Monday 25th May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
नुकसान की चिंता से आप अपना नुकसान ही कर रहे हैं... लेकिन वहम का कोई इलाज नहीं हो रहा... थोड़ा खुद पर भरोसा रखें... यही आपकी ताकत है
क्या करें - पैसे के मामले में सलाह-मशवरा करना ज़रूरी होगा... चुनौतियों भरे समय में बात करने से ही बात बन भी सकती है...
क्या न करें - परिवर्तन.. यात्रा... विकल्प आदि से जुड़ी संभावनाओं को खारिज न करें... सोच लें एक बार
वृषभ
पैसे की चिंता हो सकती है मन में क्योंकि आपके सपने बड़े हैं... और वैसे भी बहुत कुछ आपके काबू में बना हुआ है...
क्या करें - अपनों के करीब आ जाएं... घर-परिवार में लोगों को समझें... आपको पूरा समर्थन मिलेगा...
क्या न करें - न तो व्यर्थ में बहस करें... और न ही अपने खर्चे बढ़ाएं... आंथ में कोई तकलीफ है तो डॉक्टर को दिखा लें
मिथुन
कामकाज और कारोबार से बहुत उम्मीदे हैं... पर आप संतुष्ट नही हैं... आपको लगता है कि आपके प्रयास का उतना फल नहीं मिलेगा
क्या करें - किसी बदलाव का विचार बहुत प्रबल है ... फिर सोच लें... आपकी आज की स्थिति भी ठीक ही है...
क्या न करें - किसी प्यार के रिश्ते को सामने रखकर फैसला न करें... कहीं कल की उम्मीद में आज की अच्छाई कम न हो जाए
कर्क
हालात कुल मिलाकर मददगार ही बने हुए हैं... लेकिन आपकी चिंताएं आपको घबराहट में ही डाले हुए हैं...हालात से जुझना है तो अपने प्रयास बढ़ा दें
क्या करें - दो स्थान के विकल्प हो सकते हैं...उन्हें सोचना और समझना होगा
क्या न करें - अपनी financial planning को ignore न करें... ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे लापरवाही ठीक नहीं है
सिंह
कई तरह की चुनौतियां बनी रहेंगी.. लेकिन जितना अपनी मानसिकता को सम्भाल लेंगे उतना ही अच्छा रहेगा
क्या करें - जो हालात पूरी तरह समझ नहीं आ रहे उन्हें ही समझने की ज़रूरत है...अन्जान होकर चलना शायद ठीक नीं हो... काम में लगन बढ़ा लें
क्या न करें - अपने लाभ को बर्बाद न करें... काम और कारोबार में पैसा लगाने से और तरक्की मिल सकती है...
कन्या
अपनों को समझेंगे तो अपनों से मदद और समर्थन ज़रूर मिलेगा...इसिलिए आपको लोगों से तालमेल बढ़ाना होगा
क्या करें - उत्तेजित होकर फैसले करने से लाभ नहीं होगा... इस समय की अच्छाई और स्थिरता को बनाए रखें
क्या न करें - दूरी न बढ़ाएं... मन नहीं मिलेंगे तो बात नहीं बनेगी... ऐसा न होने दें... बदलाव न करें... ये समय कुछ कमज़ोर है
तुला
सेहत को लेकर मन में शक रखना ठीक नहीं है... इलाज करवा लेना बेहतर होगा... पैसे को लेकर भी मन में कुछ चिंताएं हो सकती हैं...
क्या करें - कामकाज में अपनी लगन बढ़ानी होगी... ज़िम्मेदारियां बढ़ेंगी..और इससे सफलता भी मिलेगी
क्या न करें - पैसे को खतरे में न डाले... उधार भी न लें.. क्योंकि उधार वापस लेना मुश्किल हो जाएगा
वृश्चिक
अपनी क्षमताओं पर भरोसा करेंगे तो जीवन में और निखार आ जाएगा...वैसे भी जिंदगी को शक की निगाह से देखना ठीक नहीं है...
क्या करें - अपनी सफलता और समृद्धि को लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल करें...ऐसा करने से रिश्तों का तनाव हटाने में मदद मिलेगी
क्या न करें - बढ़ते हुए खर्चों को और न बढ़ने दें... अपनी दिक्कों को और बढ़ाएं नहीं
धनु
घर-परिवार की CARE करनी होगी... खुशियों को सुनिश्चित करना होगा
क्या करें - बड़े-बुज़ुर्गों की सेहत का ध्यान रखें.. खुद को भी संयमित रखना है..
क्या न करें - पैसा खर्च करके लोगों को खुश रखने की कोशिश न करें... अपनी बचन पर दबाव न आने दें
मकर
आप लोगों के किए बहुत कुछ कर सकते हैं... इस बात को लेकर आपको खुश होना चाहिए यात्रा के दौरान आपको सतर्क रहना होगा
क्या करें - प्यार का रिश्ता संभालना मुश्किल है... लेकिन आपकी अच्छाई कुछ सुधार ला सकती है... इस अच्छाई को बनाए रखें
क्या न करें - इस समय की ताकत को कम न होने दें... व्यर्थ की बातों से मतभेद में न पड़ें
कुंभ
व्यंग से कही हुई बात दुखदायी हो सकती है... किसी का भी दिल न दुखाएं... मधुरता से पेश आएं सबसे...
क्या करें - घर-परिवार में सुख से चलना आपकी उपलब्धि भी है और आपकी ताकत भी... इसी अच्छाई को बनाए रखना होगा
क्या न करें - रिश्ते की संभावनाओं को नकारे नहीं...कोई प्यार का रिश्ता पनप सकता है मन में... घबराएं नहीं सब ठीक होगा
मीन
बहुत ज़्यादा सोचकर आप रिश्तों को कमज़ोर करते जा रहे हैं... जबकि इतना EXTREME में सोचने की ज़रूरत नहीं है...
क्या करें - घर-परिवार की समस्याओं को अपनी सूझ-बूझ से संभाल लें
क्या न करें - अपनी NEGATIVE सोच का असर अपने प्रदर्शन पर न पड़ने दें... भरोसा रखने से बहुत कुछ संभाला जडा सकता है
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.