Tuesday 26th May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
बातचीत औत लिखा पढी नया रास्ता खोलेगी, लेकिन काम के pressure को समझना भी है और कबूलना भी.
क्या करें - अपने सोचने समझने और विचारों को व्यक्त करने की क्षमता को बढा लें,ये प्रयास सफलता की ओर ले जाएगा.
क्या ना करें - अचानक लाभ मिलने से aggressive ना हो जाए,विनम्रता का दामन न छोड़े.
वृषभ
कईे तरह के अच्छे विकल्प मिल सकते हैं और उन पर चलकर लाभ भी हो सकता है, मुश्किल हालात में भी कुछ अच्छी बात ही निकल कर आएगी आपके लिए
क्या करें - घर परिवार से और अपनो से तालमेल बढए, सुख ओर सुकुन मिलेगा.कितनी सटीक बात है कि खुशिया तो अपनो से जुड़कर ही मिलती हैं
क्या ना करें - कोई एसा कदम न उठाएं या कदम ना उठाएं जिससे आपके खर्चे बढे.अपना ही नुकसान करना ठीक नहीं
मिथुन
किसी प्रकार के रिश्ते में कोई तीव्र इच्छा न पाले,इससे आपकी छवि खराब हो सकती है.इसलिए जीवन में संयमित होना बहुत ज़रुरी है
क्या करें - आप कुछ ज्यादा ही करना चाह रहें है इसलिए दिशाहीन हो रहे हैं.एक चीज़ पर ध्यान केंद्रित करें
क्या ना करें - ना तो पेसे की स्तिथी को आसान बनाने की कोशिश करें और न ही इसके चलते खर्चे बढ़ाए planning में कही कोई गलती न हो जाए
कर्क
स्थान परिवर्तन अच्छा लग सकता है लेकिन फैसले सोच समझ कर लेने है. काम की ओर प्राथमिकता रखता हुए ही फैसले करने हैं
क्या करें - धन की स्तिथी ठीक है लेकिन अपनी बचत को बचाने की ज़रुरत हैं इसलिए अपनी बचत की ओर ज़रुर एक नज़र रखें
क्या ना करें - अपने प्रदर्शन के रास्ते में जो भी रुकावटें हैं उनका असर काम पर न पढ़ने दे खासकर अपने Colleagues and subordinates से उलझे नहीं.
सिंह
काम और मेहनत ने लाभ सुनिश्चित है लेकिन अपनी मेहनत वे प्रेरना लेनी होगी तभी पुरा फायदा होगा
क्या करें - काम की involvement एसी हो कि काम भी हो जाए ओर नीजि जीवन पर भी असर न पड़े,ये तालमेल बनाना बहुत ज़रुरी है.
क्या ना करें - तकदीर आपके साथ हैं लेकिन सिर्फ तक़दीर के भरोसे न चलें.अपनी लगन से अधिक लाभ हो सकता है
कन्या
सुन्दर और लाभदायक समय़ हैं. जिस काम से जुड़े हैं उसमें लगन भी बढ़ेगी ओर investment भी. यही स्थिती जीवन के और क्षेत्रों में भी है नए अवसर खोलेगी
क्या करें - बदलाव की चाहत ज़रुर है लेकिन सोच समझ कर फैलसा लें उत्तेजित होकर फैसले न करें
क्या ना करें - जीवन की चुनौंतियों को रुकावट न समझ ले उनसे प्ररना लें.irregular बिल्कुल न हों
तुला
आपके अंदर एक सकारात्मक नज़रिया बना हुआ लेकिन जीवन में उतार चढाव फिर भी बनें रहेंगे
क्या करे - लोगों को खुश रखना होगा और पैसे से जुड़े फैसले ध्यान पुर्वक लेने होंगे, पैसे की स्तिथी अच्छी हो फित भी सर्तक रहना होगा
क्या ना करें - गुस्सा बिल्कुल न करें. कोई भी एसी बात न कहें न करें जिससे आपको परेशानी हो
वृश्चिक
किसी भी तरह का बदलाव करना ठीक नहीं है, स्थिरता बेहद ज़रुरी हैं
क्या करें - काम में निखार आ जाएगा अगर आप लोगो से मिलेंगे उन्हे समझेंगे.तालमेल बढाने का अच्छा समय है
क्या ना करें - घर परिवार में ओर शादी शुदा जीवन में किसी भी तरह का aggression ठीक नहीं है
धनु
दूसरों के नज़रिये से समझने की कोशिश करें ऐसा करने से निजी जीवन की परेशानियों को संभाल पाएगें
क्या करें - अपनी performance को बढ़ाना होगा इसलिए अपने focus को दुरुस्त करें
क्या ना करें - किस्मत को आज़माने की कोशिश न करें, मतभेद ही झगड़ों की ओर ले जाते हैं, ऐसा बिल्कुल न करें
मकर
रिश्तों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है और अगर काम काज से जुड़े कुछ रिश्ते हैं तो परेशानी बढ़ सकती है, सर्तक रहे
क्या करें - कोई प्यार का रिश्ता भी कठिनाई में पड़ सकता हैं , शांत रहें, धीमें हो जाए, ज्यादा न सोचे मदद ज़रुरु मिलेगी
क्या ना करें - निवेश इस समय न करें , कोई deal मुसीबत में पड़ जाए एसा न होने दें
कुंभ
रिश्तों में सुख और सुकुन के लिए बहुत अच्छा समय है.अपनो के साथ बना रहेगा यही आशीर्वाद है
क्या करें - लोगों की और अपनों की सलाह लेलें.रोज़मरर्रा की बातों को संभालने में मदद मिलेगी
क्या ना करें - अपनी मेहनत को और अपनो के प्रति अपनी लगन को कम न समझें. आपके अंदर वो अच्छाई है जो आपको बहुत कुछ दे सकती है
मीन
परेशानियां सुकून में परिवतिर्त हो जाए ये अच्छाई जुड़ी हुई है आपके साथ और यही समझना है आपको.निजी जीवन में भी यही अच्छाई लोगो को प्रति बनानी है
क्या करें - किसी इम्तिहान में मन का भटकाव न होने दें. पूरी तन्मीयता ने आपको अपना काम करना होगा
क्या ना करें - किसी Presentation ya interview में अपने aggression को बेकाबू न होने दें. किसी बदलाव को ही सही विक्ल्प न मान ले इस समय में
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.