Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Friday, May 29, 2015

Saturday 30 May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
आप जो भी कह रहे हैं या कर रहे हैं उस ओर पूरा ध्यान नहीं हैं, कुछ बिना सोचे-समझे कर रहे हैं, ऐसा करने से आप लोगों को ख़फ़ा ना कर लें 
क्या करें - अपनी uneasiness को सबसे पहले दूर कर लें, तभी आप अपनी परेशानियों से बच पाएंगे, धन के नुकसान का यही कारण हैं कि आपके विचार बहुत नेगेटिव हो रहे हैं
क्या ना करें - बदलता हुआ समय है जो आपको अपनों के करीब ला सकता है, लोगों को समझें उन्हें शक की निगाह से ना देखें 

वृषभ
जो भी विकल्प हों उनमें ये सोच लें कि कहीं आपका नुकसान तो नहीं हो जाएगा, तभी अपने कदम बढ़ाएं, आप देखेंगे कि लोग आपसे जुड़ना चाह रहे हैं और मदद भी करना चाह रहे हैं
क्या करें - एक ओर तो पैसों कि स्थिति को संभालना है, दूसरे ख़ुद को शांत रखना है, आपकी बात को कहीं लोग गलत ना समझ लें
क्या ना करें - अपने मित्रों से या चाहने वालों से उलझें नहीं, हो सकता है कि लोग आप पर हावी हो रहे हों, ये ना होने दें, अपना नुकसान ना कर बैठें आप

मिथुन
सेहत एक चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि आप अपनी CARE बिलकुल नहीं कर रहे हैं, .यही वजह है कि पैसों कि स्थिति भी संभालनी होगी
क्या करें - काम को भी आगे बढ़ाया जा सकता है, अपना फोकस कुछ ऐसे बना लें
कि काम को आगे बढ़ाने का जुनून हो मन में
क्या ना करें - कोई प्यार का रिश्ता आपको लुभा भी रहा है और विचलित भी कर रहा है इतना परेशान ना हों, अगर कोई आपसे दूरी बना रहा है तो वो वापस आएगा, समय लगेगा

कर्क
अपने प्रदर्शन से आप लाभ कमा सकते हैं, परेशानियां तो हैं फिर भी ये स्थिति आपके लिए मददगार है कि अपने प्रयास का भरपूर फल मिल जाए
क्या करें - तक़दीर मेहरबान है इसलिए शुक्रगुज़ार हों, ये sense of gratitudeness of thankfulness है, इस ज़रूर बनाएं, आपकी इज़्ज़त लोगों की नज़रों में बढ़ेगी
क्या ना करें - दिल चाह रहा है कि अपनों के क़रीब रहें पर हालात दूर ले जा रहे हैं, दूर स्थान के जो विकल्प हैं उन्हे ख़ारिज़ ना करें, उनके बारे में भी सोच लें

सिंह
बहुत लाभदायक समय है अपनी स्थिति को मज़बूत करने के लिए, निजी जीवन की खुशियां भी इसी वजह से बनी हुई हैं, काम में जितनी लगन बढ़ेगी उतना ही लाभ होगा
क्या करें - आपकी नेगेटिव सोच और चिंताएं बहुत दिक्कत में डाल सकती है इसलिए भरोसा रखना होगा, अपने सीनियर्स और सुपरियर से जुड़ें
क्या ना करें - अपनी क़ाबिलयत को कम ना समझें, आप वो सबकुछ कर सकते हैं जो आप आज सोच भी नहीं पा रहे हैं, लेकिन egostick बिलकुल ना बनें

वृश्चिक
जितना लोगों को समझेंगे उतना आपका जीवन सुखद बना रहेगा लेकिन किसी भी तरह का aggrretion ठीक नहीं है
क्या करें - अपनी क़ाबिलयत को और तलाशना होगा ताकि आपका ज्ञान और क्षमताएं मददगार बनी रहें, कोई कमी नहीं है आप बहुत कुछ अचीव कर सकते हैं इस दिशा में
क्या ना करें - किसी भी तरह का रिस्क ना लें, लोगों पर भी बहुत ज़्यादा भरोसा ना करें उनसे जुड़े पर थोड़ी दूरी ज़रूर रखें

धनु
खर्चों को सम्भालना होगा, बहुत wasteful बनने से आपकी LIABILITIES बढ़ सकती हैं, वैसे भी ये समय अपनी ओर से शांति बनाए रखने का है
क्या करें - लोगों का दिल जीतना है तो कुछ EXTRA करना होगा, कोई भेंट देने से भी ऐसा सम्भव हो सकता है 
क्या ना करें - बहुत अहम ना रखें, आप गलती कर लेंगे, घर-परिवार में सुख बनाए रखने के लिए अपनी नेगेटिविटी बढ़ने ना दें

मकर
अच्छाई इस रूप से बनी है कि आप रिश्तों को समझ पा रहे हैं, हालात कितने भी प्रतिकूल ना हों अपने फोकस को सही रखना है
क्या करें - थोड़ा पोजेटिव दृष्टिकोण रखते हुए अपनों की ज़रूरतें समझें और उन्हे पूरा करें, यही बात आपको सुख और सुकून को बढ़ाने में मदद करेगी
क्या ना करें - अगर रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन की कमी है तो आप बात को और COMPLICATED ना करें, हालात सुधर जाएंगे

कुंभ
अपने को समझने का और COMMUNICATE करने का अच्छा समय है वैसे रिश्तों की गर्माहट बनी रहेगी, कोई चिंता की बात नहीं है
क्या करें - आपकी UNEASYNESS पैसों को लेके हो सकती है, SAVING को और बढ़ाना होगा तभी ज़रूरतें पूरी होंगी
क्या ना करें - जीवन के सुख को पैसों से ना तोलें, वैसे भी बहुत कृपा है कि सब कुछ ठीक है

मीन
कुछ मानसिक दुविधा है कि हर तरह के प्रेशर हो सकते हैं कुछ भी जैसे ठीक नहीं चल रहा है, किसी प्यार के रिश्ते में भी तनाव चल रहा है
क्या करें - ख़ुद को बदलना होगा, अपने मन के वहन भी दूर करने होंगे तभी आप, लोगों की अच्छाई को भी समझ पाएंगे
क्या ना करें - निजी जीवन की दिक्कतों के कई सारे कारण हैं जिन्हे ignore ना करें, अड़चनों को नेगेटिव रूप से ना देखें, उनसे भी सीख ली जा सकती है 

No comments:

Post a Comment

Please do not post any message with links. It will not be approved.