Monday 1st June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष राशि
हालात आपका साथ देंगे कि आप अपनों से जुड़ सकें, खुशियों भरा समय है, खुशियाँ अपनों से जुड़ कर ही बनेंगी, आप किसी रिश्ते में फिर जुड़ना चाह रहे हैं, ऐसा संभव है
क्या करें - किसी निवेश या इनवेस्टमेंट का विचार है तो ज़रूर सोच लें, अपनों की केयर करें, अपनों का ख़्याल रखें
क्या ना करें - योजना बनाने में ग़लती ना करें, स्थान परिवर्तन या खर्चों का फ़ैसला मन में परेशानी लाकर ना करें
वृषभ राशि
अपनी प्रेरणा जगाने का समय है, इच्छा है लेकिन इच्छापूर्ति में कमी हो सकती है, मन का भटकाव आपको दिशाहीन बना रहा है, ज़िन्दगी हर दिन चुनौतियाँ खड़ी कर रही है
क्या करें - कम्पीट करना होगा, प्रतियोगिता की भावना और जगाना होगा, कुछ हासिल करने के लिए ज़िन्दगी में जुनून ही काम आयेगा
क्या ना करें - रिश्तों के मामले में बार-बार अपने विचार ना बदलें, अग़र किसी को पसन्द करते हैं तो उस रिश्ते को शक की नज़र से ना देखें
मिथुन राशि
किसी प्यार के रिश्ते में जुड़ने का अच्छा समय है, भावनाओं से खुशियाँ पाने का अच्छा समय है, इच्छा उतनी ही करें जितनी पूरी हो सके, जीवन में ज़्यादा या जल्दी नहीं मिल सकता
क्या करें - कामकाज में आपकी मेहनत रंग लाएगी, कोशिश जारी रखें, लाभ और उपलब्धियाँ हासिल होंगी, खुद ख़ुश रहे और लोगों को भी ख़ुश रखें
क्या ना करें - अपनों से किसी कारणवश दूरी ना बनायें, कोई बड़ी योजना ना बनायें जो आपका नुकसान करे, रिश्तों को सँभाले रखना भी ज़रूरी है
कर्क राशि
खुशियों भरा समय है, आपकी अपनी अच्छाई प्रदर्शित हो रही है, तक़दीर का साथ आपके काम और लाभ को सुनिश्चित करेगा
क्या करें - अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें, आपका प्रदर्शन आपको सफ़लता देगा, रिश्ते हों या काम सफ़लता ज़रूर मिलेगी
क्या ना करें - घर-परिवार में तनाव ना बढ़ने दें, किसी भी तरह के मतभेद को बढ़ने ना दें, सुखद हालात को व्यर्थ ख़तरे में डालना ठीक नहीं है
सिंह राशि
समय की अच्छाई है कि आप बहुत कुछ करना चाह रहे हैं, आप अपनी चाहत पूरी नहीं कर पा रहे हैं, कारणों को समझें कि चाहत क्यों पूरी नहीं कर पा रहे हैं
क्या करें - घर और कारोबार से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ें, नियमित प्रयास से लाभ सुनिश्चित होगा
क्या ना करें - बहुत ज़्यादा कठोर व्यवहार ना रखें, कठोर व्यवहार से मेहनत और सम्भावनाओं में कमी आ सकती है
कन्या राशि
धन लाभ का सुन्दर समय है, आपके हालात मददग़ार हैं, अपनों का समर्थन ज़रूर मिलेगा, आपसी तालमेल से सु:ख और सुकून बना रहेगा
क्या करें - पैसे से जुड़ें फ़ैसले सफ़लता देंगे, अपनी योजना पर राय ज़रूर लें, राय सही विकल्प और सही कदम में सहायक होगी
क्या ना करें - कामकाज में कोई बड़ा बदलाव ना करें, अड़चन पैदा करने वाली परेशानियों पर नज़र रखें
तुला राशि
कामकाज नौकरी और व्यवसाय का स्थिति सन्तोषजनक है , अपनी ज़्यादा भागीदारी से और सफ़ल होंगे
क्या करें - हालात चुनौतीपूर्ण हैं, हर कदम पर सावधानी की ज़रूरत है, पैसे की प्लानिंग और सूझबूझ आपको बचायेगी
क्या ना करें - बहुत झगड़ालू व्यवहार ना रखें, झगड़ालू व्यवहार से हालात मुश्किल भरे हो सकते हैं, तक़दीर के भरोसे बिलकुल ना रहें
वृश्चिक राशि
आपकी तक़दीर और क़ाबिलियत का सुन्दर मिलन हो रहा है, लोग भी मददग़ार साबित होंगे
क्या करें - लोगों की अच्छाई की सोच रखें, लोगों के लिए अच्छा करने से ख़ुशी मिलेगी
क्या ना करें - बदलाव की इच्छा है लेकिन बड़ा बदलाव ना करें , समय की अच्छाई को आप खुद कम ना कर दें
धनु राशि
लाभ की उम्मीद में आप ग़लती कर रहे हैं, पैसे-रुपये से जुड़े फ़ैसले सोच-समझकर करें
क्या करें - सेहत का विशेष ध्यान रखें, अपनों की सेहत पर और ज़्यादा ध्यान दें, घर-परिवार की शांति बनाये रखें
क्या ना करें - तक़दीर की आज़माइश में खुद को कठिनाई में ना डालें, लोगों से किसी तरह का झगड़ा बिलकुल ना करें
मकर राशि
आपके सामने कई अच्छे विकल्प हैं, आपकी क़ाबिलियत बड़ी सफ़लता दे सकती है
क्या करें - अपनों से बात करें, सलाह लेकर ही फ़ैसला लें, आपके सहयोगी आपके लिये मददग़ार हो सकते हैं
क्या ना करें - प्यार के रिश्ते से आने वाली परेशानियों से घबराएँ नहीं , आपके हित में परेशानियाँ सुलझ जायेंगी
कुम्भ राशि
लोन और देनदारी को चुकता करने की कोशिश करें, समय वित्तीय योजना बनाने के लिये अनुकूल है
क्या करें - पैसे को लेकर घर-परिवार में शान्ति बनाये रखें, किसी से भी किसी तरह की अनबन ठीक नहीं होगी
क्या ना करें - रिश्तों में समर्थन की बहुत ज़्यादा उम्मीद ना करें , लोग आपको समझेंगे लेकिन समाधान निकलने में समय लगेगा
मीन राशि
काम में आपके जुड़ाव में कमी है, आपके प्रयास केन्द्रित नहीं हैं
क्या करें - अपने मन की व्यथा को हटा दें, थोड़ा आशावादी हो जायें, काम की अड़चनों को खुद दूर करें
क्या ना करें - घर परिवार में अपने व्यवहार को और मधुर बनायें, मन में क्रोध और अविश्वास बिलकुल ना आने दें
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.