Friday 22nd May 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
तक़दीर साथ है क्योंकि आप अपनी मेहनत से तक़दीर बनाना चाह रहे हैं, अपनों के क़रीब आने का समय है ख़ासकर पहले गलतफ़हमी हो गयी थी तो अब उन दूरियों को दूर करने का समय है
क्या करें - अपनों को समझने का अच्छा मौक़ा है, घर परिवार में खुशिया बनी रहेंगी इस अच्छाई को अपनी ओर से बनाए रखें
क्या ना करें -
किसी भी तरीके का फ़ैसला करने के लिए पैसे को आधार ना बनाएं, याद रखें इस बात को
वृषभ
तमाम दिक्कतों के चलते आपको प्रेरणा मिलेगी कि कुछ अच्छा किया जाए, जीवन में इसी प्रेरणा से जुड़ी मेहनत आपके लिए जीवन की एक नई दिशा बनाएगी
क्या करें - अपने प्रदर्शन को, अपनी अच्छाई को शोकेस करें, लोगों को बताएं और दर्शाए कि आप क्या कर सकते हैं
क्या ना करें - अपनी क्षमताओं को कम ना समझें, आपके अंदर वो क़ाबिलियत है जो आपको बड़ी सफलता दे सकती है
मिथुन
अपने साथियों से या अपने पार्टनर से विचार-विमर्श करेंगे तो अच्छे विकल्प उभर के आएंगे, आपकी पढ़ाई या इंटरव्यू में सफलता का समय है
क्या करें - कुछ उभरते हुए विकल्प आपको स्थान परिवर्तन दे सकते हैं, हर परिवर्तन को परेशानी के रूप में ना देखें
क्या ना करें - आर्थिक स्थिति मज़बूत हो रही है, ये एक बड़ा कारण है कि आप अपने पैसे को बर्बाद ना करें
कर्क
दिन में दिक्कतें रहेंगी मतभेद रहेंगे लेकिन शाम तक हालात पकड़ में आ जाएंगे, आपका भरोसा बढ़ेगा और यही भरोसा जीवन में नये द्वार खोलेगा
क्या करें - अपनी उपलब्धियों को और काम से जुड़ी options को और आगे बढ़ाने की जरूरत है ऐसा करने से ज़िंदगी के नये आयाम खुल सकते हैं
क्या ना करें - ना तो अपने क्षमताओं पर शक करें और ना ही अपने फ़ैसले बार बार बदलें, उत्तेजना से फैसले करना ठीक नहीं है
सिंह
आपके रिश्तों में कठनाई उभर रही है, इसी भटकाव से कई तरह की दिक्कतें भी उभर रही हैं
क्या करें - छुपी हुई परिस्थितियों को समझना होगा कोई पीठ पीछे बुराई कर रहा है तो भी बचना होगा
क्या ना करें - जल्दबाज़ी में कोई कदम ना उठाएं, फ़ैसले भी संयम से करें, ग़लती होने का अंदेशा है गलती ना करें
कन्या
लाभ का समय है और आपके अपने आपके साथ हैं, हालात आपके हित में बनते चले जा रहे हैं
क्या करें - लोग साथ नहीं हैं पर हालात मददगार हैं जो लोग उतना साथ नहीं दे रहे हैं उन्हे भी समझने की ज़रूरत है
क्या ना करें - अगर पैसे की स्थिति बेहतर भी हो रही है तो भी पैसे को बर्वाद ना करें, इस समय भाग्य को न आज़माएं
तुला
काम काज़ में तरक्की का समय है लेकिन satisfaction में फिर भी कुछ कमी हो सकती है, हालात अपनी मेहनत से ही बेहतर होंगे
क्या करें - तक़दीर को आज़माना ठीक नहीं होगा, आपके अंदर एक सकारात्मक दृष्टिकोण है जो इस समय बनाए रखना होगा
क्या ना करें - अगर मन में कोई शंका है कि कहीं कुछ ग़लत ना हो जाए तो वो ग़लत हो ही जाएगा इसलिए कोई रिस्क ना लें
वृश्चिक
आपका ज्ञान और आपकी क्षमताएं आपके लिए बहुत मददगार हैं, तक़दीर जैसे फिर से मेहरबान हो रही है
क्या करें - दोपहर के बाद कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, इसलिए भरोसा रखें सब ठीक होगा
क्या ना करें - रिश्तों में और अपनी शादी-शुदा जीवन में दरार ना आने दें, अपनी अच्छाई के बावजूद एक व्यावहारिक रवैया अपनाना होगा
धनु
ख़ुद की गलतियों का समय है पारिवारिक सुकून को ख़तरे में बिल्कुल ना डालें, थोड़ी शांति रखने से बहुत कुछ संभाल सकते हैं
क्या करें - कामकाज की स्थिति में स्थिरता बनाए रखें, व्यर्थ के बदलाव का समय नहीं है
क्या ना करें - सख़्त रवैये से निजी जीवन में परेशानियां आ सकती हैं ऐसा बिल्कुल ना होने दें
मकर
नुकसान की स्थिति बन सकती है इसलिए सर्तक रहना होगा, ख़ासकर लोगों पर विश्वास करके कहीं आप अपना नुकसान ना कर लें
क्या करें - थोड़ी सी कोशिश से रिश्तों को सुधारा जा सकता है लेकिन उतार-चढ़ाव एक ऐसी सच्चाई है जिसे क़बूल करना होगा
क्या ना करें - कोई ग़लतफहमी ना उत्पन्न होने दें अपनी ओर से ऐसी कोई गलती ना करें
कुंभ
पैसे से जुड़े फैसले ध्यानपूर्वक लेने होंगे , ख़ासकर पैसे के आगमन को लेके प्लानिंग करने की ज़रूरत है
क्या करें - घर परिवार में खुशियों का समय है अपनी विनम्रता से रिश्तों में और गर्माहट लाई जा सकती है
क्या ना करें - ना अड़ियल स्वभाव रखें और ना ही विचार बार-बार बदलें, ऐसा करना ठीक नहीं होगा
मीन
कोई प्यार का रिश्ता खुशी और सुकून दे सकता है, अपनों से बात करेंगे तो रास्ता ज़रूर निकलेगा
क्या करें - समय बहुत उतार-चढ़ाव दिखा रहा है, बात बनते-बनते बिगड़ भी सकती है सतर्क रहना होगा और शांत रहना होगा
क्या ना करें - रिश्तों की ओर तब्बजो देते देते काम को ignore ना करें, काम में सफलता उतनी ही प्रबल है
तक़दीर साथ है क्योंकि आप अपनी मेहनत से तक़दीर बनाना चाह रहे हैं, अपनों के क़रीब आने का समय है ख़ासकर पहले गलतफ़हमी हो गयी थी तो अब उन दूरियों को दूर करने का समय है
क्या करें - अपनों को समझने का अच्छा मौक़ा है, घर परिवार में खुशिया बनी रहेंगी इस अच्छाई को अपनी ओर से बनाए रखें
क्या ना करें -
किसी भी तरीके का फ़ैसला करने के लिए पैसे को आधार ना बनाएं, याद रखें इस बात को
वृषभ
तमाम दिक्कतों के चलते आपको प्रेरणा मिलेगी कि कुछ अच्छा किया जाए, जीवन में इसी प्रेरणा से जुड़ी मेहनत आपके लिए जीवन की एक नई दिशा बनाएगी
क्या करें - अपने प्रदर्शन को, अपनी अच्छाई को शोकेस करें, लोगों को बताएं और दर्शाए कि आप क्या कर सकते हैं
क्या ना करें - अपनी क्षमताओं को कम ना समझें, आपके अंदर वो क़ाबिलियत है जो आपको बड़ी सफलता दे सकती है
मिथुन
अपने साथियों से या अपने पार्टनर से विचार-विमर्श करेंगे तो अच्छे विकल्प उभर के आएंगे, आपकी पढ़ाई या इंटरव्यू में सफलता का समय है
क्या करें - कुछ उभरते हुए विकल्प आपको स्थान परिवर्तन दे सकते हैं, हर परिवर्तन को परेशानी के रूप में ना देखें
क्या ना करें - आर्थिक स्थिति मज़बूत हो रही है, ये एक बड़ा कारण है कि आप अपने पैसे को बर्बाद ना करें
कर्क
दिन में दिक्कतें रहेंगी मतभेद रहेंगे लेकिन शाम तक हालात पकड़ में आ जाएंगे, आपका भरोसा बढ़ेगा और यही भरोसा जीवन में नये द्वार खोलेगा
क्या करें - अपनी उपलब्धियों को और काम से जुड़ी options को और आगे बढ़ाने की जरूरत है ऐसा करने से ज़िंदगी के नये आयाम खुल सकते हैं
क्या ना करें - ना तो अपने क्षमताओं पर शक करें और ना ही अपने फ़ैसले बार बार बदलें, उत्तेजना से फैसले करना ठीक नहीं है
सिंह
आपके रिश्तों में कठनाई उभर रही है, इसी भटकाव से कई तरह की दिक्कतें भी उभर रही हैं
क्या करें - छुपी हुई परिस्थितियों को समझना होगा कोई पीठ पीछे बुराई कर रहा है तो भी बचना होगा
क्या ना करें - जल्दबाज़ी में कोई कदम ना उठाएं, फ़ैसले भी संयम से करें, ग़लती होने का अंदेशा है गलती ना करें
कन्या
लाभ का समय है और आपके अपने आपके साथ हैं, हालात आपके हित में बनते चले जा रहे हैं
क्या करें - लोग साथ नहीं हैं पर हालात मददगार हैं जो लोग उतना साथ नहीं दे रहे हैं उन्हे भी समझने की ज़रूरत है
क्या ना करें - अगर पैसे की स्थिति बेहतर भी हो रही है तो भी पैसे को बर्वाद ना करें, इस समय भाग्य को न आज़माएं
तुला
काम काज़ में तरक्की का समय है लेकिन satisfaction में फिर भी कुछ कमी हो सकती है, हालात अपनी मेहनत से ही बेहतर होंगे
क्या करें - तक़दीर को आज़माना ठीक नहीं होगा, आपके अंदर एक सकारात्मक दृष्टिकोण है जो इस समय बनाए रखना होगा
क्या ना करें - अगर मन में कोई शंका है कि कहीं कुछ ग़लत ना हो जाए तो वो ग़लत हो ही जाएगा इसलिए कोई रिस्क ना लें
वृश्चिक
आपका ज्ञान और आपकी क्षमताएं आपके लिए बहुत मददगार हैं, तक़दीर जैसे फिर से मेहरबान हो रही है
क्या करें - दोपहर के बाद कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, इसलिए भरोसा रखें सब ठीक होगा
क्या ना करें - रिश्तों में और अपनी शादी-शुदा जीवन में दरार ना आने दें, अपनी अच्छाई के बावजूद एक व्यावहारिक रवैया अपनाना होगा
धनु
ख़ुद की गलतियों का समय है पारिवारिक सुकून को ख़तरे में बिल्कुल ना डालें, थोड़ी शांति रखने से बहुत कुछ संभाल सकते हैं
क्या करें - कामकाज की स्थिति में स्थिरता बनाए रखें, व्यर्थ के बदलाव का समय नहीं है
क्या ना करें - सख़्त रवैये से निजी जीवन में परेशानियां आ सकती हैं ऐसा बिल्कुल ना होने दें
मकर
नुकसान की स्थिति बन सकती है इसलिए सर्तक रहना होगा, ख़ासकर लोगों पर विश्वास करके कहीं आप अपना नुकसान ना कर लें
क्या करें - थोड़ी सी कोशिश से रिश्तों को सुधारा जा सकता है लेकिन उतार-चढ़ाव एक ऐसी सच्चाई है जिसे क़बूल करना होगा
क्या ना करें - कोई ग़लतफहमी ना उत्पन्न होने दें अपनी ओर से ऐसी कोई गलती ना करें
कुंभ
पैसे से जुड़े फैसले ध्यानपूर्वक लेने होंगे , ख़ासकर पैसे के आगमन को लेके प्लानिंग करने की ज़रूरत है
क्या करें - घर परिवार में खुशियों का समय है अपनी विनम्रता से रिश्तों में और गर्माहट लाई जा सकती है
क्या ना करें - ना अड़ियल स्वभाव रखें और ना ही विचार बार-बार बदलें, ऐसा करना ठीक नहीं होगा
मीन
कोई प्यार का रिश्ता खुशी और सुकून दे सकता है, अपनों से बात करेंगे तो रास्ता ज़रूर निकलेगा
क्या करें - समय बहुत उतार-चढ़ाव दिखा रहा है, बात बनते-बनते बिगड़ भी सकती है सतर्क रहना होगा और शांत रहना होगा
क्या ना करें - रिश्तों की ओर तब्बजो देते देते काम को ignore ना करें, काम में सफलता उतनी ही प्रबल है
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.