Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Friday, May 22, 2015

Saturday 23rd May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
काम-काज के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, धन को संभालना होगा, ख़तरे में ना डालें, सबकुछ ठीक सा ही लेगेगा लेकिन फिर भी अड़चनें रहेंगी
क्या करें - अपने ज्ञान और क्षमताओं को प्रदर्शित करें, अपने विचारों को व्यक्त करने से कई तरह के रास्ते खुलेंगे
क्या ना करें - घर परिवार की स्थिति को नज़रअंदाज़ ना करें, सुख और सुकून ख़ुद-ब-ख़ुद नहीं बनेगा, अपनों को समझने के जो भी मौके हैं हाथ से ना जाने दें 

वृषभ
इस समय की अच्छाई ये है कि आप बहुत कुछ कर पाएंगे लेकिन एक कदम आगे और दो कदम पीछे जाने से कुछ ह़ासिल होगा नहीं, अपनी मेहनत और तवज्जो के अनुरूप फल ज़रूर मिलेगा 
क्या करें - लोगों से और अपनों से जुड़ें और सलाह लेलें, ये समर्थन आपको बहुत दूर तक ले जा सकता है
क्या ना करें - अपनी मेहनत के बावज़ूद आप बहुत ज़्यादा अपने व्यवहार में सख़्त ना बनें, इसी कारण परेशानियों को बुलावा ना दें

मिथुन
कुछ दिक्कतें ऐसी हैं जिनसे नुकसान का अंदेशा है, यहां तक की यात्रा इत्यादि में थोड़ा सतर्क रहें, काम-काज की स्थिति मज़बूत बनी रहेगी
क्या करें - अपने आस पास के लोगों को खुश रखें, आप के बॉस या जो भी व्यक्ति अहम हैं उन्हें समझना होगा 
क्या ना करें - आर्थिक दृष्टिकोण से हालात स्थिर हैं फिर भी ख़तरा मोल ना लें, पैसे को ख़तरे में बिल्कुल ना डालें

कर्क
काम-काज में दिक्कतें रहेंगी लेकिन आप उन दिक्कतों को संभाल लेंगे, सफलता सुनिश्चित है क्योंकि आपकी मेहनत नज़र आ रही है 
क्या करें - थोड़ी regulatory लाने की ज़रूरत है थोड़ा ख़ुद पर भी भरोसा रखें, हालात ज़रूर साथ देंगे  
क्या ना करें - मित्रों पर बहुत ज़्यादा भरोसा करना ठीक नहीं है, ना ही हर चीज़ का आधार पैसा हो सकता है, पैसे को बर्बाद ना होने दें 

सिंह
कुछ पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इसी वजह से आपका मन भी नहीं लगेगा लेकिन ये अलगाव और दूरियां परेशानियों का सबब हैं 
क्या करें - काम की ताक़त समझते हुए अपने कदम बढ़ाएं, काम या कारोबार में पैसा और अपनी लगन बढ़ा लें, ज़रूर फ़ायदा होगा  
क्या ना करें - सिर्फ़ बदलाव ही हर समस्या का हल नहीं है, जो कुछ भी बहुत अच्छा लग रहा है उसके पीछे भी परेशानियां हैं, अपने बड़े बुज़ुर्गों की आलोचना को नज़रअंदाज़ ना करें 

कन्या
आपको परेशानियां ज़रूर नज़र आएंगी पर इस समय उन परेशानियों से हटना होगा, आपकी मेहनत रंग ला सकती है, मन में प्रेरणा जागृत करनी होगी  
क्या करें - अगर लोग खुश नहीं हैं तो उन कारणों को समझना होगा, अपनों से सलाह लेलें, आपके मित्र आपका साथ देंगे
क्या ना करें - किसी से भी झगड़े में ना पड़े, रिश्तों को भी संभालना है, किसी प्यार के रिश्ते में कोशिश करके हालात संभालने होंगे 


तुला
अपनी लापहवाही से आप बात बिगाड़ ना लें, अपना फोकस बनाए रखना होगा ताकि स्थिति काबू में रहे पैसे से जुड़े फ़ैसले संभल के लेने होंगे
क्या करें - आप सही भी हों तो भी शांत रहें, तीखी ज़ुबान से कही बात दिक्कत में डाल सकती है
क्या ना करें - सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें, ऑफिस में कार्यक्षेत्र में धैर्य रखना होगा, झगड़ा करना ठीक नहीं है   

वृश्चिक
काबलियत है लेकिन planning की कमी है, काम-काज में किसी तरह की association आपको लाभ दे सकती है  
क्या करें - लोगों से जुड़ने से ज़रूर लाभ होगा लेकिन आपको ऐसा लग सकता है कि लोग आपकी बात नहीं समझ पा रहे हैं, यही चुनौती है इस समय की 
क्या ना करें - ऐसा ना सोचें कि आपकी अच्छाई और काबिलयत लोगों से बड़ी है, aggressive ना बने, egoistic ना बनें, विनम्रता बनाए रखनी होगी  

धनु
नुकसान का समय है, आपके अपने plan जैसे बिगड़ते चले जा रहे हैं, अपनी मेहनत भी पूरा साथ नहीं दे रही है 
क्या करें - अपने पिताजी का या किसी बुज़ुर्ग की सेहत का ख़्याल रखना होगा, घर परिवार मे शांति बनाये रखनी होगी
क्या ना करें - अपनी ही बनाई हुई दुनिया में ना रहें, अपनों की ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ ना करें इसी वजह से   

मकर 
आपकी मेहनत से लाभ ज़रूर मिलेगा, धन लाभ का और सफलता पाने का समय है, ये ख़ुद-ब-ख़ुद नहीं बल्कि अपनी involvement से हो पाएगा 
क्या करें - रिश्तों की अहमियत समझनी होगी, आप किसी प्यार के रिश्ते में अपनों का समर्थन चाह रहे हैं तो अपनों के विचारों को भी समझना होगा
क्या ना करें - कोई प्यार का रिश्ता कठिन हो सकता है, झगड़ा ना करें शांति रखें बात को बिगड़ने ना दें 

कुंभ
काम-काज की ओर तवज्जो देने का समय है, थोड़ी स्थिरता बनाए रखना बहुत ज़रूरी होगी लेकिन कई तरह के विकल्प हो सकते हैं आपके सामने 
क्या करें - अपनी की ज़रूरतों को सामने रखकर कोई फ़ैसला करें, निजी जीवन की खुशियां बनाए रखना ज़रूरी है
क्या ना करें - पैसे की Planning में कोई गलती ना करें, बहुत उत्तेजित होकर पैसे से जुड़े फैसले करना ठीक नहीं है 

मीन
कोई बदलाव लाभ दायक हो सकता है लेकिन अपने बच्चों की ज़रूरतों को समझना साथ ही साथ ज़रूरी है 
क्या करें - ऑफिस में कोई प्यार का रिश्ता पनप सकता है सूझबूझ से फ़ैसला करें अपनों को बताकर अपने क़दम बढ़ाएं    
क्या ना करें - लोगों से या बॉस उलझे नहीं, आपकी performance पर इस बात का असर आ सकता है ऐसा ना होने दें 

No comments:

Post a Comment

Please do not post any message with links. It will not be approved.