Monday 19th September 2016, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष (Aries) – पैसे के आगमन की
चिंता बन सकती है ओर यही वजह है की पैसे को बहुत संभाल के चलाना होगा. रिश्तों में
भी कुछ दिक्कतें उभर के आ सकती हैं, खासकर अपने बड़े भाई-बहन के विचारों को समझना
होगा.
क्या करें – हालात तेज़ी
से बदल रहे हैं आपके लिए और आपको उन्हें समझने की ज़रूरत है. कोई भी ऐसी स्तिथि जो
मतभेद पैदा करे उससे बच के निकल जाने की सख्त ज़रूरत पड़ेगी.
क्या न करें – घर में,
परिवार में, या शादीशुदा जीवन में रिश्तों की अच्छाई को नज़रअंदाज़ न करें. अपनों से
सलाह या समर्थन मिल सकता है जो बहुत बड़ा काम करेगा, उससे अपना मुंह न मोड़े.
वृषभ (Taurus) – कामकाज में
असंतोष रहेगा तो आप हमेशा बदलाव के बारे में सोचते रहेंगे और यही शायद इस समय की
सबसे बड़ी गलती होगी. किसी भी तरह का बदलाव इस समय हानिकारक हो सकता है, ऐसा ही
कहते हैं आपके तारे.
क्या करें – खर्चों को
भी संभालना होगा और नुकसान से भी बचना होगा, और सबसे बड़ी बात यह है की जो कर रहे
हैं उसी से जुड़े रहें, stability बनाये रखें.
क्या न करें – किसी भी
यात्रा या बदलाव का बिलकुल न सोचें. जिस उम्मीद से आप ऐसा करना चाहेंगे वो उम्मीद
पूरी नहीं होगी, इसलिए ऐसा कोई कदम न उठायें जिसके चलते आगे चलकर पछताना पड़े. एक
आसान उपाय यह भी है की मंगलवार को किसी भी पूजा स्थल पर जाकर माथा जरुर टेकें और
यह आने वाले दो महीने तक जरुर करने की कोशिश करें.
मिथुन (Gemini) – हालात मददगार
बन रहे हैं लेकिन अभी आपको इस अच्छाई का भरोसा नहीं हो पा रहा. जो भी पहले असमंजस
की स्तिथि रही है अब उसे दूर करने की ज़रूरत है.
क्या करें – परिवार में
अपनों का साथ देना होगा और उनसे हर रूप से जुड़े रहना होगा. यह अच्छाई आपके लिए
ज़िन्दगी में नए आयाम खोलेगी. आप मेहनत कर पायेंगे, ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या न करें – गुस्सा
बिलकुल न करें क्यूंकि उसका असर आपके रिश्तों पर आ सकता है. कोई प्यार का रिश्ता
बहुत अच्छे तरीके से बढ़ रहा है लेकिन उसमे किसी भी तरीके का अविश्वास मन में
बिलकुल न लायें.
कर्क (Cancer) – कामकाज की
स्तिथि को या अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए अपनी पढाई – लिखाई
को बहुत ध्यान से संभालना होगा. पढाई से या ज्ञान से ही कैरियर आगे बढेगा. इसमें
अपने मन का भटकाव बिलकुल न आने दें.
क्या करें – आपके
प्रियजनों की सुंदर भूमिका बनती चली जा रही है इस समय में. जो भी मन में अविश्वास
है वो अपनों से बात करके दूर हो सकता है. इसी वजह से काम के प्रति अपना focus
बनाये रखें.
क्या न करें – किसी प्यार
के रिश्ते में मतभेद न बढ़ने दें. कामकाज में आपका focus अच्छा है लेकिन उस focus
में किसी भी तरह की कमी न आने दें. काम की व्यस्तता के चलते अपनों रिश्तों को
नज़रअंदाज़ न करें.
तारे करें इशारे – कर्क राशि
वालों के लिए तारों के कुछ ख़ास इशारे हैं की घर-परिवार में अपनों से जुड़ कर जो
खुशियाँ मिलेंगी वो भरपूर हैं और कोई कमी नहीं है. इसी वजह से कामकाज में और निजी
जीवन में एक सुंदर तालमेल बनाने की ज़रूरत है आपको.
सिंह (Leo) – अपनों के
प्रति कुछ अविश्वास सा बनता चला जा रहा है जो ठीक नहीं है, जबकि सच्चाई यह है की
रिश्तों के प्रति हालात बहुत मददगार है. आप किसी प्यार के रिश्ते की ओर भी बहुत
केन्द्रित हैं.
क्या करें – रिश्तों को
लेकर घर-परिवार में कुछ असमंजस रहा है, लेकिन अब हालात आपके हित में बनते चले जा
रहे हैं. इसी अच्छाई को बनाये रखें ताकि एक सुख का, एक बेहतर understanding का
माहोल आपके जीवन में बना रहे.
क्या न करें – बहुत कुछ
कर गुजरने का समय है इसलिए अपनी मेहनत को कम न करें. कामकाज को लेकर एक ठहराव आ
रहा आपके जीवन में, इस प्रेरणा में भी कोई कमी न आने दें.
कन्या (Virgo) – अपनी या अपनों
की सेहत कुछ चिंता का क्षेत्र हो सकता है और यही कारण है की आप कुछ ज्यादा ही सोच
रहे हैं. ऐसी स्तिथि में हालात को पूरी तरह समझने की ज़रूरत है.
क्या करें – सबसे पहले
तो अपने मन की घबराहट को हटा लें ताकि परिस्थितिओं को समझा जा सके. आपके अन्दर
अच्छाई यह है की आप अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं ओर अपनी समस्याओं का हल
ढूँढ सकते हैं, जरुर ऐसा कर लें.
क्या न करें – अपने मन
में ऐसा उतार-चढ़ाव न बनायें जिसका नुकसान हो जाए. वैसे भी यह खर्चों का समय है
इसलिए अनियोजित तरीके से बिलकुल न चलें.
तुला (Libra) – किसी प्यार के
रिश्ते में ऐसी उथल-पुथल है की आप व्यर्थ ही बहस में पड़ जाते हैं, ओर साथ ही साथ
अपनों से जुड़ने की और अपनों को समझने की इच्छा भी भरपूर है मन में, तो कमियों को
संभाल लें, ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या करें – ज़िन्दगी के
जो भी विकल्प आपको अपनों से जोड़ सकें उन्हें जरुर अपना लें. वैसे भी आपकी अच्छाई
उभर कर आ रही है जो जीवन में स्थिरता प्रदान करेगी.
क्या न करें – किसी भी
बातचीत में या communication में अपनों धैर्य न खोएं. ज़िन्दगी की चुनोतियाँ हर रूप
से और हर समय में बनी रहेंगी, लेकिन ऐसा न होने दें की लोग आपके खिलाफ हो जाएँ.
वृश्चिक (Scorpio) – मन कुछ
चिन्तित है ओर अपनों को लेकर कुछ असमंजस भी है, लेकिन सच्चाई यह है की बहुत कुछ
काबू में है, बशर्ते आप व्यर्थ की चिन्ताएं न लगायें.
क्या करें – मन भटका
रहेगा तो विचार नहीं मिलेंगे, ओर विचार नहीं मिलेंगे तो आपका मन बहुत agitated
रहेगा. बस इसी स्तिथि को सँभालने की ज़रूरत है.
क्या न करें – हालात ऐसे
बनते चले जा रहे हैं की अपने खर्चों पर control करना होगा. अपनों की इच्छाओं को भी
कुछ इस रूप से संभाल लें की वो बहुत ज्यादा न बढे. इस वजह से कोई नुकसान की स्तिथि
न बनायें.
धनु (Sagittarius) – आपके अन्दर
क्षमता है लेकिन कभी-कभी अविश्वास भी उभर जाता है. यही कारण है की एक दिशाहीन सी
स्तिथि है जिसे सँभालने की ज़रूरत है.
क्या करें – अपने
प्रदर्शन को बहुत ऊंचे स्तर का बनाकर आप बहुत कुछ साबित कर सकते हैं. आपकी
involvement में जो भी कमी है उसे भाग्यशाली रूप से संभाला और सुधारा जा सकता है.
यह प्रयास कर लें.
क्या न करें – आर्थिक
दृष्टिकोण से बहुत सुंदर समय है, पर पैसा कहाँ से आ रहा है इस बात को समझें इसमें
कोई गलती न करें. वैसे भी इस समय अपनी बचत को बिखरने न दें.
मकर (Capricorn) – खर्चे बढ़ रहे
हैं पर आपके मन में आपकी बचत के चिंता बनी रहेगी. आपके मन में एक सुंदर इच्छा बन
रहेगी की अपनों का ख़याल रखें ओर अपनों के करीब आ जाएँ.
क्या करें – कैरियर को
आगे बढ़ाने का सुंदर समय है लेकिन किसी परिवर्तन से वो लाभ नहीं मिलेगा जिसकी आप
तमन्ना कर रहे हैं. अगर वैसे ही तरक्की मिल जाए तो आप बदलाव क्यूँ करेंगे.
क्या न करें – कोई ऐसा
स्थान परिवर्तन न करें जिसे बचाया जा सके. उससे वो उम्मीदें पूरी नहीं होंगी जो आप
लगा रहे हैं. वैसे भी इस समय खर्चों को बढ़ने न दें.
कुम्भ (Aquarius) – आपके अन्दर
मेहनत करने की क्षमता भी है और क़ाबलियत भी, लेकिन मन का अविश्वास कुछ ऐसा है जो
आपको परेशान करता रहता है.
क्या करें – भरोसा रखें
और काम से समर्पित रूप से जुड़े रहे, उसी से आपका लाभ सुनिश्चित होगा और कोई कमी
नहीं रहेगी.
क्या न करें – इस समय की
अच्छाई को कम न समझें. हालात भाग्यशाली रूप से आपका साथ देंगे लेकिन घर-परिवार में
लोगों को नाराज़ न करें.
मीन (Pisces) – मन में कुछ
ऐसी चिंता बनी रहेगी की कहीं आपका नुकसान तो नहीं हो रहा. खर्चों के प्रति भी जो
विचार हैं उसमे भी असमंजस बना रहेगा.
क्या करें – कामकाज की
स्तिथि संतोषजनक है ओर उस ओर आपकी involvement बनाये रखें. तकदीर साथ देगी जिससे
आपकी परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी.
क्या न करें – ज़िन्दगी की
छुटपुट चुनोतियाँ बने रहना एक स्वाभाविक सी बात है. उनके चलते अपने मन को परेशान न
करें. घर-परिवार में भी छोटी – छोटी बातों को लेकर मन दुखी न करें.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.