Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Tuesday, June 30, 2015

Wednesday 1st July 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
कुछ नुक्सान की या खर्चों की चिन्ता मन में हो सकती है, लेकिन आपको भरोसा है के आपके अपने आपके साथ हैं ओर कोई कमी की बात नहीं है. इसी वजह से बहुत कुछ जैसे काबू में है.
क्या करें – अपनों से बात करें ओर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें, बहुत सी अच्छाई है लेकिन किसी भी तरह के बदलाव में चिन्ता हो सकती है जिसे निकालना होगा, बहुत कुछ आपके मन का बनाया हुआ है.
क्या न करें – कामकाज से जुडी परेशानियों को नज़रअंदाज़ न करें, अगर दबाव है तो उन्हें संभालना भी है ओर उन्हें दूर भी करना है. अपनी मेहनत को कम न समझे उसी से लाभ होगा.

वृषभ 
आपके मित्र मददगार हैं ओर आप उनसे जुड़ भी रहे हैं, लेकिन आपको ऐसा लगता है की वो अपना स्वार्थ पूरा कर रहे हैं, इस वजह से आप उनसे खुश नहीं हैं, लेकिन रिश्तों को संभालना भी है साथ ही साथ.
क्या करें – अपनी अच्छाई को बनाये रखें क्यूंकि अपनी ओर से न कोई ऐसी बात कहें ओर न लिखें जिससे बात बिगड़े. वैसे भी परेशानियों को ओर तनाव को दूर करने का यही एक तरीका है इस समय में.
क्या न करें – घर परिवार में कोई ऐसी बात न कहें जिससे किसी का दिल दुखे, पैसे की स्तिथि में कोई गिरावट न आने दें ओर अपना कहीं नुक्सान न करें. मन को बहुत ज्यादा बोझिल करने से परेशानी होगी.

मिथुन
लोगों से जुड़ कर अपने कामकाज को ओर बेहतर किया जा सकता है, लेकिन मन में जो अविश्वास बन रहा है उसे दूर करना होगा ताकि काम से पूरा लाभ आपको मिल सके.
क्या करें – अगर आपके आसपास के लोग आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं तो इस बात को कुछ हद तक कबूल कर लीजिये, आप दुखी होंगे तो फासले बढ़ जायेंगे ओर यही बात आपको इस समय संभालनी है. अपनी ओर से थोड़ी विनम्रता बनानी होगी.
क्या न करें – अपने प्रयास ओर अपनी सोच को बिगड़ने न दें, सिर्फ पैसे के बारे में सोचना या अपने मित्रों से जुड़े रहना ही ज़िन्दगी में काफी नहीं है. घर परिवार में अपने प्रियजनों को ignore न करें.

कर्क
हालात मददगार है ओर कोई बड़ी चिन्ता की बात नहीं है, लेकिन आपने अपने मन में कुछ ज्यादा ही दबाव बना रखे हैं जिसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है.
क्या करें – इस समय की अच्छाई को समझें, बहुत कुछ आपके हित में है ओर आपके लिए मददगार है, थोडा सा भरोसा रखेंगे तो तकदीर आपका पूरा साथ दे रही है.
क्या न करें – अपने मन में किसी भी तरह की शंका न पैदा करें, अपने पैसे को या अपने प्रदर्शन को भी दिशाहीन न बनने दें, लोग आपसे अगर नहीं जुड़ रहे तो उन कारणों को भी नज़रअंदाज़ न करें.

सिंह
रिश्तों को संभालना कठिन है क्यूंकि आप भरोसा ही नहीं कर पा रहे, वैसे भी आपका रुझान कुछ ऐसा भी है की आप लापरवाह होते चले जा रहे हैं.
क्या करें – सिर्फ मन में इच्छा रखने से कुछ होगा नहीं, उस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने होंगे ताकि रिश्तों को संभाला जा सके, दुखी रहने से समस्या का समाधान नहीं होगा.
क्या न करें – सिर्फ पैसे को प्राथमिकता देना ही ठीक नहीं होगा, ऐसा न करें के आप रिश्तों के प्रति लापरवाह हो जाएँ ओर रिश्ते ओर बिगड़ जाएँ, क्यूंकि ज़िन्दगी की अच्छाई अपनों से जुड़ के ही बन पाएगी.

कन्या
आप अगर अपनों पर भरोसा नहीं करेंगे तो घर परिवार में वो सुकून नहीं मिल पायेगा जो इस समय मिल सकता है. हर तरह का लाभ सुनिश्चित है इसलिए कोशिश करनी होगी की लोगों से जुड़े ओर लोगों को भी खुश रखें.
क्या करें – किसी ज़मीन ज्यादाद से लाभ की संभावना है ओर साथ ही साथ किसी निवेश की इच्छा भी है मन में. आप यह सब सोच सकते हैं ताकि यह लाभ सुनिश्चित हो सके. आप अच्छा सोचना शुरू करेंगे तो यह सारी संभावनाएं उभर के आ जाएँगी.
क्या न करें – कामकाज से या कैरियर से जुड़ा कोई खतरा मोल न लें, नुक्सान हो सकता है इसलिए कोई ऐसी गलती न करें जो आगे चलकर महंगी पड़े.

तुला
आप सेहत का ख़याल नहीं रख रहे इसी वजह से लोगों से आपके विचार भी नहीं मिल रहे, आप अपनी ही सोच में अपना ही रास्ता बनाना चाह रहे हैं जो ठीक नहीं है.
क्या करें – कामकाज की स्तिथि ठीक ठाक हो सकती है लेकिन दबाव ओर परेशानियाँ साथ साथ चल सकती हैं, इन्हें ही संभालना है अपनी सूझबूझ से ताकि कोई ऐसी बात न हो जिससे आपका मन भटके. कई बार बात कर लेने से रास्ता भी निकल आता है.
क्या न करें – पैसे को खतरे में बिलकुल न डालें क्यूंकि यह रिस्क लेना का समय नहीं है. कोई भी ऐसी बात जो गलत हो सकती है वो गलत हो जायेगी ओर आपको परेशानी में डाल देगी. इस वजह से आपको कोई पैसा उधार भी नहीं लेना है क्यूंकि वो भी बर्बाद हो सकता है.

वृश्चिक
रिश्तों के प्रति अविश्वास बहुत है मन में ओर अगर कोई आपके सामने आपका दिल भी खोल दे तो आप उस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन हालात आपको हर तरह से मदद करना चाह रहे हैं, आपको थोडा सा आशावादी बनना ही पड़ेगा.
क्या करें – पैसे को लेकर परिस्थितियां मददगार हैं लेकिन खर्चे बढ़े हुए है, कुछ हद तक आपके अपने आपको समझ नहीं पा रहे हैं इस वजह से भी पैसे को लेकर विचारों का मतभेद हो सकता है, इसे सँभालने की जरूरत है.
क्या न करें – कामकाज की स्तिथि में कोई गलती न करें, आप बहुत ज्यादा अड़ियल बनेंगे तो नुक्सान आपका ही होगा इसलिए थोडा सा अपना ये व्यवहार बदलने की जरूरत है.

धनु
घर परिवार में दिक्कतें बढ़ सकती हैं क्यूंकि आप कुछ परेशान से लग रहे है, यह समय वैसे भी कुछ ऐसा है की आप अपनी ओर से गलती भी कर रहे हैं. अपनों से किसी भी तरह का वैचारिक मतभेद इस समय ठीक नहीं है.
क्या करें – विनम्र बनना होगा ओर दूसरों की बात को सुनना होगा, तभी जाकर छुटपुट  बातों को बचाने में मदद मिलेगी. अपनी मानसिकता को बहुत शान्त रख के ही आपको आगे बढना होगा.
क्या न करें – नुक्सान का समय है इसलिए नुक्सान हो सकता है ओर खासकर अगर आप कोई बड़ा रिस्क लेना चाह रहे हैं तो वो नुक्सान बढ़ भी सकता है, ऐसा कुछ भी न करें जो आपकी परेशानियों को बढ़ा दे.

मकर
आपको अपनी क़ाबलियत पर थोडा सा भरोसा करना ही होगा, मन अगर भटकेगा तो उससे आपकी अपनी सोच में कमी आ सकती है, यही वजह है की कामकाज के प्रति अपनी इन्वोल्व्मेंट को बढाने की जरूरत है.
क्या करें – जो भी alternatives है आपके सामने उन्हें ध्यान से सोचें, क्यूंकि वो संभावनाएं तो है लेकिन उसका असर बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है इसलिए हो सकता है की आपको सही सलाह भी इस समय न मिल पाए. खुद अपने विचार पक्के करने होंगे.
क्या न करें – पैसे को खतरे में डालना ठीक नहीं होगा. काम को बिना सोचे समझे फैलाना भी ठीक नहीं होगा इसलिए इस समय अपने मन को इतना न भटकने दें के कोई बड़ी परेशानी आ जाए.

कुम्भ
पैसे की स्तिथि अच्छी लग सकती है लेकिन अब आपको यह भी समझ में आ रहा की वो इतनी अच्छी नहीं है. आपकी commitments सामने खड़ी हैं ओर आपकी देनदारी कुछ ऐसी है जिसे आपको पूरा करना ही होगा, इसलिए आपकी बचत प्रयाप्त नहीं है.
क्या करें – plan कर के चलें ओर ऐसी मदद लें जो महंगी न पड़े, अगर उधार भी लेना चाह रहे है तो ऐसा उधार लें जिसमे ब्याज की देनदारी बढे नहीं.
क्या न करें – रिश्तों को नज़रअंदाज़ करना ठीक नहीं होगा, वो एक प्राथमिकता का क्षेत्र है आपके सामने जिस ओर ध्यान देना ही होगा क्यूंकि आपकी खुशियाँ बनेंगी ओर किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

मीन
अपने अन्दर की अच्छाई को परखने की कोशिश करें, इस अच्छाई का पूरा फायदा भी उठायें क्यूंकि व्यर्थ में मन को भटकाने से कुछ हासिल होगा नहीं.
क्या करें – कामकाज में प्रदर्शन ओर आपकी मेहनत आपको बड़ा लाभ दे सकती है, इसी वजह से यह समय बहुत सुंदर बनता हुआ नज़र आ रहा है जो आपको बड़ी उप्लाभ्धियों तक ले जा सकता है.

क्या न करें – घर परिवार के मामलों में भाग्य को अजमाने की कोशिश न करें, निजी जीवन की परिस्थितियों को बिगड़ने दें. ऐसा न सोचें की पैसे से सब कुछ संभाल लिया जायेगा, कम से कम रिश्तों को संभालना तो कठिन हो ही सकता है इसलिए रिश्तों को ले कर कोइ गलती बिलकुल न करें.

Monday, June 29, 2015

Tuesday 30th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
क्यूंकि परेशानी है इसलिए आपको अपने विचार बहुत विनम्रता से व्यक्त करने होंगे, तभी जाकर आप उन परेशानियों से दूर हट पाएंगे. खासकर घर परिवार में यह अपनी अच्छाई लोगों के प्रति बनाये रखनी होगी.
क्या करें – आपकी चिन्ता कुछ ऐसी अडचनों की वजह से है जो आपने खुद बना रखी हैं, आपकी क़ाबलियत के बावजूद आप उस अच्छाई को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से यह कमी है, इसी ओर थोडा सा ध्यान देना होगा ओर थोड़ी सी शांति भी रखनी होगी. कामकाज से जुड़े दबाव जो हैं उन्हें भी सच्चाई के रूप में कबूल कर लें.
क्या न करें – अपने असंतोष की वजह से आप कहीं बहस में बिलकुल न पड़ें, क्यूंकि उससे पारिवारिक सुकून में भी कमी आ सकती है ओर ग़लतफहमी भी पैदा हो सकती है, इसलिए अपने असंतोष को बिलकुल न बनने दें.

वृषभ 
जीवन में सुख ओर सुकून को पाने के लिए सुंदर समय है लेकिन आप फिर भी खुश नहीं है. जो भी विकल्प आपके सामने उभर के आ रहे हैं आप उनके लिए भी थोडा सा चिन्तित लग रहे हैं. अपनी क़ाबलियत को समझें, यह समय हर रूप से मददगार है.
क्या करें – जो भी फैसले आप करना चाह रहे हैं उसमे आपके घर परिवार की ओर निजी जीवन की प्राथमिकता नज़र आती है, इसी वजह से आपको अपनों से यह बात करनी होगी ओर विचार विमर्श करना होगा, तभी जाकर अपने फैसले करें जो आपके हित में ही रहेंगे.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते में असंतोष जाहिर करने से गलती हो जायेगी, ऐसा बिलकुल न करें. वैसे भी यह समय रिश्तों में तकरार ही दिखा रहा है जिसकी वजह से आपकी परेशानियाँ बढ़ी हुई हैं. इस समय ऐसा कुछ न करें जिससे बात बिगड़ जाए.

मिथुन
क्यूंकि आपके विचार लोगों से नहीं मिल रहे इसलिए आपकी लोगों से दूरियां बढती चली जा रही हैं, यही कारण है की आपकी अच्छी कही हुई बात भी लोगों को समझ नहीं आ रही हैं ओर आपकी परेशानियाँ बढ़ रही हैं. पहले कदम पर ही अपने मानसिकता को संभाल लेना होगा ओर खुद को शान्त कर लेना होगा.
क्या करें – बहुत कुछ ऐसा हो सकता है जो आपके अपने प्रयास कर सकते हैं, जो बात आप कह नहीं सकते या कह के नहीं मनवा सकते वो आपके कर्म आपको मदद कर जाएँ ओर आपके हित में वो बात बन जाए ऐसा हो सकता है, इसलिए अपनी efforts को सही रूप से लगायें.
क्या न करें – निजी जीवन में अपनी परेशानियाँ ज़ाहिर करने से आप लोगों से फासला बना लेंगे ओर यही नहीं करना है, क्यूंकि इसका दूरगामी असर आपके पैसे पर भी पड़ सकता है ओर आपकी ग़लतफ़हमियों को भी बढ़ा सकता है.

कर्क
कोई प्यार का रिश्ता कठनाई में है ओर उसका असर आपके कामकाज पर भी पड़ रहा है, आपका असंतोष आपको दुखी भी कर सकता है ओर आपसे गलत फैसले भी करवा सकता है.
क्या करें – पैसे को बचा के चलाना होगा ओर कामकाज से जुड़े फैसले भी ध्यान से करने होंगे. अगर आप कोई कारोबार करना चाह रहे हैं तो यह समय उसके लिए ठीक नहीं है. अपनी क़ाबलियत के अनुरूप ही अपने कदम आपको उठाने होंगे.
क्या न करें – अपनी क्षमताओं पर प्रशनचिन्ह बिलकुल न लगायें, अगर आप ऐसा करेंगे तो वो भी नहीं कर पाएंगे जो आप कर सकते हैं, इसी वजह से शायद लोग आपसे इतने ज्यादा खुश नहीं है ओर इसी बात को सँभालने की जरूरत है.

सिंह
कामकाज के प्रति आपका रुझान सुंदर है लेकिन आप बड़े कदम उठाना चाह रहे है, इसी वजह से कोई ऐसी इवेस्टमेंट भी करना चाह रहे हैं जो आपके खर्चों को भी बढ़ा सकती है. लेकिन इस सारे प्रयास में उम्मीदें ज्यादा है ओर आपकी मेहनत कम नज़र आ रही है.
क्या करें – जहाँ तक धन लाभ का सवाल है वो तो सुनिश्चित है क्यूंकि आपको अपनों की मदद मिल जायेगी, लेकिन जल्दबाजी में ऐसा कोई बड़ा कदम बिलकुल न उठायें जिसके पीछे कई सारी परेशानियाँ छुपी हुई हो, इसलिए अपने दिल की आवाज़ भी सुन लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो रही.
क्या न करें – ऐसा न सोचें के आपकी बचत प्रयाप्त है जो आपकी हर तरह की जरूरत को पूरा कर देगी, खासकर किसी तरह की इन्वेस्टमेंट की जरूरतें बहुत बड़ी हो सकती हैं जिस ओर आपको ध्यान देना होगा, इस वजह से अपनी चादर से ज्यादा पैर न पसारें.

कन्या
प्रेरणा भरा समय है क्यूंकि आपके अन्दर ज्ञान ओर क्षमताएं है लेकिन कमी इस वजह से है क्यूंकि आपकी satisfaction उतनी नही बनी हुई ओर यही वजह है की आप बहुत कुछ भाग्य भरोसे ही चलाना चाह रहे है.
क्या करें – परेशानियों के बावजूद अपने काम की ओर ध्यान देना होगा, जो भी काम से जुड़े दबाव हैं उन्हें भी संभालना होगा लेकिन इन सारी बातों को समझ के ही आपको अपने कदम उठाने होंगे ताकि कोई ऐसी बात न हो जाए जो आप संभाल न पायें, इसलिए किसी बड़े फैसले में थोडा सा इंतज़ार कर लेना ज़रूरी है.
क्या न करें – अगर कोई घबराहट है तो उसके पीछे कई वाजिब कारण हो सकते हैं जिस ओर आपको ध्यान देना होगा. यह सोच कर चलना कि सब कुछ तकदीर से ठीक हो जायेगा ऐसा न करें क्यूंकि ऐसे में ही गलती हो सकती है ओर इस समय आपको कोई गलती नहीं करनी है.

तुला
परेशानियों का समय है ओर अचानक उभरती हुई दिक्कतें आपका असंतोष बढ़ा सकती हैं, यही कारण है के काम की ओर ध्यान दें ओर बाकी सारी बातों को इस समय भुला दें. खर्चों को बहुत संभाल के ही चलाना होगा.
क्या करें – धन की स्तिथि से आप वैसे ही उतना ज्यादा संतुष्ट नहीं है जितना की होना चाहिये, लेकिन आमदनी का योग अच्छा है ओर उसी से आपकी जरूरतें पूरी होती चली जाएँगी यह ओर बात है. लेकिन यह जरूरतें आपके नुक्सान की भरपाई नही कर सकती इसलिए नुक्सान से तो बचना ही होगा.
क्या न करें – आपके मन की घबराहट ओर चिन्ताएं आपसे गलती करवा सकती हैं ओर वो ही गलती नहीं करनी. अपने फैसलों को करते हुए आपको थोडा सा शांत रहते हुए ही आगे बढ़ना है उत्तेजित होकर अपनी परेशानी नहीं बढ़ानी.

वृश्चिक
घर परिवार में सुख ओर सुकून का माहोल है ओर आपकी मेहनत भी नज़र आ रही है, लेकिन तकदीर उतना साथ नहीं दे रही जितना की आप चाह रहे हैं ओर फिर भी आपकी ओर से कोई कमी नहीं है. यही कारण है की आपको थोडा धैर्य रखना होगा.
क्या करें – खुद agressive हो कर कोई गलती करने से आप लोगों को नाराज़ कर लेंगे. इसलिए काम के दबाव को समझें ओर अपने आप को भी सँभालने की कोशिश करें जिसमे आपकी मेहनत शामिल हो.
क्या न करें – पैसा ही आधार नहीं हो सकता आपके फैसलों का इसलिए कोई ऐसी गलती न करें. खासकर लोगों से किसी भी तरह से पेश आते हुए पैसे की परेशानी न दर्शायें क्यूंकि उससे आपकी छवि बिगड़ सकती है, ऐसा बिलकुल ना करें.

धनु
आपकी मानसिक परेशानियाँ इस समय की स्तिथि पर असर डाल सकती है, इसका असर आपके बोलचाल पर भी ओर आपके पैसे की स्तिथि पर भी पड़ सकता है इसलिए अपने नुक्सान को सामने रख के ही कोई फैसला करना होगा.
क्या करें – जितना हो सके उतना आपको अपनों से जुड़ना होगा, इसके दो फायदे होंगे – एक तो मतभेद दूर हो जायेगा ओर दूसरा इसी से आप अपने काम की स्तिथि को बेहतर कर पाएंगे ओर ऐसा करते हुए अपने रिश्तों में भी मधुरता बन जाएगी.
क्या न करें – बहुत सारी अच्छी बातें है आप इस समय कर सकते हैं लेकिन ऐसा करते हुए अपना कोई नुक्सान न करें. नुक्सान इस वजह से भी है क्यूंकि आपका असंतोष ज़ाहिर हो रहा है, इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है ओर काम में मतभेद भी हो सकते हैं इसीलिए आपको उस असंतोष को बढ़ने नहीं देना है.

मकर
जो भी परेशानियाँ रही हैं उन्हें आप सँभालते हुए रिश्तों को बेहतर करना होगा आपको. चाहे कितनी भी दिक्कतें क्यूँ न आयें यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस ओर आपको प्राथमिकता देनी होगी क्यूंकि आपका सुख ओर सुकून इसी बात पर निर्भर करता है.
क्या करें – पैसे से जुड़े दबाव कितने भी हो तो भी पैसे की प्लानिंग कर लें, अगर पैसे को लेकर आपने कोई वादा किया है तो उसे भी निभा लें, ऐसा करते हुए आप अपनी अडचनो को संभाल पाएंगे.
क्या न करें – हालात आपके लिए मददगार हैं लेकिन आप इस बात को लेकर संतुष्ट नहीं है, क्यूंकि आपने अपनी सोच की प्राथमिकता सिर्फ पैसे से जुडी हुई बना रखी है जो की ठीक नहीं है. इस समय पैसे से ज्यादा रिश्तों की ओर ध्यान देना है इसमें कोई गलती न करें.

कुम्भ
किसी तरह के बदलाव से फायदा हो सकता है लेकिन आप उस रास्ते पर चलने के लिए तैयार नहीं है. मन कुछ घबराया हुआ है इसीलिए वो कदम नहीं उठा पा रहे हैं. सोच समझ लें ओर सम्भव हो तो सलाह ले लें.
क्या करें – यह समय आपकी छवि को बेहतर कर सकता है ओर आपके प्रदर्शन को संवार सकता है, इसी वजह से कामकाज में वो अच्छाई लाई जा सकती है जो अपनों से मिलकर बनती है. अपने पार्टनर पर भरोसा करके आपको यह सब करना पड़ेगा.
क्या न करें – ज़िन्दगी की छुटपुट रोज़मर्रा की बातों को इतना तूल न दें की वो आपकी परेशानी का सबब बन जाए, चाहे कामकाज की बात हो या निजी जीवन की इन छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ना होगा.

मीन
इस समय की अच्छाई भरपूर है ओर तकदीर साथ है, लेकिन अगर आपको लोगों की आलोचना मिल रही है तो उसके पीछे भी कोई वाजिब कारण हो सकता है.
क्या करें – अपने प्रदर्शन को ओर अपनी मेहनत को थोडा सा ओर सुधारने की जरूरत है, क्यूंकि आपकी लापरवाही ओर आपका आलस इस समय आपसे वो मेहनत नहीं करवा पा रहा जो चाहिये इसीलिए आप बहुत ज्यादा इस भरोसे से चल रहे हैं की सब कुछ ठीक हो जायेगा.

क्या न करें – लोगों को शक की निगाह से न देखें क्यूंकि वो ही लोग आपको प्रेरणा दे सकते हैं जीवन में, इसी से आपकी अच्छाई भी उभरेगी ओर आपकी उपलब्धियां भी इसलिए अपने मन में किसी भी तरह अविश्वास को पनपने न दें.

Sunday, June 28, 2015

Monday 29th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
कामकाज के दबाव के कारण आप कुछ तनाव में हो सकते हैं, इसी वजह से पैसों से जुडी गलतियाँ भी हो सकती है जिनसे बचना होगा. पर सबसे बड़ी बात खुद को शांत रखें ओर तनाव को हटा दें.
क्या करें – अडचने हैं लेकिन उन अडचनों को संभालना है, वो आपकी मेहनत से संभव हो पायेगा ओर आपकी क़ाबलियत भरपूर है, उस क़ाबलियत को इस्तेमाल कीजिये ओर आप देखेंगे की सब कुछ ठीक है.
क्या न करें - घर परिवार के सुकून को कम न समझे वो आपको बहुत सी खुशियाँ दे सकता है, लेकिन खुशियों के चलते आप अपने काम को भी नज़रअंदाज़ न करें ओर उसका असर अपने घर परिवार की खुशियों पर भी न आने दें.

वृषभ 
सुंदर समय है अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए ओर कामकाज में सफलता पाने के लिए, सिर्फ आपको अपनी उपलब्धियों से सुकून प्राप्त करना होगा ओर आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी. मन की घबराहट कहीं पहुंचाती नहीं है इसलिए उस अच्छाई की तरफ देखिये जो आपके लिए बनी हुई है.
क्या करें – थोड़ी से मेहनत कर लें ओर खुद को साबित कर लें, यह अच्छा समय है परेशानियों के बावजूद आगे बढ़ने का ओर आपकी मेहनत ही रंग लाएगी, इसलिए इस अच्छाई को बनायें ओर एक प्रतियोगिता की भावना रखिये जीवन में आगे बढ़ने के लिए.
क्या न करें – अपने घर परिवार की खुशियों को कम न होने दें ओर अपना नुक्सान भी न करें, अगर रिश्तों में दूरियां बढ़ जायेंगी तो यह भी एक तरह का नुक्सान है जिससे बचने की जरूरत है. जो भी विकल्प सामने हो उसे सिर्फ पैसे के लाभ की वजह से न देखें.

मिथुन
मिलाजुला समय हो सकता है क्यूंकि परेशानियाँ ज्यादा हैं, आपकी चिन्ताएं भी इस बात को ले के हैं कि आप अपने पैसे को खतरे में डालते चले जा रहे हैं, यही ठीक नहीं है. जीवन में अपनी इन्वोल्व्मेंट को एक दिशा देने की जरूरत है.
क्या करें – लाभ तो आ जायेगा ओर आपकी मेहनत भी बनी रहेगी, लेकिन मन की व्यथा के कारण लोगों से उलझ जाना भी ठीक नहीं है, इसलिए थोडा अपने मन में शान्ति रखनी होगी जो बहुत जरूरी है.
क्या न करें – लोगों से फासले न बढ़ाएं, वैसे ही आप उन लोगों से दूर हटते चले गए हैं जो आपके करीब थे. इसी वजह से रिश्तों में दरार है, इस दरार को ओर न बढ़ने दें.

कर्क
परेशानियों के बावजूद आप रिश्तों को सँभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपकी मानसिकता कुछ ऐसी बनी हुई है के यह संभव नहीं हो पायेगा क्यूंकि आप बहुत ज्यादा चिन्तित है ओर अपनी चिन्ताओं को अपने ऊपर हावी कर रहे हैं. इसी वजह से आपके कामकाज के प्रदर्शन में भी कमी आ सकती है.
क्या करें – थोडा सा motivated रहें के अपना नुक्सान नहीं करना है, बदलाव से लाभ मिल सकता है लेकिन उस लाभ का क्या फायदा जो अपनों से दूर कर दे, इसलिए आपको रिश्तों की ओर भी थोडा ध्यान देना होगा.
क्या न करें – सिर्फ धन लाभ को ही अपना लक्ष्य न बना लें, यह समय कुछ अजीब है के आपकी प्राथमिकतायें बिगड़ रही हैं. सिर्फ रिश्तों की तरफ चिन्ता करने से कुछ होगा नहीं, अपनी ओर से सकारात्मक प्रयास करने होंगे.

सिंह
घर परिवार की ओर आपका रुझान अच्छा है लेकिन आप उतने संतुष्ट नहीं है जितने की होने चाहिये, इसी वजह से कुछ परेशानियाँ पारिवारिक जीवन में बनी हुई हैं जिन्हें सँभालने की जरूरत है.
क्या करें – अगर आप खुश न भी हो तो भी अपनों को समझने की कोशिश करें, उसी से रास्ता निकलेगा, उसी से समाधान निकलेगा. कुल मिलाकर लाभ का सुंदर योग है ओर कोई कमी नहीं है जीवन में इस अच्छाई को साथ ही साथ बनाये रखना होगा.
क्या न करें – कोई बदलाव बिलकुल न करें क्यूंकि उससे मनवांछित फल मिलेगा नहीं, यही कारण है कि य्थास्तिथि बनाये रखने से ही लाभ होगा. अपनी मेहनत को बिखरने न दें क्यूंकि आप बहुत ज्यादा सोच के दिशाहीन बनते चले जा रहे हैं, यही ठीक नहीं है.

कन्या
मेहनत करने का समय है ओर आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी, थोडा सा आशावादी हो जाईये ओर ज़िन्दगी को एक नए नज़रिये से देखिये ओर आप देखेंगे कि बहुत कुछ आप जीवन में हासिल कर सकते हैं. इसी अच्छाई को बनाये रखें ओर काम के दबाव को भी एक सच्चाई के रूप में कबूल कर लें.
क्या करें – थोड़े से पॉजिटिव परफॉरमेंस की जरूरत है ओर आपके लिए बहुत सारी अच्छाई बन जाएगी, लेकिन ये ओर बात है कि कामकाज को ले कर बहुत सारे दबाव बने रहेंगे जिस वजह से आप कुछ stress में भी रह सकते है, लेकिन काम के दबाव को हमेशा अच्छा समझना चाहिये क्यूंकि आप जीवन में इसी से स्थिरता पा सकते हैं.
क्या न करें – पैसे की स्तिथि को लापरवाही से न चलायें, ये ओर बात है कि बहुत बड़ी कृपा है जो आपकी आर्थिक स्तिथि को बेहतर कर रही है लेकिन उस वजह से आप अपने कामकाज में किसी तरह का रिस्क पैदा कर दें यह बिलकुल ठीक नहीं है क्यूंकी इससे आपको नुक्सान हो सकता है.

तुला
बहुत अच्छा समय है अगर आप इस समय की अच्छाई को प्राप्त कर सकें, हर तरह से आपके लिए लाभ सुनिश्चित है ओर इस अच्छाई को बनाये रखना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिये.
क्या करें – थोडा सा शांत रह कर अपने आसपास की अच्छाई को देखें ओर परखें, तभी जीवन में सुख ओर सुकून मिलता है क्यूंकि अगर आप अच्छाई को पहचान ही नहीं पायेंगे तो उससे सुख क्या प्राप्त करेंगे, इस वजह से अपनों से जो आपको मदद मिल रही है उसकी अच्छाई को भी आपको समझना होगा.
क्या न करें – कामकाज में कुछ छुपी हुई अडचने हो सकती है जिस ओर आप ध्यान नहीं दे रहे है, आप सिर्फ यह सोच रहे है के आपकी अपनी इन्वोल्व्मेंट सब कुछ संभाल लेगी, लेकिन सच्चाई यह भी है कि कुछ मतभेद ऐसे हैं जो आपके लिए बेकाबू हो रहे हैं, उस ओर भी ध्यान देना होगा, इस बात को नजरअंदाज़ न करें.

वृश्चिक
भाग्य उतना साथ नहीं दे रहा जितनी की आपकी मेहनत आपका साथ दे रही है, यही कारण है की ज़िन्दगी में आगे बढ़ के सोचना है ओर आगे बढ़ के देखना है. बहुत कुछ अच्छा आप कर सकते हैं ओर हालात मददगार हैं.
क्या करें – बहुत ज्यादा भावुक न बनें क्यूंकि उससे कुछ लाभ होगा नहीं, बल्की खुद अपनी स्तिथि को संभाल लें ताकि आपकी ओर से कोई गलती न हो, अगर लोग आपसे खुश नहीं है तो उनसे भी आपको तालमेल बढ़ाना होगा, उनकी तरह से सोचना होगा.
क्या न करें – रिश्तों में लापरवाही बिलकुल न करें, वो छोटी-छोटी बातें जो आप अपनों के लिए कर सकते हैं उसी से खुशियाँ बनेंगी, इस बात को बिलकुल न भुलाएँ क्यूंकि आपकी ज़िन्दगी का दारोमदार अपनों से जुड़ के ही सुनिश्चित होगा.

धनु
यात्रा या बदलाव की परिस्थितियां हैं आपके मन में लेकिन आप कुछ चिन्तिंत भी हैं ओर कुछ असंतोष भी है मन में, इसी कारण आपको बहुत कुछ भुला कर अपनी ज़िम्मेवारियों की ओर देखना होगा, ओर सच्चाई यह भी है की आपको अपनों के लिए भी बहुत कुछ करना है.
क्या करें – आपके प्रियजन, आपके चाहने वाले ओर आपकी अच्छाई इस रूप से बनेगी के आपके अपने आपके साथ हैं ओर यही चीज़ आपको सुकून देगी इस समय की परेशानियों से आपको निकलेगी.
क्या न करें – सेहत को नज़रअंदाज़ बिलकुल न करें ओर पैसे को बर्बाद न करें, हर कदम थोडा सा संभल के लेना होगा खासकर सेहत की ओर ध्यान देने के लिए, इस वजह से घर परिवार की स्थिरता को ओर सुकून को भी कम न होने दें.

मकर
आप अच्छा सोच रहे हैं इसीलिए आपके लिए अच्छाई भी बनी हुई है, लोगों से उतना समर्थन नहीं मिलेगा जितना आप चाह रहे हैं लेकिन आपकी अपनी अच्छाई बहुत काम कर सकती है, इसी वजह से आपको आगे बढ़ना है ओर भाग्य के प्रति शुक्रगुजार भी होना हैं.
क्या करें – पैसे को आप फसा लेंगे तो परेशानी आपकी है, यह बड़ी गलती होगी इस वजह से आपको संभलना होगा. अगर लोग खुश नहीं है तो उनको भी सँभालने की जरूरत पड़ेगी क्यूंकि व्यर्थ में जिन्दगी में अपने दुश्मन खड़े कर लेना भी ठीक नहीं है.
क्या न करें – कोई रिश्ता पनप रहा है उस रिश्ते को negative नज़र से न देखें. आप बहुत ज्यादा सोचेंगे ओर बहुत extremes में सोचेंगे तो यह आपकी गलती होगी, उस अच्छाई को जीवन में सुनिश्चित कर लें जो आपके लिए इस समय बनी हुई है.

कुम्भ
काम के प्रति रुझान अच्छा है ओर थोड़ी सी regularity बना लें, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है के अपने काम के प्रति रूचि पैदा कर लें जो इस समय कम होती हुई नज़र आ रही है. अगर आप बहुत भावुक बनेंगे तो विचार ना मिलें ऐसा हो सकता है.
क्या करें – लोगों को साथ लेकर चलें ओर उनका समर्थन ले लें, इसी से आपके प्रदर्शन में बढोत्तरी होगी ओर आपकी अच्छाई उभर के आएगी, लेकिन ऐसा करते हुए लोगों को समर्थन देना भी होगा अपनी ओर से ताकि आपसी तालमेल बना रहे.
क्या न करें – घर परिवार के सुख को कम न होने दें क्यूंकि छोटी-छोटी बातों को अपनी ओर से बढ़ने न दें. हालात थाम लें ओर बहुत कुछ आपके अनुकूल बना रहेगा.

मीन
पैसे को खतरे में डालना इस समय ठीक नहीं है, आपको लगेगा के लाभ हो रहा है लेकिन कहीं न कहीं वो लाभ बिखरता भी चला जा रहा है इसीलिए यह स्तिथि कुछ बड़ा कदम उठाने के लिए ठीक नहीं है.
क्या करें – अपनों की केयर करें ओर अगर सेहत से जुडी कोई बात है तो ओर भी ज्यादा अपनों से जुड़ें. ऐसा करते हुए आप उन सभी वैचारिक मतभेद से भी बच जायेंगे जो कुछ समय से रहे हैं.

क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते की तरफ आपकी अच्छाई बहुत सुंदर है लेकिन इसे आगे बढ़ाना थोडा कठिन हो सकता है, यही वजह है की आप चिन्तित हैं के इस रिश्ते को कैसे संभाला जाए. उन कारणों को नज़रअंदाज़ न करें जो रिश्तों के प्रति अडचन बने हुए हैं, उनको समझ के ही आपको अपने फैसले करने होंगे.

Saturday, June 27, 2015

Sunday 28th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
रिश्तों की गर्माहट आपके मन में सुकून जरुर लाएगी, हाल में चलने वाले मतभेद को हटा लिया है और यही आपके लिए सुख का राज़ है, इस अच्छाई को बनाये रखना है.
क्या करें आपनो से जुड़े अपनों की मदद करें और लोगो से तालमेल बनाये, एक अच्छा समय है जो आपके जीवन में satisfaction ला सकता है, निजी जीवन के सुख और सुकून को बनाये रखना है.
क्या ना करें अपने काम काज के pressures को अपने ऊपर हावी ना होने दें, अपने पैसे को इस रूप से बर्बाद ना करे की आप उसे कही फसा लें, ऐसी कोई गलती इस समय महंगी पड़ सकती है कुछ भी ऐसा ना करें.

वृषभ
आपकी मानसिक दुविधाएं आपके रास्ते में अडचने पैदा कर सकती है, इसलिए थोडा सा शांत रह के अपने हालात को सुधारने की जरुरत है, ऐसा नो हो की आप अपनी ही धुन में कोई गलती करते चले जाए.
क्या करें हालात मददगार बने रहेंगे अगर आप अपनों को समझ सके, लेकिन किसि भी विचार विमर्श में संभालना होगा क्यूंकि ऐसा करते हुए कही आप अपनों को नाराज़ ना कर दें.
क्या ना करें सेहत एक मुद्दा हो सकता है जिस ओर आप ध्यान नही दे रहे, आपके मित्र आपसे कही दूर ना हो जाए, उनके प्रति किसी भी तरह की रुसवाई ना रखे अपने मन में.

मिथुन
लाभ का सुन्दर योग है लेकिन साथ ही साथ अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरुरत है, ये सब कुछ संभव हो पायेगा क्यूंकि आपका रुझान बहुत सकारात्मक बना हुआ है.
क्या करें थोडा सा अपनी impulsiveness पे काबू पाए और अपने खर्चों को बचाए, सब कुछ अच्छा हो तो बचाव बनाने की ओर भी जरुरत होती है इस बात को याद रख के चले, अपने ज्ञान और अपनी शमताओं को सही रूप से उजागर करे.
क्या ना करें अपने साथियों और सहयोगियों से किसी भी तरह के झगडे में ना पड़े, आपकी अच्छाई भी समझी जायेगी इसलिए सतर्क रहे, अपनी परेशनिओन के उतार चढाव को बढ़ने नही देना है आपको.

कर्क
आपकी अच्छाई इस बात पे निर्भर करेगी की आप ज़िन्दगी में कितना ताल मेल बना पाते है, आसान नही होगा इसलिए ये कहना जरुरी है, निजी जीवन में आपकी अच्छाई के बावजूद आपके लिए परेशानिया बनी रहेंगी.
क्या करें लोगो से जुड़े और उनकी बातें सुने, ऐसा करने से उनको वो अहमियत दे पायेंगे जो वो चाह रहे है.
क्या ना करेंकिसी प्यार के रिश्ते में कोई बहुत बड़ी उम्मीद ना लगाये, और इस वजह से कोई ऐसा रास्ता ना इख्तियार करे जो कही पहुचता ना हो, अपना नुक्सान कर लेना इस समय ठीक नही है.

सिंह
काम काज को लेके और आपके प्रदर्शन को लेके कुछ मध्यम सा समय है, ये समय आपसे मेहनत तो करा देगा लेकिन उतना फल नही देगा, इसलिए कोई उम्मीद लगाना ठीक नही है.
क्या करें अपनी involvement को थोडा सा और बढ़ाना होगा, आपके अन्दर वो capability है लेकिन आप बहुत ज्यादा ही ऐसा सोच रहे है जो वाजिब नही है, थोडा सा व्यावारिक नजरिया बनाने की जरुरत है.
क्या ना करेंनिजी जीवन की परिस्थितियों से जुडी परेशानिया भी है साथ के साथ, अपनों से सिर्फ लाभ की उम्मीद ना लगाये, अपनों के प्रति जो जिम्मेदारियां है उन्हें भी निभा लें.

कन्या
आपका रुझान जीवन के प्रति बहुत संतोष जनक बना हुआ है, एक अच्छाई अपने लिए आस पास बना ली है जो आपको हर तरह का सुकून दे सके, रिश्तों में भी और आर्थिक स्थिति में भी यही अच्छाई काम करेगी.
क्या करेंथोडा सा ध्यान अपने काम काज की ओर देना चाहिए क्यूंकि वो छेत्र परेशानी भरा है, कई तरह की छुपी अडचने भी है और कई तरह के खतरे भी है इसलिए आपको अपने काम काज की स्थिति को बचा के चलाना है.
क्या ना करेंअपने प्रदर्शन को लेके किसी सभी तरह की कमी रखना आच्छा नही है, वैसे भी ये समय कुछ ऐसा है की लोगो से विचार ना मिले, ऐसा कुछ भी ना होने दें जिससे आपकी स्थिति खतरे में पड़ जाए.

तुला
आच्चाई ये है की आप मेहनत कर पा रहे है, लेकिन बुराई ये है के आप इस अच्छाई का फायदा नही उठा पा रहे है क्यूंकि ताल मेल की कमी है, यही पे जाके अपने मन के वेहम आपको हटाना होंगे.
क्या करेंकाम के प्रति समर्पित रहने से बहुत तरह के दबाव संभाले जायेंगे, लेकिन वही पर्याप्त नही होता, अपनी अच्छाई को उजागर करना और लोगो के लिए कुछ अच्छा सोचना और भी जरुरी है इस समय में.
क्या ना करें अपने निजी रिश्तों को ताक पे ना रखे, उनके प्रति भी अपनी मधुरता बनाये, जिंदगी में लाभ कमा लिया लेकिन अपनों को पीछे छोड़ दिया तो ये भी ठीक नही है.

वृश्चिक
जो भी विकल्प है आपके सामने वो आपके बहुत अच्छे लग सकते है, उनमे कुछ हद तक अच्छाई भी है इसमें दो राइ नही है, लेकिन आप बहुत जल्दी में फैसले कर रहे है जो ठीक नही है, सोच समझ के वही फैसला कर लें तो ज्यादा अच्छा है.
क्या करेंअपनों से विचार विमर्श कर लें और अपनी स्थिति का आंकलन कर लें, ऐसा करते हुए आप अपने काम से जुड़े दबाव जो है उनको संभाल सकते है, मन का विश्वास बढ जाएगा तो परेशानियाँ भी हल करने में मदद मिलेगी.
क्या ना करें चाहे घर परिवार की बात हो या अपने प्रयास की आपको थोड़ी सी regularity बनानी होगी ताकि आपकी अच्छाई झलके, आप ना तो लोगो को खुश कर पा रहे है और ना regularity बना रहे है, ऐसी गलती बिलकुल ना करें क्यूंकि नुक्सान आपका है.

धनु
किसी भी तरह का negative विचार आपसे गलत फैसला करा सकता है, घर परिवार में भी stress है इसी वजह से जिसे आपको सँभालने की जरुरत है, कारण कोई भी हो अपना नुक्सान करना ठीक नही नही होता.
क्या करेंपैसे को संभालना होगा ताकि वो कही फस ना जाए, और पैसे से जुड़े मतभेद और भी बुरे है क्यूंकि वो स्थिति बेकाबू सी हो जायेगी.
क्या ना करेंअपने प्रयास विफल ना होने दें, ये समय ही कुछ ऐसा है की आप अच्छा भी कर रहे है लेकिन वो भलाई आपको नही मिल पा रही जो आपको मिलनी चाहिए, इस वजह से इस गलती से बचना होगा की आप agressive हो के कही अपनों का दिल ना दुखा दें.

मकर
अपनो के करीब आने का समय है और अपनों से जुड़ने का समय है, जीवन की खुशियाँ बनानी कठिन हो सकती है लेकिन प्रयास तो फिर भी करना ही पड़ेगा.
क्या करें कोई प्यार का रिश्ता प्रबल हो सकता है मन में लेकिन उसमे आपकी इच्छाएँ बहुत ज्यादा है मन में, और वही इच्छाएँ आपको सच्छाई से दूर हटाती चली जा रही है जो ठीक नही है, इस बारे में सोचे ताकि गलती ना हो.
क्या ना करें पैसे को आधार बनाके बहुत गलतियाँ हो जाती है और अगर आप पैसे को प्राथमिकता देंगे तो लोग भी नाराज़ हो जायेंगे,  ऐसी कोई गलती ना करे जिससे आपकी परेशानियाँ बढ़े.

कुम्भ
पैसे को लापरवाही से चलाना इस समय खतरे से खाली नही होगा, कई तरह के विचार है आपक मन में जो बड़ा लाभ कमाने की दिशा में बने हुए है, लेकिन यही वजह है की आपसे गलती हो सकती है.
क्या करें अगर विचार नही मिल रहे है तो बात बिगड़ सकती है, जिस दिशा में आप प्रयास कर रहे है वो कम ना हो जाए इस वजह से विचारों का तालमेल बनाने कि जरुरत है.
क्या ना करें काम के प्रति जो भी बदलाव है उस स्थिति का आंकलन कर लें, उससे आपके काम की अच्छाई तो बढ जायेगी लेकिन धन का लाभ नही बढेगा, ये कमी रह सकती है जिस वजह से कोई बदलाव जल्दी में नही करना है.

मीन
प्रेरणा भरा समय है की आप कुछ अच्छा करे और आप अपने प्रदर्शन को उजागर करे, लेकिन यही हो नही पा रहा क्यूंकि आपके मन में बहुत सी negativity छाई हुई है, कारण ये है की आप बहुत ज्यादा सोच रहे है और कुछ गलत भी सोच रहे है.
क्या करें परेशानिओयों को चुनोती समझ ले और अपनी मेहनत कर लें, अच्छा समय है अपनी मेहनत को बढाने के लिए और अपने काम की तरफ तब्बजो को बेहतर करने के लिए.

क्या ना करें पैसे की स्थित को संभालना होगा क्यूंकि उसमे कई मिले जुले योग है, पैसा तो आजायेगा लेकिन अपनो से दूरियां बढ जायेंगी, यही वजह है के कोई ऐसी गलती ना करे जिसमे निजी जीवन की परेशानियाँ बढ जाएँ.

Friday, June 26, 2015

Saturday 27th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal

मेष
घर परिवार में, रिश्तों के प्रति या शादीशुदा जीवन में असमंजस बना रह सकता है, आप संतुष्ट नहीं है इसी वजह से घर परिवार की अच्छाई को भी समझ नहीं पा रहे हैं. अपनों से जुड़ना होगा ओर अपनों को समझना होगा, तभी जाकर यह मन की बनाई हुई परेशानियाँ दूर हो पायेंगी. असंतोष ही जीवन में बहुत कुछ बिगाड़ देता है इससे बचने की ज़रुरत है.
क्या करें – जो भी आपके सामने परस्थितियाँ हो या विकल्प हो उनके बारे में एक बार सोचें जरूर, उन्ही से रास्ता निकलेगा ओर उन्ही से खुशियाँ मिलेंगी, अपने पैसे को सही दिशा में लगाने का भी फैसला कर पाएंगे.
क्या न करें – किसी साथी या पार्टनर पर आँख बंद कर के भरोसा न करें, अपनों से जुड़ना अच्छी बात है लेकिन ऐसा करते हुए खुद को नुक्सान में न डाल दें. अपनों की सेहत को भी नज़रअंदाज़ न करें.

वृषभ
कोई प्यार का रिशता प्रबल है लेकिन आपकी अपनी सोच negative बनती चली जा रही है, इसी वजह से उस रिश्ते में आप परेशानियाँ ही ढूंढ रहे है या भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, यह सबसे बड़ी कमी है इस समय की.
क्या करें – अगर अपने मन की चिन्ताओं को संभालना है तो बात भी करनी होगी ओर प्रयास भी करने होंगे, तभी जाकर इन परेशानियों का समाधान निकलेगा. लेकिन ऐसा करते हुए अपनी मेहनत को भटकने न दें किसी भी रूप से.
क्या न करें – वो सभी रास्ते जो आपको सही दिशा में ले जा रहें उनमे परेशानियाँ न ढूंढें. जिंदगी की चुनौतियों को इतना न अपने ऊपर हावी होने दें की वो समस्या बन कर खडी हो जाए.

मिथुन
आपका असंतोष इस वजह से भी हो सकता है क्यूंकि आप लोगों के प्रति बहुत अच्छे बनना चाह रहे हैं, इसीलिए कोई आपका फायदा भी उढा सकता है, यहाँ पर जाकर वो असंतोष के कारण बन रहे हैं जो आपको परेशान कर रहे हैं.
क्या करें – जिंदगी की सच्चाई यह भी है एक व्यवाहरिक रवैया ले कर जीवन में बढ़ा जाए, अच्छाइयों ओर बुराईओं का मिलाजुला मिश्रण जीवन की सच्चाई बयान करता है, इसलिए अपनी  ओर से अपनी ज़िम्मेवारियों को निभाएं बाकी सब भुला दें.
क्या न करें – रिश्तों की अच्छाई बनाते हुए अपनी ज़िन्दगी के ओर पहलुओ को नज़रअंदाज़ न करें, सेहत भी एक ऐसा मुद्दा है जिसे आप लापरवाही से चला रहे हैं ऐसा बिलकुल न करें.

कर्क
सब कुछ सुखद ओर मददगार बन जाए तो इंसान लापरवाह हो जाता है, आपके साथ भी कुछ यही हो रहा है की आप अपनी मेहनत को भुलाते चले जा रहे है, यही ठीक नहीं है.
क्या करें – अपने प्रयास कुछ इस रूप से बनायें की अपनी प्रेरणा झलके, जीवन में कुछ भी बेहतर करने के लिए कुछ तो जूझना पड़ेगा ओर बदलाव के परिस्थितियों का आंकलन भी करना  पड़ेगा. बदलाव एक बड़ी सच्चाई है उससे मुंह मोड़ना ठीक नहीं है.
क्या न करें – अपनों से जुड़ते हुए किसी भी तरह का मतभेद न बढ़ने दे, अपनों के विचारों को नज़रअंदाज़ न करें क्यूंकि यहीं पर जा कर मतभेद की स्तिथि हो सकती है.

सिंह
पैसे को ले कर घबराहट इतनी वाजिब नहीं है क्यूंकि आप कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं, ओर बहुत ज्यादा extremes में सोचना भी एक तरह की परेशानी है जो आप अपने मन में बढ़ाते चले जा रहे हैं.
क्या करें – इस समय की कमी को समझे, आप दिशाहीन हो रहे हैं ओर यहीं पर जाकर परेशानी है, इसी वजह से आप अपने हालात पूरी तरह से संभाल नहीं पा रहे हैं, इन्हें ही दुरुस्त करना होगा.
क्या न करें – किसी भी तरह की यात्रा या बदलाव इस समय ठीक नहीं है, इससे परेशानियाँ बढ़ सकती हैं ओर आपके मन की घबराहट भी, इसी कारण हर कदम उठाने से पहले सोच लें गलती ना करें.

कन्या
पैसे को प्राथमिकता देते हुए आप काम के प्रति लापरवाह हो रहे है ओर यही वजह है कि धीरे-धीरे वो परेशानियाँ बढती चली जा रही हैं.
क्या करें – पैसे की स्तिथि को उतनी ही एहमियत दें जितनी की चाहिये, वैसे भी आपकी बचत बढ़ रही है ओर आपकी जरूरतें बखूबी पूरी हो रही हैं. लाभ का सुंदर योग है कोई कमी नहीं है.
क्या न करें – भाग्य पर इतना आश्रित न हो जाएँ की खुद गलती हो जाए, अगर कोई चीज़ चिन्ताजनक है तो उसके पीछे छुपे हुए कारण भी हो सकते हैं, उन्हें भी देख लेना जरूरी है पर फिर भी कहूँगा दुखी न हों, खुश रहें.

तुला
नुक्सान का भय है मन में ओर चिन्ताएं कुछ इस रूप से हावी हो रही हैं कि कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा. यहाँ तक के इस समय की अच्छाई भी जैसे इसी वजह से भिखरती चली जा रही है.
क्या करें – काम के प्रति समर्पण सुंदर है ओर इसी से आपको लाभ भी मिलेगा, इस सच्चाई को हर रूप से बनाये रखना होगा ताकि इसमें कोई कमी न आये.
क्या न करें – ना तो अपना नुक्सान करें ओर ना ही बदलाव का सोचें, वैसे भी असंतोष के चलते कोई बड़ा फैसला न करें. अपनी इस समय की अच्छाई को कम न समझे यह एक बड़ा आशीर्वाद है.

वृश्चिक
आपके अपने impulsive व्यवहार की वजह से आप अपने पैसों का नुक्सान कर रहे हैं, इसी वजह से पैसे को थोडा सा बचा के भी चलाना है ओर खतरे में नहीं डालना. रिस्क लेना इस समय बिलकुल ठीक नहीं है.
क्या करें – थोडा सा भरोसा रखें ओर आप देखेंगे की आपके अपने आपके प्रति मददगार हैं, लेकिन जल्दबाजी में किया गया कोई भी फैसला हानिकारक हो सकता है इसे भी आपको याद रखना होगा. हर बात को या हर विचार को पहले तोल लें फिर आगे बढ़े.
क्या न करें – कई तरह के alternatives हो सकते हैं जिस ओर आपको आँख बंद करके नहीं बढ़ना है. हर बात में कोई न कोई अच्छाई भी छुपी होती है लेकिन फिर भी अपने संयम को कम बिलकुल न करें.

धनु
चाहे पैसे की बात हो या कामकाज की आपके मन में कुछ असंतोष सा घर कर गया है, यही कारण है के मतभेद में पड़ने का खतरा है जिससे संभालना होगा.
क्या करें – सेहत भी एक मुद्दा है ओर परेशानियाँ भी, कुछ हल्का समय है जिसे ध्यान से चलाने की आवशयकता है, एक-एक करके परिस्थिती को संभालें पर सबसे पहले नुक्सान से बचे.
क्या न करें – अपनी मानसिकता को बिगड़ने न दें, निराशा से कुछ होता नहीं है गलतियाँ ही हो जाती हैं, इस समय वही गलतियाँ नहीं करनी है रिस्क नहीं लेना है.

मकर
कामकाज को ले कर भाग्य के भरोसे चलना ठीक नहीं है, लेकिन रिश्तों को ले कर तकदीर का पूरा साथ बना रह सकता है, इस भेद को समझना होगा ओर अपनी प्राथमिकता बनानी होगी.
क्या करें – अपने प्रदर्शन को बहुत ऊँचे स्तर का बना लें ये संभव है, इसी वजह से अपनों से जुड़ना होगा ओर उनसे तालमेल बना के आगे बढना होगा. कोई अच्छी सलाह इस समय पूरा काम कर सकती है.
क्या न करें – अगर कोई पारिवारिक पार्टनरशिप है तो उसमे शान्ति रखनी होगी, व्यर्थ में अपने मन में negativity न लायें अपनो के ही प्रति, यह ठीक नहीं होगा.

कुम्भ
आपकी चिन्ताएं कुछ ऐसी हैं जिनका कारण आपको समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन आपको लगता है कि हर कदम पर चुनौती है ओर निजी जीवन की शान्ति भंग हो रही है, इन परिस्थितियों को समझने की सख्त जरूरत है.
क्या करें – पैसे को ले कर निजी जीवन में कलह हो सकती है जिसे संभालना है, लेकिन थोड़ी से patience के साथ इन दिक्कतों को भुलाया जा सकता है ओर बहुत जल्द हालात भी सुधर रहे हैं ओर भाग्य की भूमिका भी बेहतर हो रही है.
क्या न करें – मन की परेशानियों को ले कर बड़े बुजुर्गों से बहस न करें, ऐसा करने से आप उनके नज़रिए को समझ नहीं पाएंगे ओर यही गलती नहीं करनी.

मीन
पारिवारिक जीवन में असंतोष है क्यूंकि आप हालात को परख नहीं पा रहे है, कुछ negativity आपके मन की है जिसे आपको ही संभालना होगा.
क्या करें – कोई प्यार का रिश्ता मुश्किल में पड़ सकता है क्यूंकि भरोसे की कमी है, वैसे भी आपकी अपनी विचारधारा मददगार नहीं है किसी भी रिश्ते को आगे बढाने के लिए.

क्या न करें – किसी भी तरह का अहम फासले बढ़ा सकता है, ओर चिन्ताएं ही मन के शक को बढ़ा सकती हैं, ये सब कुछ न होने दें क्यूंकि इसमें नुक्सान आपका ही है.