो, रिश्ते हो या कामकाज़, अपने प्रदर्शन को शोकेस करना होगा आपको
क्या ना करें - परेशानियां अगर ज़्यादा हैं तो उन्हे संभालना मुश्किल होगा ऐसे में बहुत उम्मीद ना लगाएं, थोड़ा रुक जाना या इंतज़ार कर लेना बेहतर होगा 

कुंभ 
stress बढ़ सकता है क्योंकि आप अपने विचारों में अड़ियल हो रहे हैं, इसी वजह से आप ज़्यादा सोच रहे हैं 
क्या करें - असंतोष को मन से हटा दें, बहुत सी पारिवारिक समस्याएं भी इसी असंतोष से बनी हुई हैं, हर हाल में थोड़ा खुश रहना भी ज़रूरी है 
क्या ना करें - पैसे को ख़तरे में ना डालें और कोई ऐसी बात ना कहें जो दिक्कत में डाल दें, कभी-कभी अपनी ज़ुबान पर ताला लगा लेना ज़रूरी होगा

मीन
आप चाह रहे हैं कि किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाया जाए लेकिन घबराहट भी है कि क्या ऐसा हो पाएगा
क्या करें - अपने प्रयास ज़रूर करें, दिक्कतों के बावजूद आप अपनी मेहनत से अपनी प्रतिभा से कुछ कर सकते हैं
क्या ना करें - बहुत कुछ forceful भी ना बनें अपने व्यवहार में, खुद पर शक भी ना करें, ख़ुद को समझेंगे तो लोगों को समझने में भी मदद मिलेगी