Friday 12th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
हालात सुधर रहे हैं, लेकिन मन फिर भी चिंतित हो सकता है, अपने आत्मविश्वास के बलबूते पे आप इस समय बहुत कुछ कर सकते हैं, इस भरोसे को बनाना होगा
क्या करें - चाहे अपनी मेहनत की बात हो या प्यार के रिश्ते की अपनी बात को कह ले कोई भी बात मन में दबा के रखना शायद उतना ठीक नहीं जितना आप सोच रहे हैं
क्या ना करें - छोटी-छोटी बात में मतभेद ना उभरने दें...मन में शक रख के चलना बिल्कुल ठीक नहीं है,इसलिए उस शक को हटाना होगा, अपनी बात से कोई भी गलतफहमी बिल्कुल ना पैदा होने दें
बृषभ
पैसे की स्थिति ठीक होने के बावजूद आप पैसे को लेके चिंतित है, क्योंकि आपके ख़र्चे नज़र आ रहे हैं जिन्हे आप संभाल नहीं पा रहे हैं, यही वजह है कि जो भी विचार हो मन में वो शक के घेरे में ना आएं
क्या करें - अपने wasteful ख़र्चे को बढ़ने ना दें, वैसे भी ये स्थिति अपनी से savings को बचाए रखने की है, जिस ओर थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है
क्या न करें - अपनी काबलियत पर शक करना और अपनी परफॉरमेन्स को कम नज़र से देखना ठीक नहीं है इसलिए ऐसी कोई नेगेटिव सोच मन में ना रखें, जो आपको चिंतित कर रही हो या दुखी कर रही हो
मिथुन
कामकाज़ स्थिति से लाभ सुन्दर है लेकिन आपकी उम्मीदें ज़्यादा हो सकती है, इसी वजह से आपने कई तरह के दबाव अपने ऊपर बना रखे हैं जिन्हे दूर करने की ज़रूरत है, पैसे के बारे में ही सोचते रहने से आप शायद कुछ गलत ही सोच रहे हैं
क्या करें - अपने पैसे को थोड़ा सा बचाए ये समय व्यर्थ में अपने नुकसान करने के लिए ठीक नहीं है,इसलिए हर कदम पे आपको एक ऐसी सोच रखनी होगी कि कहीं नुकसान ना हो
क्या न करें - सिर्फ़ बदलाव का विचार लेके मन में चलना ठीक नहीं है बदलाव से भी फ़ायदा होता है लेकिन कोई उत्तेजित विचार परेशानी में डाल सकते हैं..ऐसा ही कहते हैं आपके सितारे
कर्क
कामकाज़ की ओर आपकी इनवॉलमेंट अच्छी है उसमे कोई कमी नहीं है लेकिन जब सबकुछ अच्छा है तो मन में चिंता काहे की, इसलिए मन की व्यथा को थोड़ा हटा के सोचना होगा इस समय में
क्या करें - लाभ को सुनिश्चित करना है तो मेहनत कर लें, ये समय आपके प्रर्दशन को उजागर कर रहा है और आपकी अड़चनों को काबू में लाने को सक्षम है, इसका पूरा फ़ायदा उठा लें
क्या न करें - मेहनत तो आप कर रहे हैं लेकिन अविश्वास के साथ, उस अविश्वास को ना बढ़ने दें, भरोसे के साथ बढ़ेंगे तो हर स्थिति आपकी मदद करेगी, रोजमर्रा के ख़चों को बिल्कुल ना बढ़ने दें,क्योंकि वो भी एक तरह का नुकसान हैं
सिंह
तक़दीर साथ है लेकिन आपको अभी इस बात का आभास नहीं हो रहा है इसलिए आपको लग रहा है कि हर चीज़ जैसे आपके ख़िलाफ़ चल रही है,
क्या करें - थोड़ा सा भरोसा रखें और काम में स्थिरता बनाएं, यही फोकस और यही इनवॉल्मेंट आपको बड़ी सफलता की ओर ले जाएगी
क्या न करें - कामकाज से जुड़ी जो भी पैसे की ज़रूरत है उन्हे नज़रअन्दाज़ ना करें वो एक ऐसी सच्चाई है जिसे आपको क़बूल करना है और निभाना है, और उसमें आपकी बचत भी लग सकती है लेकिन ये सब कुछ मन को चिंतित करके ना करें
कन्या
आप कुछ नेगेटिव सोच रहे हैं इसलिए आपके फ़ैसले गलत हो सकते हैं, वैसे भी आप अपने आस-पास के लोगों को शक की नज़र से देख रहे हैं जो कि ठीक नहीं है थोड़ा सा अपनी सोच को भी बदलने की ज़रूरत है
क्या करें - हालात मददगार हैं लेकिन परेशानियों के बावजूद सब कुछ आपके हित में होता चला जा रहा है, आपकी अपनी मेहनत इसी वजह से रंग ला रही है, जो आपकी अच्छाई उजागर कर रही है
क्या न करें - सिर्फ़ इस तरह से ना सोचें कि सब कुछ आपके हित में है लोग भी आपको ध्यान से देख रहे हैं, आपका मन भी कुछ विचलित हो रहा है इसलिए अपने मन को बिल्कुल ना भटकाए, उससे कोई लाभ होने वाला नहीं है
तुला
अपने आस-पास के लोगों को लेके आप परेशान हैं, विचार नहीं मिल रहे हैं और दिकक्तें उभरती चली जा रही हैं
क्या करें - सबसे पहले तो अपने रिश्तों को सम्भालें, सिर्फ़ काम की ओर ध्यान देके आपके अपने निजी जीवन की परेशानी बढ़ा रहे हैं जो ठीक नहीं है, रिश्तों में दरार ना आने दें
क्या न करें - आप अपनी रोज़मर्रा के फ़ैसलों को अविश्वास से कर रहे हैं, उससे नुकसान हो रहा है ऐसा नुकसान ना करें जो सम्भालना मु्श्किल हो, इस वजह से सुबह के समय जल्दबाज़ी में कोई फैसला ना करें
वृश्चिक
मन चिंतित है क्योंकि सब कुछ उतना ठीक नहीं है जितना कि आप उम्मीद लगा रहे हैं,लेकिन आपनी क़ाबिलियत में भी शक करना ठीक नहीं है
क्या करे - भरोसा रखें, बहुत कुछ काबू में आ जाएगा, लोगों के प्रति आपकी अच्छाई ज़रूर काम करेगी और लोग आपको समझ पाएंगे, इस भरोसे के साथ आगे बढ़ना होगा
क्या न करें - काम-काज़ की सफलता सिर्फ़ पैसे से नहीं तोली जाती अगर आप ज़िंदगी में लोगों के दिल को छू पा रहे हैं तो आपने बहुत कुछ अच्छा किया है, छुटपुट बातों की वजह से परेशान ना हों
धनु
कोई प्यार का रिश्ता प्रबल हो सकता है मन में, लेकिन आप के सामने बहुत सारी परेशानियां हैं ना तो आप अपनों से जुड़ पा रहे हैं और ना ही किसी रिश्ते को आगे बढ़ा पा रहे हैं
क्या करे - अपनों की वजह से मन की परेशानियों को बढ़ने ना दें, हालात को समझें और अपनी सोच को नियन्त्रित करें, सिर्फ़ परेशानी के बारे में ही सोचना ठीक नहीं है
क्या न करें - घर-परिवार के सुकून को बिगड़ने ना दें, अगर कुछ चुनौतियां हैं तो उन्हे संभालना ज़रूरी है ना की हर बात को झगड़े तक ले जाना
मकर
आपकी अच्छाई अपनों के प्रति नज़र आएगी, इसी वजह से आप अपनों का ख़्याल भी रख सकेंगे, और वो खुशियां भी बना पाएंगे इस समय जो ज़रूरी है
क्या करे - पैसे की स्थिति भी मददगार है और आमदनी का योग भी अच्छा है सबसे बड़ी बात ये है कि आपकी अपनी इनवॉल्मेंट भी ये सब कुछ दे पा रही है, इसे बनाए रखना बहुत ज़रूरी है
क्या न करें - तक़दीर उतना साथ नहीं दे रही है, जितना की आपकी मेहनत दे रही है इसलिए व्यर्थ में ऐसी बहस में पड़ना जो कहीं पहुंचाए नहीं वो ठीक नहीं है, बिल्कुल इस रूप से ना अपने विचार रखें कि आप लोगों को भी परेशान कर दें
कुंभ
आप के अंदर बहुत सी अच्छाई है लेकिन आपकी कही हुई बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है, ये वजह है कि घर परिवार में सब कुछ तनाव या प्रेशर बने रह सकते हैं, थोड़ी शान्ति रखनी होगी और लोगों से जुड़ना होगा
क्या करें - काम-काज़ को प्राथमिकता देनी होगी लेकिन अपनों को भी समझना होगा, आपके चाहने वाले,आपके सहयोगी सभी आपके साथ हैं कोई परेशानी नहीं है
क्या न करें - घर-परिवार में रोज़मर्रा की दिक्कतें हो सकती हैं इन्हे संभालना होगा, प्यार का रिश्ता भी उतार-चढ़ाव दिखा रहा है जिसे काबू में रखना है, प्यार के रिश्ते में किसी तरह का अविश्वास मन में ना रखें, उससे मुसीबत बढ़ सकती है
मीन
आपकी क़ाबिलियत इस समय ज़रूर मदद करेगी लेकिन ख़ुद पर भरोसा रखना होगा, यह अच्छाई ऐसी भी है कि इसे आप प्रदर्शित भी करें कि आप लोगों को बताएं कि आप क्या कर सकते हैं
क्या करें - थोड़ी मेहनत बहुत बड़ी उपलब्धियां दे सकती है, इस वजह से क्योंकि भाग्य साथ है, और मददगार है हर रूप से अपनी सोच को इसी वजह से पॉज़िटिव बनाना है
क्या न करें - घर-परिवार में और रिश्तों में तनाव ना आने दें, सिर्फ़ इस वजह से कि आप अपनी ही दिशा में चल रहे हैं अपनों को इग्नोर बिल्कुल ना करें, थोड़े से प्रयास से और अच्छी कही हुई बात से दिल जीत सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.