14 June to 20 June 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
आपकी
क़ाबिलयत चरम सीमा पर नज़र आ रही है और आप बहुत कुछ प्राप्त करना चाहते हैं,
ये विश्वास आपको बड़ी सफलता दे सकता है, रिश्तों को भी उतनी अहमियत देने की ज़रूरत है साथ ही साथ
क्या
करें - पैसे के बारे में सोचना ठीक है लेकिन पैसा कमाने के लिये अपनी स्थिति को जोखिम में डालना ठीक नहीं है इसलिए सूझबूझ के साथ चलना होगा, और अपनी मानसिकता को तनाव मुक्त रखें
क्या
ना करें - शक की निगाह से हर चीज़ को देखने से परेशानियां बढ़ती है,
अपनी क़ाबिलियत को भी कम ना होने दें, और
अपने रिश्तों को भी ना बिगड़ने दें,
किसी भी तरह का शक
मन में लेके चलना ठीक नहीं है
वृषभ
आपके
अपने आपका पूरा साथ दे रहे हैं और ये स्थिति अपनों के क़रीब ला रही है, जीवन की ख़ुशियां बरकरार हैं और सुकून का माहौल है, लोगों का समर्थन और बड़े बुर्ज़गों का आशीर्वाद आपके साथ है
क्या
करें - थोड़ा सा प्लान करके चल लें क्योंकि उत्तेजित होके फ़ैसले करना ठीक नहीं होगा, इसी वजह से अपनी आर्थिक स्थिति को संभाल कर ही चलाना होगा, जल्दबाज़ी में किये गये फ़ैसले मंहगे पड़ सकते हैं
क्या
ना करें - अपनी क़ाबिलयत को कम बिल्कुल ना समझें, ये समय आपो हर तरह से लाभ दे सकता है अगर आप अपने पैसे का नुकसान ना करे,
इस वजह से गलती करना ठीक नहीं है
मिथुन
कई
तरह के बदलाव के विचार हैं मन में लेकिन वो महंगे पड़ सकते हैं , आगे चल के उनका लाभ मिल जाये ये संभव है लेकिन इस समय की स्थिति कुछ हद तक बेकाबू हो सकती है,
इसलिए अपने हालात संभालने होंगे
क्या
करें - सेहत की ओर निरन्तर ध्यान देना होगा क्योंकि ये एक प्राथमिकता का क्षेत्र है, इसकी वजह से अगर कुछ ख़र्चा भी होतो उसे accept कर
लें, क्योंकि सेहत से ऊपर कोई और चीज़ नहीं है
क्या
ना करें - किसी तरह का बड़ा स्थान परिवर्तन उतनी ठीक नहीं होगा जितनी आप उम्मीद लगा रहे हैं, अगर सिर्फ़ लाभ का ही विचार है मन में तो और बात है,
लेकिन ज़िन्दगी के हर पहलू पर नज़र रखनी है, तो जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला ना करें
कर्क
काम
से लाभ का सुन्दर योग है,
और काम में पैसा लगाने की भी ज़रूरत पड़ेगी, इस वजह से अच्छाई भरपूर बनी हुई है और कोई कमी नहीं है, काम को आगे बढ़ाने के लिए अपना फोकस बनाए रखें
क्या
करें - अपने प्रदर्शन को बेहतर करने से लाभ ज़रूर होगा,
धन का लाभ भी ये समय दर्शा रहा है,
जिससे आपकी बचत
बढ़ सकती है,
इसी प्रयास को बनाए रखें और अपने फोकस को काम के प्रति लगाए रखें
क्या
ना करें - अपनी प्रेरणा को कम ना होने दें, क्योंकि यही प्रेरणा आपको बहुत तक दूर ले जा सकती है, ख़ुद पर भरोसा उतना करना है, जितना ज़रूरी है बहुत ज़्यादा egostic ना बनें,
इसि अच्छाई के चलते
सिंह
भाग्य
की भूमिका आपके लिए मददगार है लेकिन आपकी अपनी इनवॉल्मेंट काम में चार चांद लगा रही है, यही वजह है कि सुख और सुकून बना हुआ है और हालात हर रूप से मददगार हैं,
आपके बॉस, आपके सीनीयर्स आपके काम के क्षेत्र में आपकी मेहनत को पहचान रहे हैं
क्या
करें - अपनों का योगदान भरपूर है और भाग्य साथ है, यही चीज़ आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी और सुकून भी देगी,
इस इच्छा को बनाए रखना इस समय में बहुत ज़रूरी है
क्या
ना करें - पैसे को काम में भी लगाएं और अपनों की ज़रूरतों के लिए भी लगाएं, लेकिन अपनी बचत को ख़तरे में इतना ना डाल लें कि हालात बेकाबू हो जाएं, इसलिए किसी भी तरह की अच्छाई के चलते कोई ऐसी गलती ना करें जिससे आगे चलके परेशानी पैदा हो
कन्या
कोई
बड़ा फ़ैसला करना चाह रहे हैं या बदलाव करना चाह रहे हैं, लेकिन मन थोड़ा सा परेशान है कि क्या ऐसा करना चाहिए या नहीं,
आपके प्रयास का फल आपको ज़रूर मिलेगा
क्या
करें - किसी भी तरह का परिवर्तन पैसे की स्थिति को समझते हुए ही करना चाहिए, ये और बात है कि अंततः आपको लाभ मिलेगा, लेकिन इस समय के दवाब बढ़ सकते हैं जिन्हे संभाल के चलाना होगा
क्या
ना करें - काम की स्थितियों को भी समझना है और उससे जुड़ी परेशानियों को भी समझना है,
इस वजह से ये ना सोचें कि सब कुछ काबू में है, कामकाज़ की स्थिति को लेके भाग्य को आज़माना ठीक नहीं है
तुला
क्योंकि
पैसे कि स्थिति मददगार है इसलिए आप ख़तरा भी मोल ले रहे हैं, ये समय पैसे को लेके गलती करने से बचने का है, इसलिए हालात को समझते हुए अपने कदम उठाएं, अगर लोग आपसे ख़ुश नहीं हैं तो उन कारणों को भी समझें
क्या
करें - घर-परिवार की परेशानियों को समझना है और अपनों से जुड़ना है, क्योंकि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो बेकाबू हो रहे हैं और आपकी निजी जीवन की सुख-शान्ति बिगड़ रही है, इसे सम्भालने की सख़्त ज़रूरत है
क्या
ना करें - किसी भी तरह का परिवर्तन बिल्कुल ना करें, क्योंकि उससे नुकसान हो सकता है, अगर ज़रा सा भी शक है मन में तो उस रास्ते पर बिल्कुल ना चलें, क्यों कि गलती का अंदेशा है और गलती हो सकती है
वृश्चिक
कामकाज़
में लोगों से तालमेल बनाना होगा और जुड़ना होगा,
किसी भी तरह का मानसिक द्वंद लेके मतभेद पैदा हो सकते हैं जिससे बचने की सख़्त जरूरत है
क्या
करें - ख़ुद मन को शान्त कर लेंगे तो बहुत सारी चीज़े काबू में रहेंगी,कोई ऐसी बात ना कहें जो अहम के तहत हो और जिससे लोग आपके ख़िलाफ़ हो जाएं
क्या
ना करें - छुटपुट बातों को लेके मन में परेशानी ना पैदा करें, रोज़मर्रा की परिस्थितियां दबाव भरी हो सकती है लेकिन फिर भी इस समय कोई गलती ना करें क्योंकि वो गलती महंगी पड़ सकती है
धनु
तक़दीर
उतना साथ नहीं दे रही है जितनी की आप उम्मीद लगा रहे हैं, इसलिए बहुत सारी बातें ऐसी है जिन्हे संभाल के ही चलाना पड़ेगा, पैसे को व्यर्थ में बर्बाद ना करें
क्योंकि ये नुकसान का समय है और नुकसान से बचना है
क्या
करें - रिश्तों को बहुत संभाल के चलाना है,
किसी भी तरह का मतभेद परेशानी में डाल सकता है और यही ठीक नहीं है, अपनी विनम्रता बनाए रखने से बहुत कुछ काबू में रहेगा
क्या
ना करें - घर-परिवार में या कामकाज़ में किसी भी तरह के मतभेद में बिल्कुल ना पड़े,
अगर हालात कमज़ोर हैं तो बहुत ज़्यादा push करने
की कोशिश ना करें, क्योंकि अपने आपको दिक्कत में ना डाल लें
मकर
रिश्तों
में परेशानियां ज़रूर हैं लेकिन आप उन्हे संभाल पाएंगे, कम्यूनिकेट करने
से फ़ायदा होगा और अपनों का समर्थन लेना ही पड़ेगा, इसलिए परेशानियों को समझना बहुत ज़रूरी है
क्या
करें - आपके मित्र अच्छी भूमिका निभा सकते हैं जिनसे आपको सलाह ले लेनी चाहिए, इस मदद से बहुत कुछ किया जा सकता है और किसी पार्टनरशिप की परेशानियों को भी संभाला जा सकता है
क्या
ना करें - इस समय तक़दीर का योगदान उतना नहीं है जितना आपकी मेहनत कर सकती है, लोकिन अपनों को किसी भी तरह से नाराज़ करना ठीक नहीं है,
छोटी-छोटी बातों को बढ़ने ना दें और बात को बिल्कुल ना बिगड़ने दें
कुंभ
कामकाज़
की स्थिति में आपके साथी और सहयोगी मददगार हो सकते है, ख़ासकर अगर किसी भी तरह का वैचारिक मतभेद हो गया था तो उसे भी संभालने में ये स्थिति आपकी मदद ही करेगी,
घर परिवार के हालात संभालने की सख़्त ज़रूरत है
क्या
करें - कामकाज़ की ओर ध्यान भी देना है और मेहनत भी करनी है, यही कारण है कि अपने मन में एक विश्वास बनाना होगा कि आप बहुत कुछ कर सकते हैं
क्या
ना करें - अपनी क़ाबलियत को कम ना समझें, अगर अड़चनें रही हैं तो उन्हे नज़रअंदाज़ ना करें, क्योंकि कई छुपी बातें ऐसी हैं जो गलतफहमी पैदा कर सकती हैं, और उन गलतफहमियों में आपको बिलकुल नहीं पड़ना है
मीन
आपकी
मेहनत के रास्ते में कई तरह की अड़चने हैं, जिन लोगों से आप समर्थन चाह रहे हैं वो भी शायद उतना समर्थन ना दें और अपने हाथ खींच लें,यही कारण है कि आपको बातचीत करनी होगी
क्या
करें -
हालात संभालने के लिए कम्यूनिकेट करना होगा, अपने विचार रखें लेकिन इस रूप से कि आपकी अच्छाई लोग समझ पाएं, अपनी काबलियत और अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की ज़रूरत है
क्या
ना करें - घर-परिवार में अपनों का योगदान बहुत काम करेगा, इस वजह से अपनों से किसी भी तरह की अनबन ठीक नहीं है, कोई ऐसी बात प्रबलता से बिल्कुल ना कहें जिससे झगड़ा हो जाए
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.