Friday 3rd March 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashi Phal
मेष (Aries) – खर्चे भी बढ़
रहे हैं और आपकी कोशिशें विफल होती चली जा रही हैं. इस बात के बावजूद के आपके अंदर
एक नयी उमंग है कुछ बेहतर करने की, फिर भी नुकसान का समय है.
क्या करें – कामकाज में और
मेहनत कर लें और रिश्तों को भी संभाल लें. पढाई – लिखाई को आगे बढ़ाने के
लिए हर पल कीमती है इस बात को भी समझ लें, तभी जाकर फायदा होगा.
क्या न करें – ऐसा न सोचना
शुरू कर दें की आप ही सही हैं और आप ही को सबकुछ आता है, इस तरह की गलत अवधारणा
बनाकर अपने मन को भ्रमित न करें. सच्चाई पर पर्दा डाल लेना भी ठीक नहीं है.
वृषभ (Taurus) – धन आगमन की
स्तिथि बेहतर होती चली जा रही है लेकिन खर्चे भी साथ ही साथ बढ़े हुए हैं. हालात
ऐसे बन रहे हैं की आप खुद अपना नुकसान करते चले जाएँ. बहुत सूझबूझ बनाये रखने की
ज़रूरत है.
क्या करें – जो भी आप कर
रहे हैं अगर उसमे लगन बनी रहेगी तो आप अपने आसपास के लोगों को संतुष्ट रख पाएंगे.
घर-परिवार में अपनों को खुश रखने का यही एक आसान तरीका है. आपकी बात में तर्क होगा
तो लोग उसे जरुर समझेंगे.
क्या न करें – किसी यात्रा
या बदलाव के रास्ते पर चलने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ऐसा करते हुए लोगों से
दिलों के फासले बना लेना ठीक नहीं है. लोगों को समझने में भी अपनी ओर से कोई गलती
न करें.
मिथुन (Gemini) – कामकाज को
प्राथमिकता देने से ही लाभ होगा. काम में मन लगेगा तो आपका प्रदर्शन खुद-ब-खुद
बेहतर हो जायेगा. भविष्य के लिए कुछ बचा लेना भी अच्छी बात है.
क्या करें – अपनी मेहनत
बढ़ा दें और आप देखेंगे की कई तरह की सम्भावनाये खुल रही हैं. रिश्तों को बेहतर
करने की भी संभावनाएं बन जाएँगी. खुद पर भरोसा तो करना ही पड़ेगा.
क्या न करें – पैसे की
स्तिथि बेहतर हो रही है. आपकी बचत भी बढ़ रही है, लेकिन पैसे को लेकर किसी भी तरह
के झगडे में बिलकुल पड़ें. लोगों को ऐसा दर्शाना की पैसा ही सबकुछ है यह ठीक नहीं
है. आनेवाले चार शुक्रवार को कुछ न कुछ दान में जरुर दे दें.
कर्क (Cancer) – पैसे से जुड़े
हालात भी बेहतर हो रहे हैं, घर-परिवार की खुशियां भी बन रही हैं. यही कारण है की जो
भी आप कर रहे हैं उसमे मन भी लग रहा है.
क्या करें – कामकाज को आगे
बढ़ाने के लिए और तरक्की पाने के लिए बहुत कुछ करना होगा. आपकी मेहनत और इमानदारी
कुछ इस रूप बनी रहे की वो लोगों को नजर आये. तभी जाकर हालात बेहतर हो पाएंगे.
क्या न करें – कोई ऐसा कदम न
उठायें की जिससे आपके पैसे की स्तिथि खतरे में पड़ जाए. कोई ऐसी बात भी न कहें
जिससे आप लोगों को नाराज़ कर दें. किसी भी तरह की बेतुकी बात करने से तो बचना ही
होगा.
सिंह (Leo) – कामकाज की
स्तिथि अच्छी बन रही है लेकिन दबाव बहुत है. कारण यह है की आपकी मेहनत में फोकस
नहीं है. आप बहुत कुछ एक साथ करना चाह रहे हैं.
क्या करें – अपनों की बात
सुन लें और अपनों के कहे हुए रास्तों पर चलने की कोशिश जरुर कर लें. इससे लाभ आपका
ही होगा. हालात आपकी मदद करना चाह रहे हैं.
क्या न करें – उत्तेजित होकर
आप कहीं अपना नुकसान न करें. कारण कोई भी क्यों न हो लेकिन अपने हालात को इस समय
खतरे में डाल लेना बिलकुल ठीक नहीं है.
कन्या (Virgo) – हालात सुखद है
लेकिन आपने अपने लिए परेशानियाँ बना रखी हैं. कुछ हद तक चुनोतियाँ हैं लेकिन खुद
को दुखी करके चलने से भी कोई लाभ नहीं है.
क्या करें - अगर पूरी बात
समझ में नहीं आयेगी तो नुकसान होता चला जायेगा, इसलिए पैसे से जुड़े लेनदेन में
बहुत संभलकर ही चलना होगा, सिर्फ अपनी बचत को आधार बनाकर चलने से गलती हो सकती है.
क्या न करें – पैसे से जुड़े
किसी भी तरह के गलत फैसले से अपने लिए परेशानियाँ न बढ़ाएं. अडचनों भरा समय है इसलिए
अपने पैसे को कहीं फंसा न लें.
तुला (Libra) – लोग आपके लिए
मददगार बन रहे हैं लेकिन आप अपनी स्तिथि को बिगाड़ते चले जा रहे हैं. अपने मन में
लोगों के प्रति तालमेल बनने की कोशिश तो आप ही को करनी होगी, तभी जाकर बात बनेगी.
क्या करें – किसी प्यार के
रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह की कोशिश करनी होगी. इसी कोशिश से रिश्तों को
संभालना भी आसान हो जायेगा. दूरियों को नजदीकियों में बदल लेने का अच्छा समय है.
क्या न करें – जो भी मौके
मिल रहे हैं इस समय उन्हें पूरी तरह से ख़ारिज न करें. कुछ बेहतर करने के लिए जो भी
संभावनाएं बन रही हैं उनमे गलती निकाल लेना भी ठीक नहीं है.
वृश्चिक (Scorpio) – रिश्तों से
ख़ुशी पाने का समय बन रहा है. हर दिन आपको एक नयी उमंग के साथ आगे बढ़ा रहा है,
लेकिन आपने अपने मन को परेशान भी कर रखा है.
क्या करें – घर-परिवार की
खुशियाँ बनाये रखना आपकी प्राथमिकता है. ज़िन्दगी में एक ऐसा तालमेल बना लें जिससे
लोगों की ज़रूरतों को समझ सके और उन्हें पूरा कर सकें.
क्या न करें – अपने व्यवहार
को किसी भी वजह से सख्त बनाने की कोशिश बिलकुल न करें, और ऐसा करते हुए किसी से
झगडा भी मोल न लें. किसी भी तरह का खतरा मोल लेना इस समय ठीक नहीं है.
धनु (Sagittarius) – रिश्तों की
प्राथमिकता बहुत है लेकिन आपका मन कभी कभी दुखी भी हो जाता है. यही कारण है की हर
परिस्थिति को लोगों के नजरिये से देखना होगा. अपनी इच्छाओं को थोड़ा सा थाम लें और
अपनों की इच्छाओं को समझने की कोशिश कर लें.
क्या करें – तकदीर आपका
साथ निभाना चाह रही है इसलिए मेहनत कर लें. यह मेहनत आपको भी ख़ुशी देगी और लोगों
का दिल जीतने में भी मदद करेगी. अपनी ज़िन्दगी की खुशियाँ बनाए रखने का यही एक आसान
तरीका है.
क्या न करें – रिश्तों की
बेहतर होती हुई अच्छाई को किसी भी वजह से कम न करें. खासकर अपने मन को भटकाकर अपने
लिए परेशानियाँ ढूँढ़ते चले जाना भी ठीक नहीं है.
मकर (Capricorn) – कामकाज को आगे
बढ़ाने का बहुत सुंदर समय है जिसके लिए अपना कैरियर बनाना होगा. थोड़ी सी मेहनत करने
से एक नया रास्ता खुल रहा है. अपने ज्ञान को बढ़ाने की और अपने प्रदर्शन को बेहतर
करने की संभावनाएं उजागर हो रही है.
क्या करें – अचानक धन लाभ
भी बन रहा है और खर्चे भी बढ़ रहे हैं, इस चीज़ को समझकर ही अपने कदम उठाने होंगे. बढ़ते
हुए खर्चो को थाम भी लेना होगा.
क्या न करें – घर-परिवार की
खुशियों से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इसलिए हर तरह का ऐसा कदम उठा लें जो आपको अपनों
के करीब लायें. लोगों की किसी भी बात को शक की निगाह से देखने की गलती बिलकुल न
करें.
कुम्भ (Aquarius) – आपकी मेहनत से
हालात सुखद भी बन रहे हैं और आपको लाभ भी देना चाह रहे हैं, लेकिन बड़ी बात यह है
की आपकी मेहनत बहुत उभरकर आ रही है जिसका पूरा फायदा उठा लेना चाहिए.
क्या करें – लोगों से बनते
हुए तालमेल से बहुत फायदा हो सकता है. रिश्तों को सुधारने का अच्छा समय है और कोई
प्यार का रिश्ता आपके लिए खुशियाँ ला रहा है. एक-एक कदम आगे बढ़ते हुए उन खुशियों
को बटोर लें.
क्या न करें – अपने मन में
किसी भी तरह की द्वेष की भावना बिलकुल न रखें. ऐसा न सोचें की आपकी मेहनत में कोई
कमी है. अपनी बेहतर होती हुई संभावनाओ को इस समय कम बिलकुल न समझें.
मीन (Pisces) – चुनोतियाँ भी
हैं और उन्हें संभालना भी है, लेकिन यह सबकुछ बहुत विनम्रता के साथ करना होगा. तभी
जाकर आपकी मेहनत भी रंग लाएगी.
क्या करें – अपने प्रदर्शन
की ओर एक नजर रखनी होगी. आपकी थोड़ी सी कोशिश आपकी परिस्थितियों को जरुर संभाल
लेगी. आपकी बात में तर्क बना रहे तो आपके हालात ठीक ठाक ही बने रहेंगे.
क्या न करें – घर-परिवार में
किसी भी तरह की अनबन न पैदा होने दें, वैसे भी अपने मन में किसी भी तरह का
अविश्वास बिलकुल न बढ़ाएं. अपनी ज़िन्दगी के सुख को बनाये रखने का यही एक तरीका है.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.