Thursday 29th May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
घर परिवार की और निजी जीवन की चिंताएं बनी रह सकती है, यही वजह है कि आप अपनों कि केयर करना चाह रहे हैं, उनके क़रीब आना चाह रहे हैं
क्या करें - ये अच्छाई तभी बनेगी अगर आप अपना स्ट्रैस दूर करेंगे, व्यर्थ में अपनी परेशानी बढ़ाना भी ठीक नहीं है
क्या ना करें - ऐसा ना सोचें कि ज़्यादा पैसा कमा लेंने से या जुटा लेने से समस्याएं हल हो जाएंगी, यही प्रयास अपने फोकस को सुधारने में लगाएं तो बेहतर होगा
वृषभ
आपकी मोटिवेशन कुछ अच्छा करने के लिए बहुत मदद कर सकती है लेकिन ख़ुद अपनी सोच में उतार-चढ़ाव लाना ठीक नहीं
क्या करें - लोगों की मदद लें, जो भरपूर बनी हुई है, इसी मदद से आपको भरोसा भी बनेगा और अपनी क़ाबलियत भी समझ में आएगी
क्या ना करें - सफलता का रास्ता कभी भी आसान नहीं होता, चुनौतियों का सामना करना है, पीठ दिखाकर भागना नहीं है, मन में किसी भी तरह का अविश्वास ना रखें
मिथुन
investment करने की इच्छा है मन में, लेकिन घबराहट सी भी है कि क्या ये हो पाएगा, किसी भी असमंजस में किया हुआ काम या फ़ैसला परेशानी बढ़ा सकता है
क्या करें - ये समझना होगा कि जिनके लिए आप इतना सोच रहे हैं वो लोग आपका साथ निभाएंगे या नहीं, कहीं ऐसा ना हो कि आप बहुत कुछ दांव पर लगा दें
क्या ना करें - किसी बदलाव को ना करें या investment को ना करें, ऐसा हो सकता है कि आप कीमत से ज़्यादा पैसा चुका दें बस ये ना करें
कर्क
आपकी मेहनत भरपूर सफलता दे सकती है, ऐसा ही कहते हैं आपके सितारे, आपका भाग्य भी पूरी तरह से अच्छा साथ दे रहा है
क्या करें - ख़ुद अपना भरोसा कुछ इस रूप से बढ़ाएं कि आप EGOISTIC ना बनें बल्कि सूझबूझ से अपनी क़ाबलियत को उजागर कर लें, विनम्र बने रहना भी बहुत बड़ी बात है
क्या ना करें - किसी भी बात में तालमेल में कमी ना आने दें और रिश्तों में खटास ना आने दें, बस ये ना होने दें, थोड़ी सी केयर ही करनी होगी आपको
सिंह
उत्तेजित होकर कदम बढ़ाने से अपना ही नुकसान हो जाएगा, अपनी मानसिकता को बहुत शांत बनाए रखना होगा
क्या करें - यदि काम और कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसा लगाना चाह रहे हैं तो ऐसा कर लें लेकिन जो भी सोचें या कहें उसमें अपनी अच्छाई छलके
क्या ना करें - पैसे की ज़रूरतें ज़्यादा है इसलिए पैसे को बचाकर ही चलाना होगा, किसी भी फ़ैसले का असर अपनी SAVINGS पर ना पड़ने दें
कन्या
धन लाभ हो सकता है पर आप ख़ुश फिर भी नहीं हैं , लोग आपको कई तरह से मदद पहुंचाना चाह रहे हैं
क्या करें - अपनों से या अपने चाहनों वालों से सलाह ले लें, वो सलाह या समर्थन कारगर हो सकता है, इससे आपकी छवि भी बेहतर होगी
क्या ना करें - कोई भी फैसला इस रूप से ना करें कि उसमें आपकी जल्दबाज़ी नज़र आए, वैसे भी कोई रिस्क ना लें, जो लोग आपका साथ देते हुए नज़र आ रहे हैं हो सकता है उनके विचार आपके प्रति नेगेटिव हो
तुला
जो भी आप कर रहे हैं उसमें सफलता को लेकर मन में शक है और चिंता है वैसे भी ये समय कुछ कमज़ोर ही है, बहुत ज़्यादा उम्मीद ना लगाएं, और थोड़ा शांत बने रहें
क्या करें - नुकसान की स्थिति बनी हुई है जिससे बचना होगा, अपनी आज की स्थिति को संभाले और उसको बनाए रखें
क्या ना करें - कोई ऐसी COMMITMENT ना करें जिसे पूरा ना किया जा सके, किसी INVESTMENT के लिए पैसे की उम्मीद ना लगाएं क्योंकि
ऐसा कर पाना मुश्किल होगा
वृश्चिक
भाग्यशाली समय इस वजह से हैं क्योंकि आपके प्रयास में आपकी क़ाबिलयत जुड़ी हुई है, इसी अच्छाई बनाए रखेंगे तो मन की शंकाए भी दूर हो जाएंगी
क्या करें - हर तरह की अच्छाई है और लाभ है पर दिक्कतें भी हैं साथ ही साथ, इस समय इन चुनौतियों को झेल जाना ही आपकी बड़ी चुनौती है
क्या ना करें - लोगों से जुड़ने में उनसे बात करने में कोई परहेज़ ना रखें, यही तालमेल आपकी परेशानियों को दूर करेगा
धनू
जीवन के प्रेशर कुछ ऐसे हैं जिन्हे बहुत हद तक आपने ख़ुद बना रखा है, चाहे रिश्तों के प्रेशर हों या काम-काज के, आपको ही इन्हे दूर करना होगा
क्या करें - बहुत ज़्यादा शांत रहने की ज़रूरत है, भावुकता ठीक नहीं है, कोई भी विकल्प उतना अच्छा नहीं हो सकता जितना आप सोच रहे हैं
क्या ना करें - ना तो मन में conflicts पैदा करें और ना ही wasteful बनें, ये समय स्थिरता और संयम बनाए रखने का है
मकर
रिश्तों को संभालना भी है और रिश्तों में सुकून भी पैदा करना है, रिश्तों को असंतोष से नहीं निभाया जा सकता है, लोगों के प्रति अच्छे बने रहने होगा
क्या करें - अपना प्रदर्शन सुधारना होगा चाहे पढ़ाई हो, रिश्ते हो या कामकाज़, अपने प्रदर्शन को शोकेस करना होगा आपको
क्या ना करें - परेशानियां अगर ज़्यादा हैं तो उन्हे संभालना मुश्किल होगा ऐसे में बहुत उम्मीद ना लगाएं, थोड़ा रुक जाना या इंतज़ार कर लेना बेहतर होगा
कुंभ
stress बढ़ सकता है क्योंकि आप अपने विचारों में अड़ियल हो रहे हैं, इसी वजह से आप ज़्यादा सोच रहे हैं
क्या करें - असंतोष को मन से हटा दें, बहुत सी पारिवारिक समस्याएं भी इसी असंतोष से बनी हुई हैं, हर हाल में थोड़ा खुश रहना भी ज़रूरी है
क्या ना करें - पैसे को ख़तरे में ना डालें और कोई ऐसी बात ना कहें जो दिक्कत में डाल दें, कभी-कभी अपनी ज़ुबान पर ताला लगा लेना ज़रूरी होगा
मीन
आप चाह रहे हैं कि किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाया जाए लेकिन घबराहट भी है कि क्या ऐसा हो पाएगा
क्या करें - अपने प्रयास ज़रूर करें, दिक्कतों के बावजूद आप अपनी मेहनत से अपनी प्रतिभा से कुछ कर सकते हैं
क्या ना करें - बहुत कुछ forceful भी ना बनें अपने व्यवहार में, खुद पर शक भी ना करें, ख़ुद को समझेंगे तो लोगों को समझने में भी मदद मिलेगी
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.