Friday 3rd July 2015, Vedic Astrology Forecasts, Rashi Phal
मेष
काम
काज के झेत्र में आपके seniors या आपके bosses प्रेरणा का स्तोत्र बनेंगे, लेकिन
आपको अपने मन की घबराहट को फिर भी हटाना होगा क्यूंकि आप बहुत कुछ करते हुए भी
जैसे थोड़े से असंतुष्ट हैं.
क्या
करें – काम के प्रति तबाजो इस रूप से दें की आपके काम के pressures कम हो जाए,
उसमे अगर आपको अपनों की सहायता मिल सके तो वो जरुर ले लें क्यूंकि उसके लिए अच्छा
समय है, लेकिन उन pressures के तहत कोई भी ऐसा कदम नही उठाना है जिससे आपका
नुक्सान हो जाए.
क्या
ना करें – सिर्फ अपने नुक्सान की चिंता ना करें, क्यूंकि ऐसा करते हुए आप कोई कदम
नही उठा पायेंगे और कोई विकल्प नही खोज पायेंगे इसलिए थोडा सा अपनी सोच को खोल
दीजिये और निराशा के विचार अपने मन में बिलकुल ना पनपने दें.
वृषभ
भाग्य
तो साथ है आपके लेकिन आपके अपने उससे ज्यादा आपके साथ है, पर आप फिर भी सोच समझ के
और plan कर के नही चल पा रहे है जो इस समय
की कमी हो सकती है.
क्या
करें – काम काज में आपके साथी पार्टनर या
आपके सहयोगी आपकी मदद कर रहे है, लेकिन अनजाने में कोई नुक्सान भी कर रहे है जिसे
आप भी नही संभाल पा रहे है, इसी तरफ देखना होगा और इस बात को समझना होगा.
क्या
ना करें – पैसे से जुडा कोई अविश्वास मन में ना बैठाये, ऐसा करने से आपकी अपनी
प्रेरणा कम हो जायेगी और आप वो सब नही कर पायेंगे जो आपको करना चाहिए, इसलिए ऐसा
ना सोचे की सब कुछ ही गलत है.
मिथुन
आप negative सोच रहे है लेकिन अच्छाई यही है की
आपके दोस्त या भाई बहन आपको पूरा समर्थन दे रहे है, आप फिर भी अगर गलती करते चले
जा रहे है तो ठीक नही है.
क्या करें – आपनी negative सोच की वजह से कोई परेशानी
इतनी ना बढा लें की झगडा हो जाए, और ऐसा झगडा जिसे संभाला ना जा सके वो तो और
दिक्कत में डाल सकता है इसलिए थोडा सा शांत हो के ही चले.
क्या ना करें – काम काज को लेके भी अपने मन में किसी तरह
का अविश्वास ना लेके चले, क्यूंकि आप थोडा घबराए हुए है तो इसलिए कोई ऐसी गलती ना
करे जिससे आपकी बचत पे उसका असर आये.
कर्क
आपके खर्चे बढ सकते है आपका नुक्सान बढ सकता है,
आपकी बचत पे भी इस बात का असर आ सकता है क्यूंकि आपके फैसले सही नही है.
क्या करें – अपने प्रदर्शन को और अपनी involvement को
बेहतर करने की जरुरत है, और वो सब कुछ तब हो पायेगा अगर आप लोगो से जुड़ेंगे और
उनसे सलाह ले लेंगे. सिर्फ बदलाव से कोई परिस्थतियाँ सुधरेंगी नही.
क्या ना करें – अपने माता पिता को
या अपने बड़े बुजुर्गो को किसी भी काम के लिए दोषी ठहराना ठीक नही होगा, जिंदगी में
हालात इस वजह से बनते बिगड़ते है क्यूंकि वो ऊपर वाले की करनी है, आपको अपना कर्म
करना है negative नही सोचना है.
सिंह
आप
कुछ मानसिक तनाव में है इसके बावजूद हालात आपके लिए बहुत बेहतर होते चले जा रहे
है, तकदीर की भूमिका इतनी साथ है के परिस्थितियां भी आपके अनुकूल ही बनती चली जा
रही है.
क्या करें – थोडा सा अगर आप अपनों को समझ पायेंगे तो
आपके मन के उतार चदाव हट जायेंगे, इसलिए इस प्रयास को आपको निरंतर करना होगा ताकि
आप अपनों से जुड़ सके और आपको उनका समर्थन मिल पाए.
क्या ना करें – अपने प्रदर्शन पे
बिलकुल शक ना करे क्यूंकि उसी फिर आपकी अडचने बढती चली जा रही है, यही कारण है की
आपके focus में कमी आ रही है और यही सबसे बड़ी गलती है जिससे आपको नही करनी है.
कन्या
अगर आपकी कोई संतान आपको किसी बदलाव को करने के
लिए दबाव डाल रही है तो आपको उसे फिर से समझना होगा क्यूंकि आप किसी ऐसी बा मे ना
आ जाये जो सोच समझ के ना कहीगयी हो, हो सकता है maturity की कमी हो इस वजह से ऐसी
बात उभर रही है.
क्या करें – बातचीत करे और विचार
विमर्श करे और तभी फैसला करे, लेकिन ऐसा हो सकता है के आपकी अच्छाई के बावजूद वो
विचार विमर्श किसी मतभेद में परिवर्तित हो जाए, बस यहाँ आपको बचना होगा.
क्या ना करें – इस समय रिश्तों की
अच्छाई को बर्बाद ना होने दें, कोई भी आपकी कहीहुई बात जो पूरी तरह समझ में ना आये
वो परेशानी पैदा कर सकती है, इसलिए रिश्तो की ओर कोई गलती ना करें.
तुला
आप पैसा तो किसी ऐसे में फैसले में लगा देंगे
जिसमे चमत्कार की उम्मीद हो लेकिन वो चमत्कार काम नही करेगा, इसलिए आपको थोडा सा
सतर्क होक ही अपने फैसले करने होंगे.
क्या करें – अगर जीवन में अपने
लाभ को सुनिश्चित करना है तो अपनी involvement में एक regularity लानी होगी, वैसे
भी घर परिवार में या अपनी झाम्ताओं में और अच्छाई बनाने के लिए आपको निरंतर प्रयास
करना होगा.
क्या ना करें – सेहत को नज़र अंदाज ना करें क्यूंकि उसका
असर आपके काम काज पे आ सकता है, अपनी परेशानिओं को बढ़ने ना दें क्यूंकि उससे काम
काज पे दबाव बढ सकते है, बहुत कुछ सोचने समझने की जरुरत है.
वृश्चिक
आप मेहनत कर रहे है लेकिन कई लोग आपसे खुश नही
है, उसमे आपके bosses इत्यादि श्यामिल हो सकते है, लेकिन कही ना कही आपकी ओर से भी
गलती रही है या कमी रही है जिसका असर इस रूप से पड़ रहा है.
क्या करें – अपनी अच्छाई को
बनाये रखे और अपने प्रयास करते रहे, बाकी चीज़े आपके इख्तियार में नही इसलिए उन्हें
भुला दें.
क्या ना करें – अपनी कबिलियात को
कम बिलकुल ना समझे, ये समय उस अच्छाई को भरपूर बनाये हुए है लेकिन ये ओर बात है की
कुछ परेशानियाँ साथ ही साथ चल रही है, लेकिन उनके चलते खुद को depress ना करें.
धनु
रिश्तों को संभाले रखने के लिए तकदीर की भूमिका
सुन्दर है, जितना अपनों से जुडेंगे उतना छुटपुट बातों को संभालने में मदद भी
मिलेगी.
क्या करें – घर परिवार में अपनों
को वो एहमियत दें जिसके वो हकदार है क्यूंकि घर परिवार की समस्याओं को इस समय बढा
लेना किसी भी तरह से ठीक नही है.
क्या ना करें – अपनी बचत को खतरे
में ना डाले, क्यूंकि ऐसा करने से कुछ लाभ होगा नही और परेशानियां व्यर्थ में बढ
जायेंगी ऐसा कुछ भी ना करें.
मकर
घर परिवार में अपनों की सेहत का ख्याल रखना होगा
और पैस को संभालना होगा, वैसे भी आप पैसे की planning में कई तरह की गलती करते चले
जा रहे है जो अच्छी नही लग रही है.
क्या करें – जो भी विकल्प आपके सामने हो उनके बारे में
एक बार सोचे जरुर, लेकिन ऐसा फैसला जरुरी नही अच्छा ही हो जिसमे ज्यादा खर्चा हो
या नुक्सान हो इसलिए आपको कई बातें साथ की साथ सोचनी पडेंगी.
क्या ना करें – अपनी मेहनत को कम ना समझे इस समय में,
लेकिन कोई बड़ा फैसला भी जल्दबाजी में बिलकुल ना करें, ये समय बहुत patience के साथ
चलने का है जसमे कोई गलती नही होंनी चाहिए.
कुम्भ
काम या कारोबार की पार्टनरशिप आपके मन मे हो सकती
है लेकिन आपके मन में चिंताएँ भी बहुत है क्यूंकि आपको खर्चे भी बढ़ते हुए नज़र आ
रहे है, अगर मन नही मिलेंगे तो किसी भी स्थिति को बचाना मुश्किल हो जाएगा.
क्या करें – काम काज से जुड़े बदलाव या partnership करने
के लिए आप बहुत ज्यादा प्रेरित है लेकिन ऐसा कुछ ना करे जो आपकी उत्तेजना या आपकी
जल्द बाजी दिखाए, जितना patience के साथ अपने कदम बढ़ाएंगे उतना ही आपने आप को बचा
लेंगे.
क्या ना करें – पैसे को लेके मन में अविश्वास न बनायें,
अगर बचत पर्याप्त नहीं है तो भी अपने मन को विचलित न होने दें, आपकी जरूरतें पूरी
होंगी
मीन
Property की इन्वेस्टमेंट के अलावा अगर कोई पैसे
से जुडा risk है तो ऐसा risk बिलकुल ना लें, क्यूंकि बहुत सारी चीज़े है जिसमे
नुक्सान साथ ही साथ हो सकता है इसलिए आपको मतभेद में पड़ के कोई फैसला नही करना है.
क्या करें – जिंदगी के कई फैसले अपने बड़े बुजुर्गो पे
छोड़ दिए जाने चाहिए, हर चीज़ का फैसला आप ही करे ऐसा जरुरी नही.
क्या ना करें – रिश्तों में अच्छाई भरपूर है लेकिन अडचने
साथ है, इसलिए खुद पे उतना बहरोसा नही कर पा रहे है जो चाहिए, ऐसी सोच ना बनाये
जिसमे आप कोइ जिंदगी का कदम ही ना उठा पाए क्यूंकि ये ठीक नही होगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.