Saturday 15th July 2017, Vedic Astrology Forecast, Rashiphal
मेष (Aries) – पैसे से जुडी
परेशानी बनी रहेगी तो मन भी परेशान रहेगा. ऐसे में गलती करने की संभावनाएं बढ़ जाती
हैं.
क्या करें – अपने खर्चों
को नियंत्रित कर लेने का समय है. अपनी जिम्मेदारियों को भी साथ ही साथ समझना पड़ेगा,
तभी जाकर आप अपनी सूझबूझ से अपने फैसले कर पाएंगे.
क्या न करें – अपने व्यवहार
में किसी भी तरह की कटुता न लायें और ऐसा करते हुए आप लोगों से कहीं दूरियां न बना
लें. मतभेद में पड़ना ठीक नहीं है.
वृषभ (Taurus) – कामकाज से
जुड़ी अच्छाई यह है की आप अपनी मेहनत से लाभ कमा पा रहे हैं ... और कमी यह है की आप
अपनी कोशिशों में नियमित नहीं हैं.
क्या करें – अपनी कमियों
की तरफ नजर रखेंगे तो उन्हें संभालना आसान हो जायेगा. वैसे भी रिश्तों से प्रेरणा
लेनी होगी ... ताकि आप मेहनत कर सकें.
क्या न करें – ऐसा न सोचते
चले जाएँ की लोग आपका इस्तेमाल कर रहे हैं... अपने हित को पहचानना अच्छी बात है .. लेकिन ऐसे में लोगों से बिगाड़ लेना ठीक नहीं
है.
मिथुन (Gemini) – अगर आप कोई बात
कटुता से कहेंगे तो विचारों का मतभेद हो जायेगा. ऐसे में आपको अपने हालात संभालने
मुश्किल भी हो सकते हैं.
क्या करें – घर-परिवार की
खुशियाँ बनाये रखनी है तो विनम्रता तो अपनानी ही पड़ेगी. वैसे भी कामकाज को सुचारू
रूप से चलाने के लिए कुछ और बेहतर करने की कोशिश तो करनी ही पड़ेगी.
क्या न करें – अपनी बढती हुई
ज़रूरतों को समझें ताकि आपसे कोई गलती न हो. इसी वजह से अपने कामकाज की ज़रूरतों को भी
इस समय नज़रअंदाज़ बिलकुल न करें.
कर्क (Cancer) – किसी प्यार के
रिश्ते को लेकर आप बहुत परेशान हैं और आपकी कोशिशों के बावजूद .. वो बात नहीं बन
पा रही जो रिश्तों की गर्माहट के रूप में होनी चाहिए.
क्या करें – अपनी सूझबूझ
को फिर भी बनाये रखें ताकि आप अपना कर्तव्य निभाते रहें. रिश्तों के प्रति अपनी
लगन हर सूरत में बनाये रखनी होगी.
क्या न करें – ऐसा न सोचते
चले जाएँ की हालात खुद-ब-खुद बदल जायेंगे... इस वजह से तकदीर को आधार बनाकर अपने
फैसले इस समय बिलकुल न करें.
सिंह (Leo) – अपनी मानसिकता
को नकारत्मक बना लेने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ... इसलिए
अपने व्यवहार को तो आपको बदलना ही पड़ेगा.
क्या करें – अपनी पैसे की
स्तिथि को भी बचाना होगा और अपनी काबलियत को भी सही रूप से इस्तेमाल करना होगा...
ज़रा सी लापरवाही आपको नुकसान पंहुचा सकती है.
क्या न करें – रिश्तों में
किसी भी तरह के फासले न बढने दें... बहुत ज्यादा उत्तेजित होकर अपने पैसे का
नुकसान भी न करते चले जाएँ. वक्त से डर के चलने में ही फायदा है.
कन्या (Virgo) – आपकी ज़िन्दगी
की चुनोतियाँ आपको बहुत कुछ सिखाने की कोशिश कर रही हैं ... पर आपके
प्रयास में फिर भी कुछ कमी ही नजर आ रही है.
क्या करें – रिश्तों का
हिसाब-किताब बेहतर कर लें.... कम से कम ज़िन्दगी का एक क्षेत्र सुरक्षित हो जाए तो
भी बहुत बड़ी बात है.
क्या न करें – आप अपने
कामकाज से और अपनी मेहनत से पैसा कमायें... ऐसे में किसी भी तरह का shortcut अपनाना
ठीक नहीं होगा.
तुला (Libra) – अपने कामकाज
की स्तिथि को बेहतर करने के लिए कई तरह के प्रयास करने होंगे.. अपने ज्ञान को भी
बढ़ाना होगा और अपनी बातचीत में भी सूझबूझ लानी होगी.
क्या करें – लोगों के व्यवहार
में कमियां हो सकती हैं .. पर आप अपने व्यवहार को बहुत शांत बना लें.. अपने कामकाज
में किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव से तो बचना ही होगा.
क्या न करें – अपने मन में
किसी भी तरह का भटकाव न पैदा करें. अपनी कोशिशों को भी दिशाहीन न होने दें.
वृश्चिक (Scorpio) – मेहनत करने का
समय है और हालात बहुत हद तक सम्भले भी हुए हैं.. इसी अच्छाई को बनाये रखने की
ज़रूरत है.
क्या करें – पढने या पढाने
से जुडा जो भी काम है वो आपको ख़ुशी देगा .. और आपके मन में बैठा हुआ असंतोष उस
ख़ुशी को कुछ हद तक कम कर दे यह भी संभव है,.. इसलिए अपने अंदर कुछ परिवर्तन भी
लाने होंगे.
क्या न करें – अपनी कमियों
की वजह से अपना नुकसान न करें.. अपने खर्चों को भी इस समय व्यर्थ में बेलगाम न
होने दें.
धनु (Sagittarius) – पैसे से जुडी
परिस्थिति बहुत ध्यानपूर्वक संभालनी होगी .. क्योंकि हर हाल में अपने लिए जीवन की
स्थिरता बनाये रखनी होगी.
क्या करें – अपने कामकाज
की चुनोतियों को समझें और उनसे जुड़े रहें ... ताकि लोग आपकी अच्छाई को भलीभांति
समझ पायें.
क्या न करें – किसी भी तरह
का फेरबदल बिलकुल न करें. जो जैसा चल रहा है वैसा चलने दें. अपना ही नुकसान कर
लेना इस समय ठीक नहीं होगा.
मकर (Capricorn) – धन लाभ से
जुड़ी परिस्थितियां अच्छी बनी हुई हैं ... पर यह समझ लें की जितना पैसा आएगा उतना
कहीं लग भी जायेगा.
क्या करें – जिंदगी में
आगे बढने की इच्छा जरुर बनायें ताकि कुछ बेहतर किया जा सके.. वैसे भी आपका ज्ञान
और आपकी क्षमताएं इस समय आपका पूरा साथ निभा रही है.
क्या न करें – तकदीर को आधार
बनाकर अपने पैसे से जुड़े फैसले बिलकुल न करें. यही वजह है की अपने पैसे को भी
संभाल लें. ऐसा न हो की कोई आपका गलत फायदा उठा जाए.
कुम्भ (Aquarius) – कामकाज की ओर
ध्यान देने के बावजूद कठिन समय है. नुकसान भी हो सकता है और कामकाज से जुड़ी
परेशानियाँ भी बढ़ सकती हैं.
क्या करें – विचारों के न
मिलने से बड़ी परेशानी भी पैदा हो सकती है. अपने दोस्तों की बात को समझना भी
मुश्किल हो सकता है, इसलिए यह समय कठिन है जिसे संभाले रखने की ज़रूरत है.
क्या न करें – पैसा कमाने के
लिए कोई गलत रास्ता बिलकुल न अपनाएँ. गलती भरे समय में ऐसा हो भी जाता है.. बचकर चलें ..
कहीं आप किसी क़ानूनी परेशानी में न फंस जाएँ.
मीन (Pisces) – कुछ मिलाजुला सा समय है.. जब आपकी मेहनत बढेगी और जब आपका धन लाभ बढेगा तो आप लापरवाह
भी हो जायेंगे.
क्या करें – अपनी मेहनत को
और अपनी काबलियत को बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंचाना होगा ... लोगों के लिए भी कुछ
अच्छा कर लें ताकि लोग आपकी कद्र कर सकें.
क्या न करें – अपने पैसे को
या धन के आगमन को किसी भी तरह के खतरे में न डालते चले जाएँ. ऐसा न हो की पीठ पीछे
कोई आपका नुकसान कर जाए.. वैसे भी अपनी बचत को इस समय किसी खतरे में डाल लेना ठीक
नहीं होगा.
No comments:
Post a Comment
Please do not post any message with links. It will not be approved.