Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Thursday, May 21, 2015

Daily Astrological Forecast 21st May 2015

मेष
सेहत को लेकर चिंता हो सकती है लेकिन खाने-पीने की आदतों की वजह से सेहत पर असर ना आने दें
क्या करें - जीवन में एक अनुशासन बनाना होगा, चाहे बातचीत का हो या कामकाज का परेशानियों से निपटने में इसी अनुशासन से मदद मिलेगी 
क्या ना करें - व्यर्थ में उधार लेकर अपनी देनदारी ना बढ़ाएं पैसे से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है

वृषभ
रिश्तों में अविश्वास की वजह से उतार-चढ़ाव बना रह सकता है यहां तक कि दूरियां भी बढ़ सकती है, अपने असंताष को ज़ुबान पर लाने से बात और बिगड़ सकती है
क्या करें - बातचीत कुछ इस रूप से करें कि आप अपनी ईमानदारी को उजागर कर सकें वैसे भी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की ज़रूरत है 
क्या ना करें - किसी भी वजह से लोगों से फासले ना बढ़ने दें वैसे भी ये नुकसान का समय है, कामकाज कारोबार में कोई बढ़ा कदम ना उठाएं

मिथुन
अपनों से गलतफहमी पैदा हो सकती है आप अगर लोगों को शक की नज़र से देखेंगे तो दूरियां बढ़ जाएंगी
क्या करें - किसी.बदलाव में नुकसान हो सकता है इसलिए कोई बड़ा फैसला टाल दें, खर्चों पर भी कुछ अंकुश लगाएं
क्या ना करें - किसी प्रोपर्टी ज़मीन या जायदाद बेचने का ना सोचें फ़ैसले, गलत हो सकते हैं और आपको नुकसान हो सकता है, ऐसा ना होने दें 

कर्क
आप खेलकूद या अपनी किसी रुचि अथवा लगन की दिशा में आगे बढ़ना चा रहे हैं ख़ुद पर भरोसा रखें आपके अंदर बहुत प्रतिभा है 
क्या करें - कामकाज से या कैरियर से अपने लाभ को बढ़ाना है अपने ज्ञान को और तराशना होगा इसी अच्छाई से काम से लाभ बना रहेगा 
क्या ना करें - आप किसी दो स्थान के काम से Import-Export से यात्रा या बदलाव से बहुत प्रेरित हैं लेकिन फ़ैसले करने में उत्तेजना ठीक नहीं है किसी भी पहलू को नज़र अंदाज़ ना करें 

सिंह 
क्योंकि पैसे की ज़रूरतें ज़्यादा है इसलिए पैसे को लेकर आप चिंतित हैं, काम या कारोबार की या बच्चों या परिवार की ज़रूरतें बढ़ सकती हैं  
क्या करें - अपनों से या चाहने वालों से मदद या सलाह लेने में कोई हर्ज़ नहीं है इससे रिश्तों में मतभेद संभालने में मदद मिलेगी
क्या ना करें - मित्रों से बहुत उम्मीद ना लगाएं उनकी मदद है पर regularity की कमी हो सकती है, ऐन मौके पर वो मदद पर्याप्त ना हो ऐसा हो सकता है 

कन्या 
कामकाज को आगे बढ़ाने की इच्छा ज़रूर है पर मन में भरोसे की कमी है आपको लगता है कि हालात साथ नहीं है, पैसा भी पर्याप्त नहीं है
क्या करें - जो भी विकल्प सामने हों उन्हे आशावादी नज़रिए से देखें मन का भटकाव इस समय ठीक नहीं है
क्या ना करें - अड़चनों को समझना होगा संभालना होगा, उन्हे नज़रअंदाज़ ना करें, अपने प्रयास कम ना होने दें, अड़चने भाग्य से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से ही दूर होंगी

तुला 
नुकसान की चिंता है मन में और कुछ हद तक नुकसान हो भी चुका है लेकिन परेशान होने से नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी 
क्या करें - ज़िंदगी को एक नये दृष्टिकोण से देखना होगा, अभी वो विकल्प शायद उभर ना पाएं 
इसलिए थोड़ा patience रखें, अच्छे समय का इंतज़ार कर लें
क्या ना करे - भाग्य के भरोसे कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे और नुकसान हो जाए, अपनी मेहनत की ताक़त को छोटा ना समझें

वृश्चिक
पैसे की स्थिति से मन में असंतोष ना पैदा करें, अपनों की ज़रूरतें अधिक हैं, आपके खर्चे भी बढ़ रहे हैं आने वाले समय में 
क्या करें - घर परिवार में आपकी care की ज़रूरत है लोगों से जुड़ें, कामकाज में भी अपने चाहने वालों से पार्टनर से सलाह-मशविरा कर लें 
क्या ना करें - मन को परेशान ना होने दें, कई रोज़मर्रा की परेशानियां ऐसी हैं जिन्हे भुलाया जा सकता है उन्हे अपने मन में बढ़ावा ना दें 

धनु
कामकाज की स्थिति को लेकर आप परेशान हैं, पार्टनर से मन नहीं मिल रहा है जैसे फिर भी भरोसा रखना होगा ताकि हालात को संभाला जा सके
क्या करें - कामकाज में और घर परिवार में तालमेल बढ़ाने की ज़रूरत है, बार-बार एक ही बात सोच कर दिक्कत होगी ऐसा करने से बचें 
क्या ना करें - रिश्तों में कटुता ना आने दें, धन का नुकसान किसी कटुता का कारण ना बनें ऐसा आपको समझना होगा

मकर 
भाग्य साथ है मगर आपकी उम्मीदें ज़्यादा हैं इसलिए आप उतने संतुष्ट नहीं हैं, मन की व्यथा आपके प्रदर्शन पर असर डाल सकती है 
क्या करें - चाहें व्यावसायिक रिश्ते हो या निजी रिश्ते उन्हें संभालना होगा, अपनों की सलाह से ही ये सब आपको करना होगा  
क्या ना करें - क्योंकि आप परेशान हैं इससे किसी प्रेम संबंध को बिगड़ने ना दें, हर चीज़ को उभरने के लिए समय लगता है उतना संयम तो रखना होगा

कुंभ
कामकाज की स्थिति आपको दुविधा में डाल सकती है लेकिन वास्तविक कारण आपकी निजी जीवन की परेशानियों से जुड़े हो सकते हैं 
क्या करें - छुटपुट बातों को दरकिनार करते हुए अपनों को समझना होगा तभी बात बनेगी, आपको अपनों का समर्थन इसी वजह से मिला रहेगा  
क्या ना करें - रिश्तों के मामले में मन का भटकाव ठीक नहीं है, रिश्तों के प्रति नेगेटिव सोच ना रखें क्योंकि इसकी कोई ज़रूरत भी नहीं है

मीन
लोगों का आपके प्रति नज़रिया शायद बहुत सुखद नहीं है कम से कम ऐसा आप सोचते हैं इतनी भी स्थिति ख़राब नहीं है
क्या करें - अपनी बात कहें लेकिन बहुत व्यावहारिक रूप से और विनम्रता के साथ, अहम रिश्तों को बिगाड़ सकता है 
क्या ना करें - लोगों से communicate करने में अपने विचारों को बार-बार आप बदले नहीं, आपकी छवि और शांत बने ये प्रयास आपको करना होगा इसमें कमी ना आने दें 

1 comment:

  1. Name ..Lalit Kumar.

    Date.2/6/1962.

    Place.Nuhu.

    Time. Between 2:00 to 2:30 pm.

    Pnadit JI Pichle 1/2 Saal Ho Gya Hai Kuch kaam Nai Mil RHA h Abhi ik Choti Si Company Me Kaam Mila h But Usne Ghar Ka Kam thik She Nai chal Rha H Much Upaye Btaye............

    ReplyDelete

Please do not post any message with links. It will not be approved.