Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Saturday, May 30, 2015

Sunday 31st May to 6th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal, Weekly

मेष
रिश्तों को लेकर आपकी परेशानी झलक रही है, जबकि आपके अपने हर कदम पे आपके साथ है, पैसो का नुक्सान भी हो सकता है.
क्या करें - ग़लतफहमी हो सकती है जिससे बचना होगा, खासकर यदि आप कोई चुब्ती हुई बात कहें.
क्या ना करें - व्यर्थ में बहस में ना पड़े, इससे हालत और बिगड़ सकते है ऐसा ना होने दे.

वृषभ
आपकी परेशानी इसी वजह से है क्योंकि आप रिश्तो पे भरोसा नही कर पा रहे, इस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति डामाडोल बानी हुई है, किसी भी तरह की अस्थिरता ठीक नहीं है.
क्या करें - आपकी अच्छाई कम हो रही है क्योंकि हर तरह की अड़चन है.
क्या ना करें - आपको लगेगा की आपको हर तरह का समर्थन मिल रहा है पर वास्तव में आपका नुक्सान होता जा रहा है, कई तरह की अड़चने है पर अपना नुक्सान ना होने दे.

मिथुन
किसी तरह के बदलाव या स्थान परिवर्तन से आप परेशान हो सकते है, पर यही वजह है घर परिवार में अशांति की.
क्या करें - कुछ विकल्प है आपके सामने जो लाभ के लिए आप करना चाह रहे है, लेकिन कोई भी बड़ा कदम थोड़ा संभल कर ही उठाये.
क्या ना करें - अपनी बचत पे किसी तरह का असर ना आने दे, ना ही अपनी सेहत को भुलाएं, नुक्सान चाहे सेहत का हो या पैसो का बिलकुल ना होने दे.

कर्क
घर परिवार में जो भी आप बात कर रहे है उससे अविश्वास ही उभर रहा है, यही इस समय की दिक्कत है जिससे बचना होगा.
क्या करें - जब लाभ हर तरह से बना हुआ है तो फिर चिंता की बात ही क्या है, आपकी अपनी परफॉरमेंस से तर्रकी भी मिलेगी इस परफॉरमेंस को बनाये रखना होगा.
क्या ना करें - अपनों को अविश्वास की नज़र से ना देखें, भावुकता से इंस्ताबिलिटी सकती है.

सिंह
क्यूंकि पैसो की जरुरत है इस समय इसलिए आप अपनी स्थिति से संतुस्ट नहीं है, यही वजह है की जो करना चाह रहे है वो कर नहीं पा रहे हो.
क्या करें - अपनों का सहयोग लेलें, खासकर अपने काम काज़ में ये सहयोग दूर तक ले जाएगा आपको.
क्या ना करें - पढाई में लापरवाही ना बरतें, काम काज में भी नए रस्ते ना तलाश करें, ये समय बदलाव के लिए ठीक नहीं है.

कन्या
अपने स्वार्थ के लिए आप ऐसी बात कर देंगे जो आपको भी दुःख पहुचायेगी, लाभ तो मिल जायेगा  पर संतोष नहीं मिलेगा.
क्या करें - उन अच्छाईओं की और उप्लाभ्दियों की और देखें जो आपको मिली हुई है, ये एक आशीर्वाद है आपके साथ बना हुआ.
क्या ना करें - तक़दीर को ना आज़माएं ना रिस्क लें, पर बड़ी बात ये है की अपनी मेहनत को ना काम होने दें.

तुला
कई तरह की चिंताएं है मन में, उनमे नुक्सान की चिंता भी है, अपनी ही धुन में कही आप गलती ना कर जाएँ कोई.
क्या करें - फोकस बनाए रखने का समय है, यही समय आपसे मेहनत भी करवा देगा और आपको पता भी नहीं चलेगा.
क्या ना करें - घर परिवार में कलह ना बनने दें, पैसा सब कुछ नहीं संभाल सकता ये भी ना भुलाये.

वृश्चिक
कई तरह की दुविधाओं से जूज रहे है आप, मन भी चिंताओं से घिरा हुआ है जैसे, जर्रूरतें बढ़ रही है इसलिए पैसो की भी चिंता हो सकती है.
क्या करें - थोड़ी सी केयर आपको के प्रति बनाएं रखे, ये प्रयास आपके जीवन की खुशियों को बनाएं रखने में मदद करेगा.
क्या ना करें - खर्चा नुक्सान रिस्क इत्यादि बिल्कुल ना होने दें , ये समय बहुत patience रख के चलने का है,

धनु
कम काज को लेके और अपने साथी सहयोगिओं को लेकर आप संतुस्ट नहीं है.
क्या करें - रिश्तों को संभाल लें , लोगो को खुश रखें, लोगो की परेशानिओं को भी समझना होगा.
क्या ना करें - पैसे को लेकर जरूर संभल के चलें, लापरवाही ना होने दें, यहाँ तक की निजी जीवन की स्थिति को भी बिगड़ने ना दें.

मकर
काम की ओर ध्यान है पर आप खुश फिर भी नहीं है, बिज़नेस पार्टनर से मन मुटाव में नहीं पड़ना है आपको.
क्या करें - किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने के अनुकूल विकल्प बन रहे है, क्यों ना इस बात पे विचार कर लें.
क्या ना करें - अपनों के थोड़े से समर्थन को आप कम ना समझे, ये अच्छाई अपनों का दिल जीतने में काम आएगी.

कुम्भ
कई छुपी हुई परेशानिया निजी जीवन की दिक्कतों को बढ़ा रही है, इसी वजह से जीवन में conflicts उभर रहे है.
क्या करें - काम को ही प्राथमिकता दें, अपनी मेहनत के बलबूते पे आगे बढ़ना ठीक होगा.
क्या ना करें - ना तो घर परिवार के सुकून को बिगड़ने दे और ना ही पैसो की स्थिति को यही सूज भूूज़ बनानी होगी.

मीन
आपकी negativity सोच कुछ ऐसी है की आप अपनों की अच्छाई ही नहीं देख पा रहें है, खुद दुखी रहने से कुछ होगा नहीं.
क्या करें - पढाई में या अपनी मेहनत में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अपनी सोच को बदलना होगा, बहुत जल्द आप इस नेगेटिविटी से हट सकते है.

क्या ना करें - अपने भाग्य को किसी भी कारण वश कोसे नहीं, यही भाग्य आपको सफलता देगा

No comments:

Post a Comment

Please do not post any message with links. It will not be approved.