Consult Jyotishguru Deepak Kapoor

Personal appointments

with

Jyotishguru Deepak Kapoor

at Gurgaon

Call 9868463900

Saturday, March 31, 2018

Saturday 31st March 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashi Phal

मेष (Aries) कभी इंसान खुद के लिए चिंताएं लगाता है और कभी अपनों के लिए. सबकुछ ठीक होते हुए भी कभी-कभी मन का भटकाव बना रहता है. यह एक ऐसी आदत है जिसे दूर करने की कोशिश करनी ही पडती है.
क्या करें – हर छोटी बात को अपने मन में बड़ी परेशानी का रूप देने से बचना होगा. इस बात को समझ लें की ज़िन्दगी में चुनोतियाँ बनी रहना स्वाभाविक सी बात है और अगर अपनी मेहनत या कोशिशों में कमी आ जाये तो परेशानियाँ बढ़ भी सकती है. इस बात को समझते हुए आगे बढ़ेंगे तो बहुत कुछ संभला रहेगा.
क्या न करें – ऐसा न सोचते चले जाएँ की कामकाज में कोई कमी है. बहुत सहजता से अपने समर्पण को बनाये रखें पर अपने प्रदर्शन को कम करके अपनी गलतियों को उजागर न होने दें.

वृषभ (Taurus) रिश्तों के बारे में आप बहुत ज्यादा सोच रहे हैं पर रिश्तों से जुड़े अरमान पूरे नहीं हो रहे. कोई न कोई कमी बार-बार उभरती चली जा रही है जो आपको सुकून नहीं दे रही. शायद यही एक वजह है की आप अपनी बात को लोगों पर पूरी तरह से ज़ाहिर नहीं कर पा रहे.
क्या करें – रिश्तों को भी मान देना है और अपनी पढाई-लिखाई की ओर भी समय लगाना है. किसी भी तरह की लापरवाही से बचना होगा. अपने भविष्य को बनाने के लिए ही सही पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – सिर्फ बड़े सपने ही न देखते चले जाएँ, उन सपनो को यथार्थ में परिवर्तित करने की कोशिश कर लें. मंजिल के करीब पहुंचकर भटक जाना भी ठीक नहीं है.

मिथुन (Gemini) घर-परिवार में अपनों से विचारों का आदान-प्रदान चलता रहता है पर फिर भी आप लोगों की मानसिकता को नहीं बदल पा रहे इसलिए आप लोगों की कमियां ही निकालते चले जा रहे हैं. ऐसे में आपकी अपनी कमियां भी उजागर हो रही है.
क्या करें – ज़िन्दगी में जो मिल जाए उससे तस्सली जरूर कर लेनी चाहिए और फिर आगे बढ़कर कुछ और बेहतर करने की कोशिश भी करते रहनी चाहिए. अपने हालात से हमेशा परेशान रहने की आदत कष्ट ही देती है, इसलिए भी कामकाज से जुडी प्राथमिकताओं को समझना होगा. अपने ज्ञान और अपनी जानकारी को बढाने से भी फायदा हो सकता है.
क्या न करें – अपने साथी-सहयोगियों से कोई ऐसी उम्मीद न लगायें की सबकुछ खुद-ब-खुद संवर जायेगा. आपको अपनी कमियों पर ज्यादा काम करना पड़ेगा ताकि आपके साथी सहयोगी किसी भी वजह से आपके खिलाफ न हो जाएँ.

कर्क (Cancer) आपकी मेहनत उतना फल नहीं दे रही जितने की जरूरत है. यह और बात है की पैसे से जुडी जरूरतें आपकी फिर भी पूरी होती चली जा रही है. घर-परिवार में आपके अपने भी आपको हर तरह से सहायता देना चाह रहे हैं.
क्या करें – किसी भी नए रास्ते पर चलने से पहले हालात को भलीभांति परखना होगा. किसी भी नए प्रस्ताव से जुडी हुई शर्तों को भी समझना होगा ताकि अपने विचारों को आगे चलकर बदलने से बचा जा सके.
क्या न करें – कोई ऐसे विचार न बनाये की आपकी किसी से बहस छिड़ी रहे और उसके चलते कोई झगडा हो जाए. रिश्तों में भी किसी भी तरह की कलह न उत्पन्न होने दें. इस समय जो भी रुकावटें बन रही हैं उसका बुरा असर अपने कामकाज की स्तिथि पर बिलकुल न पड़ने दें.
उपाय – कर्क राशि वालों के लिए खास उपाय यह है की आने वाले चार बुधवार को मंदिर चले जाएँ और दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कर लें. आपकी काबलियत और आपकी मेहनत को तराशने में यह आसान सा उपाय बहुत मददगार साबित होगा.

सिंह (Leo) पैसे से जुड़े हालात इसलिए मध्यम हैं क्योंकि आप गलती कर रहे हैं. किसी भी रास्ते पर चलने से पहले अपनी व्यवहारिकता को बढ़ाना होगा. हर चीज़ के पीछे कुछ न कुछ ऐसा छुपा हुआ होता है जो पूरी तरह से समझ में नहीं आता, उसमे कभी-कभी अपनी गलतियाँ भी जुड़ जाती हैं.
क्या करें – पैसे से जुड़े फैसलों को बहुत ध्यानपूर्वक करना होगा और किसी भी तरह के नए रास्ते पर चलने से पहले भी संभल जाना होगा. यह समय ही कुछ ऐसा है जिसमे हर कदम ध्यानपूर्वक ही आगे बढाना होगा.
क्या न करें – पढाई-लिखाई में सफलता आसानी से नहीं मिलेगी, झूझना पड़ेगा, मेहनत भी करनी पड़ेगी. यह और बात है की मेहनत का अच्छा फल जरुर मिलेगा. ऐसे में किसी भी तरह की चमत्कार की उम्मीद न लगायें.

कन्या (Virgo) धनलाभ से जुडी संभावनाएं अच्छी हैं, कामकाज की स्तिथि कैसी ही क्यों न हो पर आपकी मेहनत उसमे अच्छा योगदान दे रही है.
क्या करें – कामकाज में फिलहाल स्थिरता बनाये रखनी होगी. अपने किसी भी फैसले में धैर्य बनाये रखेंगे तो गलती से बच जायेंगे, इसलिए भी थोडा सा रुक जाना होगा.
क्या न करें – परेशानियों को इस समय अपने ऊपर हावी न होने दें पर किसी भी मतभेद को इतना न बढने दे की वो आपकी ज़िन्दगी के सुख को छीन ले. रिश्तों को समझने में कोई कमी रखना इस समय ठीक नहीं होगा.

तुला (Libra) बिना सोचे समझे किये गए फैसले परेशानी का कारण बन सकते हैं, इसलिए रुक जाना होगा. पैसे से जुडी अपनी commitment इतनी न बढ़ाएं की आगे चलकर वो बेकाबू हो जाए.
क्या करें – चाहे हालात हों या पैसे की स्तिथि, आप ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं जिसे मध्यम ही कहा जायेगा. ऐसे में अपने मन को भटकाकर अपने लिए दुविधाएं बढाते चले जाने से बचना होगा.
क्या न करें – आपके ज्ञान और आपकी क्षमताओं में कोई कमी नहीं है पर ऐसा न सोचें की उसके चलते ज़िन्दगी की हर परेशानी संभल जायेगी. लोगों से तालमेल बनाये रखने में अपनी ओर से कोई कमी न रखें.

वृश्चिक (Scorpio) काम से लाभ जरूर है लेकिन पैसे की स्तिथि फिर भी मध्यम ही है. आपको ऐसा लगता रहेगा की बहुत कुछ कमाया लेकिन वो पैसा गया कहाँ यह समझ में नहीं आएगा.
क्या करें – किस चीज़ के बारे में ज्यादा सोचना है और किस विचार को मन से हटा देना है यह सोचना बहुत जरूरी होगा. हर चीज़ को अपने मन में बिठाकर आप अपने लिए दुविधाएं ही खड़ी करेंगे, इसलिए भी शान्ति बनाये रखनी होगी.
क्या न करें – अपनी मेहनत पर शक न करें और अपने बलबूते पर जो आप हासिल कर रहे हैं उसे किसी कमी की नजर से न देखें. लोगों को बहुत कुछ आसानी से शायद मिल गया हो पर आपने उस चीज़ के लिए बहुत मेहनत की है और यह कोई छोटी बात नहीं है.

धनु (Sagittarius) कामकाज के प्रति रुझान अच्छा है पर मन में बिठाई हुई परेशानियाँ फिर भी बहुत हैं. शायद यह कारण है की हर अच्छे विचार का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा.
क्या करें – जितना सम्भव हो सके लोगों से तालमेल बनाये रखें. अपने बड़े बुजुर्गों की बात को समझें और उन्हें इज्ज़त मान जरूर दे लें. घर-परिवार में शान्ति बनाये रखेंगे तो अपनों से ख़ुशी जरूर मिलेगी.
क्या न करें – अनजाने में भी कोई ऐसी बात न कहें जो किसी के दिल को दुःख जाए. जो व्यक्ति भी आपकी बात सुन रहा है और अपनी अच्छाई बनाये हुए है उसका अनादर न करें. उसके साथ विचारों के मतभेद में भी न पड़ें क्योंकि ऐसा करने से आपसी ताल्लुकात बिगड़ जाने का अंदेशा है और यही ठीक नहीं.

मकर (Capricorn) हालात उस रूप से नहीं बन पा रहे जैसे की आप उम्मीद लगा रहे हैं. यह इस समय की कमी हो सकती है इसलिए अपने भटकते हुए विचारों को बहुत थामना पड़ेगा.
क्या करें – ज़िन्दगी की किसी भी कमी को अगर अपनी मेहनत से पूरा किया जा सकता है तो फिर वो कमी नहीं है, वो आपकी अच्छाई है जो अपनी प्रेरणा से बढाई जा सकती है, इस अच्छाई को समझें ताकि उसका पूरा फायदा उठाया जा सके.
क्या न करें – किसी भी तरह का नुकसान इस समय ठीक नहीं होगा इसलिए अपने मन में बिठाई हुई नकारात्मकता को और ज्यादा बढने न दें. कहीं ऐसा न हो की आपके फैसलों में कोई गलती होती चली जाए.

कुम्भ (Aquarius) कई तरह की रुकावटें हैं जिन्हें आपको झेलना पड़ सकता है. खुद को दुखी करके इंसान अपनी परेशानियों को भी बढ़ा ही लेता है. इसी चीज़ से बचना होगा.
क्या करें – कोई प्यार का रिश्ता अपनी ही परेशानियों से गुजर रहा है. ऐसे में बहस से भी बचना होगा और फिलहाल रुक जाना होगा. सही समय का इंतज़ार कर लेना ज्यादा जरूरी है.
क्या न करें – आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है पर पैसे को बर्बाद न करें. खासकर किसी की बातों में आकर आप अपना नुकसान न कर बैठें.

मीन (Pisces) लोगों के प्रति आपके विचार अच्छे हैं पर फिर भी रिश्तों को संभालना इतना आसान नहीं है. कुछ तो लोगों की ओर से कमियां रह सकती हैं और कुछ आप लोगों की बात को उतना समझ भी नहीं पा रहे.
क्या करें – इस बात की अच्छाई को समझें की लोग आपसे जुड़ना चाह रहे हैं और आपको समझना चाह रहे हैं, पर आपकी ओर से हालात करवट बदल चुके हैं. आपने अपने आपको लोगों से दूर कर लिया है. शायद इसी चीज़ को संभालना होगा.

क्या न करें – ज़िन्दगी के फैसलों में किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी न करें. किसी भी तरह का बदलाव करने से परेशानियाँ बढ़ सकती हैं इसलिए अपनी परेशानियों को बुलावा न दे.

Friday, March 30, 2018

Friday 30th March 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashi Phal

मेष (Aries) रिश्तों में तकरार बना रहे तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता और अगर हर छोटी बात समस्या में परिवर्तित होती चली जाए तो वो भी ठीक नहीं है. इसलिए रिश्तों को सँवारने की सिर्फ इच्छा बनाने से कुछ नहीं होगा, उस दिशा में थोडा सा प्रयास भी करना पड़ेगा, ताकि लोगों को समझने में मदद मिले.
क्या करें – लोग कुलमिलाकर आपके प्रति अजग हैं और आपसे जुड़ना चाह रहे हैं, इसलिए रिश्तों को संभालना कुछ हद तक आसान हो रहा है. परेशानी यह है की लोग अभी भी आपसे फासले बनाये हुए हैं और हालात सुधरने में थोडा और वक्त लग सकता है, इसलिए अच्छे समय का इंतज़ार कर लें सबकुछ ठीक होगा.
क्या न करें – घर-परिवार में रिश्तों को समझने में किसी भी तरह की कमी न आने दें. अपनी मानसिकता को इस रूप से बना लें की कोई भी परेशानी आपको छुए नहीं.

वृषभ (Taurus) आप लोगों से तालमेल बनाना चाह रहे हैं और लोग भी आपकी बात को समझ रहे हैं. शायद आपकी बातों में उतनी व्यवहारिकता न हो फिर भी लोगों से जुड़ने में आपकी कोशिशें सफल हो सकती हैं. यह सबकुछ इंसान की इच्छा शक्ति पर निर्भर हैं की आप कितने अच्छे विचार बनाते हैं, उन्हें किस रूप से आगे बढाते हैं.
क्या करें – अगर कोई दूरियां बन गयी हैं तो उन्हें नजदीकियों में परिवर्तित करने की कोशिश कर लें. आपके विचार अच्छे हैं इसलिए किसी भी विचार को आगे बढाना आसान भी हो सकता है. अपनी बात इस रूप से कहें की लोग उसकी सरहाना कर पायें.
क्या न करें – इस रूप से संभलकर चलें की पैसे का असर आपके रिश्तों पर बिलकुल न आये. कभी-कभी ऐसा होता है की विचार न मिलें पर ऐसे में आप अपनी ओर से किसी से दूरियां न बनायें.

मिथुन (Gemini) कोशिश करने से इंसान बहुत कुछ पा सकता है और आपके मन में ऐसे अच्छे विचार भी हैं की आप बहुत सारी मेहनत करना चाहें, यह अपने आप में बहुत अच्छी बात है जिसे अंजाम देना होगा.
क्या करें – आपके मन में रिश्ते हमेशा हावी हैं और यह आपकी शक्सियत का एक हिस्सा है. कोई प्यार का रिश्ता आपको फिर से बहुत अच्छा लग रहा है पर इसका बुरा असर आपके कामकाज की स्तिथि पर पड़ सकता है, इसलिए किसी भी रिश्ते को निभाना है तो उसमे अपनी सच्चाई और ईमानदारी बनाये रखनी होगी.
क्या न करें – ज़िन्दगी में आगे बढने का मौका बहुत बार मिलता है लेकिन कभी-कभी किसी चीज़ से ख़ुशी नहीं मिलती, इसलिए इस समय कोई ऐसा कदम न उठायें जो आपकी ज़िन्दगी का सुख-चैन और खुशियाँ छीन ले, इसलिए भी अपनी कोशिशों को किसी भी वजह से कम न होने दें.

कर्क (Cancer) बार-बार पैसे को खतरे में डालते चले जाना महंगा पड़ सकता है और उसके बहुत सारे कारण है. एक ओर तो आप अपनी कोशिशों को कम करके तकदीर से बहुत कुछ पाना चाह रहे हैं और दूसरी ओर उन संभावनाओं में उतना दम नहीं है जिन्हें आप टटोलना चाह रहे हैं.
क्या करें – अपने बड़े बुजुर्गों की बात को मान लें और किसी भी तरह के मतभेद से बचें. ज़िन्दगी में शान्ति बनाये रखने से भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. आप अपने विचारों में स्थिर रहेंगे तो जरूर फायदा होगा.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढाने की फिलहाल कोशिश न करें, बल्कि कोई ऐसी इच्छा भी मन में न बनाएं जो आपके लिए कोई परेशानी का कारण बन जाए.

सिंह (Leo) लोगों को नाराज़ करके आप गलती कर रहे हैं. किसी से चुभती हुई बात कहेंगे तो वो भी रिश्तों में दरार पैदा कर सकती है, पर आप क्या कह रहे हैं और उसे किस रूप से समझा जा रहा है यह समझने वाली बात होगी.
क्या करें – अगर कोई रुकावट सामने आएगी तो आप उसे दूर करने के लिए प्रेरित हो जायेंगे और फिर आपकी मेहनत उभरकर आएगी. आपके हालात को सुधारने का यह एक अच्छा जरिया बन सकता है जिस ओर आपको सोचना ही पड़ेगा.
क्या न करें – पैसे से जुडी कोई ऐसी योजना न बनायें जो आगे चलकर पूरी न हो सके, इसलिए फिलहाल कोई ऐसे विचार भी न बनायें जिसके चलते आपकी घबराहट बढती चली जाए.

कन्या (Virgo) आप लोगों से फासले बनाना चाह रहे हैं और हालात आपको अपनों के करीब लाना चाह रहे हैं. रिश्तों से जुड़े बहुत सारे ऐसे उतार-चढ़ाव हैं जिनका की आपको सामना करना पड़ सकता है. आपके विचारों की उधेड़बुन इसलिए ठीक नहीं है क्योंकि आप बहुत ज्यादा सोच रहे हैं और कुछ हद तक नेगेटिव भी सोच रहे हैं.
क्या करें – लोगों के प्रति ईमानदार रहेंगे तो इस चीज़ का फायदा जरूर होगा. आगे चलकर बहुत सारी ऐसी परिस्थितियां बन पाएंगी जो आपको सही रास्ता दिखाएँ. फिलहाल अपने मन में किसी भी तरह के गलत विचार बनाने से बचना होगा.
क्या न करें – पारिवारिक रिश्ते इसलिए अच्छे लग रहे हैं क्योंकि उनसे मदद मिल रही है, पर इस बात के पीछे छुपी हुई खामियों को समझने में कोई गलती न करें. रिश्तों में बहुत सारी ऐसी चुनोतियाँ है जिन्हें संभालना आसान नहीं है, इसलिए आप अपने आंकलन में कोई गलती न कर जाएँ.

तुला (Libra) पैसे को लेकर किसी से अनबन बढ़ सकती है और बार-बार ऐसे हालात बन सकते हैं जो आपको परेशान करते चले जाएँ. बहुत सारी अच्छी बातों के पीछे भी कुछ ऐसा हो सकता है जो आपके हक में न हो.
क्या करें – सेहत से जुडी किसी भी परेशानी को संजीदगी से लेना होगा ताकि आप उस बात की तह तक पहुँच सकें. घर-परिवार में अपनों की परेशानियों को समझेंगे तभी आप कोई समाधान ढूंढ पाएंगे. अगर किसी भी चीज़ का सही समाधान ढूँढना है तो आगे बढ़कर कुछ और सोचें.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढाने के प्रयास में आप किसी गलतफ़हमी में न पड़ जाएँ. हो सकता है आगे बढ़ते हुए आपको अपने कदम पीछे हटाने पड़ें, इसलिए कोई ऐसा फैसला न करें जो आगे चलकर आपके नुकसान का कारण बन जाए.

वृश्चिक (Scorpio) कामकाज के प्रति आपका रुझान अच्छा है और आपकी मेहनत उसमे लगी हुई है. रोज़मर्रा की चुनोतियों को भी आप भलीभांति संभाल पा रहे हैं, यह और बात है की कभी-कभी वही छोटी बातें आपको परेशान बहुत करती हैं.
क्या करें – लाभ या हानि एक ही सिक्के के दो पहलु हैं. कभी आमदनी बढ़ जाती है, कभी खर्चा बढ़ जाता है. इसी उतार-चढ़ाव से झूझना होगा और अपने लिए सही व्यवस्था बनाने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – ऐसा न सोचते चले जाएँ की हर हाल में आपका फायदा ही होगा. तकदीर आप पर इस समय शायद उतनी मेहरबान न हो पाए जितनी की आप उम्मीद लगा रहे हैं इसलिए अपने दम पर कुछ भी हासिल करने के प्रयास में पीछे न हटें.

धनु (Sagittarius) रिश्तों को संभाले रखने के लिए हालात आपको सही दिशा दिखा रहे हैं पर किस चीज़ में ज्यादा समय लगाना है और किस चीज़ में कम इस बात को समझने में आपसे गलती हो सकती है, इसलिए ज़िन्दगी का तालमेल बनाये रखने की कोशिश तो आपको करनी ही पड़ेगी.
क्या करें – लाभ की संभावनाएं अच्छी हैं पर लोगों को आपसे बहुत सारी अपेक्षाएं हो सकती हैं जिन्हें पूरा करना मुश्किल है इसलिए भी आपको लोगों की हर बात को समझने की कोशिश तो करनी ही पड़ेगी.
क्या न करें – पैसे से जुड़े हालात को बहुत ज्यादा सोचकर आप परेशान न होते चले जायें. न ही अपने कामकाज की स्तिथि को किसी बड़े खतरे में डालें. ऐसे किसी भी तरह के नुकसान की सम्भावना ही न बनने दें, थोडा संभलकर चल लें.

आज के दिन में ख़ास
आपके अपने आपके लिए अच्छा सोचते हैं और घर परिवार की खुशीआं बरक़रार हैं, रिश्तों में मधुरता बानी रहे तो जीने का आनंद ही कुछ और है.

मकर (Capricorn) किसी भी तरह का यात्रा, बदलाव या परिवर्तन इस समय आसान नहीं है क्योंकि उससे जुड़े हुए दबाव बहुत सारे हैं जिन्हें झेलना मुश्किल है. आपके दिल की आवाज़ भी कुछ ऐसा ही बयान कर रही है.
क्या करें – अपनी परिस्थिति में किसी भी तरह का परिवर्तन बहुत महंगा पड़ सकता है. यहाँ तक की कामकाज में बार-बार उभरते हुए विचार आपको परेशान कर सकते हैं. किसी भी विचार को थामे रखने के लिए बहुत ज्यादा धैर्य बनाये रखने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – मन परेशान हो तो गलती हो जाती है पर इस समय ऐसी कोई गलती न करें की आपकी बचत भी खतरे में पड़ जाए. रिश्तों को ना संभाल पाना भी एक अपने आप में एक बहुत बड़ी गलती है, इसलिए अपने मन को भटकाए नहीं ताकि गलती की संभावना ही न बने.

कुम्भ (Aquarius) लोगों से आप बहुत सारी उम्मीदें लगा रहे हैं और वो उम्मीदें पूरी भी हो जाएँगी, पर किसी भी तरह की भावुकता को बढ़ाने से बचना होगा. ज़िन्दगी में व्यावहारिकता बनाये रखना भी बहुत अच्छी आदत है.
क्या करें – आपकी सूझबूझ इसी में है की आप लोगों की बात सुन भी रहे हैं और लोगों से जुड़े भी हुए हैं. इसी कारण आपकी अपनी मेहनत भी आपको पूरा फल दे रही है, इसलिए ज़िन्दगी को संतोष की नजर से देखना बहुत जरूरी है.
क्या न करें – ऐसा न सोचते चले जाएँ की आपकी पीठ पीछे क्या हो रहा है. सिर्फ नुकसान या परेशानियों के बारे में सोचते चले जाना भी ठीक नहीं है. ऐसा करने से इंसान कभी भी ख़ुशी नहीं प्राप्त कर पाता.

मीन (Pisces) जिन लोगों की बातो से आप परेशान हैं वही लोग आपकी सहायता भी करना चाह रहे हैं, पर आपको लगता है की आपके अपने आपकी बात को पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं, इसलिए भी आपके मन का भटकाव कुछ ज्यादा ही बना हुआ है.
क्या करें – कामकाज की स्तिथि ठीक है पर आपको बहुत सारा संयम रखना होगा. किसी भी चीज़ की बुराई का सोचने से पहले उसकी अच्छाई के बारे में भी जरूर सोचना होगा, तभी जाकर किसी भी बात को परिपूर्णता से समझा जा सकेगा.

क्या न करें – किसी काम या कारोबार को ज्यादा बढ़ावा देने के लिए आप अपने आपको और ज्यादा फंसाते न चले जाएँ. आपको इस बात का आभास हो रहा है की परेशानियाँ बनी रह सकती है. ऐसे में लोगों से कोई बड़ी उम्मीद लगा लेना भी ठीक नहीं होगा.

Thursday, March 29, 2018

Thursday 29th March 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashi Phal

मेष (Aries) आमदनी के ज़रिये बढ़ रहे हैं और लोगों से मेल-मिलाप बेहतर हो रहा है पर कोई प्यार का रिश्ता फिर भी असंतोष का कारण बना हुआ है, इसलिए आप का सारा रुझान रिश्तों को सँभालने में लगा हुआ है. ऐसे में बात भी करनी होगी और अपनों को समझने की कोशिश भी करनी होगी.
क्या करें – कामकाज की प्राथमिकता को भी समझें और अपने हालात को बेहतर करने की कोशिश भी कर लें. यही चीज़ आपका साथ निभाएगी और आगे चलकर आपकी ज़िन्दगी को खुशियों से भर देगी. अपनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी हालात आपकी मदद जरूर करेंगे.
क्या न करें – बार-बार उभरती हुई समस्याओं को लेकर आप परेशान न होते चले जाएँ और ऐसे में रिश्तों के प्रति भी किसी तरह का अविश्वास न पैदा करें. हर तरह की परिस्थिति संभालने से ही संभलेगी इस बात को बिलकुल न भुलाएँ.

वृषभ (Taurus) एक ओर तो आप चाह रहे हैं की अपनों से तालमेल बढ़ाया जाए और दूसरी ओर आपके कदम नहीं आगे बढ़ रहे. फासले भी बने हुए हैं और विचार भी नहीं मिल रहे. सिर्फ चाहने भर से कुछ नहीं होगा. अपनी इच्छाओं को पंख लगायेंगे तभी उड़ान भर पाएंगे.
क्या करें – किसी बड़े विचार को बढाने के प्रयास में गलती करने से बचना होगा. कामकाज से जुड़े दबाव इसी वजह से बने भी रह सकते हैं, इसलिए भी अपनी स्तिथि को संभाले रखने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – लोगों से अच्छी मिलती हुई सलाह को मान लें. हर चीज़ में गलतियाँ न निकालें. अपनी कही हुई बात में पारदर्शिता बनाये रखें ताकि लोगों को उसे समझने में कोई गलती न लगे.

मिथुन (Gemini) पैसे का आगमन ठीक है क्योंकि उसमे आपकी मेहनत लगी हुई है. काम के प्रति भी आपका समर्पण अच्छा है, फिर भी अपने बढ़ते हुए खर्चों को किसी भी तरह के नुकसान में परिवर्तित होने से बचाना होगा.
क्या करें – पैसे का लेनदेन चाहे मुद्दा बना हुआ है, उसमे लोगों की जरूरतों को पूरा करना भी आपका कर्तव्य बनता चला जा रहा है. बहुत कुछ ऐसा है जिसे सहजता से सँभालने की कोशिश करनी होगी.
क्या न करें – सिर्फ आपकी मेहनत ही काम नहीं आएगी बल्कि आपका व्यवहार भी ऐसे में अहम भूमिका अदा करेगा, इसलिए अपने व्यवहार में किसी भी तरह की कमी लाकर आप लोगों से कहीं उलझते न चले जाएँ.
उपाय – मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन में ख़ास उपाय यह है की शुक्रवार को किसी भी मंदिर में या किसी भी पूजा स्थल पर जाने का नियम बना लें और आने वाले एक महीने तक ऐसा करते रहें. ऐसा करने से आपको अपने हालात को सँभालने में मदद जरूर मिलेगी.

कर्क (Cancer) आप चाह रहे हैं की कोई कारोबार किया जाए या किसी नए काम में पैसा लगाया जाए, पर इस समय ऐसा कोई भी विचार बनाना आपके हित में नहीं होगा. इस बात की एहमियत को समझें की थोडा रुक जाने में ही आपका फायदा है.
क्या करें – कामकाज हो या रिश्तेनाते संयम तो बनाना ही पड़ेगा. ऐसा कोई भी विचार जिसमे आप यह सोचें की आपके पास पैसा प्रयाप्त है ऐसी सोच बनाने से बचना होगा. किसी भी तरह का मतभेद आपकी ज़िन्दगी में परेशानी ला सकता है.
क्या न करें – किसी ऐसे काम में पैसा न लगायें जिसमे आपका दिल भी गवाही न दे और समाज भी गवाही न दे, इसलिए अपनी पारदर्शिता और अपनी ईमानदारी बनाये रखें ताकि आगे चलकर आपको किसी भी वजह से झूझना न पड़े.

सिंह (Leo) हालात इस वजह से सुखद बने हुए हैं क्योंकि आप नयी प्रेरणा से ज़िन्दगी में आगे बढना चाह रहे हैं, फिर भी कुछ न कुछ मन में ऐसा चल रहा है जो आपको पूरी तरह से भरोसा नहीं दिला रहा. अगर अपने पैसे का आंकलन करने में गलती हो जाएगी तो परेशानियाँ बढ़ भी सकती हैं.
क्या करें – ज़िन्दगी का तालमेल इस बात पर निर्भर करेगा की आप अपनों को कितना समझ पाते हैं और उनसे कितना जुड़ पाते हैं. कभी-कभी इंसान न चाहते हुए भी गलती कर जाता है, इसलिए भी थोडा संभलकर चलना होगा ताकि अपने हालात का सही आंकलन किया जा सके.
क्या न करें – किसी भी तरह की घबराहट के चलते कोई ऐसा फैसला न करें जो आगे चलकर किसी गलती के रूप में देखा जा सके, इसलिए भी हर किसी को शक की नजर से बिलकुल न देखें.

कन्या (Virgo) जिस रूप से आप उम्मीद लगायें शायद हालात उतने मदद न हों इसलिए अपनी उम्मीदों को भी थामना पड़ेगा और अपने पैसे को भी कहीं फंसाने से बचना होगा. यह इस वजह से भी समझना होगा क्योंकि आपके फैसलों में इस समय थोड़ी सी कमी रह सकती है.
क्या करें – आपकी मेहनत इस समय बहुत सारी चुनोतियों को संभाल लेगी, इसलिए अपने ज्ञान को और अपने फोकस को सुधारने की जरूरत पड़ेगी. थोड़ी सी कोशिश करने से इस समय की परेशानियों को संभाला जा सके.
क्या न करें – ज़ल्दबाज़ी में कुछ भी ऐसा न करें जो आपका नुकसान कर दे. लोगों को खुश करने के प्रयास में भी आप अपना नुकसान न करते चले जाएँ. यह समय ही कुछ ऐसा है जिसमे किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होगी.

तुला (Libra) लोगों से बेहतर होते हुए सम्बन्ध आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ ला सकते हैं. ऐसे में पैसे के लेनदेन को समझना और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि आप अपनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कुछ करना चाह रहे हैं. अच्छी बात यह है की कामकाज से लाभ सुनिश्चित है और वो भी बहुत कुछ संभाल लेगा.
क्या करें – आपकी अच्छाई और आपकी ईमानदारी इस समय बहुत बड़ा काम करेगी. ऐसे में नयी संभावनाओं को समझना और उससे फायदा उठाना भी संभव हो पायेगा. जो भी कर रहे हैं अगर उसमे आपका समर्पण नजर आएगा तो ज़िन्दगी को नए नजरिये से देखना आसान भी हो जायेगा.
क्या न करें – अपनी तकदीर को आजमाने के प्रयास में कोई बड़ा खतरा मोल न लें. चमत्कार के रूप से ऐसा कुछ भी संभव हो पायेगा जो आप इस समय करना चाहें, इसलिए ऐसे कोई योजना न बनाएं जो आपकी देनदारी बढ़ा दे.

वृश्चिक (Scorpio) बढ़ते हुए खर्चों का असर आपके पैसे की स्तिथि पर पड़ सकता है. यहाँ तक की अपनी बचत को संभालना भी थोडा सा कठिन हो सकता है. कामकाज को लेकर भी फिलहाल ऐसा कोई कदम न उठायें जिसे इस समय टाला जा सके.
क्या करें – कामकाज में आपकी मेहनत और काम के प्रति आपका समर्पण जब यह दो चीज़ें मिल जाएँगी तो बड़ी सफलता की दिशा में आगे बढना आसान हो जाएगा. ऐसे में किसी भी वजह से अपना उधार बढाने से या अपनी देनदारी बढाने से फिलहाल बचना होगा.
क्या न करें – कामकाज से जुडी चुनोतियों को समझने में कोई गलती न करें और फिलहाल पैसे को लेकर भी कोई बहुत बड़ी उम्मीद न लगायें. सिर्फ कामकाज में अपना मन लगाये रखें. रिश्तों को समझने में किसी भी तरह की गलती कर लेना या फासले बनाते चले जाना इस समय ठीक नहीं होगा.

धनु (Sagittarius) घर-परिवार में रिश्तों की एहमियत बहुत है और आप अपनों के लिए समर्पित हैं. यही वजह है की कोई प्यार का रिश्ता भी आपको इस समय बहुत भा रहा है. अपने मन में आप कई तरह के मंसूबे बना रहे हैं पर लोगों से उस तरह का समर्थन मिलने में शायद थोड़ी सी कमी रह जाए.
क्या करें – बातचीत करने से और किसी भी तरह से अपने विचारों को लोगों तक पहुँचाने से फायदा जरुर होगा, फिर भी कामकाज की स्तिथि को बेहतर करने की कोशिश बढानी होगी क्योंकि समय ही कुछ ऐसा है जो अपने ही उतार-चढ़ाव दिखा सकता है.
क्या न करें – हालात मदद करना चाह रहे हैं लेकिन अपने साथी सहयोगियों से कोई ऐसी उम्मीद न लगाये जो इस समय पूरी होने वाली नहीं है इसलिए जो भी करना है अपने बलबूते पर कर लें ताकि आपको किसी भी तरह की नाउम्मीदी का सामना न करना पड़ जाए.

मकर (Capricorn) मन परेशान रहेगा तो अच्छी-भली स्तिथि भी बुरी लगनी शुरू हो जाएगी, जबकि हालात आपको हर तरह से इस समय मदद ही करना चाह रहे हैं. फिर भी आपको लगता है की लोगों ने आपका उतना साथ नहीं निभाया जितनी आपने उम्मीद लगायी है.
क्या करें – रिश्तों से जुडी गर्माहट में कमी आ सकती है और पैसे की स्तिथि भी कमज़ोर पड़ सकती है, इसलिए बहुत संभलकर ही अपने कदम आगे बढाने होंगे, खासकर अपनी बचत को किसी भी खतरे में डालने से फिलहाल बचना होगा. अपने काम में मन लगाये रखेंगे तो इन परेशानियों को संभालना आसान हो जायेगा.
क्या न करें – किसी भी तरह की रुकावट अगर आपकी मेहनत को कम कर देगी तो यह ठीक नहीं होगा. ऐसे में बार-बार उभरते हुए मतभेद भी आपसे संभल नहीं पाएंगे. बेहतर यह होगा की अपना मन साफ़ कर लें और किसी को भी इस समय नाराज़ न करें.

कुम्भ (Aquarius) हालात तभी अच्छे होते हैं जो आपको कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा दे और आपसे मेहनत करवा लें. आपके लिए भी ऐसी सुखद परिस्थितियां बन रही हैं जो आपकी इस समय की आकाँक्षाओं को पूरा कर सके.
क्या करें – आपकी अपनी मेहनत आपकी आर्थिक स्तिथि को सुधार सकती है पर आपके मन की घबराहट आपसे कुछ ऐसे फैसले करवा सकती है जिसका असर आपके पैसे पर पड़े, इसलिए हर चीज़ का भलीभांति आंकलन करने की साथ ही साथ जरूरत है.
क्या न करें – ऐसा हो सकता है की लोग आपकी बात समझें और आपकी हाँ में हाँ मिलाएं, पर किसी प्यार के रिश्ते को लेकर शायद आपको अपनों का समर्थन न मिल पाए. बहुत सारे उतार-चढ़ाव ऐसे बने रह सकते हैं जो आप को परेशान करें, इसलिए रिश्तों को लेकर कोई ऐसी उम्मीद न लगाये जो इस समय पूरी होने वाली नहीं है.

मीन (Pisces) आपकी मेहनत से भी पैसा आ सकता है और कई तरह के हालात आपकी मदद भी कर सकते हैं. कुलमिलाकर स्तिथि अच्छी है जो आपकी आर्थिक संभावनाओं को और बेहतर कर दे और आपकी बचत को बढ़ा दे.
क्या करें – पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप पैसा जुटा पाएंगे, क्योंकि हालात आपकी मदद करेंगे फिर भी इस बात को समझना होगा की किसी भी काम में या किसी भी चीज़ में कितना पैसा लगाना है. थोडा संयमित रहने की कोशिश करनी होगी ताकि कोई भी चीज़ बेकाबू न हो जाए.

क्या न करें – रिश्तों को समझने में किसी भी तरह की गलती न करें और अपने विचारों को बार-बार इतना भी बदलते न चले जाएँ की उसका बुरा असर आपके रिश्तों पर पड़े. ऐसा कुछ न करें जिसके चलते रिश्तों के प्रति आपका अविश्वास बढ़ता चला जाए.

Wednesday, March 28, 2018

Wednesday 28th March 2018, Vedic Astrology Forecast, Rashi Phal

मेष (Aries) कामकाज से जुडी चिंताएं मन में बनी रह सकती हैं. आपके प्रदर्शन में भी इस वजह से कमी आ सकती है क्योंकि आप अपनी स्तिथि का पूरी तरह से आंकलन नहीं कर आप रहे और इसलिए बहुत सारी कमियां हैं. आपकी मेहनत भी इसी वजह से कमज़ोर पड़ गयी है.
क्या करें – लोगों को भी समझना होगा और रिश्तों को भी संवारना होगा. चाहे प्यार का रिश्ता हो या कामकाज से जुड़े रिश्ते. हर चीज़ में अपनी ओर से समर्पण की भावना लानी होगी तब जाकर लोग आपकी अच्छाई को पूरी तरह से समझ पाएंगे.
क्या न करें – लोगों की अच्छी मिलती हुई सलाह को भी कमी की नजर से न देखें. जो भी विकल्प आपके सामने खुल रहे हैं उन्हें भी पूरी तरह से नकारे नहीं, पर अपनी कमियों को बढाकर कोई गलती न करें. उसमे आपकी कम होती हुई मेहनत भी शामिल है.

वृषभ (Taurus) घर-परिवार में सुख पाना चाह रहे हैं और उसके लिए आप प्रयास भी कर रहे हैं. फिर भी कभी कभी आपको ऐसा लगता है की जैसे हालात आपका पूरी तरह से साथ नहीं देते. जब भी यह कमी इंसान के मन में खलती है तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता.
क्या करें – अपनों से जो ख़ुशी मिल रही है उसे सहेज लें और रिश्तों में जो कमियां हैं उन्हें भी सँभालने की कोशिश कर लें. आप अगर कोई बात लापरवाही से करेंगे तो हो सकता है की उसका कोई और मतलब निकाल लिया जाए और वही चीज़ आपके खिलाफ चली जाएगी.
क्या न करें – ज़ल्दबाज़ी में कोई ऐसे फैसले न करें जिसका बुरा असर पड़े. पैसे के लेनदेन में भी किसी तरह की लापरवाही न बरतें. खुद की गलतियों की वजह से यह नुकसान भरा समय है इसलिए कोई ऐसी स्तिथि न उत्पन्न होने दें जो आपको नुकसान की ओर ले जाती चली जाए.

मिथुन (Gemini) आप मेहनत करना चाह रहे हैं और कर भी रहे हैं, यह आपकी अच्छाई है, पर फिर भी आपके मन में बहुत सारा ऐसा उतार-चढ़ाव चल रहा है जो उस मेहनत को पूरी तरह से उभरने नहीं दे रहा, इसलिए आपको यह लगता है की पीठ पीछे बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो आपके खिलाफ है या आपके हित में नहीं है. लोगों को भी आप इसी वजह से किसी न किसी तरह की शक की नजर से देखते चले जा रहे हैं.
क्या करें – जो भी कर रहे हैं उसमे एकाग्रता चाहिए और समर्पण चाहिए, तब जाकर आपकी अच्छाई उभरकर आएगी और आपकी मेहनत पूरी तरह से रंग लाएगी. कामकाज की स्तिथि को बेहतर करने के अच्छे परिणाम आपको जरूर मिलेंगे, इसलिए लोगों की बात को भी समझे और अपनी बात को भी लोगों तक जरूर पहुंचाएं.
क्या न करें – ज्यादा लाभ कमाने की इच्छा में आप कहीं अपना ज्यादा नुकसान न कर बैठें. किसी भी चीज़ को बहुत भावुकता से लेने से भी नुकसान हो सकता है, इसलिए अपने मन में उठते हुए तूफ़ान को थाम लें. कहीं ऐसा न हो की आपकी गलतियों से ही इस समय आपको कोई बड़ा नुकसान हो जाए.
आज के दिन में ख़ास – मिथुन राशी वालों के लिए आज के दिन में खास यह है की आपको अपने मन में बिठाई हुई छुपी हुई चिंताओं को दूर हटाना होगा. यह चिंताएं ऐसी हैं जिनका कोई वजूद नहीं है. आप बहुत ज्यादा सोचकर खुद को परेशान करते चले जा रहे हैं और अपनी चिंताओं को बढाते चले जा रहे हैं और यही ठीक नहीं है.

कर्क (Cancer) आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है क्योंकि आपके खर्चे संभले हुए हैं, पर खराबी यह है की आपकी मेहनत भी उस रूप से नहीं बन पा रही जिस रूप से होनी चाहिए, इसलिए आप अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं. क्या, क्यों और कब के बहुत सारे सवाल आपके मन में उमड़ रहे हैं और आपको परेशान करते चले जा रहे हैं.
क्या करें – पैसे की स्तिथि को संभाले रखने के लिए बहुत सारा धैर्य चाहिए. किसी भी तरह के बड़े फैसले को लेने से पहले एक बार फिर सोचना होगा. क्योंकि हालात कुछ ऐसे बन रहे हैं की आपका लाभ बिखरता चला जाए और इसी चीज़ से बचने की जरूरत पड़ेगी.
क्या न करें – कामकाज की स्तिथि को लेकर यह न सोचते चले जाएँ की सबकुछ ठीक है. पैसे से जुड़ी जरूरतें बढ़ रही हैं और अपनों के लिए भी बहुत कुछ करना है, इसलिए अपने मन में किसी भी तरह की घबराहट न आने दें. अपने मन को साफ़ करके जो हासिल हो पायेगा वो किसी और चीज़ से संभव नहीं होगा.

सिंह (Leo) विचारों का न मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी खराबी है, जिसके चलते हर संभली हुई बात भी बिगड़ सकती है. वैसे भी आपके इस समय के हालात ऐसे हैं की आप कोई गलती करते चले जाएँ. इसमें पैसे से जुड़े फैसलों की गलतियाँ भी शामिल हैं.
क्या करें – लोगों की बात को समझेंगे तो आपसी ताल्लुकात को संभालना आसान हो जायेगा, क्योंकि अच्छी-भली स्तिथि को संभाले रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में लोगों की हर बात को पूरा सम्मान दें पर अपनी कमियों को भी साथ ही साथ समझें ताकि उन्हें भी संभाला जा सके.
क्या न करें – हालात हर तरह से मेहरबान हैं और तकदीर पूरा साथ निभा रही है, लेकिन सिर्फ तकदीर को आजमाने के प्रयास में कोई बड़ा कदम न उठाएं. खासकर अपने साथी-सहयोगियों से किसी भी वजह से ताल्लुकात न बिगाड़ते चले जाएँ.

कन्या (Virgo) किसी प्यार के रिश्ते के प्रति आपकी इच्छाएं बहुत बढ़ रही हैं, पर चिंता का विषय यह है की अपनों के विचार बनते बिगड़ते चले जा रहे है और इसी बात को समझ लेने की जरूरत है.
क्या करें – जो भी मौका मिले अपनों के करीब आ जाएँ. बातचीत भी करें और अपनी अच्छाई भी ज़ाहिर करें और इसी चीज़ में कमी भी हो सकती है क्योंकि आपकी अच्छाई इस समय शायद लोग समझ न पायें. शायद आपकी ओर से भी कमियां बनी रह सकती हैं.
क्या न करें – हालात चुनोती भरे हैं इसलिए किसी भी तरह का खतरा मोल न लें. कोई ऐसा बड़ा विचार अपने मन में बिलकुल न बनायें जो इस समय की स्थिरता को किसी भी वजह से कम कर दे.

तुला (Libra) पैसे के लेनदेन को समझना होगा क्योंकि बढ़ते हुए खर्चों को भी संभालना होगा. यह और बात है की हालात आपकी मदद करना चाह रहे हैं पर फिर भी बहुत कुछ ऐसा है जो आपके लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
क्या करें – अगर किसी से किसी भी तरह का वायदा किया है तो उसे पूरा करने की कोशिश कर लें ताकि किसी भी तरह के मतभेद से बचा जा सके. साथ ही साथ इस बात को समझ लें की लोगों से ताल्लुकात बनाये रखना इस समय आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है.
क्या न करें – लोगों से जुड़ते हुए या लोगों के लिए कुछ अच्छा करते हुए अपने मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचार बिलकुल न रखें, क्योंकि एक ओर तो आप किसी के प्रति नेकी करना चाह रहे हैं और दूसरी ओर उसी की बदी करेंगे तो फिर यह ठीक नहीं होगा.

वृश्चिक (Scorpio) कामकाज से जुडी परिस्थितियां ठीक हैं क्योंकि आपकी चुनोतियाँ थमी हुई हैं, पर बहुत कुछ ऐसा है जो आपको आपके चुने हुए रास्ते से भटका ही रहा है, इसलिए आपकी मेहनत उस रूप से उभरकर नहीं आ रही.
क्या करें – अपनी काबलियत को तराशना होगा. बहुत कुछ ऐसा है जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे. उसमे आपका ज्ञान, आपकी क्षमताएं इत्यादि सब शामिल हैं. उन्हें भी इस्तेमाल करेंगे तो लोग आपको और ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
क्या न करें – पारिवारिक परिस्थितियों को व्यर्थ में बिगाड़े नहीं. कहीं ऐसा न हो की आपकी अच्छाई को भी लोग बुराई की नजर से ही देखते चले जाएँ क्योंकि यह आपके हित में नहीं होगा.

धनु (Sagittarius) पैसे की स्तिथि को लेकर आप खुश हैं पर खर्चों को लेकर आप परेशान हैं, इसलिए मन में आपने अपने लिए परेशानियाँ ज्यादा पैदा कर रखी हैं और इसी बात को संभाल लेने की जरूरत है.
क्या करें – हालात हर तरह से मददगार हैं और आपके लिए लाभ की स्तिथि बनी हुई है, पर उस मानसिकता का क्या करें जो आपको तनाव में ही रखे हुए हैं, इसी बात को समझेंगे तो हालात आपकी मदद भी करना शुरू कर देंगे, इसलिए उस आशीर्वाद को समझे जो आपकी खुशियों के रूप में आपके लिए भाग्यशाली स्थिति बना सकता है.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते से जुडी चुनोतियों को नज़रंदाज़ न करें. कहीं ऐसा न हो की कोई छोटी बात बिगडती चली जाये और आप उसके प्रति लापरवाह बने रहें क्योंकि ऐसा करने से आप कहीं अपनी दिक्कतें बढ़ा न लें.

मकर (Capricorn) मन परेशान रहेगा तो आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा और हर चीज को आप शक की नजर से देखते चले जायेंगे. अपने ही प्रति किसी भी तरह की कमी अपने मन में ले आते चले जाना भी ठीक नहीं है.
क्या करें – बहुत सारी चुनोतियाँ हैं जो आपने अपने मन में बिठा रखी हैं. इसी वजह से विचार भी नहीं मिल रहे और बार-बार उभरते हुए उतार-चढ़ाव आपको अस्थिरता की ओर ले जा सकते हैं और इसी बात से बचने की जरूरत है.
क्या न करें – कामकाज की अच्छी-भली स्तिथि को भी आप किसी कमी की नजर से न देखते चले जाएँ और ऐसा करके आप किसी बड़े बदलाव के बारे में भी न सोचते चले जाएँ. इस समय की अच्छाई को समझें जो स्थिरता के रूप में आपके लिए भरपूर बनी हुई है.

कुम्भ (Aquarius) लोग आपके प्रति अच्छा सोचते हैं इसलिए रिश्तों में बहुत सारी अच्छाई है, फिर भी कोई प्यार का रिश्ता ऐसा है जो आपके लिए बहुत उतार-चढ़ाव दिखा रहा है. अगर किसी भी तरह की कमी है तो उसे समय लगने दें और सहजता से किसी प्यार के रिश्ते को संभाले रखें.
क्या करें – लोगों से बात भी करनी होगी और लोगों के विचारों को समझना भी होगा, जबकि कमी यह है की आपकी ओर से आपके विचारों में उतार-चढ़ाव बना रहे और आप अपने विचार बदलते चले जाएँ. इस कमी को भी समय रहते संभाल लेना होगा.
क्या न करें – हालात इस रूप से बन रहे हैं जो आपसे मेहनत करवा ले. इसलिए ऐसे किसी मौके को हाथ से न जाने दें जो आपके लिए ऐसी अच्छे परिस्थितियां बना रहा है. आपकी अपनी मेहनत से आपके लिए हर तरह का लाभ मिल सकता है पर उस लाभ को भी आप किसी कमी की नजर से न देखें.

मीन (Pisces) लोगों की बात का कोई और मतलब न निकालें, ऐसा करने से आप आपसी दरार बनाते चले जायेंगे और अपनी इस समय की अच्छी-भली बनती हुई परिस्थिति को भी पूरी तरह से समझ नहीं पाएंगे.
क्या करें – लोग अगर आपको कोई अच्छी सलाह देना चाह रहे हैं तो उस बात का पूरा सम्मान करें. हो सकता है आपको उसमे भी कोई कमियां नजर आयें पर उन्हें अपनी ओर से चुप रहकर सुन लें, क्योंकि इस समय अगर आप किसी के आलोचना करेंगे तो यह आपकी गलती होगी.

क्या न करें – इस समय की चुनोतियों को बातचीत के माध्यम से संभाला जा सकता है, लेकिन बातचीत इस रूप से करें जिसमे आपकी विनम्रता बनी रहे ताकि आपका कोई भी विचार इस रूप से न लिए जाये जो आप ही की कमियां दर्शाए या आप ही को नुकसान पहुँचा दे. अपने धैर्य को इस समय बिलकुल न खोएं.