Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Wednesday, February 28, 2018

Wednesday 28th February 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) ऐसे व्यक्तियों से आपको लाभ हो सकता है जिनका समाज में रुसूक है या दबदबा है. लाभ से कहीं ज्यादा उस ख़ुशी का आभास होगा की आप अच्छे लोगों के साथ उठते बैठते हैं. ऐसे में खुद की गलतियों से तो बचना ही होगा.
क्या करें – ज़िन्दगी की सच्ची ख़ुशी पानी है तो अपने मन में बिठाई हुई दुविधाओं को हटा दें. बहुत कुछ आपने अपने मन में चिंताओं के रूप में बना रखा है और उन चिंताओं को तो मन से हटाना ही पड़ेगा.
क्या न करें – अपने लिए लाभ कमाने के प्रयास में लोगों का नुकसान न करें. अपनी अच्छाई और इमानदारी बनाये रखना बहुत जरूरी है. किसी भी वजह से लोगों की बददुआ न लें.

वृषभ (Taurus) जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे पैसा भी लगाना होगा और अपनी मेहनत भी लगानी होगी. कई तरह के अच्छे विकल्प भी आपके सामने खुलते चले जायेंगे जिनके चलते कामकाज में आपकी लगन और बढ़ जाए.
क्या करें – किसी यात्रा से जुड़ी संभावनाओं को भलीभांति समझें ताकि सही फैसला किया जा सके. लोगों की बात को सुन जरुर लें पर प्राथमिकता इस बात को दें की ज़िन्दगी की स्थिरता बनी रहे.
क्या न करें – ज़िन्दगी में बड़ी सफलता पानी है तो अपने हालात को किसी भी तरह की कमी की नजर से न देखें. इस बात को लेकर भी परेशान न हों की हर कदम पर चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है. सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए चुनोतियों से तो झूझना ही पड़ेगा.

मिथुन (Gemini) निजी जीवन के हालात सुखद भी हैं और संभले भी हुए हैं. रिश्तों को समझना इसलिए आसान हो रहा है क्योंकि आप उनसे बात कर पा रहे हैं और अपने विचार व्यक्त कर पा रहे हैं.
क्या करें – इस बात को याद रखें की आपके सपने बड़े हैं और उन्हें पूरा करने के लिए एक-एक छोटा कदम आगे बढ़ाना पड़ेगा. तेज़ी से आगे भागने से बेहतर यह होगा की धीरे-धीरे अपनी मंजिलों को प्राप्त किया जा सके.
क्या न करें – अपने पैसे की स्तिथि को किसी कमी की नजर से देखकर अपने लिए कोई खतरा मोल न लें, इसलिए पैसे के लेनदेन को भलीभांति समझें ताकि कोई गलती न हो जाए.

कर्क (Cancer) परेशानियाँ इस वजह से हैं क्योंकि आपकी योजनायें गलत होती चली जा रही हैं. भावुकता से लिए गए फैसले वैसे भी इंसान को परेशानी में डाल सकते हैं, ऐसे में ज़िन्दगी के प्रति अपना फोकस बिगड़ जाए तो बात और बिगड़ सकती है.
क्या करें – आत्मसम्मान बनाये रखना अच्छी बात है, पर ज़िन्दगी को व्यवहारिक नजरिये से देखना होगा जिसके चलते आप लोगों की बात को समझ सकें और लोगों का सम्मान भी कर सकें.
क्या न करें – खुद को सही साबित करने के प्रयास में आप लोगों से उलझते न चले जाएँ. अपनी ज़िन्दगी की रुकावटों को बहुत बड़ा मानकर अपनी चिंताओं को बढाते चले जाना भी ठीक नहीं होगा.

सिंह (Leo) कामकाज से लाभ सुनिश्चित है इसलिए पैसे की स्थिति ठीक ठाक बनी हुई है. खुद से ज्यादा आप अपनों की जरूरतों को समझेंगे तो ज़िन्दगी की खुशियाँ भी सुनिश्चित हो जाएँगी. किसी भी विकल्प के हर पहलु को भलीभांति समझने से नयी मंजिलों को छूना आसान हो जायेगा.
क्या करें – नयी संभावनाओं को जरुर टटोलें पर अपनों से जुड़े रहें. हालात कुछ ऐसे हैं की आपकी अपनों से दूरियां नजर आ रही हैं और यह सबकुछ आपके अपने मन की बनायीं हुई नकारात्मकता की वजह से है.
क्या न करें – किसी भी काम में उत्तेजना दिखाना या ज़ल्दबाज़ी दिखाना ठीक नहीं होगा. हर तरह के विकल्प का सोचें पर स्थिरता बनाये रखें. जिस पेड़ की जड़ें मज़बूत हों वो फलता फूलता जरुर है.

कन्या (Virgo) कामकाज में व्यर्थ का फेरबदल लाना चाहेंगे तो परेशानियाँ पैदा होंगी. तकदीर को आजमाने के प्रयास में आप अपने लिए मुसीबतों लोगों बुलावा न दे लें.
क्या करें – धन का आगमन सुनिश्चित है पर बचत बढ़ाने में कमी रह सकती है. वैसे भी समृद्धि धीरे-धीरे बने तभी उसमे स्थायित्व आता है, इसलिए भी ज़ल्दबाज़ी से बचें.
क्या न करें – अपने दोस्तों की दोस्ती पर शक न करें. अपने दोस्तों के प्रति अपने व्यवहार को समझने की कोशिश करें ताकि आप उनकी गलती न निकालते चले जाएँ.
आज के दिन में ख़ास – कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन में ख़ास यह है की कामकाज के क्षेत्र में मधुरता बनाये रखनी होगी. अगर किसी भी तरह का तकरार उत्पन्न हो रहा है तो उससे भी बचकर निकल जाना होगा, ताकि उसका बुरा असर आपकी ज़िन्दगी की खुशियों पर न पड़े.

तुला (Libra) आपकी नजर में इस समय रिश्ते ही सबकुछ हैं. आपके अच्छे विचार भी हैं और आपकी सूझबूझ भी लगी हुई है, फिर भी कहीं न कहीं भरोसा टूट जाता है जो तकलीफ बहुत देता है. ऐसी कोई आदत न बनायें की आप हर चीज़ को कमी की नजर से देखते चले जाएँ.
क्या करें – अगर अपनी मेहनत का सही फल पाना है तो अपनी मेहनत को और मज़बूत करना होगा और आपके लिए सारी अच्छी संभावनाएं हैं जो आपको इस अच्छाई से जोड़े रखे. काम से लाभ बना रहे तो वैसे भी बहुत कुछ संभला रहता है.
क्या न करें – अगर काम में मन नहीं होगा तो सफलता भी आधी अधूरी लगेगी, इसलिए अपने काम में गलतियाँ न निकालें, सिर्फ अपने ज्ञान को बढ़ा लेना ही प्रयाप्त नहीं है, कुछ भी पाने के लिए अपने अंदर जूनून की भावना बनानी होगी.

वृश्चिक (Scorpio) कामकाज को बढ़ावा मिलेगा तो घर-परिवार की खुशियाँ भी बनी रहेंगी. ऐसे में रोज़मर्रा की छुटपुट चुनोतियों से झून्झते चले जाना होगा. जो चीज़ अपनी मेहनत से मिलती है उसका स्वाद ही कुछ और होता है.
क्या करें – आपकी ज़िन्दगी में आपके बड़े बुजुर्गों की क्या भूमिका है इस बात को याद रखें. आपकी ज़िन्दगी में जो कुछ भी समभव हो पाया है उसके पीछे कई लोगों की दुआएं छुपी हुई हैं. ऐसे में शुक्रगुज़ार होना बहुत जरूरी है.
क्या न करें – कोई विकल्प कितना भी अच्छा क्यों न लग रहा हो पर आँख बंद करके उस रास्ते पर बिलकुल न चलें. ऐसा करके आप अपने पैसे की स्तिथि को कहीं व्यर्थ में खतरे में न डालते चले जाएँ.

धनु (Sagittarius) आपकी प्रेरणा जग रही है उसके कई सारे कारण हो सकते हैं. पर सिर्फ प्रेरणा ही सबकुछ नहीं करती, अपनी परिस्थिति को बचाव के रूप में चलाना और भी ज्यादा जरूरी है ताकि नुकसान की स्तिथि से बचा जा सके.
क्या करें – हालात छुपे हुए रूप से भी आपके लिए एक बचाव का माहोल बनाये हुए हैं फिर भी हर तरह की लापरवाही से बचना होगा, क्योंकि बचाव के बावजूद भी नुकसान हो सकता है ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या न करें – किसी भी वजह से अपने विचारों को बहुत सख्त न बनायें. ऐसा करके आप अपने लिए अनजाने में भी परेशानियों के द्वार न खोल दें. किसी प्यार के रिश्ते को भी बहुत ज्यादा आगे बढ़ाने का न सोचें. कहीं ऐसा न हो की उसकी वजह से आपको नुकसान हो जाए.

मकर (Capricorn) धनलाभ के बने रहने की संभावनाएं हैं. पैसा कहाँ से और किस रूप से आ रहा है यह बात आपको आश्चर्यचकित कर सकती है पर पैसे के आगमन पर भी और अपने खर्चों पर भी एक नजर रखनी होगी ताकि उसके पीछे छुपी कोई ऐसी बात न हो जो आगे चलकर आपको परेशान करे.
क्या करें – लोगों से मिलती हुई सलाह और समर्थन आपके लिए बहुत अहम है पर लोगों पर भरोसा भी उतना ही करें जितने की जरूरत है. बहुत ज्यादा भरोसा करके किसी भी तरह की गलती करने से तो बचना ही होगा.
क्या न करें – घर-परिवार से जुडी खुशियाँ भरपूर हैं और उन्हें हर सूरत में बनाये रखना होगा. किसी की बातों में आकर अपनों के प्रति किसी भी तरह का अविश्वास न पैदा करें. रिश्ते बहुत नाज़ुक होते हैं. रिश्तों को संभाले रखने में कोई गलती करना ठीक नहीं होगा.

कुम्भ (Aquarius) रिश्तों की अच्छाई भरपूर बनी हुई है और घर-परिवार के लोग आपके साथ हैं. हर कदम पर आपको सकारत्मक समर्थन मिल रहा है. फिर भी आप इस अच्छाई को पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे और यह आपकी गलती है.
क्या करें – विचारों के न मिलने के कारण समझने होंगे और अगर कोई गलतफ़हमी पैदा होती चली जा रही है तो उससे भी बचना होगा. आपकी पीठ पीछे क्या हो रहा है उसे एक-एक करके समझना तो पड़ेगा ही.
क्या न करें – कामकाज में जब बड़ी सफलता मिलती है तो इंसान कई और चीज़ों के प्रति लापरवाह हो जाता है और फिर गलतियाँ होती हैं. लोगों से किसी भी तरह की दूरियां बनाकर आप ऐसी कोई गलती न करें. लोगों से अलग-थलग होते चले जाना भी एक तरह की गलती ही है जिसे आप बढने न दें. अपने मन को व्यर्थ में भटकाये नहीं, कहीं ऐसा न हो की लोगों से मिलता हुआ अच्छा भला सहयोग बेकार चला जाए.

मीन (Pisces) किसी यात्रा या परिवर्तन का विचार हो सकता है आपके मन में जिसे फिलहाल टाल देना चाहिए क्योंकि किसी नए रास्ते पर चलने से वो उम्मीदें पूरी नहीं होंगी जिनको आप मन में संजो के चल रहे हैं इसलिए फिलहाल रुक जाने में ही फायदा है.
क्या करें – इस समय की प्राथमिकता को समझें. अपने भविष्य को बनाने और सँवारने के लिए पढाई की ओर ध्यान देना होगा, पर फिलहाल किसी भी तरह के काम या कारोबार के बारे में सोचने से बचना होगा. सही समय पर सही कदम उठाना ही ज्यादा जरूरी होता है.

क्या न करें – गलती भरा समय है इसलिए ऐसा न सोचें की आप ही सबकुछ जानते हैं. ऐसा सोचकर आप अपने फैसलों में कोई बड़ी गलती न कर जाएँ. वैसे भी लोगों से इस समय कोई बड़े समर्थन की उम्मीद न लगायें.

Tuesday, February 27, 2018

Tuesday 27th February 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) - क्योंकि हालात आपकी मदद कर रहे हैं इसलिए घर परिवार में सुख और सुकून है, जिंदगी की खुशियां इसी बात से बनी रहती हैं कि आप इतना अपने अंदर अपनी उपलब्धियों के चलते शुक्रगुजार होने की भावना बना पाते हैं, आपके लिए भी इस समय वो सभी अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध है जिसमें कामकाज भी ठीक है और घर परिवार की खुशियां हर तरह से बनी हुई है. 
क्या करें - अगर मन में किसी भी तरह की शंका है तो उसे हटा दें और जिंदगी की स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपने प्रयास जारी रखें, घर परिवार में अपनों की हर तरह से सहायता करें ताकि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपका योगदान बना रहे.
क्या ना करें - किसी भी तरह के निवेश के बारे में फिलहाल ना सोचें बल्कि जिस भी काम में जुड़े हुए हैं उसे ही बढ़ावा देने की कोशिश कर लेंअगर आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में इस अच्छे-समय को गवाएं नहीं.

वृषभ (Taurus) - अपने साथी सहयोगियों या अपने आसपास के लोगों से शायद आपके विचार ना मिले और इसलिए आपको उन चुनौतियों का सामना करना पड़े जो आपके कामकाज से जुडी हो सकती है, जिंदगी में अपनी परेशानियों को समझकर उनका समाधान ढूंढ लेना ही बहुत बड़ी बात है.
क्या करें - अपने भाई-बहनों के प्रति सदभावना बनाए रखें, अगर कोई चीज बुरी भी लगी है तो भी अपने असंतोष को थाम लें, जितना अपनों पर भरोसा कर पाएंगे उतना ही इस समय की परेशानियों को संभाल पाएंगे.
क्या ना करें - आपके अंदर जो भी प्रतिभा है उसे किसी कमी की नजर से ना देखें बल्कि इस बात को समझे कि उस अच्छाई को या उस क्षमता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है, अपनी ही काबिलियत के खिलाफ सवाल खड़े करते चले जाना भी ठीक नहीं है.

मिथुन (Gemini) लोग क्या सोचते हैं या क्या चाहते हैं ऐसे विचार हम सब को परेशान करते हैं और हम सब के लिए मिली जुली परिस्थितियां हमेशा बनी रहती हैं, इसलिए अपनी अच्छाई को अपनी बातों में जाहिर करें और अपनी इमानदारी को लोगों के प्रति बनाए रखें जरूर फायदा होगा.
क्या करें - पैसे की स्थिति ठीक है पर लेनदेन को और बेहतर तरीके से समझना होगा, और ऐसा करते हुए अपनी बचत को सही दिशा में लगाने की भी कोशिश करनी होगी क्योंकि ऐसा करने की संभावनाएं अच्छी हैं इसलिए थोड़ी सी कोशिश करने से अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे. 
क्या ना करें - ऐसा ना सोचें कि पैसा ही सब कुछ है यह और बात है कि हालात आप पर मेहरबान है और कोई कमी नहीं है, फिर भी पैसे से जुडा कोई ऐसा सपना ना देखें जिसके पूरा होने में अभी समय लग सकता है.

कर्क (Cancer) - सब कुछ ठीक होने के बावजूद आप अपनी परेशानियों के बारे में सोचते चले जा रहे हैं, इसलिए सेहत से जुड़े मुद्दे भी आपके ऊपर हावी है, बहुत स्वाभाविक है कि हर व्यक्ति अपनी कमियों की ओर पहले देखता है, पर ऐसा नकारात्मक विचार बनाने की जरूरत नहीं है.
क्या करें - अपने भरोसे से आप बहुत सारी चीजों को प्राप्त कर सकते हैं, आपकी पढ़ाई लिखाई और आपकी कार्य क्षमताएं आपको हर तरह से मदद कर सकती हैं, अपने मन में बिठाए हुए भटकाव को हटा देने की जरूरत है.
क्या ना करें - अगर सेहत ठीक है तो उसे बनाए रखें, किसी भी तरह की लापरवाही से अपने लिए परेशानियां ना बटोरें, इसी तरह से अपने घर परिवार की खुशियों को भी किसी भी कारणवश कम ना होने दें.

सिंह(Leo) – पढ़ाई लिखाई से जुड़े कई तरह के विकल्प है आपके सामने, दूर स्थान का भी सोच रहे हैं और बहुत कुछ जिंदगी में पाने की इच्छा भी है, सपने बहुत बड़े हैं बड़े हैं जिन्हें पूरा करने के लिए अपनी कोशिशों को बढ़ाना तो पड़ेगा ही.
क्या करें - आर्थिक स्थिति भी ठीक है और हालात भी मददगार है, पर बिना सोचे समझे किए गए फैसलों से किसी भी तरह की स्थिति में कमी आ सकती है इसलिए भी अपनी उत्तेजना पे काबू पाना होगा.
क्या ना करें - सपने उतने ही देखें जिन्हें पूरा करने कि आप कोशिश कर सकें, पर कामकाज को भी उतना ही बढ़ाएं जिसे आसानी से संभाला जा सके, किसी भी चीज को हद से ज्यादा बढ़ा कर आप अपने लिए परेशानियां ना बटोरें.

कन्या(Virgo) - जब भी हालात मददगार हो तो इंसान अच्छा ही सोचता है पर कहीं नहीं कहीं कोई छुपी हुई दुविधाएँ भी साथ ही साथ चलती है, आपको इस समय अपने निजी जीवन की खुशियां बनाए रखनी होंगी, लोगों के विचारों को समझने की कोशिश करेंगे तो उन्हें संभालने में मदद भी मिल जाएगी.
क्या करें - आपके भाई बहन आपकी बात को समझना चाह रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है, पर आप हर छोटी बात को लेकर अपने मन में उलझन पैदा कर रहे हैं, ऐसे में लोगों की नाराजगीयां बढ़ सकती हैं, अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रखना भी एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.
क्या ना करें - पैसे से जुड़े किसी भी विचार को लेकर आप मतभेद में ना पड़े, अपने निजी जीवन की स्थिरता को इस वजह से कम ना होने दें, ऐसे में पैसे से जुड़ी किसी भी तरह की गलतफहमी ठीक नहीं होगी.

तुला(Libra)अपनी मेहनत को बहुत ऊंचे स्तर का बनाए रखने की जरुरत है, हालात भी आपको बड़ी सफलता और तरक्की इत्यादि देना चाह रहे हैं, ऐसे में आर्थिक स्थिति सवतः ही बेहतर होती चली जाएगी.
क्या करें - अपनी प्रेरणा को जगा लें और बहुत कुछ हासिल करने की कोशिश कर लें, अपनी मेहनत और लगन से किसी भी रास्ते को तय करना आसान हो जाएगा इसलिए अपने अंदर एक जुनून की भावना ले आएं.
क्या ना करें - जिस भी कार्य में जुड़े हुए हैं उसमें अपने प्रदर्शन को बेहतर कर लें, हर चीज को शक की नजर से देख कर उसमें कमियां ना निकालें ऐसा करके आप खुद अपने लिए रुकावटें पैदा कर लेंगे और वही ठीक नहीं है.

वृश्चिक (Scorpio) आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है क्योंकि आपकी मेहनत रंग ला रही है, अपनों से सहायता भी मिलेगी और अपनों का प्यार और दुलार भी मिलेगा, इसी से जिंदगी के प्रति आपका भरोसा और जगेगा.
क्या करें - हालात इस वजह से मदद करना चाह रहें हैं क्योंकि आप अपने बलबूते पर बहुत कुछ कर रहें हैं, यह और बात है कि ऐसे में जिंदगी का सुकून आपके लिए भरपूर बना रहे, तकदीर के प्रति शुक्रगुजार होना या तकदीर को आजमाते चले जाना यह दो अलग-अलग चीजें हैं उन्हें तो समझना ही पड़ेगा.
क्या ना करें - किसी भी तरह का बड़ा खतरा मोल ना लें और कोई भी चीज जो आपकी बचत को हिला दे ऐसे किसी विचार को बढ़ाएं नहीं, शांति और सुकून से भी निजी जीवन की परिस्थितियों को संभाला जा सकता है, अपनी बात मनवाना ही जरूरी नहीं है.

धनु (Sagittarius) जिस रुप से भी अपनी बात कहें उसमे व्यवहारिकता झलके, सिर्फ पैसे को ही आधार बना कर आप अपनी छवि को ना बिगाड़े, अगर कुछ भी गलत हो सकता है तो हो जाएगा इस बात को भी ना भूलायें.
क्या करें - मन में शांति बनाए रखेंगे तो भटकते हुए विचारों को संभाल पाएंगे और हर चीज को शक की नजर से देखेंगे तो नुकसान आपका ही होगा, अब यह फैसला आपको करना है कि किस रूप से आगे बढ़ना है.
क्या ना करें - जिंदगी में पीठ पीछे बहुत कुछ ऐसा होता है जिस पर आपका बस नहीं चलता इसलिए हर बात को लेकर परेशान ना होते चले जाएं, अगर छुपी हुई कुछ परेशानियां परेशानियां है तो बहुत सारी अच्छाइयां भी है, यह भी कोई छोटी बात नहीं है.

मकर(Capricorn) – लोगों की बात अच्छी लग सकती है पर शायद लोग अपने हित की बात करें, अगर लोग अपना फायदा सोचेंगे तो हो सकता है उसमें आपका कोई नुकसान जुड़ा हुआ, फिर भी लोगों की अच्छाई की ओर देखें ताकि जिंदगी का तालमेल बना रह सके, पर फैसले सूझबूझ से करें.
क्या करें - किसी भी तरह की बड़ी छलांग लगाने से बचना होगा, लोगों की बात को भी सूझबूझ से समझना होगा, ऐसे में अपने बढ़ते हुए नुकसान की ओर भी एक नजर तो रखनी ही पड़ेगी.
क्या ना करें - कोई कितनी भी अच्छी बात क्यों ना कह रहा हो पर किसी भी तरह की पार्टनरशिप में इस समय बिल्कुल ना पड़े, व्यर्थ में किसी बहस में पड के भी अपना नुकसान कर लेना ठीक नहीं होगा.

कुंभ(Aquarius) – किसी से पैसा उधार लेने से कोई लाभ होने वाला नहीं बल्कि उसमें छुपा हुआ नुकसान है जो आपको परेशानी की ओर ले जा सकता है इसलिए बहुत सारा धैर्य बनाए रखने की जरूरत है.
क्या करें - विचार ना मिलें तो परेशानियां होती है, ऐसे में अगर इंसान अपने विचारों को धीमा बना ले और विनम्रता से पेश आए तो बहुत कुछ संभाला भी जा सकता है, आपके विचार सही हो सकते है पर जरूरी नहीं कि हर कोई उसे मान लें.
क्या ना करें - लोग शायद आपको समझना चाहेंगे पर शायद आप फिर भी उनके विचारों से संतुष्ट ना हों, और ऐसी कोई स्थिति ना उत्पन्न होने दें जिसके चलते कोई मतभेद बढ़ जाए.
उपाय -
कुंभ राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आने वाले चार शनिवार को या तो किसी मंदिर में चले जाएं या किसी को भी कुछ ना कुछ दान में जरूर दे दें, कहने को बात छोटी सी है पर अपने अंदर बहुत बड़ा राज छुपाए हुए हैं.

मीन (Pisces) – आपकी काबिलियत आपके कामकाज कि परेशानियों को पूरी तरह से संभाल नहीं पा रहा है, कभी कुछ हो रहा है और कभी कुछ इसलिए परेशानीयां ज्यों की त्यों खड़ी है.
क्या करें - अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को इस्तेमाल करने से ही भाग्य की परतें खुलेंगी, फिर भी अपने मसलों को संभालने में कुछ समय लगेगा इसलिए धैर्य तो अपना ही पड़ेगा.

क्या ना करें - किसी प्यार के रिश्ते की ओर इतना झुकाव ना बनाएं कि उसका बुरा असर आपके काम काज की स्थिति पर पड़े, वैसे भी यह चुनौती भरा समय है इसलिए घर परिवार में भी अपनों से किसी भी तरह का फासला ना बढ़ाएं.

Monday, February 26, 2018

Monday 26th February 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) आपकी मेहनत आपके रिश्तों को भी सुधार रही है और आपके लिए धनलाभ की अच्छी संभावनाएं भी खोल रही है. कुलमिलाकर हालात धीरे-धीरे आपके हित में बनते चले जा रहे हैं. अपनी मेहनत को इसी रूप से बनाये रखें ताकि आगे भी इसके अच्छे परिणाम आपको मिल सकें.
क्या करें – लोगों की तरफदारी करनी होगी और अपने विचारों को थोडा सा थाम लेने की जरूरत पड़ेगी, ताकि आप लोगों की हित की बात कर सके और ऐसा करते हुए लोगों का दिल जीत सकें. रिश्तों में दूरियों को नजदीकियों में तो बदलना ही पड़ेगा.
क्या न करें – ज़िन्दगी की रुकावटों का असर अपनी कोशिशों पर बिलकुल न आने दें. अपनी मानसिकता को इतना सकारत्मक बनाये रखें की आप पहले की हुई गलतियों को फिर से दोहराए नहीं. अपने विचारों को इतना भी प्रबल न बना लें की उसका बुरा असर आपके रिश्तों पर आये.

वृषभ (Taurus) पैसे से जुडी ज़िम्मेवारियों को समझना होगा और लेनदेन से जुड़े दबाव को भी संभाले रखने की जरूरत पड़ेगी. अगर कोई देनदारी है तो योजना बनानी होगी की उसे कैसे चुकता किया जा सके.
क्या करें – कामकाज के प्रति अपने रुझान को बढ़ाएंगे तभी आपका समर्पण लोगों को नज़र आएगा और तभी जाकर आपकी छवि लोगों की नज़रों में बेहतर हो पायेगी. अपनी काबलियत को अपने कामकाज में लगाने से ही फायदा होगा.
क्या न करें – किसी भी नए काम में हाथ डालने से पहले यह सोच लें की उसका असर आपके पैसे की स्तिथि पर किस रूप पड़ेगा. किसी ऐसे काम को अपने हाथ में न ले लें जिसके चलते आपका कोई नुकसान हो जाए.

मिथुन (Gemini) रिश्तों की अच्छाई बनाये रखने के लिए बहुत सारी बातें समझनी पड़ेंगी. अपनी अच्छाई और ईमानदारी को भी ज़ाहिर करना होगा, तभी जाकर आप लोगों का दिल जीत पाएंगे.
क्या करें – निजी जीवन की खुशियाँ इस वजह से बनेंगी क्योंकि आप अपनी बात कह पाएंगे. विचारों के आदान-प्रदान से भी कई सारी चीजों को संभाले रखने में मदद मिलेगी और ऐसे में आपकी मेहनत रंग लाये ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या न करें – पैसे से जुड़े हालात को धीरे-धीरे सँभालने की कोशिश करें. बहुत कुछ जो पहले से बिखरा पड़ा है उसे और न बिखरने दें. अपनी बचत को किसी कमी की नजर से देखकर आप अपने लिए परेशानियाँ न बढ़ाएं.

कर्क (Cancer) बहुत ज्यादा सोचकर आप अपने घर-परिवार की अच्छी-भली स्तिथि को बिगाड़ते चले जा रहे हैं. हर छोटी बात को समस्या के रूप में लेंगे तो कोई भी चीज़ विकराल रूप धारण कर सकती है, इसलिए भी अपने अंदर बहुत सारे सकारत्मक बदलाव लाने होंगे.
क्या करें – अपने खर्चों को व्यर्थ में बढाते चले जाने से रोकना होगा. खर्चों को इस रूप से देखें की वो भी एक तरह का नुकसान है जिसकी भरपाई मुश्किल होगी. आपकी मेहनत सही दिशा में लग जाए तो भी नुकसान को संभालना आसान हो जायेगा.
क्या न करें – अपनी काबलियत और अपने कामकाज के बलबूते पर अपनी परेशानियों को सँभालने की कोशिश कर लें. अपने मन को व्यर्थ में इतना भी न भटकायें की आपके हालात आपके हाथ से फिसलते चले जाएँ.

सिंह (Leo) लाभ कमाने के प्रयास में आप बहुत सारी चीज़ों को सही दिशा में ला रहे हैं. आपकी कोशिशें सरहानीय हैं और इसी वजह से घर-परिवार का सुख भी बन पा रहा है. कई तरह के अच्छे मौके मिल सकते हैं जो आपको बड़ा फल दे पायें.
क्या करें – पैसे की बेहतर होती हुई स्तिथि से कई सारी चीज़ें की जा सकती हैं. कामकाज में पैसा लगाने की जरूरत को पूरा किया जा सकता है और निजी जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी मदद मिल सकती है.
क्या न करें – तकदीर की भूमिका भी अच्छी है और हालात भी मददगार हैं, पर किसी ऐसी चीज़ में हाथ न डालें जिसकी आपको पूरी जानकारी नहीं है. किसी अनजानी राह पर चलकर अपने लिए परेशानियाँ न बढ़ाएं.
आज के दिन में ख़ास – सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन में ख़ास यह है की अपनी चुनोतियों से सबक लेना होगा और अपना ध्यान पढाई-लिखाई की ओर या अपने ज्ञान और क्षमताओं को बढाने के लिए लगाना होगा. ज्ञान की ताकत को समझेंगे तभी इस तरह की मेहनत कर पाएंगे.

कन्या (Virgo) पैसे की स्तिथि अच्छी बनी हुई है और अपनों का सहयोग भी मिला हुआ है. इसी के चलते आपके अंदर एक नयी प्रेरणा का संचार हो रहा है जो आपसे कुछ बेहतर करवा ले.
क्या करें – किसी भी तरह का आलोचनात्मक रव्व्या अपनाने से बचना होगा. चाहे कामकाज से जुड़ा मुद्दा हो या पैसे से जुड़ा, बहस में पड़ने से नुकसान हो सकता है, इसलिए भी शान्ति बनाये रखनी होगी.
क्या न करें – अपनी मेहनत की दिशा को समझने में कोई गलती न करें. अपनी मेहनत को आर्थिक लाभ के लिए न लगायें, बल्कि अपने कामकाज की स्तिथि को सुधारने में इस्तेमाल कर लें.

तुला (Libra) हालात कई तरह से मददगार हैं और ज़िन्दगी की परेशानियाँ भी आपको बहुत कुछ सीखाने की कोशिश कर रही है. आपका तजुर्बा आपको लोगों से दो कदम आगे बढने में मदद कर सकता है, इसलिए भी बहुत कुछ आपकी पकड में है.
क्या करें – आपका सारा रुझान किसी प्यार के रिश्ते को सँभालने और सँवारने के लिए लगा हुआ है. इसी के चलते आप धनलाभ से जुडी संभावनाओं के बारे में बहुत ज्यादा सोचते चले जा रहे हैं, और ऐसा करते हुए बहुत सारी और चीज़ों को नज़रंदाज़ कर रहे हैं.
क्या न करें – घर-परिवार में अपनों के विचारों के खिलाफ विचार न बनायें. हर चीज़ को शक की नजर से देखने की कोशिश न करें. ऐसा करते हुए कहीं आपका अपने कामकाज से भी मन न हट जाए.

वृश्चिक (Scorpio) बहुत कुछ ऐसा है जो आपको परेशान ही किये हुए हैं. कुछ न कुछ ऐसा भी है जो आपने अपने मन में नकारात्मकता के रूप से बिठा रखा है. सेहत से जुड़ी परेशानियाँ भी हो सकती हैं जिस ओर ध्यान तो देना ही पड़ेगा.
क्या करें – जितना हो सके रिश्तों को प्राथमिकता देनी होगी. अपने अंदर विनम्रता लाने की कोशिश करेंगे तो आपकी खुशी में और इजाफा हो जायेगा. इस बात को समझ लें की प्यार से कही हुई बात का असर बहुत बड़ा होता है.
क्या न करें – अपनी बात मनवाने के प्रयास में आप कहीं गलती न कर जाएँ. किसी प्यार के रिश्ते में भी अपनी बात इस रूप से न कहें की किसी का दिल टूट जाए. दुनिया कुछ भी कहे पर सच्चाई का दामन बिलकुल न छोड़ें.

धनु (Sagittarius) आप अपने मित्रों को और चाहनेवालों को हर तरह का सम्मान देना चाह रहे हैं. यह आपकी अच्छाई है की आप लोगों को समझ पा रहे हैं और ज़िन्दगी की खुशियाँ बनाये रखने की भी कोशिश कर रहे हैं.
क्या करें – कोई भी चीज़ जो आपके कामकाज में इजाफा लाये वो ही आपके हित में होगी. अपनों के सहयोग से भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकेगा, इसलिए भी अपनी लगन को अपने कामकाज से जोड़े रखना होगा.
क्या न करें – हर बात को बहुत सहजता से समझें. पहले से अपने मन में कोई ऐसा नजरिया न बनायें जो आपको लोगों से दूर कर दे. किसी भी तरह की गलतफ़हमी आपका कहीं बड़ा नुकसान न कर दे.

मकर (Capricorn) कामकाज की स्तिथि भी ठीक है और कामकाज से लाभ भी अच्छा है, पर जो कर रहे हैं उसी काम से जुड़े रहें ताकि स्थिरता का माहोल बना रहे और आपकी ज़िन्दगी की अच्छाई आपका पूरा साथ निभाती रहे.
क्या करें – चुनोतियाँ भी हैं और उन्हें सँभालने के साधन भी बने हुए हैं. मेहनत से जो हासिल किया जा सकता है वो किसी और चीज़ से हो ही नहीं सकता, इसलिए कामकाज से जुड़ा आपका फोकस आपको परेशानियों से भी संभाले रखेगा.
क्या न करें – पैसे के बलबूते पर कोई ऐसे फैसले न करें जो आपका ही नुकसान करते चले जाएँ. अपनी बचत को भी समझने में कोई कमी न रखें. अपने हालात को बढ़ा-चढ़ाकर के मान लेना या लोगों को दर्शाना भी ठीक नहीं है.

कुम्भ (Aquarius) हालात हर तरह से मददगार हैं और आप भी रिश्तों को संभाले रखने में अपनी ओर से समर्पित हैं. बहुत सारी अच्छी संभावनाएं हैं जो आपके सफलता के द्वार खोल सकती हैं.
क्या करें – ज़िन्दगी की चुनोतियों को भलीभांति समझेंगे तभी आपकी अच्छाई उभरकर आएगी. कामकाज के प्रति आपका प्रदर्शन बेहतर हो जाने से भी बहुत कुछ आपके हित में ही बन जाएगा. अपनी मुश्किलों को समझते हुए ही अपने कदम आगे बढाने होंगे.
क्या न करें – कामकाज की बेहतर होती हुई स्तिथि की वजह से आप कहीं पैसे से जुड़े फैसलों में लापरवाह न हो जाएँ. कहीं ऐसा न हो की कोई आपका गलत फायदा उठा जाए और आप का नुकसान कर जाए.

मीन (Pisces) बहुत सारी परेशानियाँ हैं जिन्हें एक-एक करके संभालना पड़ेगा. मुश्किल भरे दौर में ऐसा होता है की आपके अपने भी आपसे दूर हटते चले जाएँ, इसलिए आपसी ताल्लुकात बनाये रखने की कोशिश तो करनी ही पड़ेगी.
क्या करें – लोगों के विचारों को समझेंगे तभी जाकर उन कारणों को समझा जा सकेगा जो फासले बढ़ा रहे हैं. मतभेद की परिस्थितियां कुछ ऐसी हैं जो बेकाबू हो रही हैं. लोगों से जो आपने उम्मीदें लगाई हैं उन्हें पूरा करने के लिए भी आपको अभी बहुत कुछ करना पड़ेगा.

क्या न करें – तकदीर को आजमाने के प्रयास में आप कहीं अपना नुकसान न कर बैठें. किसी को भी नाराज़ करके उस चीज़ का बुरा असर अपने निजी जीवन के रिश्तों पर भी बिलकुल न आने दें. ज़िन्दगी किस रूप से और क्या आपको देना चाह रही है यह भी बहुत बड़ी बात है, इसलिए भी अपनी परिस्थितियों के आंकलन में कोई गलती कर लेना ठीक नहीं होगा.

Sunday, February 25, 2018

Sunday 25th February 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) – आप कोशिश भी कर रहे हैं और आपकी मेहनत सफल भी हो रही है, पर फिर भी समय ही कुछ ऐसा है की आप गलती करते चले जाएँ और परेशान होते चले जाएँ. आप की परेशानियों का एक यह बहुत बड़ा कारण है की आप अपने मन के भटकाव को संभाल ही नहीं पा रहे हैं.
क्या करें – ज़िन्दगी में सुख बनाये रखना बहुत बड़ी बात होगी. घर-परिवार में अपनों को समझें और अगर कोई भी चीज़ आपको परेशान कर रही है तो उसकी तह तक जाने की कोशिश कर लें ताकि इस समय किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके.
क्या न करें – ऐसा न सोचें की ज्यादा पैसा जुटा लेने से ज़िन्दगी में ज्यादा सुख मिल जायेगा, बल्कि ज्यादा मेहनत करने से ज़िन्दगी का संतोष बढेगा. इस बात को समझने में या इस प्रयास को करने में किसी भी तरह की कोई कमी न आने दें.

वृषभ (Taurus) – लोगों की सलाह और मदद से बहुत सारी चीज़ों को संभाला जा सकता है. विचार-विमर्श करने से कामकाज की स्तिथि में भी चार चाँद लगाये जा सकते हैं. यह सबकुछ इस वजह से क्योंकि आपका समर्पण केन्द्रित है जो आपको नयी संभावनों से जोड़ रहा है.
क्या करें – हर हाल में खुश रहें और अपने ज्ञान और अपनी जानकारी को और पुख्ता कर लें. अगर आपके अंदर कोई विशेष रूचि या काबलियत है तो उसे भी बढ़ावा देने की कोशिश जरुर कर लें.
क्या न करें – अपनों की बढती हुई जरूरतों को पूरा करने में किसी भी तरह की कमी न रखें. अगर उसके लिए आपको अपनी बचत को भी इस्तेमाल करना पड़े तो भी अपने कर्तव्य से पीछे न हटें.

मिथुन (Gemini) – अपने विचारों को व्यक्त करते हुए थोडा सा संभलना होगा ताकि किसी भी तरह के मतभेद की स्तिथि से बचा जा सके. अपनी ही धुन में अगर आप कोई ऐसी बात कह जायेंगे जो किसी को दुःख जाए तो फिर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
क्या करें – पैसे से जुड़े फैसले ध्यानपूर्वक लेने होंगे. अपने पैसे की स्तिथि का आंकलन सही रूप से करना होगा ताकि अपनी बचत को भलीभांति समझा जा सके और उस रूप से आगे के फैसले किये जा सकें. खासकर घर-परिवार की या बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे से जुड़े सही फैसले करने होंगे.
क्या न करें – ज़िन्दगी का कोई ऐसा फैसला न करें जिसके चलते अपनों से दूरियां बढ़ जाएँ. अगर कोई ऐसा फैसला करना ही पड़े तो अपने विचारों में दूरदर्शिता अपनाएँ, ताकि आप अपनों की आकाँक्षाओं को पूरा करने में कोई गलती न कर जाएँ.

कर्क (Cancer) – रिश्तों की प्रबलता बहुत है आपके मन में पर कोई प्यार का रिश्ता आपके ऊपर हावी है, इसी वजह से घर-परिवार की ओर आपका ध्यान कुछ कम होता हुआ नजर आ रहा है. अगर आप अपनों से दूर हटते चले जायेंगे तो यह आपकी गलती होगी.
क्या करें – आशावादी नजरिया अपनाये रखने से बहुत कुछ संभला रहेगा. बढ़ते हुए खर्चों को भी थामना होगा और पैसे की स्तिथि को भी संभालना होगा. अगर अपने भविष्य को संवारना है तो अपनी बचत पर भी एक नजर तो रखनी ही पड़ेगी.
क्या न करें – ज़िन्दगी में किस रूप से फैसले करें हैं, किस रूप से मेहनत करनी है इसका आधार पैसे को न बनायें. ऐसा करके आप कहीं अपना नुकसान न करते चले जाएँ. वैसे भी बड़े लाभ की उम्मीद में आप कोई बड़ा नुकसान न कर जाएँ.

सिंह (Leo) – खुशियों भरा समय है और अपनों के साथ जुड़कर आप ज़िन्दगी का वो सुख और सुकून पा सकते हैं जिसकी इंसान तमन्ना करता है. लोगों से तालमेल बनाये रखने से बहुत सारी चीज़ों का पता चलेगा और बहुत सारी चीज़ों को संभालना आसान हो जायेगा.
क्या करें – जानी-पहचानी राह पर चलेंगे तो ज़िन्दगी का सुख और सुकून बना रहेगा. अनजानी राह पर चलने से गलतियाँ हो जाएगी, इसलिए गलतियों से बचकर चलें ताकि ज़िन्दगी की खुशियाँ बने रहें.
क्या न करें – किसी ऐसे विकल्प के पीछे न भागें जो सिर्फ आपका खर्चा बढ़ा रहा हो, और किसी ऐसे काम में भी हाथ न डालें जिसमे आपको पूरी जानकारी न हो. अपने दिल की आवाज़ को समझने में कोई कमी न रखें.

कन्या (Virgo) – थोडा सा भरोसा जगा लेंगे तो मेहनत अपने आप उभरकर आएगी और चुनोतियों को संभालना भी आसान हो जाएगा. अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को अपनी काबलियत से जोड़ दें ताकि आपकी मेहनत आपको बड़े लाभ की दिशा में चला सके.
क्या करें – आपके दोस्त आपकी ज़िन्दगी में अहम भूमिका निभा सकते हैं बशर्ते आप उन पर भरोसा कर सकें, पर इस समय की कमी ही यही है की आप हर छोटी बात में गलतियाँ ही निकालते चले जा रहे हैं. इसी बात से बचने की जरूरत है.
क्या न करें – कामकाज की अच्छी-भली बनती हुई स्तिथि को विचारों के मतभेद से न बिगाड़ें. किसी ऐसे विचार को न पनपने दें जो आपका लोगों से फासला बढ़ा दे. बेकाबू होते हुए नुकसान की वजह से भी आपकी कहीं देनदारी बढ़ ना जाए.

तुला (Libra) – ज़िन्दगी में अच्छी संभावनाएं खुल रही हैं इसलिए पैसे की स्तिथि बेहतर करने के रास्ते भी खुल रहे हैं. पर किसी भी तरह के नए विचार को आगे बढाने से पहले एक बार फिर सोचना होगा. जो भी तकदीर के भरोसे करना चाहेंगे उसमे कुछ न कुछ अनियमितता जरुर बनी रहेगी.
क्या करें – कामकाज के प्रति लगन बनी रहे तो ही अच्छा है. तभी जाकर आपका समर्पित रुझान उभरकर आएगा. अपनी सूझबूझ को बढ़ावा देने के लिए अपनी मानसिकता को सुधारना तो पड़ेगा ही.
क्या न करें – अपनी इच्छाओं को इतना भी बढ़ावा न दें की उसका बुरा असर आपके रिश्तों पर आये. अपने खर्चों को भी इतना बेकाबू न होने दें की पैसे की अच्छी-भली स्तिथि कहीं कमज़ोर पडती चली जाए.

वृश्चिक (Scorpio) – अपने दम पर बहुत कुछ करने की क्षमता है जिसे अंजाम दिया जा सकता है. पर जो कुछ भी विनम्रता से करेंगे उसका कई गुना फायदा मिल सकता है. पैसे की स्तिथि को संभाले रखने के लिए भी यही विनम्रता काम आएगी.
क्या करें – अपने बढ़ते हुए असंतोष को संभाले रखने की जरूरत है. खासकर तकदीर को आजमाने के प्रयास में आपका असंतोष आपको नुकसान भी पहुँचा सकता है, इसलिए भी अपनी आर्थिक स्तिथि को संभाले रखना बहुत जरूरी है.
क्या न करें – पैसे की जरूरतों को अपने ऊपर इतना हावी न होने दें की घर-परिवार की खुशियों पर असर आ जाए, इसलिए कामकाज के क्षेत्र में और घर-परिवार में निजी जीवन का तालमेल बनाये रखें. अपनी बढती हुई जरूरतों की वजह से भी आप अपनी ज़िन्दगी की खुशियों को कम न करें.

धनु (Sagittarius) – नुकसान भरा समय है और नुकसान से बचना ही होगा. अपनी इच्छाओं को बहुत ज्यादा बढाकर भी नुकसान भरे हालात बन सकते हैं, इसलिए भी संभलकर चलने की जरूरत पड़ेगी. अगर आप विधार्थी हैं तो अपनी पढाई में और ज्यादा लगन बनाये रखने की जरूरत है.
क्या करें – मन का भटकाव कुछ ऐसा है जो आपकी ज़िन्दगी की स्थिरता को कम किये हुए है, इसलिए आप लोगों से अच्छी मिलती हुई सलाह को भी नज़रंदाज़ कर रहे हैं और अपने हालात में गलतियाँ ढूँढ़ते चले जा रहे हैं, इसी कमी को दूर करने की जरूरत है.
क्या न करें – अपने कामकाज की अच्छी-भली स्तिथि को किसी कमी की नजर से न देखें. लोगों को खुश करने के प्रयास में भी आप अपना नुकसान न बढाते चले जाएँ.

मकर (Capricorn) – आर्थिक स्तिथि ठीक है और हर तरह से सुख का आभास हो सकता है. घर-परिवार की खुशियाँ भी इसीलिए आपको मदद कर रही हैं की आप ज़िन्दगी के और पहलुओं की ओर ध्यान दे सकें. इसलिए कामकाज से जुड़ा प्रदर्शन भी बेहतर किया जा सकता है.
क्या करें – लोगों पर भरोसा करेंगे तो मतभेद से बच पाएंगे और हर छोटी बात को बिगड़ने से भी बचा पाएंगे. यह इस समय की प्राथमिकता होनी चाहिए की ज़िन्दगी का सुख और चैन बना रहे ताकि हर चीज़ सुचारू रूप से आगे बढती चली जाए.
क्या न करें – पैसा इतना भी न जुटा लें की आप उसे संभाल न पायें. कोई भी परिस्थिति जो आपकी परेशानियों को बढाये या आपके पैसे को सम्भालने में कमी ले आये वो ठीक नहीं होगी, इसलिए भी कोई बड़ा कदम ज़ल्दबाज़ी में बिलकुल न उठायें.
उपाय – मकर राशि वालों के लिए ख़ास उपाय यह है की आने वाले चार बुधवार को किसी भी मंदिर या किसी भी पूजास्थल पर जरुर जाएँ ताकि मन में धैर्य बना रहे. शान्ति से बैठकर इस बारे में सोचेंगे तो अपनी चुनोतियों को समझने में आसानी जरुर होगी.

कुम्भ (Aquarius) – कामकाज की स्तिथि को बढ़ावा दिया जा सकता है और तरक्की या सफलता पायी जा सकती है. थोड़ी सी कोशिश से आपके प्रदर्शन में और इजाफा हो सकता है, ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.
क्या करें – सेहत की ओर थोडा सा ध्यान देने की जरूरत है. रिश्तों में अगर कहीं कोई खट्टास आ रही है तो उस ओर भी अपनी तवज्जो बनाये रखें ताकि परेशानियाँ संभाली जा सकें.
क्या न करें – रिश्तों की कशमकश को व्यर्थ में बढने न दें. हर परिस्थिति चुनोती भरी है, इसलिए किसी प्यार के रिश्ते को समझने में भी कोई गलती न करें ताकि हालात को भलीभांति समझकर उनके समाधान भी ढूंढें जा सकें.

मीन (Pisces) – हालात हर तरह से मददगार हैं और आर्थिक स्तिथि भी बेहतर हो रही है. यहाँ तक की कामकाज को आगे बढाने के लिए आप काम या कारोबार में और ज्यादा पैसा लगाने का भी सोच रहे हैं.
क्या करें – जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे अपनी काबलियत को और ज्यादा मज़बूत करना होगा. पढाई-लिखाई के क्षेत्र में भी अपने मन से उन परेशानियों को हटाना होगा जो आपको आगे नहीं बढने दे रही, इसलिए अपने फोकस को बेहतर करने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – घर-परिवार में अपनों से किसी भी वजह से दूरियां न बढ़ाएं. किसी छोटी बात को इतना बढ़ावा न दें की ऐसे व्यक्ति नाराज़ होते चले जाएँ जो आपके दायरे में बहुत अहम हैं.

Saturday, February 24, 2018

Saturday 24th February 2018, Vedic Astrology Forecast, Radhiphal

मेष (Aries) – अपनों को समझने का और अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. आप अपने विचारों में केन्द्रित भी होते चले जायेंगे, पर अपनों को समझने के लिए अपने मन में बैठी हुई दुविधाओं को भी हटाना ही पड़ेगा.
क्या करें – जो भी विकल्प आपके सामने खुल रहे हैं उसमे लाभ की स्तिथि बन सकती है. थोड़ी सी कोशिश करने से बड़ी सफलता भी मिल सकती है पर ज़िन्दगी के बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं जिन्हें एक-एक करके संभाले रखने की जरूरत है. आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है उसका पूरा फायदा उठा लें.
क्या न करें – ज़िन्दगी की चुनोतियों से आप कहीं घबरा न जाएँ पर साथ ही साथ उन रुकावटों को समझने में कोई कमी न रखें जिसके चलते आप कोई गलती कर जाएँ, इसलिए भी अपने व्यवहार को किसी भी तरह से सख्त न बनायें.

वृषभ (Taurus) – आपका भरोसा जगेगा तो काम के प्रति आपकी लगन भी बढ़ेगी, पर सबसे बड़ी बात यह है की आप ऐसे में लोगों से अपना तालमेल बेहतर कर पाएंगे. अपनी मेहनत को बहुत ऊंचे स्तर का बनाने के लिए यही भरोसा आपके पूरा काम आएगा.
क्या करें – जिस भी काम से जुड़े हुए हैं वही आपकी प्राथमिकता का क्षेत्र है. थोड़ी सी कोशिश करने से ही आपके लिए लाभ की बड़ी परिस्थति बन जाएगी. कोशिश करके देखिये आपका समर्पण पूरा काम करेगा.
क्या न करें – लोगों की बात को सुने जरुर पर लोगों को अपनी ज़िन्दगी के फैसलों पर हावी न होने दें. अपनी पैसे की बढ़ती हुई जरूरतों को भलीभांति समझें ताकि आपके खर्चे किसी भी वजह से बेकाबू न हो जाएँ.

मिथुन (Gemini) – ज़ल्दबाज़ी में फैसले करेंगे तो नुकसान आप ही का होगा और ऐसा में आप फिर किसे कसूरवार ठहराएंगे. हालात कुछ ऐसे हैं की अपने पैसे की स्तिथि को भलीभांति समझना होगा ताकि अपने बिखरते हुए विचारों को आप बाँध सकें.
क्या करें – दूरस्थान के किसी भी विचार को लेकर संभलना होगा. जो चीज़ बहुत अच्छी लग रही है उसके पीछे क्या चल रहा है उसके बारे में भी विचार-विमर्श करना होगा. लोगों की अच्छी सलाह मानकर भी ज़िन्दगी को समझने की कोशिश करनी पड़ सकती है.
क्या न करें – सेहत से जुडी परेशानियों को बेवजह बेकाबू न होने दें. किसी भी बात को बढ़ा-चढ़ा कर अपने मन में इतना न सोचें की हर चीज़ परेशानी का कारण बन जाए.

कर्क (Cancer) – पैसे को संभाले रखने के बहुत सारे विचार बनते बिगड़ते रहेंगे. उसका बड़ा कारण यह है की पैसा कहीं न कहीं फंस सकता है और आपके फैसले गलत हो सकते हैं. ऐसे में अपने मित्रों को और अपने चाहनेवालों को और ज्यादा बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करनी होगी.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियाँ बनाये रखना आपकी मजबूरी भी है और आपका कर्तव्य भी है, इसलिए पैसे की स्तिथि को भी अपनों के लिए इस्तेमाल करना सीखना होगा तब जाकर ज़िन्दगी की खुशियाँ उस रूप से बन पाएंगी जैसे की आप चाह रहे हैं.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते को बढ़ावा देने के प्रयास में आप अपने घर-परिवार की खुशियों को कम न करें. ज़िन्दगी के तालमेल को इस रूप से बनायें की आप लोगों की बात का मान रख सकें. सिर्फ अपने ही हित का सोचकर आप लोगों से कहीं फासले न बनाते चले जाएँ.
आज के दिन में ख़ास – कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन में ख़ास यह है की एक ओर तो आपका आत्मविश्वास बढ़ रहा है दूसरी ओर आपका भरोसा कहीं टूटता चला जा रहा है. आप ज़िन्दगी की ऐसी दो धारी तलवार पर चल रहे हैं जिसमे रिश्तों को समझना और संभालना कठिन हो सकता है. ऐसे में घर-परिवार से जुड़े रिश्तों को नज़रंदाज़ न करें.

सिंह (Leo) – कामकाज की स्तिथि को बढ़ावा देने के लिए खुद पर भरोसा भी करना होगा. ज़िन्दगी के किसी भी नए विकल्प को टटोलने से पहले अपनी उत्तेजना पर काबू पाना होगा, तब जाकर आपके हालात आपका साथ देंगे.
क्या करें – अपनी मेहनत और अपनी लगन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. लोगों से जुड़ें और लोगों को समझें ताकि रिश्तों को बेहतर करने में भी मदद मिल जाए, इस रूप से अपने कदम आगे बढाने होंगे.
क्या न करें – घर-परिवार में तालमेल बनाये रखने से भी बहुत कुछ संभाला जा सकेगा, फिर भी तकदीर को आजमाने की कोशिश न करें. ज़िन्दगी की स्थिरता और ज़िन्दगी का तालमेल बहुत जरूरी होगा, उसे किसी भी तरह से कम न होने दें.

कन्या (Virgo) – हालात भी मददगार हैं और आर्थिक स्तिथि को संभाले रखने के भी मौके मिल रहे हैं. पैसे के लेनदेन को भलीभांति समझना और उसे अपने बदलते हुए हालात के अनुरूप संभालना इस समय बहुत जरूरी होगा, ऐसे में आपकी मेहनत बहुत बड़ा काम करेगी.
क्या करें – कामकाज से लाभ सुनिश्चित है पर बढ़ते हुए खर्चों को और नुकसान को संभालना होगा, इसलिए कामकाज में किसी भी तरह के बड़े फेरबदल से भी बचना होगा. अगर किसी अहम व्यक्ति से विचार नहीं मिल रहे तो और भी ज्यादा संभलकर चलने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – जो भी ज़िन्दगी में करना चाह रहे हैं उसमे मेहनत से घबराए नहीं. अपनी चुनोतियों से भी कुछ सीखकर कुछ अच्छा करने की कोशिश कर लें ताकि कामकाज की स्तिथि किसी भी तरह के खतरे मे न पड़े.

तुला (Libra) – आपने अपने लिए बहुत सारे मानसिक दबाव बना रखे हैं उसमे कामकाज से जुडी परेशानियाँ भी शामिल हो सकती हैं, फिर भी ज़िन्दगी को आशावादी नजरिये से देखने की जरूरत है.
क्या करें – अपने मन में बिठाई हुई परेशानियों को हटायेंगे तभी पढाई-लिखाई में मन लगेगा. मेहनत करने की क्षमता बहुत है पर कुछ नया सीखने या समझने से आपकी मेहनत को ओर चार चाँद लग जायेंगे.
क्या न करें – पैसे की स्तिथि ठीक है पर ज़िन्दगी के फैसलों को पैसे की नजर से ही न देखते चले जाएँ, बल्कि जरूरी होगा की अपने रोज़मर्रा में खर्चो को व्यर्थ में आप बढने न दें.

वृश्चिक (Scorpio) – लोग आपकी ज़िन्दगी की खुशियों को बनाये रखने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं, इसलिए लोगों की अच्छाई को समझें और उनसे जुड़े रहें. अपने व्यवहार में धीमापन लाकर आप इस तालमेल को ओर बेहतर कर सकते हैं.
क्या करें – किसी नए रास्ते पर चलने से पहले एक बार फिर सोच लें. अगर कोई चीज़ आपको बहुत ज्यादा प्रेरित कर रही है तो भी संभल जाएँ. पीठ पीछे बहुत कुछ ऐसा भी चल रहा है जो आपकी चुनोतियों को बढ़ा सकता है.
क्या न करें – किसी भी तरह की एकतरफा सोच बनाकर अपने विचारों को बहुत प्रबल न बनायें. लोगों से किसी भी तरह के मतभेद में भी न पड़ें. अच्छी-भली सुखद स्तिथि को किसी भी वजह से कम कर लेना ठीक नहीं होगा.

धनु (Sagittarius) – बहुत सारे दबाव हैं जिन्हें एक-एक करके संभालना पड़ेगा. आपकी मानसिकता कुछ ऐसी है जिसमे परेशानियाँ ज्यादा झलक रही हैं इसलिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
क्या करें – हालात बहुत प्रेरणा जनक हैं जिनके चलते आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. यही कारण है की आपको अपनी कोशिशों को बहुत ऊंचे स्तर का बनाये रखना होगा. आपकी कही हुई बात में भी यही आशावादी नजरिया झलकना चाहिए.
क्या न करें – बढ़ते हुए खर्चों से आप घबरा न जाएँ. ज़िन्दगी में कई बार बहुत कुछ आपको कबूल करना पड़ता है, इसलिए अपनों की बढती हुई जरूरतों में गलती न निकालें.

मकर (Capricorn) – रिश्तों की अच्छाई संभाले रखने का समय है और रिश्ते तब निखरते हैं जब उन्हें भरोसे की नजर से देखा जाए, इसलिए खुद पर भी और ओरों पर भी भरोसा करें.
क्या करें – हालात हर रूप से मददगार है जो आपकी सहायता कर सकते हैं. चाहे वो ज़िन्दगी की खुशियाँ हों या लाभ की परिस्थिति, हर रूप से अपने लिए सही रास्ता चुनने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – आपको अपनों की सहायता भी मिल रही है और सफलता की संभावनाएं भी बन रही हैं, पर किसी भी कारण आप लापरवाह न हो जाएँ. चाहे पैसे का बेहतर होता आगमन हो या बढ़ता हुआ नुकसान, किसी भी वजह से आप अपने मन की दुविधाओं को बढ़ाएं नहीं.

कुम्भ (Aquarius) – घर-परिवार की खुशियाँ बरक़रार हैं क्योंकि आप लोगों के प्रति समर्पित हैं. आपके दायरे में जो भी अहम लोग हैं वो भी आपकी हर तरह से मदद कर रहे हैं, इसलिए ज़िन्दगी की छोटी-छोटी बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें. अपने ज्ञान और अपनी काबलियत को सही रूप से इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा.
क्या करें – हालात छुपे रूप से बहुत कुछ सुखद परिस्थितियां बना रहे हैं, इसलिए उस अच्छाई की ओर देखें जो आपके लिए ज़िन्दगी के नए मायने खोल सकती है. लोगों से तालमेल बना रहेगा तो बहुत कुछ हासिल भी किया जा सकेगा.
क्या न करें – अपनी काबलियत को इस रूप से इस्तेमाल करें की उसका पूरा फायदा मिल सके इसलिए अपनी कार्यक्षमताओं में किसी भी तरह की कमी न आने दें, खासकर किसी नए रस्ते पर चलने की इस समय गलती न करें.

मीन (Pisces) – कुछ बेहतर करने की काबलियत बहुत है पर इस समय की कोशिशें आपकी बिखर रही हैं. जिस दिशा में आपको प्रयास करना चाहिए वो दिशा ही पकड में नहीं आ रही. हर चीज़ जैसे बिखरी पड़ी है.
क्या करें – घर-परिवार में रिश्तों को भी संभालना होगा और कामकाज की स्तिथि में भी तवज्जो बढानी होगी. जिंदगी में आसान कभी भी कुछ नहीं होता पर अपनी कोशिशों से उसे आसान बनाने के प्रयास जरुर किये जा सकते हैं.
क्या न करें – अपनी बढ़ते हुए नुकसान को अपनी बचत से पूरा करने की कोशिश न करें बल्कि पैसे से जुडी प्लानिंग को बेहतर कर लें ताकि आपका नुकसान व्यर्थ में बढ़ता न चला जाए.

Friday, February 23, 2018

Friday 23rd February 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal

मेष (Aries) रिश्तों में आपके लिए गर्म-सर्द हवाओं के झोंके बहते रहते हैं और इसका कारण यह भी है की आपने अपने व्यवहार को कुछ सख्त ही बना रखा है. लोगों की बात को जितना समझने की कोशिश करेंगे उतना ही आपके रिश्तों में मधुरता आ जाएगी.
क्या करें – ज़िन्दगी के कई ऐसे विकल्प हैं जो आपके लिए लाभ की स्तिथि बना सकते हैं. उन सभी संभावनाओं को समझें ताकि आप अपने लिए सही फैसला कर सकें. आर्थिक दृष्टिकोण से हालात हर तरह से मददगार हैं जो आपको अपनों से और आपके मित्रों से जोड़े रहेंगे.
क्या न करें – अपनी बढ़ती हुई चुनोतियों का असर अपनी कोशिशों पर बिलकुल न पड़ने दें. हर छोटी बात को लेकर कोई ऐसी तकरार की स्तिथि न बनायें जो आपकी ज़िन्दगी की स्थिरता को कम कर दे.

वृषभ (Taurus) कामकाज में सुख और सुकून की स्तिथि बनानी है तो अपनों की बात को सुने और समझें. आपकी ज़िन्दगी में इस समय लोगों की भूमिका बहुत मायने रखती है. लोगों से तालमेल बनाये रखने से आपकी मेहनत में और इजाफा होगा.
क्या करें – जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे अपना समर्पण बनाये रखें. अपने भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पढ़ना भी पड़ेगा, अपने ज्ञान को भी बढ़ाना पड़ेगा और हो सकता है किसी कारोबार में पैसा भी लगाना पड़े. भरोसा करें सबकुछ ठीक होगा.
क्या न करें – अपनी बढ़ती हुई जरूरतों को समझने में कोई गलती न करें, इसलिए अपने पैसे को भी बर्बाद न करें. कहीं ऐसा न हो की आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी से पैसा माँगना पड़े.

मिथुन (Gemini) आप किसी भी फैसले में ज़ल्दबाज़ी करेंगे तो अपने लिए खतरे की स्तिथि बना लेंगे. थोडा धैर्य बनाये रखेंगे तो बहुत सारी चीज़ों को समझना और संभालना भी आसान हो जायेगा पर इस समय के हालात ही कुछ ऐसे बने हुए हैं की आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा.
क्या करें – अपनी उत्तेजना को काबू में रखना होगा और अपने बढ़ते हुए खर्चों को रोकना होगा. किसी प्यार के रिश्ते को भी संभालना है तो मन में बहुत सारी विनम्रता लानी होगी. अपनी कोशिशों को सही दिशा में केन्द्रित करेंगे तो उसके अच्छे परिणाम जरुर मिलेंगे.
क्या न करें – अपने पैसे को किसी भी वजह से फंसाए नहीं. कोई चीज़ कितनी भी अच्छी क्यों न लग रही हो पर अपने लिए कोई खतरे की स्तिथि न बनायें. अपनी मानसिकता को बिगाड़ लेना ठीक नहीं होगा.

कर्क (Cancer) पैसे से जुड़े मुद्दे ही इस समय की प्राथमिकता का क्षेत्र बने हुए हैं. चाहे वो बेकाबू होते हुए खर्चे हों या पैसा फंसने की संभावनाएं, हर रूप से बचाव का माहोल बनाये रखने की जरूरत है ताकि आपके हालात संभले रहें.
क्या करें – घर-परिवार की खुशियाँ बनाये रखने की कोशिश करनी होगी. जो भी कारण रहे हों पर ज़िन्दगी की स्थिरता बनाये रखना और खुशियाँ बनाये रखना बहुत जरूरी होगा. लोगों से नजदीकियां बनाये रखने से ही यह सबकुछ संभव हो पायेगा.
क्या न करें – कामकाज में या काम से जुड़े लाभ में इतना ज्यादा व्यस्त न हो जाएँ की उसका असर ज़िन्दगी की बाकी चीज़ों पर आये, पर पढाई-लिखाई को आगे बढाने की जो अच्छी संभावनाएं बन रही हैं उन्हें हाथ से न जाने दें. अपने भविष्य को बनाने में इस समय कोई कमी न रखें.

सिंह (Leo) कामकाज के प्रति बेहतर होता हुआ समर्पण आपको बड़ा लाभ दे सकता है, फिर भी किसी ऐसे फैसले से बचना होगा जिसके बारे में आप खुद ही संतुष्ट नहीं है. अगर किसी भी तरह की अनियमितता से बचना है तो ज़िन्दगी की स्थिरता बनाये रखना ही बेहतर है.
क्या करें – अगर किसी भी तरह के बदलाव का विचार है मन में तो उसे भलीभांति समझना होगा और फिर फैसले करने होंगे. लोगों की उम्मीदों और आकाँक्षाओं को भी समझना होगा ताकि आपके कदम सही दिशा में पड़ें.
क्या न करें – घर-परिवार की बेहतर होती हुई खुशियों को कम न करें. हालात जिस रूप से आपके लिए मददगार बनते चले जा रहे हैं उसे भी कम न समझें. अगर ज़िन्दगी की स्थिरता बनाये रखनी है तो अपने मन को व्यर्थ में भटकाते न चले जाएँ.

कन्या (Virgo) बढ़ते हुए नुकसान से बचना है तो अपनी आर्थिक स्तिथि पर एक नजर रखनी होगी. अपनी बचत को संभाले रखना ऐसे में बहुत जरूरी होगा. अगर पैसे से जुड़ा किसी भी तरह का असंतोष रहेगा मन में तो आपके फैसले गलत हो सकते हैं.
क्या करें – पैसे से जुड़े लेनदेन को समझें और अपनी देनदारी को कम कर लें. शायद तकदीर इसी रूप से आपके लिए अच्छाई के द्वार खोलना चाह रही है. खुद को नुकसान से बचाएं और यह समझ लें की अगर लोगों से दूरियां बन जायेंगी तो यह भी एक तरह का नुकसान ही है.
क्या न करें – ऐसा न सोचें की आपकी परेशानियाँ खुद-ब-खुद दूर हो जाएँगी. अपनी मेहनत को दिशा देनी होगी और सकारत्मक विचारधारा के साथ ज़िन्दगी में आगे बढने की कोशिश करनी होगी. इसलिए अपनी मेहनत में किसी भी तरह की कमी न आने दें.

तुला (Libra) पैसे की स्तिथि ठीक है पर कामकाज से जुड़े दबाव बहुत सारे हैं इसलिए आपको अपनी चुनोतियाँ भी बहुत बड़ी लगनी शुरू हो गयी हैं. मन को दुखी करके रिश्तों को समझने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.
क्या करें – रिश्तों से जुड़े बहुत सारे विकल्प हो सकते हैं पर किसी भी रिश्ते की अच्छाई को समझने के लिए अपने दिल को बहुत साफ़ करना होगा. अपनी अच्छाई और मधुरता बनाये रखेंगे तभी रिश्तों की गहराई समझ में आएगी.
क्या न करें – कोई ऐसी स्तिथि न उत्पन्न होने दें की लोग ही आपकी ज़िन्दगी के फैसले करें. खासकर पैसे से जुड़े फैसलों में आप लोगों पर आश्रित न हो जाएँ. लोगों पर भरोसा करना अच्छी बात है पर ऐसे में आप कहीं अपना नुकसान न कर लें.

वृश्चिक (Scorpio) घर-परिवार की खुशियाँ बनी हुई हैं और कामकाज की स्तिथि हर तरह से मददगार हैं. क्योंकि हालात आपके साथ है और तकदीर की भूमिका अच्छी बनी हुई है. ऐसे में ही ज़िन्दगी के सुख का आभास होता है.
क्या करें – अपनों के करीब आने के जो भी मौके मिल रहे हैं उसका फायदा उठा लें. अपनी अच्छाई लोगों पर इस रूप से ज़ाहिर करें की लोग आपकी सरहाना कर पायें. अपने बढ़ते हुए आत्मविश्वास का पूरा फायदा उठाने का समय है.
क्या न करें – अपने मन में पहले से किसी भी तरह के तकरार की स्तिथि न बनायें. ऐसा करके आप कहीं कोई गलती न कर जाएँ. खुद पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने से भी कई तरह की गलतियाँ हो जाती हैं.

धनु (Sagittarius) अपने बड़े बुजुर्गों की बात को समझेंगे तो ज़िन्दगी में कुछ बेहतर करने की इच्छा जगेगी और कामकाज को आगे बढाने के मौके भी मिलेंगे. इस समय बहुत कुछ ऐसा चल रहा है जो आपकी आर्थिक स्तिथि को बेहतर कर सकता है.
क्या करें – पैसे से जुड़े लेनदेन को भलीभांति समझें ताकि आपके लिए हालात संभले रहें. अपने व्यवहार में थोडा धैर्य दर्शायें. विनम्रता बनाये रखने से भी अपने हालात को भलीभांति संभाला जा सकता है.
क्या न करें – खर्चों को व्यर्थ में बढने न दें. रिश्तों से भी कोई ऐसी उम्मीद न लगायें जो पूरी होने वाली न हो. किसी प्यार के रिश्ते में भी फासले बन सकते हैं इसलिए बहुत ज्यादा दुखी न हों.
आज के दिन में ख़ास – धनु राशि वालों के लिए आज के दिन में ख़ास यह है की तकदीर आपका पूरा साथ निभाना चाह रही है और यह इस बात पर निर्भर करेगा की आप अपनी कोशिशों में कितना केन्द्रित रहते हैं. पढाई-लिखाई से जुडी कमियों को तो समय रहते संभालना ही पड़ेगा.

मकर (Capricorn) आर्थिक स्तिथि ठीक है पर पैसा संभाले रखना मुश्किल हो सकता है. कई तरह की ऐसी संभावनाएं हैं जो आपके पैसे को कहीं फंसाती चली जाएँ, इसलिए भी अपने आसपास के लोगों को और ज्यादा समझने की जरूरत पड़ सकती है.
क्या करें – रिश्तों को आगे बढाने के लिए आपको अपनों का पूरा समर्थन मिलेगा. अपना भविष्य बनाये रखने के लिए आपकी पढाई-लिखाई काम आएगी. बहुत कुछ ऐसा है जिसे अपने बलबूते पर किया जा सकता है.
क्या न करें – अपनी आमदनी को बढाने के जो भी संभावनाएं बनें उन्हें हाथ से जाने न दें, पर साथ ही साथ अपनी नुकसान की स्तिथि को भी बढ़ने न दें. कामकाज से लाभ तो जरुर है पर उस लाभ को व्यर्थ में बिखरते चले जाना भी ठीक नहीं है.

कुम्भ (Aquarius) लोग आपकी मदद भी कर रहे हैं और सहायता भी कर रहे हैं. आप भी लोगों के लिए अच्छा सोचते हैं, पर फिर भी कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जो गलतफ़हमी ही पैदा करता चला जा रहा है.
क्या करें – तकदीर की उस भूमिका को समझने की कोशिश करें जो आपके लिए खुशियाँ लाना चाह रही है. अपने काम से मतलब रखें पर ज़िन्दगी की स्थिरता को बनाये रखने की कोशिश करें. इस बात को समझ लें की जो दिन सुख से बीत जाए वो ही अच्छा है.
क्या न करें – जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे अपनी तवज्जो को किसी भी तरह से कम न करें. अपनी मेहनत को इतने ऊंचे स्तर का बना लें की कोई उसमे किसी भी तरह की कमी न ढूंढ सके.

मीन (Pisces) हालात कठिन है क्योंकि हर छोटी बात मुश्किल पैदा कर रही है. यहाँ तक की अपनों से भी फासले बन सकते हैं. किसी भी यात्रा या बदलाव की स्तिथि को भी इस वजह से ध्यानपूर्वक ही समझना होगा.
क्या करें – कामकाज में बचाव का माहोल भी बनाना होगा और स्थिरता भी बनानी होगी. अपने हालात को बेहतर करने के लिए अपने मन में प्रेरणा भी जगानी होगी ताकि आपकी मेहनत पूरी तरह से उभरकर आये.

क्या न करें – आर्थिक स्तिथि भी ठीक है और आपकी बचत भी बढ़ रही है पर अपनी बढ़ती हुई चुनोतियों का असर अपने कामकाज की स्थिरता पर बिलकुल न आने दें. जो भी चुनोतियाँ आपके सामने हैं उसे धीरे-धीरे सँभालने की कोशिश करें ताकि आप अपनी ज़िन्दगी की स्थिरता को कहीं खतरे में न डाल लें.