Saturday 13th June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
हर तरह की अच्छाई बनी हुई है इस समय में, जो भी विकल्प हो बदलाव को लेके उन्हे सोच लेना चाहिए, ख़ासकर अपनों के नज़रिए से बहुत सारी अच्छाइयां लाई जा सकती हैं
क्या करें - पढ़ाई के लिए, मेहनत के लिए, या किसी इम्तिहान या INTERVIEW के लिए अच्छा समय हैं। जो भी आप इस समय करेगें वो आपको सफलता दे सकता है। खुद पे भरोसा रखते हुए आगे बढ़ना है
क्या नां करें - अपनी NEGATIVE सोच को बिल्कुल ना बढ़ने दे । कोई ऐसा फैसला ना करें जिससे आपकी स्थिति या आपका पैसा किसी खतरे मे पड़ जाए। अपनो की जरुरतो को नजरअन्दांज ना करें
वृषभ
आप की दिशा कुछ ऐसी बनती जा रही हैं कि जो इतना फल ना दे,इसी वजह से आप बहुत TROUBLE दृष्टीकोण रख के कोई फैसला करना चाह रहे है, सबसे पहले ये सोच ले कि कहीं कोई नुकसान तो नही हो सकता ।
क्या करें - कोई भी बदलाव अच्छा लग सकता है आपको क्योकि आपकी इच्छा है, लेकिन वो फायदेमन्द हो ये जरुरी नही इसलिए पैसें की स्थिति को भी सम्भाल के चलना होगा। किसी भी तरह का जोखिम उठाना ठीक नही है ।
क्या नां करें - अपने involvement को फिर भी कम ना होने दे, लेकिन उसमे थो़ड़ी सी सूझ-बूझ भी ला दे, जो आपको अच्छा लग रहा है, उसके पीछे भी कुछ गलतियाँ छुपी हो सकती हैं, जो आप करना चाह रहें है, ऐसी कोई गलती ना करें
मिथुन
आपकी काबिलियत आपके बड़े लाभ को सुनिशचत करेगी, लेकिन आपकी wastefullness उस लाभ को बिखेर देगी। इसलिए मिला जुला समय है, जिसे सम्भालना बहुत जरुरी है। सिर्फ़ लाभ को सोच रख के अपने निजी जीवन को नजरअन्दाज करना ठीक नही हैं।
क्या करें - सेहत की ओर भी ध्यान ना दे और अपनी लापहरवाही को भी सम्भाल ले बहुत ज्यादा extreme में सोचना इस समय ठीक नही है। इसलिए विचार विमर्ष कर लेना बहुत जरुरी होगा । लोगों की बात मे कुछ दम हो सकता है
क्या नां करें - पैसे को बर्बाद ना करे, क्योकि WASTEFUL समय बना हुआ है इसी के चलते लोगों को भी नाराज ना करें क्योकि अगर आप के अपने आपसे खफा होगें तो ये ठीक नही हैं
कर्क
हालात मददगार है और सुख की अनुभूती होगी काम मे आपका रुझान अच्छा है जो आपको सफलता दे सकता हैं इसी INVOLVEMENT को बनाए रखें
क्या करें - थोड़ी सी लगन और REGULARITY से आपका लाभ बना रहेगा। यहां तक के लोग भी आपको अच्छी सलाह देगें जो आपको फायदा पहुँचाएगी। कोई भी अच्छा समय इसी रुप से आपकी स्थिति संभाल सकता हैं
क्या नां करें - किसी प्यार के रिश्ते को लाभ की नंजर से ना देखें। इसी वजह से आपने कुछ मतभेद से बना रखें है। आपके अपने विचार बदलते जा रहे हैं बस ये ना होने दे।
सिंह
जो भी नये रास्ते आप ऱोज रहे हैं उनमें कुछ छिपी हुई अच्छाई हो सकती है लेकिन उन विचारों को तोल के ही फ़ैसला करना सही होगा, लाभ बना हुआ है लेकिन लाभ ही सब कुछ नहीं है
क्या करें - काम की स्थिरता को प्राथमिकत देनी होगी, घर परिवार में अपनों की उम्मीदों को भी समझना होगा, तभी जाके बात बनेगी
क्या ना करें - ऐसी सोच ना रखें जो आपके मन में है वही सही है, क्योंकि इस तरह की सोच से गलती हो जाती है, ऐसी कोई गलती ना करें जो आगे चल के मुश्किल हो, अपनों की सलाह को नज़र अंदाज ना करें
कन्या
ऐसी उम्मीद लगाना कि तक़दीर से ही सब कुछ ठीक हो जाएगा, ये ठीक नहीं है, वैसे हालात इतने सुखद है कि जैसे तक़दीर मेहरबान ही हैं, फिर भी अपनी नेगेटिव सोच इस समय ठीक नहीं है
क्या करें - अपनी इन्वॉलमेन्ट पे भरोसा रखते हुए आप बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं, इस वजह से आपकी गलतियां भी आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं देंगी, पर फिर भी सूझबूझ बनाए रखने से फ़ायदा होगा
क्या ना करें - पैसे को ख़तरे में डालना ठीक नहीं होगा, नाही पैसे से ज़ुड़े फ़ैसले जल्दबाज़ी से करें, क्योंकि इसी से आपकी मानसिक परेशानी बढ़ सकती है
तुला
काम में आपका समर्थन सुन्दर है पर लोगों से आपकी उम्मीदें पूरी नहीं हो रही, ये और बात है कि आप लोगों से जुड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी उसका लाभ पूरा नहीं मिल रहा है, इस मतभेद का असर अपने काम पर बिल्कुल ना पड़ने दें,
क्या करें - लोगों को खुश करने के लिए अपने पैसे को दांव पर ना लगाए, वेसे भी ये समय बहुत संयम के साथ चलने का है क्योंकि कोई गलती ना हो या नुकसान ना हो
क्या ना करें - काम-काज में लोगों से जुड़ना अच्छी बात है, लेकिन कोई ऐसी उम्मीद ना लगाएं जो पूरी नहीं हो रही , इसी वजह से आपको किसी बात में नहीं आना है, फ़ैसले अपनी सूझबूझ से ही करने हैं
वृश्चिक
किसी भी बदलाव की स्थिति आपको इस समय फ़ायदा नहीं दे सकती इसलिए अपनी जीवन की स्थिरता को हर बनाए रखना है , अपनी स्थिति को बचा के चलना इस समय सूझबूझ की बात होगी
क्या करें - छुटपुट बातों से निजी जीवन या कामकाज़ के क्षेत्र में तनाव ना आने दें, कमज़ोर समय है इसलिए थोड़ा संयम बनाए रखना होगा, अपनी मानसिकता को भी शांत रखने की ज़रूरत पड़ेगी
क्या ना करें -अपनों की सेहत का ख़्याल रखना ज़रूरी होगा ,ख़ासकर घर-परिवार में बड़े -बर्ज़ुगों की केयर करनी होगी इसमें कोई गलती ना करें क्योंकि ऐसी कोई लापरवाही नहीं करनी है
धनु
सेहत का भी ख़्याल रखना है और चोट से भी बचना है इसलिए ये समय संभलकर चलने की मांग करता है, रिश्तों को भी संभालने की ज़रूरत पड़ेगी
क्या करें - आप अगर हर कदम पर ऐसा सोचेंगे कि परेशानी हैं तो अड़चने बनी रहेंगी इसलिए अपनी सोच को सही रास्ते पे लगाना ज़्यादा ज़रूरी होगा
क्या ना करें - परेशानियों का आगाज़ अपने विचारों से ना होने दें, रिश्तों में भी किसी तरह की नेगेटिव सोच दिक्कत में डाल सकती है, ऐसा करना ठीक नहीं है
मकर
किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाना सम्भव हो सकता है लेकिन आपके अपनें पूरी तरह से साथ दें आपका इस बात में कुछ कठनाई हो सकती है, फिर भी कुछ संभाला जा सकता है
क्या करें - घर-परिवार में तालमेल बनाना होगा और बातचीत करनी होगी, यह समय अपनों से हर रूप में ज़ुडने के लिए अच्छा है, यहां तक के मित्र भी आपको समर्थन देंगे
क्या ना करें - अपने विचारों को आगे बढ़ाने में बहुत ज्यादा WASTEFUL बनें क्योंकि ऐसी कोई ज़रूरत नहीं है कि आप अपने विचारों को सख्त बना लें, विनम्रता का दामन बिल्कुल ना छोड़ें
कुंभ
घर परिवार में अशांति हो सकती है जिसके कई सारे कारण हैं, सेहत भी एक कारण हो सकता है और पैसा भी, हर रूप से इस बात तो समझने की जरूरत है
क्या करें - communicate करना होगा और बात को समझना होगा, पैसे को ख़तरे में डालना या कोई रिस्क लेना ठीक नहीं होगा
क्या ना करें - कोई ऐसी चुभती हुई बात ना कहें जिससे बात बिगड़ जाए, एक ओर आप लोगों को खुश करना चाह रहे हैं और दूसरी ओर यही परेशानी परेशानी बढ़ा रहे हैं, ऐसी कोई गलती ना करें
मीन
कोई प्यार का रिश्ता प्रबल है आपके मन में , और परेशानियों के बावजूद आप आगे बढ़ना चाह रहे हैं लेकिन जो भी परेशानियां है उन्हे एक बार समझने की कोशिश ज़रूर कर लें
क्या करें - लोग आपकी बात नहीं समझ पा रहे हैं और आपको भी अपनी ओर से समझाना होगा, बहुत ज़्यादा सख़्त विचार लेके चलने से विचार मिलेंगे नहीं इसलिए थोड़ी विनम्रता बनानी होगी
क्या ना करें - अपनी ही धुन में कोई ऐसी बात ना कह जाएं जिससे आपकी स्थिति बिगड़ जाए वैसे भी अपने नुकसान को इस समय बढ़ने नही देना है, इसलिए अपनी बचत को बिल्कुल खतरे में ना डालें
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.