31st July 2007, Hindu calendar, Panchang
Shri Vikrami Samvat 2064
Shrawan maas
Krishna paksha
Dwitiya tithi (Pratipada tithi ka kshaya hua hai)
Mangal vaar (Tuesday)
Dhanishta nakshatra
Moon in Makar rashi, enters Kumbh at 12:46
अशुन्य शयन व्रत, यह व्रत पति और पत्नी दोनों द्वारा श्रवन मॉस कृशन पक्ष की द्वितीय तीथी को रखा जता है. यह व्रत स्त्री को वैधव्य योग से और पुरुष को विधुर योग से बचाता है.
श्रवन मॉस शुरू हो रह है. श्रवन मॉस के हर मंगल वार को स्त्रीयां मंगला गौरी का पूजन और व्रत करती हैं. इसे मंगला गौरी व्रत कहते हैं. इसे शादी के बाद पंच वर्ष तक किया जता है. विवाह के बद प्रथम श्रवन में पीहर में और अन्य चार वर्षों मैं पति के घर यह व्रत किया जता है.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.