Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Tuesday, May 19, 2015

Daily astrological forecasts 20th May 2015

मेष 
एक नई सुबह की शुरुआत हो चुकी है, नई उमंग नये उल्लास के साथ नई उपलब्धियों की ओर आप बढ़ रहे हैं
क्या करें - इस रूप से बातचीत करें communicate करें कि आपकी अच्छाई झलके अपनों के प्रति ये प्रयास ज़रूर खुशियां देंगे 
क्या ना करें - किसी बदलाव या यात्रा के दौरान लापरवाही न बरतें, कहीं अपना नुकसान न कर बैठें 

वृषभ
अपनों से और घर परिवार से धन लाभ का सुन्दर समय है, पर पैसे को बचाना है waste नहीं करना है
क्या करें - अपने ज्ञान और अपने प्रदर्शन में नियमित हो जाएं, यही अच्छाई आपकी सफलता को सुनिश्चित करेगी
क्या ना करे - अपनी क्षमताओं पर शक न करें अपनी परेशानियों को अपनी ज़ुबान पर न लाएं

मिथुन
कुछ लापरवाही नज़र आ रही है, अपने प्रयास विफल न होने दें
क्या करें - अपने काम की ताक़त पर भरोसा करें अविश्वास मन में रखना ठीक नहीं है
क्या ना करें - अपना नुकसान न करें पैसे को थोड़ा बचा लें कि वक़्त पर काम आए

कर्क 
धन लाभ का सुन्दर समय है, लेकिन उस लाभ को बचाना भी होगा, भावुकता से न सोचें न फ़ैसले करें 
क्या करें - भरोसा करें कि बहुत कुछ ठीक-ठाक रहेगा और आपके हित में बना रहेगा, शुक्रगुज़ार होना भी ज़रूरी है 
क्या ना करें - रोज़मर्रा के खर्चों को बढ़ने न दें, असमंजस न पाले मन में

सिंह
काम-काज के प्रति समर्पण बना रहेगा, इसी वजह से हालात भी मददगार बने रहेंगे कारोबार में पैसा लगाने का भी आप सोच रहे हैं
क्या करें - Investment के विचार आप बार-बार बदल सकते हैं, अगर शक है तो फ़ैसला स्थगित कर दें
क्या ना करें - छुपी हुई परिस्थितियां चिंताजनक बनी रहेंगी, इसलिए आंख मूंद कर किसी पर भरोसा न करें

कन्या 
नुकसान का समय है, अढ़चनें बनी रह सकती हैं, फिर भी बचाव है जो बनाए रखना है अपनी ओर से 
क्या करें - भाग्य के भरोसे फैसले न करें, पूरी स्थिति का आंकलन कर लें तो ही अपने कदम आगे बढ़ाएं
क्या ना करें - जो कुछ भी बहुत अच्छा लग रहा है शायद वो एक छलावा हो सकता है, पैसे invest करते हुए इस बात को न भुलाएं

तुला
अपनों से आपकी शायद सहमति न बन पाए, इसलिए परेशानियां बनी रह सकती हैं 
क्या करें - सेहत का ध्यान रखना होगा, कामकाज में और कारोबार में गलतफहमी से भी बचना होगा 
क्या ना करें - किसी भी असंतोष के तहत फ़ैसला न करें, जब तक भरोसा न हो कोई कदम बिल्कुल न उठाएं

वृश्चिक 
आप अपनों की ज़रूरतों के प्रति सजग हैं, फिर भी तनाव है इसकी वजह को समझना होगा  
क्या करें - खुशियां अपनों से जुड़कर ही बनती हैं, इसलिए विनम्रता बनाए रखना बहुत ज़रूरी है 
क्या ना करें - छोटी-छोटी बातों को बढ़ने न दें, ख़ासकर पैसे को लेके परेशानी में पड़ना ठीक नहीं है 

धनु
कोई प्यार का रिश्ता दिक्कत में डाल सकता है, पारिवारिक शांति भी इसी वजह से भंग हो सकती है 
क्या करें - काम-काज के क्षेत्र में दिक्कतों से बचना होगा, इस वजह से सलाह लेलें रास्ता निकल आएगा 
क्या ना करें - घर परिवार की शांति एक प्राथमिकता है, अविश्वास के चलते इस शांति को भंग न होने दें

मकर
रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए अपनों के समर्थन की ज़रूरत पड़ेगी, इसलिए आपको संयम भी रखना होगा
क्या करें - आपके प्रयास और मेहनत में regularity की कमी है, इसे सुधारने की सख़्त ज़रूरत है
क्या ना करें - आपकी मेहनत इस समय आपको बहुत कुछ दे सकती है, अपनी इस काबिलियत पर शक बिलकुल न करें

कुंभ 
थोड़ी सी हिम्मत और मेहनत से आप घर परिवार में सुख शांति ला सकते हैं, पर काम की ओर भी साथ ही साथ ध्यान देना होगा 
क्या करें - कोई प्यार का रिश्ता प्रबल है मन में, उसे आगे बढ़ाने की भी जरूरत है, इन संभावनाओं को टटोल लें 
क्या ना करें - कोई कड़वी बात कहकर बात को बिगड़ने न दें, किसी भी तरह का अहम पालना इस समय ठीक नहीं होगा 

मीन
भाग्यशाली और मददगार समय बना हुआ है, अपनों का सर्मथन मिलेगा लेकिन टुकड़ों में
क्या करें - बात करनी होगी communicate  करना होगा, लेकिन बहुत शांति से ये सब आपको निभाना है 
क्या ना करें - मन का असंतोष रिश्तों में कटुता ला सकता है, ऐसा न होने दें, बहुत ज़्यादा भावुक होना इस समय ठीक नहीं है 

No comments:

Post a Comment

Please do not post any message with links. It will not be approved.