Thursday 1st November 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashi Phal
आज 01 नवम्बर 2018 है और बृहस्पतिवार का
दिन
श्री विक्रमी संवत 2075 है और शक संवत
1940
कार्तिक मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष
अष्टमी तिथि है सुबह 09 बजकर 10 मिनट तक
और उसके बाद नवमी तिथि है
अश्लेशा नक्षत्र है देर रात 01 बजकर 18 मिनट
तक और उसके बाद मघा नक्षत्र है.
चंद्रमा चल रहे हैं कर्क राशि में और
चंद्रमा सिंह राशी में प्रवेश करेंगे देर रात 01 बजकर 18 मिनट पर
मेष (Aries) – निजी जीवन में
ताल्लुकात ठीक होते हुए भी छुटपुट तकरार की स्तिथि बनी रहती है. कुछ हद तक तो आपका
असंतोष है और कुछ हालात ऐसे बने हुए हैं जो आपको उकसाते रहते हैं जिसकी वजह से
अच्छी-भली स्तिथि बिगड़ सकती है. ऐसे में अपना ध्यान सही दिशा में लगाये रखने से ही
लाभ होता है.
क्या करें – अपने मन के
भटकाव से भी बचना है और जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे एकाग्रता भी बनाये रखनी
है. ऐसा करने से आपकी अच्छाई खुद-ब-खुद उभरकर आएगी और आपकी एकाग्रता बढती चली
जाएगी. जितना लोगों को समझने की कोशिश करेंगे उतना आपका अपना नजरिया भी बेहतर होता
चला जाएगा.
क्या न करें – रिश्तों के
प्रति अपने विचारों को बहुत सख्त न बनायें. एक विचार को आगे बढाने के प्रयास में
आप अनजाने में भी कहीं अपना नुकसान न करते चले जाएँ. सुख और सुकून की किसी भी
परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति लापरवाह हो सकता है और इस समय यही ठीक नहीं है.
वृषभ (Taurus) – जिस भी प्रयास
में जुड़े हुए हैं उसमे आपको फायदा जरूर होगा, खासकर रिश्तों से जुड़े तनाव को
सँभालने में मदद मिल जाएगी. अगर पुरानी चली रुकावटें थम जाएँ और लोग आपको बेहतर
तरीके से समझना शुरू कर दें तो बहुत कुछ आपके हित में बनता चला जायेगा.
क्या करें – लोगों के
विचारों को समझें और लोगों की अच्छी बात से कुछ सीखने की कोशिश कर लें. कोई भी चीज़
अगर आपकी ज़िन्दगी की प्रेरणा को बढ़ाएगी तो आपको कुछ ओर बेहतर करने का मौका जरूर
मिलेगा.
क्या न करें – ऐसा न सोचते
चले जाएँ की हर चीज़ में आप ही सही हैं इसलिए अपने स्वाभाव को अड़ियल न बनायें.
पारिवारिक परिस्थितियों को लेकर अपने विचारों को बार-बार बदलते न चले जाएँ क्योंकि
ऐसा करने से लोगों का आपके ऊपर भरोसा उठ जायेगा और इस समय वही ठीक नहीं है.
मिथुन (Gemini) – निजी जीवन की
रोज़मर्रा की बातों को तो समय रहते संभालना ही पड़ेगा क्योंकि किसी भी बात को व्यर्थ
में बढाते चले जाने से परेशानियाँ बढ़ जाएँगी इसलिए संभलकर चलना बहुत जरूरी होगा.
क्या करें – किसी भी ऐसी
बात को समझना होगा जो आपके लिए परेशानियाँ खड़ी करे और आपकी सेहत पर असर डाल दे.
खुद की गलतियाँ भी नजर आ रही हैं. कामकाज के क्षेत्र में भी तनाव बना रह सकता है पर
घर-परिवार की स्तिथि तो संभालनी ही पड़ेगी इसलिए आपको बहुत कुछ समझने की और उसे
करने की जरूरत है.
क्या न करें – ऐसा न सोचें
की पैसे से हर समस्या का समाधान हो जाएगा. अगर पैसे से जुड़ा कोई भी मुद्दा है तो
गलती न करें. अपनी बात रखने के प्रयास में अगर कहीं आपका पैसा फंस जायेगा तो वो
आपकी गलती होगी इसलिए हर चीज़ के लिए लोगों को कसूरवार न ठहराएँ.
कर्क (Cancer) – दूरस्थान के
विकल्प अच्छे लग सकते हैं. रिश्तों को लेकर भी कोई आपको अपनी ओर खींचता चला जा रहा
इसलिए भी आपने अपने विचारों को बहुत ज्यादा सख्त बना रखा है. सिर्फ इच्छाओं को
बढ़ाने से ज्यादा जरूरी यह होगा की उन इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास कर लिया जाए
तब जाकर आपकी एकाग्रता उभरकर आएगी.
क्या करें – कामकाज की
स्तिथि ठीक है और आपका भरोसा बना हुआ है. अपनी क़ाबलियत को पूरी तरह से इस्तेमाल
करने का भी समय है पर लोगों से तनाव की स्तिथि फिर भी बनी रह सकती है.
क्या न करें – अपने अंदर
किसी भी तरह की अहम की भावना न पालें. ना ही किसी से ऐसी बात कहें जो बहुत चुभती
हुई हो. किसी का भी दिल दुखाना ठीक नहीं होगा और ऐसा करके आप किसी से भी कोई तकरार
की स्तिथि न पैदा करते चले जाएँ.
सिंह (Leo) – किसी निवेश के
बारे में आप बहुत ज्यादा ही सोच रहे हैं और ऐसा लगता है जैसे आपने अपना मन बना रखा
है पर यह समय फिर भी कुछ न कुछ हद तक संभलकर चलने का ही है क्योंकि ज़ल्दबाज़ी में
किये गए फैसले आपके पैसे का नुकसान करा सकते हैं.
क्या करें – जिस रूप से आप
कोई बड़ा कदम उठायें उसे पूरा होने में शायद कोई न कोई कमी रह जाए, इसलिए किसी भी
तरह का बड़ा फैसला करने से पहले रुक जाएँ ताकि स्तिथि का पूरा आंकलन किया जा सके
तभी अपने कदम आगे बढ़ाएं जाएँ.
क्या न करें – किसी भी तरह
की उत्तेजना इस समय अच्छी नहीं है. चाहे घर-परिवार में रिश्तों से जुड़े मामले हों
या सेहत से जुड़ा कोई मुद्दा, बहुत धैर्य से अपने हालात को सँभालने की जरूरत पड़ेगी
ताकि किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी से बचा जा सके और अनजाने में भी कोई गलती न हो जाए.
कन्या (Virgo) – आर्थिक स्तिथि
बेहतर होती चली जाएगी तो आपकी प्रेरणा ओर जगेगी की कुछ अच्छा किया जाए और यह समय
आपकी मेहनत को उजागर कर सकता है ताकि आपकी उपलब्धियां ओर बढ़ जाए और आपको बड़ी सफलता
मिल जाए. ज़िन्दगी में ऐसे अच्छे पल भी कभी-कभी आते हैं जिनका पूरा फायदा उठा लेना
चाहिए.
क्या करें – अपनी मेहनत को
इस रूप से बढ़ाएं जिसका अच्छा असर आपके घर-परिवार के रिश्तों पर भी पड़े और कामकाज
की स्तिथि पर भी पड़े. अपने प्रदर्शन को बहुत ऊंचे स्तर का बनाये रखने का समय है.
चाहे कोई पढाई-लिखाई हो या इंटरव्यू अपनी बात पर कायम रहने से फायदा जरुर होगा.
क्या न करें – आपके दोस्तों
के विचार बहुत प्रबल हो रहे हैं. आप इस बात को लेकर परेशान न हो जाएँ. कोशिश
करेंगे तो आपको उनकी बात समझ में आएगी और आपको उनके खिलाफ नहीं जाना पड़ेगा.
उपाय – कन्या राशि
वालों के लिए ख़ास उपाय यह है जी की आने वाले चार मंगलवार को किसी भी मंदिर या पूजा
स्थल पर जरूर जाएँ. रिश्तों से जुड़े हालात को संभाले रखने के लिए यह आसान सा उपाय
आपकी मदद जरूर करेगा और आपकी ज़िन्दगी की सही दिशा बनती चली जाएगी.
तुला (Libra) – कामकाज के
प्रति आपका रुझान अच्छा है और आपकी अपनी मेहनत से आपकी तकदीर खुलती चली जा रही है.
परेशानी यह है की अच्छी-भली स्तिथि में भी आप कभी-कभी बहुत ज्यादा भावुक हो जाते
हैं और घबरा जाते हैं. अच्छी-भली स्तिथि में अगर आप अपने आगे बढ़ते हुए कदम पीछे
हटा लेंगे तो नुकसान आपका होगा और उसका बुरा असर आपके धनलाभ की स्तिथि पर भी
पड़ेगा.
क्या करें – ज़िन्दगी का
सुख किस रूप से बनता है आपको इस बात का पूरा आभास है. अपनी मेहनत से आप हर तरह का
लाभ कमायें और अपनों की जरूरतों को पूरा करते हुए ज़िन्दगी की खुशियाँ बनाये रखें,
इस तरह के प्रयास बनाये रखने से आपकी खुशियाँ बनी रहेंगी ऐसा ही कहते हैं आपके
तारे.
क्या न करें – सिर्फ काम का
ही न सोचते चले जाएँ अपने पैसे की स्तिथि पर भी एक नजर रख लें ताकि आपके बढ़ते हुए
खर्चे बेकाबू न हो जाएँ पर यह सबकुछ आपके बढ़ते हुए भरोसे की वजह से होगा इसलिए
अपना भरोसा भी इतना न बढ़ाएं की अनजाने में आपका नुकसान होता चला जाए.
वृश्चिक (Scorpio) – हालात हर तरह
से मददगार हैं क्योंकि आप जागरूक भी हैं और सूझबूझ से भी अपने कदम आगे बढ़ा रहे
हैं. यही कारण है की आपकी मेहनत भी उभर रही है और आपकी उपलब्धियों का दौर भी शुरू
हो चुका है.
क्या करें – सही रास्ता
अपनाने के लिए सही सोच भी बनानी पडती है. ऐसे में लोगों की नाराजगियों से बचकर
निकल जाना बहुत जरूरी होता है. आपको भी कुछ ऐसे ही प्रयत्न करने पड़ेंगे जो लोगों
से तालमेल बनाये रखने में आपकी मदद करे.
क्या न करें – सिर्फ तकदीर
को आजमाने का न सोचते चले जाएँ. तकदीर क्यों और कैसे आप पर मेहरबान होगी इस बात को
लेकर किसी चमत्कार की उम्मीद न लगाएँ. अगर किसी चीज़ को लेकर देरी हो रही है तो हो
जाने दें क्योंकि ज़ल्दबाज़ी में अपना नुकसान कर लेना ठीक नहीं होगा.
धनु (Sagittarius) – बहुत ज्यादा
सोचने से मन परेशान ही होता है इसलिए अपने अंदर बहुत सारी व्यवहारिकता लानी होगी.
हर चीज़ को भलीभांति समझें, उसकी कमियों और अच्छाइयों का आंकलन करें ताकि आपके कदम
गलत दिशा में न पड़ते चले जाएँ.
क्या करें – किसी भी
व्यक्ति की ताकत का आभास उसकी मज़बूत शख्सियत पर निर्भर करता है इसलिए अपनी आवाज़ को
ऊंची करने से बचना होगा क्योंकि ऐसा करना कमजोरी की निशानी है जिसके चलते आपका ही
नुकसान हो जाए.
क्या न करें – ऐसा न सोचते
चले जाएँ की आपने क्या खोया और क्या पाया, बल्कि यह सोचें की आपने अपने कर्तव्य को
किस रूप से और कैसे निभाया. अपनी कमियों की वजह से अपने मन को दुखी करते चले जाना
कभी भी ठीक नहीं होता.
मकर (Capricorn) – आप चाह रहे
हैं की आप लोगों की मदद करे. ऐसे में लोगों की मदद भी आपके प्रति बनी हुई है. यह
ओर बात है की आप अपने हालात से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. इस विचार को भी बदल लेने
की जरूरत है.
क्या करें – खुद पर भरोसा
तो भरपूर है पर कभी-कभी ज्यादा भरोसे की वजह से भी गलत फैसले हो जाते हैं. आपको
ऐसा लग रहा है की कोई आपका गलत फायदा उठाना चाह रहा है पर ऐसा जरूरी नहीं है की
कोई आपका नुकसान कर पाए फिर भी अपने लिए बचाव का माहोल बनाये रखना बहुत जरूरी है.
क्या न करें – लोगों की मदद
जरूर करें पर लोगों के प्रति जरूरत से ज्यादा उदारता न दिखाएँ. यह समय ही कुछ ऐसा
है जिसमे अपनी गलतियों की वजह से आपका नुकसान हो सकता है, इसलिए जानबूझकर अपने लिए
नुकसान की स्तिथि बनाते चले जाना भी ठीक नहीं होगा.
कुम्भ (Aquarius) – आप चाह रहे
हैं की पढ़-लिखकर और मेहनत करके अपने भविष्य को बना लिया जाए और ऐसे विचार बनाकर आप
अपने लिए सिर्फ तनाव ही एकत्रित कर रहे हैं. अभी आपको बहुत लम्बा रास्ता तय करना
है और बहुत कुछ पाने के लिए बहुत कुछ करना भी है, इस प्रेरणा जो जगाये रखना बहुत
जरूरी है.
क्या करें – किसी भी तरह
की सफलता पाने के लिए shortcut अपनाने से बचना होगा. गलती तब होती है जब इंसान
अपने असमंजस को बढ़ा लेता है इसलिए आपको भी अपनी परिस्थितियों का सही आंकलन करने की
जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – कामकाज के
क्षेत्र में किसी भी तरह के झगड़े में बिलकुल न पड़ें. किसी बड़ी इच्छा को अंजाम देने
के प्रयास में आप किसी भी तरह के गलत फैसले भी न करते चले जाएँ, क्योंकि उन फैसलों
का असर आपकी आर्थिक स्तिथि पर भी पड़ सकता है और इस समय यही ठीक नहीं है.
मीन (Pisces) – रिश्तों की
गर्माहट बनी हुई है और हर तरह से हालात आपके लिए मददगार हैं. ऐसे में आपकी
लापरवाही नजर आ रही है. आपकी कोशिशें सही होने के बावजूद वो सही दिशा में नहीं लगी
हुई हैं इसलिए समय की बर्बादी होती चली जा रही है.
क्या करें – अपने पैसे की
स्तिथि को संभाले रखना बहुत जरूरी होगा. किसी भी चीज़ को अंजाम देने के लिए बहुत
ज्यादा उत्तेजना बनाने से भी बचना होगा क्योंकि जरूरत से ज्यादा कोई भी चीज़ खराब
ही होती है.
क्या न करें – अपने मन में
किसी भी तरह का असंतोष बिठाकर आप किसी प्यार के रिश्ते को बढ़ावा न दें. अपनी
इच्छाओं को बढ़ा लेना अच्छी बात है पर अपनी इच्छाओं को इतना न बढ़ाएं की उसका बुरा
असर आपके कामकाज की स्तिथि पर पड़े.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.