Saturday 6th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
अपनी क़ाबिलियत से आपके लिए लाभ का सुंदर योग बना हुआ है... उस लाभ को अपने काम में लगाएँ और फर काम से लाभ प्राप्त करें... ऐसा ही करहे हैं आपके सितारे...
क्या करें - काम के प्रेशर को अच्छाई के रूप में देखें... ताकि ये समझ सकें कि लोग आपपे कितना भरोसा करते हैं... घर-परिवार की मदद भी इसमें आपको ज़रुर मिलेगी
क्या न करें - ये समय ऐसा है कि इसमें कोई आसान रास्ता न खोजें... मुश्किल रास्ते पर चलकर ही बड़ी सफ़लता मिलेगी...REGULARITY में कोई कमी न आए
वृषभ
अपनों का साथ और समर्थन भरपूर मिलेगा... आप कुछ WASTEFUL हो रहें हैं... इस सम्भालना होगा
क्या करें - हालात इस रूप से मददगार है कि आप लोगों से जुड़ते जाएँगे... इसी वजह से तक़दीर कुछ इस रूप से साथ देगी कि आपका सकारात्मक नज़रिया ज़रूर काम करेगा... यही मेहनत आपको आगे भी बरकरार रखनी है
क्या न करें - सेहत को नज़रअन्दाज करना बिल्कुल ठीक नहीं है... ना ही अपने पैसे को ख़तरे में डालें... पैसे की वजह से झगड़ा बिल्कुल न करें
मिथुन
क्योंकि विकल्प आपको बहुत अच्छे लग रहे हैं इसलिए कोई बड़ा क़दम आंख बंद करके ना उठाएँ... ये बात अलग है कि हालात आपको मदद करेंगे और नए रास्ते ज़रुर खुलेंगे
क्या करें - ये समय कुछ कमज़ोर इसलिए है कि आप पर कई सारे प्रेशर बन सकते हैं... आपकी कही हुई बात भी ग़तलफहमी पैदा कर सकती है...इसलिए परेशानियों और अड़चनों को सम्भल लेना ही ज़रुरी
क्या न करें - बहुत ज़्यादा उदारवादी भी न बनें.... अपना नुकसान करके दुसरों को ख़श करने की कोशिश बिल्कुल न करें
कर्क
धन लाभ होगा और आपकी खुशियां बढ़ेंगी... आप अपनों से जुड़ पाएंगे और अपनी बचत के दम पर अपनी ज़रुरतों को पूरा कर पायेंगे
क्या करें - अपनी ज़रुरतों को साथ-साथ लोगों की ज़रुरतों को पूरा करने की कोशिश भी करें... कम से कम उनकी बात को समझें ताकि जीवन में प्रेरणा मिल सके
क्या न करें - परिवार में थोड़ी विनम्रता बरतने से आपको अपनों का साथ मिलेगा और ये लाभ आपको कम नहीं होने देना है... पैसे से जुड़े मामलों में वैसे भी ग़लती नहीं करनी है इस समय में...
---------------------------
सिंह
काम में आपका involvement सुंदर है... आपकी साख बढ़ेगी... यही समर्पण आपके निजी जीवन के मामलों को सम्भालने में भी मदद करेगा
क्या करें - अपनों की सेहत का ध्यान रखना होगा... आपकी चिंता वाजिब है... इसी वजह से अपनों की ज़रूरतों को भी पूरा करना होगा....
क्या न करें - अपने मन को इतना नेगेटिव ना बना लें कि कुछ भी अच्छा ना लगे... ये समय वैसे भी किसि agressive क़दम को उठाने के लिए अनुकूल नहीं है... जल्दबाज़ी में कोई क़दम ना उठाएं...
कन्या
बदलाव की स्थिति फ़ायदा दे सकती है... क्योंकि इसी प्रयास में आपकी मेहनत भी नज़र आ रही है... कई तरह के अच्छे विकल्प इसी तरह से खुल सकते हैं...
क्या करें - अपने ज्ञान को और बढ़ाने का समय है... पढ़ाई के रास्ते में या अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए आपकी मेहनत ज़रुर काम करेगी... यही प्रयास होना चाहिए इस समय में...
क्या न करें - कोई प्यार का रिश्ता लुभा रहा है इस समय में... और आपके हालात भी मददगार हैं...
अपनों का साथ भी बना हुआ है.. औऱ कोई कमी नहीं है.. आप इन सारी स्थितियों को किसी भी रूप में कम ना समझें....
तुला
पैसे से जुड़ा कोई भी फ़ैसला इस समय जोखिम में डाल सकता है... इसलिए थोड़ा संभलकर चलना ज़रुरी है... घर-परिवार की ओर ज़्यादा ध्यान देना होगा...
क्या करें - रहस्य से बतें और विनम्र बने रहें.... बार-बार उभरती हुई उत्तेजना आपके लिए ठीक नहीं है...
क्या न करें - काम से जुड़ी चुनौतियों से बहुत फ़ायदा हो सकता है... लेकिन इन परेशानियों में आप घबरा ना जाएं.... एक जुनून पैदै करना होगा आगे बढ़ने के लिए....
वृश्चिक
कामकाज़ में साथियों से तालमेल बैठाएंगे तो आपको ही फ़ायदा होगा... वैसे भी ये समय अपनों को समझने के लिए बहत मददगार है...
क्या करें - अपनी मेहनत को बढ़ा लें क्योंकि यही रास्ता आपको बड़ी उप्लब्धि दे सकता है... बहुत जल्द आपकी regularity बढ़ सकती है... लेकिन कोशिश करनी होगी ताकि उसमें देरी न हो...
क्या न करें - जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला बिल्कुल ना करें... परिवर्तन से लाभ हो सकता है.. लेकिन धैर्य फिर भी रखना होगा...
-----------------------
धनु
अपनी स्थिति को ख़तरे में बिल्कुल ना डालें... ये लमय ऐसा नही है कि आप कुछ भी कर लें और सबकुछ ख़ुद-ब-ख़ुद ठीक हो जाए...प्रयास करने होंगे आपको
क्या करें - आपके प्रयास कुछ दिशाहीन और विफ़ल हो रहे हैं... यही कारण है कि एक पैनी दृष्टि रखनी होगी... कि कही कोई कमी तो नहीं हो रही...
क्या न करें - पैसे को लेकर ये समय कमज़ोर है.... कोई ऐसी ग़लती जो पैसे का नुक़सान कर दे ठीक नहीं है... और वैसे भी सेहत को ignore ना करें...
मकर
लोगों का समर्थन तो भरपूर है लेकिन रिश्तों मे फिर भी कई चुनौतियां हैं... लेकन अंत में फल अच्छा ही मिलेगा... ऐसा ही कहते हैं आपके सितारे...
क्या करें - अपने दोस्तों, सहयोगियों और साथियों का साथ निभाएं... जीवन में ख़ुशनुमा माहौल बनाकर ही बहुत कुछ पाया जा सकता है...
क्या न करें - रिश्तों की स्थिति में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं आप... अपनों को क़रीब तो ला सकते हैं लेकिन कामकाज़ में परिवर्तन कुछ महंगा पड़ सकता है... बस ये ना करें कि अपनी ओर से कुछ गलती हो...
कुम्भ
हालात सुखड बन रहे हैं.. लेकिन आपका मन कुछ विचलित हैं.... इसी वजह से आप इतने ख़ुश नहीं हैं... आपको किसी नुकसान की चिंता भी सता ही है...
क्या करें - हालात मददगार रहेंगे कोई चिंता की बात नहीं है... लेकिन काम में मेहनत ज़्यादा ज़रुरी है...पैसे को ख़तरे में डालकर उसका नुकसान नहीं करना है...
क्या न करें - घर-परिवार के सुख और चैन को कम ना होने दें... और अगर पैसा उसका कारण बन रहा है तो और भी ग़लत है... अपनी नेगेटिव सोच को बढ़ने ना दें...
मीन
अगर लोग आपको अपनी नाराज़गी दिखाएंगो तो आपको अपना रास्ता सुधारने में मदद मिलेगी... आपकी मेहनत और तवज्जो को एक सही दिशा मिल जाए तो बहुत कृपा होगी
क्या करें - पैसे पर दबाव ज़रूर रहेगा, लेकिन कोई घबराने की बात नहीं है... इसी वजह से आपकी क़ाबिलियच आपको फल ज़रुर देती रहेगी... ये अक बड़ी बात है इस समय की....
क्या न करें - किसी की नाराज़गी से अपने रिश्तों को बिगड़ने ना दें... लेकिन बहुत ज़्यादा rigid भी ना बनें... साथ ही साथ लोगों पर शक़ करना भी ठीक नहीं है...
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.